You are on page 1of 4

Chief guest arrival : prayer

Shristi: आप सभी से अनुरोध है की कृ पया खड़े होकर जोरदार तालियों से मुख्य अतिथियों का स्वागत करे ।

Prayer :

Kartik: सुभप्रभात संमानित सिक्षकगड़ , प्रिय छात्रों और छात्रए और स्कू ल के अटू ट कड़ी, जिनके अस्तित्व से
ही हमारे स्कू ल का अस्तित्व है , हमारे अंकल और आंटी को भी सुबह प्रभात

Abhinash: आज अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस को मनाने के लिए हम सभी यहा एकत्रित हुए है ।

Kartik : ये एक महान अवसर है जब हम अपने विद्यालय के कर्मचारियों की प्रतिभा और कर्मनिस्टहा को


संमानित करते है ।

Shristi: ये वह दिन है जब हम सेंट थॉमस स्कू ल के नीव को संमानित करते है ।

Abhinash : किसी भी सुभ कार्य के पहले इशवर का आशीर्वाद लेने से मुश्किल से मुश्किल कार्य आसान बन
जाता है ।

Kartik : इसलिए हम प्रधानाचार्य रेव. फादर डॉक्टर विंसेंट पेरेरा , प्रधानचर्या रेव. सिस्टर नमिता cj , स्टाफ
कोऑर्डनैटर अमित सर , पूजा मैम , कक्षाध्यापक kk pandey sir, सुरेन्द्र अंकल , एमकु लता आंटी को दीप
प्रज्वलित करने के लिए आमंत्रित करते है ।

Shiristi : आप सभी का धन्यवाद ।

Kartik : आगे बढ़ने से पहले हमे ईश्वर से प्राथना करनी चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए

Abhinash : मै प्राथना मे हमारा नेतृत्व करने के लिए किं जल और ऋषिक को आमंत्रित करना चाहूँगा

ये प्राथना के वल वह शब्द न हो जिन्हे हम सुनते है बल्कि हमारे अंदर गूँजे जिससे हमे भविष्य मे आने वाली
मुश्किलों को संभालने की शक्ति मिले ।

( kinjal and rishik say intentions)

Shristi: उस भाव पूर्ण प्रातथन के लिए आपका धन्यवाद

( welcome with bouquets : not written )

Abhinash : कार्तिक , आज हम मजदूर दिवस मना रहे है पर क्यू ? इसकी शुरुवात कहा से हुई ?

और क्या मजदूरों को साल मे के वल एक दिन सम्मान मिलना चाहिए ?

Kartik: तुम सही कह रहे हो पर मै इसके बारे मे ज्यादा कु छ तो नहीं जानता पर मेरा एक दोस्त है arush

वो तुम्हें मजदूर दिवस के बारे मे बात सकता है इसलिए मै arush को स्टेज पर बुलाना चाहूँगा मजदूर दिवस
के विषय मे कु छ बोलने के लिए ।

(arush gives speech )


Shristi : थैंक यू arush मजदूर दिवस के बारे मे हमे बताने के लिए (श्रृष्टि स्टेज पर आती है और ये चिट
निकालती है )

Kartik: यह तुम क्या कर रही हो

Shristi: में अंकल लोगों के लिये एक गाना गाने जा रही हूँ

Abhinash : Shristi , तुम्हारी सुरीली आवाज सुनकर हमारी आँखों से अश्रु के झरने बहने लगेंगे और हम
नहीं चाहते की हमारे अतिथि यहा से उदास होकर जाए.

Kartik : पर अगर तुम्हें गाना सुनने की इच्छा है तो क्यू न हम अपने क्लास क्वाइअर को बुला ले , एक
मधुर संगीत प्रस्तुति के लिए

(song gaya jata hai )

Shristi : इस मन को छु देने वाले संगीत के लिए आपका धन्यवाद दोस्तों

Abhinash : कार्तिक, मुझे लगता है की अब कु छ बचा नहीं

Kartik : हा , लगता है की अब प्रोग्राम खतम करने का टाइम आ गया है

Asmit : अरे अरे ऐसे कै से खतम हो गया , अभी हम बचे है !!!

Abhinash : अरे हा ये तो रह ही गए चलो कोई नहीं , इन्हे भी बुला लेते है

Kartik : तो दोस्तों दिल थाम कर बैठिए हम आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे है

Shristi : मजदूरों की दुर्दशा पर एक नाटक

( natak hota hai )

Kartik : एक बार जोरदार तालियाँ इन सभी छात्रों के बेहतरीन नाटक के लिए

Shristi : ऐसा बहुत कम बार होता है की मजदूरों को वह सम्मान मिलता है जो उन्हे मलिन चाहिए लेकिन
हम अपने विद्यालय के सभी कार्रमचारियों की ह इयत को जानते है और ऊनहे समझते है

English : और आज अन्तराष्ट्रिय मजदूर दिवस के अवसर से अच्छा और कौन सा दिन हो सकता है जब हम


विद्यालए के नीव को संमानित करे

Abhinash : इस कार्य के लिए हम अपने विद्यालए के प्रधानाचार्य रेव फादर डॉक्टर विंसेंट परेरा और
headmistress सिस्टर नमिता को इस मंच पर आमंत्रित करते है ताकि वो विद्यालए के कर्मचारियों को
संमानित करे ।

(uncles ko gift diye jaate hai )


आपका धन्यवाद आदरनीए प्रधानाचार्य और headmistress

(shayari by abhinash )

Kartik: क्या मतलब है तुम्हारा ?

Abhinash: अब तक हुमने की चीजों का आनंद लिया है , हमने एक मन मोहनिए संगीत सुना , एक सच से


रूबरूह करवाने वाला नाटक भी देखा , अब क्यू न एक नृत्य भी देख ले

Shristi : क्यू नहीं , बिल्कु ल , तो चलिए , अब मै अपने कु छ दोस्तों को मंच पे बुलाना चाहूँगी एक सुंदर नृत्य
प्रस्तुत करने के लिए

(dance kiya jata hai)

Shristii : ये सच मे एक मनमोहक डांस था , आप सभी छात्राओ का धन्यवाद


Kartik: Now as we are heading towards the culmination of today’s program let us invite
respected father on the stage to share his golden words on this momentous occasion of labours
day

(father dwara speech )

Abhinash : Thankyou dear father for your words of wisdom

Kartik : At last but not the least , हम सुरेन्द्र अंकल को वोट ऑफ थैंक्स देने के लिए मंच पर आमंत्रित
करना चाहेंगे

(Surendra uncle gives vote of thanks )

Shrsiti : धन्यवाद सुरेन्द्र अंकल

Abhinash : ये नजरे न होती ,ये नजारा न होता

ये नजरे न होती ,ये नजारा न होता


आप जैसी महफ़िल न होती ,

तो हमारा यह आना गवारा न होता॥

Shristi : आशा करते है की हमने आपके दिन के ये कु छ पल बर्बाद न किये हो

Abhinash : हम ये भी आशा करते है की हम अपने अंकल आंटी के चेहरे पर मुस्कान ल पाए हो

Kartik: अब मै आप सभी से अनुरोध करता हु की कृ पया रस्त्रागाणं के लिए खड़े हो जाए

(national anthem )

You might also like