You are on page 1of 1

आदर्श गौशाला, ग्वालियर में गोबर आधारित सीबीजी संयंत्र का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री श्री मोदी का जोर प्रारं भ से ही वेस्ट टू वैल्थ पर- श्री तोमर

ग्वालियर/नई दिल्ली, 11 मई 2023, इंडियन आयल कार्पोरे शन के अंतर्गत आदर्श गौशाला, ग्वालियर में गोबर
आधारित सीबीजी संयंत्र का भमि
ू पज
ू न आज हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री
नरें द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरें द्र मोदी का प्रारं भ से वेस्ट टू वैल्थ पर जोर रहा है । इस दिशा
में यह सीबीजी संयंत्र काफी कारगर सिद्ध होगा।

श्री तोमर ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से श्री नरें द्र मोदी जी का लगातार आग्रह रहा
है कि हम वेस्ट टू वैल्थ को लेकर काम करें । श्री तोमर ने कहा कि प्रकृति का जो सिद्धांत है , उसके अनुरूप
काम करने से समाज-जीवन संतलि
ु त रहता है और प्रकृति भी संतलि
ु त रहती है , इसीलिए भारत सरकार द्वारा
गोबरधन योजना भी लाई गई है । श्री तोमर ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि ग्वालियर में ऋषि महाराज
के मार्गदर्शन में लगभग 10 हजार गायों की सेवा इस गौशाला में की जा रही है और उनकी पहल पर ही यह
सीबीजी संयंत्र लगाया जा रहा है , जिससे वेस्ट टू वैल्थ की थीम भी यहां सार्थक होगी। श्री तोमर ने केंद्रीय
मंत्री श्री हरदीप पुरी व श्री धर्मेंद्र प्रधान तथा इंडियन आयल कार्पोरे शन की टीम को भी धन्यवाद दिया,
जिन्होंने 31 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को ग्वालियर में प्रारं भ करने का निर्णय लिया है ।

श्री तोमर ने कहा कि वर्ष 2024 में यह संयंत्र चालू होने के पश्चात स्वच्छ भारत की दृष्टि से भी
परियोजना सार्थक होगी। यह परियोजना गोबरधन योजना की पहल के रूप में है , साथ ही जैविक खेती को
बढ़ावा दे गी, प्रदष
ू ण समाप्त करने की दिशा में कारगर होगी, इससे रोजगार के अवसर सजि
ृ त होंगे एवं
गौशाला भी आत्मनिर्भर हो सकेगी। नगर निगम अपने वाहनों में इससे उत्पन्न ईंधन का उपयोग कर सकेगा।
समाज व पर्यावरण को निश्चित रूप से इससे बहुत लाभ होगा। श्री तोमर ने कहा कि हम जैविक व प्राकृतिक
खेती की बात कर रहे हैं, उस दिशा में जाने में भी इससे मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उद्यानिकी एवं खाद्य
प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, गौशाला के संचालक श्री
ऋषि महाराज, इंडियन आयल के कार्यकारी निदे शक श्री शांतनु गुप्ता, तेल उद्योग राज्य स्तरीय समन्वयक
श्री दीपक कुमार बसु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यजन भी शामिल हुए।

You might also like