You are on page 1of 3

एकरारनामा

1. नाम लेख्यकारी वो पूरा पता :-

श्री दयानंद सिंह, पिता स्व० अशर्फी मंडल उर्फ अशर्फी प्रसाद
सिंह, ग्राम + पोस्ट करहरा, थाना- सल
ु तानगंज, जिला-
भागलपुर, राज्य- विहार, राष्ट्रीयता भारतीय।

2. नाम लेख्यधारी वो पुरा पता :-

राज्यपाल बिहार सरकार एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण


कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, भागलपुर राज्य बिहार राष्ट्रीयता
भारतीय ।
3. लेख्य प्रकार :- रोड के लिये रै यती जमीन का दान-पत्र जो
अवजगंज कमेठा पक्ष कटहरा (डॉ० विजय)
के घर से कुलानंद स्थान तक है ,

4. लेख्य मूल्य :- शून्य

5. लेख्य सम्पति विवरण :- यह है कि मौज़ा किशनपुर थाना सुलतानगंज,


अचल- सुलतानगंज थाना नं0 103, खाता नं०-
27 खेसरा नं०- 2116 में रकबा 0.16 डी०
जिसकी चौडाई 7.5 फीट और लम्बाई 30 फीट
लगभग जमीन है , अजूगंज कमेठा पथ कटहरा
(डॉ० विजय) के घर से कुलानंद स्थान तक
है , जो कि उक्त जमीन लेख्यकारी का मरोसी
सम्पत्ति है हाल सर्वे खतियान एवं जमाबंदी में हम
लेख्यकारी के पिता के नाम अशफी मंडल उर्फ
अशर्फी प्रसाद सिंह के नाम से चला आता है । उक्त
भमि
ू पर लेख्यकारी का दखलकब्ज़ा है , जिसपर
हम लेख्यकारी दखलकर चले आ रहे है।

कैफियत :-

1. यह कि उक्त जमीन जो हम लेख्यकारी के द्वारा आर डब्लू डी० [वर्क्स डिभीजन


भागलपरु को दान दिया, जिस पर पथ बनाया जायेगा। जो भी भमि
ू मेरे द्वारा
दान में दी जायेगी इसके लिए किसी भी प्रकार की मुआवजा मेरे द्वारा नहीं लिया
जायेगा जो की यह जमीन मेरे हिस्से की होगी।

2. यह है कि हम लेख्यकारी यह घोषणा करते है कि भविष्य में हम लेख्यकारी या


मेरे उत्तराधिकारी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति भविष्य में नहीं होगा। पथ
निर्माण के लिए किसी प्रकार का रुकावट हम लेख्यकारी या हमारे उत्तराधिकारी
भविष्य में नहीं करें गे। अगर भविष्य रुकावट करें गे तो इस एकरारनामा से
नाजायज़ समझा जायेगा वो लेख्यकारी सरकार के कानून के पायबंद होंगे।
भविष्य में सरकार या विभाग को किसी प्रकार का जरूरत पड़ने पर मैं या मेरा
परिवार कोर्ट में निबंधन करूंगा। साथ ही यदि हम लोगों के बीच में बटवारा
होता है तो मेरे हिस्से में उपरोक्त माप की जमीन में कम लूंगा।

3. यह सब शर्तों से चन्द कलमा पढ़कर वो समझ बुझकर अपनी अपनी राजी खुशी
वो होशो हवास में रहकर ग्रामीण पंचो के बीच यह पथ वहक आर० डब्लू०
डी० वर्क्स डिभीजन भागलपरु को दान दिया जो समय पर काम आवे वो प्रमाण
रहे ।

गवाहगणों का हस्ताक्षर लेख्यकारी का हस्ताक्षर

लेख्यधारी का हस्ताक्षर

You might also like