You are on page 1of 3

आवेदन क्र.

___________
प्रस्तुति दिनांक ___________
माननीय श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, उज्जैन
पंकज खानचंदानी … आवेदक/आरोपी
विरूद्ध

मध्यप्रदेश शासन तर्फ़े पोलिस थाना नानाखेड़ा ...अनावेदक

विनीता चौहान पिता श्री कलम सिंह चौहान ...आपत्तिकर्ता

बैल पर आपत्ति बाबत आवेदन पत्र अंतर्गत धारा 301(2) दण्ड प्रक्रिया संहिता
आपत्तिकर्ता की ओर से विनम्र निवेदन है कि :-
1. यह कि, आपत्तिकर्ता द्वारा आरोपी और सह-आरोपियों के विरूद्ध एक प्रथम सूचना
रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना नानाखेड़ा के द्वारा
अपराध क्र. 51/2021 अंतर्गत धारा 409, 406, 420,भा.द.वि.में
दिनांक 31/01/2021 को दर्ज की गयी हैं |

2. यह कि, आरोपियों द्वारा स्वयं को रजिस्टर्ड सेबी एडवाइजर बता कर शेयर में पैसे निवेश
करने नाम पर मुझ आपतिकर्ता के साथ बदनियतीपूर्वक, छल करके रुपए पचास लाख
की लूट की हैं |

3. यह कि, आरोपी ने माननीय न्यायालय के समक्ष फर्जी कथन करते हुए स्वयं को
रजिस्टर्ड कै पिटल शेयर रिसर्च के नाम से शेयर मार्के ट में अपना व्यापार करने का
असत्य कथन माननीय न्यायालय, इंदौर के समक्ष किया हैं, जबकि आपत्तिकर्ता ने
अपने वकील के माध्यम से एक आर टी आई सेबी के समक्ष प्रस्तुत की जिसमें सुचना
अधिकारी सेबी बोर्ड के द्वारा यह जानकारी स्पष्ट दी गयी है कि, “के पिटल शेयर रिसर्च”
के नाम से कोई एंटिटी रजिस्टर्ड नहीं हैं, अतः आरोपी के द्वारा न के वल आपत्तिकर्ता के
साथ छल किया अपितु माननीय न्यायालय इंदौर के समक्ष भी मिथ्या कथन प्रस्तुत
किये हैं | (आर टी आई की छायाप्रति सल्गन हैं )

4. यह कि, आरोपी द्वारा न्यायालय को गुमराह करने व असत्य आधारों पर दिवालिया का


प्रमाण पत्र लेने के लिए पूर्व से ही रिपील हो चुके प्रावधान के अंतर्गत दिवालिया का
आवेदन इंदौर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया हैं | (दिवालिया आवेदन की छायाप्रति
सल्गन हैं )

5. यह कि, अपराध गंभीर प्रवत्ति का हैं, जिसमें अभी विवेचना जारी हैं और भा.द.वि.
की अन्य धाराओ के चार्ज भी बड़ने की प्रबल सम्भावना हैं |

6. यह कि, आरोपी एक आदतन अपराधी हैं एवं शहर इंदौर थाना विजयनगर में भी आरोपी
की ऊपर कई अन्य लोगो के साथ ठगी व छल के प्रकरण पंजीबध हुए हैं |

7. यह कि, आरोपी को छोड़े जाने पर उसके द्वारा साक्षियों को डरा- धमकाकर प्रभावित
करने की पूर्ण सम्भावना हैं |
8. यह कि, एफ.आई.आर दर्ज होने के पूर्व से ही आरोपी के द्वारा मुझ आपत्तिकर्ता को
कई बार मेरी ग्यारह साल (11) की बालिका को अगवाह करने के लिए धमकी दी गई
हैं, जिसका उल्लेख मेरे द्वारा एफ.आई.आर में भी किया गया हैं |

9. यह कि, आरोपी के आदतन आपराधी होने से छोड़े जाने पर जाँच में सहयोग न करते
हुए विवेचना पर प्रतिकू ल प्रभाव डालने की पूर्ण सम्भावना हैं |

10.यह कि, उपरोक्त आधारों को संज्ञान में लेते हुए ही माननीय मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट
साहब द्वारा आवेदक का धारा 437 का प्रथम ज़मानत आवेदन निरस्त किया गया हैं
|

11.यह कि, अन्य आधार वक्त बहस पेश करने की अनुमति रहे।

अतः श्रीमान से निवेदन है की आपत्तिकर्ता के आवेदन को स्वीकार कर उपरोक्त वर्णित तथ्यों,


परिस्तिथियों एवं उल्लेखित आधारों को दृष्टीगत रखा जाकर आरोपी की ओर से प्रस्तुत
ज़मानत आवेदन पत्र को निरस्त किये जाने की कृ पा होवे | यही विनय है |

उज्जैन प्रस्तुतकर्ता
दिनांक : (आपत्तिकर्ता तर्फ़े अधिवक्ता)

माननीय श्रीमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, उज्जैन

पंकज खानचंदानी … आवेदक/आरोपी


विरूद्ध

मध्यप्रदेश शासन तर्फ़े पोलिस थाना नानाखेड़ा ...अनावेदक

शपथ - पत्र
मैं शपथग्रहिता शपथ पूर्वक सत्य कथन करता हु कि,
मेरानाम : विनीता चौहान
पिताकानाम : श्री कमल सिंह चौहान
उम्र : 42 वर्ष
व्यवसाय : नौकरी
वर्तमानपता : 42, आर के होम्स, देवास रोड, उज्जैन (म. प्र.)

(२) यह कि, मेरे द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष आरोपी की ओर सेप्रस्तुत प्रथम ज़मानत
पर आपत्ति आवेदन पत्र अंतर्गत धारा 301(2) दण्ड प्रक्रिया संहिता का प्रस्तुत किया गया है।
जिसके चरण क्रमांक एक से लगायत अंत तक का समस्त कथन मेरी निजी जानकारी एवं माहिति के
अनुसार सही व सत्य है, इसमें कु छ भी असत्य कथन नहीं किए गए है और नही सत्य को छु पाया गया
है।
स्थान: उज्जैन
दिनांक: / / 2021 शपथग्रहिता

सत्यापनलेख
यह कि, मैं शपथ ग्रहिता शपथ पूर्वक सत्य कथन करता हु की इस शपथ पत्र में क्रमांक एक से
लगायत अंत तक के समस्त कथन सत्य व सही है व इसमें कु छ भी असत्य कथन नहीं किए
गए है और ना ही सत्य को छिपाया गया है।

स्थान: उज्जैन
दिनांक: / / 2021 सत्यापनकर्ता

You might also like