You are on page 1of 3

कम्‍पनी लीज्‍ड हाउसिंग एग्रीमेन्‍ट (थर्ड पार्टी)

यह पट्टा करार आज 2023 को नोएडा में श्री वैभव यादव निवासी मकान आर-11 ए,
मॉडल टाउन III, जीटीबी नगर, उत्तर पश्चिम दिल्ली-110009। एतदपश्‍चात LESSOR के रूप में संदर्भित किया
जायेगा (इस अभिव्‍यक्ति का मतलब होगा और उसके उत्‍तराधिकारी/कार्यपालक/नामांकित व्‍यक्तियों/कानूनी प्रतिनिधि
शामिल होंगे) और डेडीकेटे ड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरे शन आफ इण्डिया लिमिटे ड अपने प्रतिनिधि श्री अखिलेश कुमार
श्रीवास्तव, पता नोएडा इकाई कार्यालय, डीएफसीसीआईएल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-145, नोएडा, उ.प्र.-201306 के माध्‍
यम से, जिसे पट्‍टाधारी कहा जाएगा, के बीच बनाया गया है।
जबकि, LESSOR श्री वैभव यादव, फ्लैट नंबर डी 604, यूपीएसआईडीसी साइट सी, हाउसिंग एक्सटें शन, सूरजपुर,
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदे श 201306 को मालिक के रूप में जाना जाता है । 1 किचन, 1 बाथरूम/शौचालय, 2 बालकनी
2
शामिल हैं, जिसमें कुल 635 ft का कवर एरिया है , सभी विघत
ु और सैनेटरी फिटिंग और फिक्‍सचर के साथ, निम्‍
नलिखित नियमों व शर्तों के तहत-
1. LESSEE हर महीने की 10 वीं तारीख तक रू0 8000/- (रूपये) का भु ्गतान LESSOR को दे ने के लिए
सहमत है ।
2. यह लीज 20-01-2023 से 30-11-2023 तक 10 महीने और 12 दिन अवधि के लिए है और LESSEE के
विशेष आवासीय उपयोग के लिए अधिकारी कुमारी आकांक्षा ओगरी अपने परिवार के साथ जोकि
डीएफसीसीआईएल में ओपी.बी.डी/नोएडा में कार्यकारी के पद पर कार्यरत हैं।
3. लीज एग्रीमेन्‍ट की अवधि के दौरान लीज को दोनों तरफ से एक महीने का नोटिस दे कर समाप्‍त किया जा
सकता है ।
4. नगर पालिका या किसी अन्‍य प्राधिकारी का दे य व सभी करों का भग
ु तान LESSOR द्वारा अपनी लागत पर
किया जायेगा।
5. घर की मेजर रिपेयरिंग LESSOR द्वारा अपनी लागत पर की जायेगी। (‘मेजर रिपेयरिंग’ का मतलब घर के
सामान्‍य उपयोग से होने वाले सामान्‍य टूट-फूट से सम्‍बन्धित कोई संरचनात्‍मक दोषों से सम्‍बन्धित नहीं है )
बिजली के फयूज, बल्‍ब, स्विच/प्‍लग इत्‍
यादि जैसे प्‍लम्बिंग की शिकायतों और अन्‍य ऐसे आइटम शामिल हैं।
6. पानी और बिजली के शल्
ु ‍क का भग
ु तान परिसर में रहने वाले LESSEE के कार्यकारी द्वारा किया जायेगा।
7. लीज की अवधि के दौरान LESSEE, सैनेटरी और बिजली फिटिंग आदि को नुकसान पहुँचाने के लिए उत्‍
तरदायी होगा।
8. LESSEE, LESSOR की लिखित सहमति के बिना कोई संरचनात्‍मक परिवर्धन या परिवर्तन नहीं करे गा।
9. डीएफसीसीआईएल लीज रूल्‍स के नियम-4(डी) में परिभाषित सम्‍बन्‍धों के अलावा LESSEE परिसर को उप-
किराये पर नहीं दे गा।
10. LESSEE लीज की समाप्ति पर परिसर का खाली और शांतिपर्ण
ू कब्‍जा दे गा।
11. LESSEE ने पहले लीज एग्रीमेन्‍ट के समय यानी 1 माह का किराया रू0 8000/- LESSOR को सुरक्षा जमा
के रूप में दिये हैं। जो कि Premises खाली करने के वक्‍त वापस कर दिया जायेगा ।
हस्‍
ताक्षर हस्‍
ताक्षर

(मकान मालिक) श्री अखिलेश कुमार श्रीवास्तव


महाप्रबंधक/विघुत/डीएफसीसीआईएल/नोएडा

(LESSOR) डेडीकेटे ड फ्रेट कॉरीडोर कॉरपोरे शन ऑफ इण्डिया लि0


श्री वैभव यादव (LESSEE)

गवाह:

01. __________________________
02. __________________________

You might also like