You are on page 1of 2

अभ्यास प्रपत्र

कक्षा – 10
पर्वत प्रदे श में पावस
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

सही उत्तर वाले विकल्प छांट कर लिखिए –

(1)  पावस ऋतु मे प्रकृति मे कौन कौन से परिवर्तन आते हैं ?


(क)बहते हुए झरने मोती की लडी जैसे लगते हैं
(ख) बहुत सारे फ़ूल खिलते है
(ग) बादल आकर्षक लगते हैं
(घ) सभी
(2) निराला जी ने पन्त जी के बारे मे क्या कहा था ?
(क)वह बहुत कमाल व्यक्ति हैं
(ख) उनकी कविता की मधुर ,कोमल ,उपमायुक्त शैली बहुत ही जबरदस्त है
(ग) कविता बहुत कमाल है
(घ) उनकी कविता मधरु है
(3) बादल छा जाने पर क्या होता है ?
(क)कुछ दिखाई नहीं दे ता
(ख) सब सद
ंु र लगता है
(ग) मौसम अच्छा हो जाता है
(घ) पर्वत अदृश्य हो जाता है

(4)पावस ऋतु में प्रकृति प्रतिपल अपना रूप क्यों बदल रही है ?

(क)यह प्रकृति का नियम है


(ख) प्रकृति बदलती रहती है
(ग) धप
ू के कारण
(घ) बादलों और धप
ू की आंख मिचोली के कारण

1\LCS\ASSIGMENT\HINDI\X\2020-21
लघुत्तरात्मक प्रश्न

1. शाल के वक्ष
ृ भयभीत हो कर धरती में क्यों धस गए हैं ?
2. झरने किसके गौरव का गान कर रहे हैं ? बहते हुए झरने की तुलना किस से की गई है ?
3. 'मेखलाकार ' शब्द का क्या अर्थ है ? कवि ने इस शब्द का प्रयोग यहाँ क्यों किया है ?

निबंधात्मक प्रश्न

1. पल पल परिवर्तित प्रकृति वेश का वर्णन कविता के आधार पर कीजिए ।

…………………………

2\LCS\ASSIGMENT\HINDI\X\2020-21

You might also like