You are on page 1of 70

1.

निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -

1. भारत का प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य बन सकता है ।


2. ब्रिटिश संसदीय शासन व्यवस्था में प्रधानमंत्री सिर्फ उच्च सदन से चुना जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - B
व्याख्या -
● भारत की संसदीय व्यवस्था में प्रधानमंत्री लोकसभा या राज्यसभा किसी का भी सदस्य हो सकता है परं तु
परं पराओं के अनुसार उसे लोकसभा का सदस्य होना चाहिए।
● भारत का प्रधानमन्त्री ही लोक सभा के सदन के नेता होते है ।
● इंदिरा गांधी, एच. डी. दे वीगौड़ा और डॉ. मनमोहन सिंह ऐसे प्रधानमंत्री थे जो कि राज्यसभा के सदस्य थे।
● ब्रिटिश संसदीय व्यवस्था में प्रधानमंत्री सिर्फ निम्न सदन यानी कि हाउस ऑफ़ कॉमन्स से ही चुना जाता
है । अतः कथन 2 असत्य है ।

2. भारत के निम्नलिखित प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के आधार पर आरोही क्रम (Ascending Order) में
व्यवस्थित करिए -
1. चंद्रशेखर
2. वी. पी. सिंह
3. पी. वी. नरसिम्हा राव
4. एच. डी. दे वीगौड़ा
कूट -
A. 1, 3, 2 ,4
B. 4, 2, 3, 1
C. 2, 3, 1, 4
D. 2, 1, 3, 4
उत्तर - D
व्याख्या -
● उपर्युक्त विकल्पों के आधार पर भारत के प्रधानमंत्रियों का कार्यकाल इस प्रकार रहा है -
● वी. पी. सिंह वर्ष 1989 से 1990 तक भारत के प्रधानमंत्री थे।
● चंद्रशेखर का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल 1990 से 1991 तक था।
● पी. वी. नरसिम्हा राव वर्ष 1991 से 1996 तक दे श के प्रधानमंत्री थे।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● एच. डी. दे वीगौड़ा वर्ष 1996 से 1997 तक प्रधानमंत्री थे।
● पी. वी. नरसिम्हा राव और एच. डी. दे वीगौड़ा के बीच 16 मई, 1996 से 1 जून, 1996 तक अटल बिहारी
वाजपेई भारत के प्रधानमंत्री थे।

3. कथन (A):- राज्य की कार्यपालिका का वर्णन संविधान के भाग 6 में है ।


कारण (R ):- राज्य की कार्यपालिका में केवल राज्यपाल और मुख्यमंत्री को शामिल किया जाता है ।
कूट -
A. A और R दोनों सही हैं और A, R की व्याख्या करता है ।
B. A और R दोनों सही हैं, किं तु R, A की व्याख्या नहीं करता है ।
C. A सही है किं तु R गलत है ।
D. A गलत है किं तु R सही है ।
उत्तर - C
व्याख्या -
● कथन सत्य है क्योंकि राज्य की कार्यपालिका का वर्णन संविधान के भाग 6 में है ।
● भाग 6 में राज्य की कार्यपालिका का वर्णन अनुच्छे द 153 से 167 तक है ।
● कारण गलत है क्योंकि राज्य की कार्यपालिका में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रिपरिषद और महाधिवक्ता को
शामिल किया जाता है ।
● राज्यपाल राज्य का कार्यकारी या संवैधानिक प्रमख ु होता है जबकि मख्
ु यमंत्री वास्तविक प्रमख
ु होता है ।

4. सर्वोच्च न्यायालय की कोलेजियम प्रणाली में कितने सदस्य शामिल होते हैं?
A. 5
B. 4
C. 6
D. 7
उत्तर - A
व्याख्या -
● सर्वोच्च न्यायालय की कोलेजियम प्रणाली सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के
स्थानान्तरण, पदोन्नति, नियुक्ति से संबंधित व्यवस्था है ।
● भारत के संविधान के अनुच्छे द 124 और 217 सर्वोच्च और उच्च न्यायालय में क्रमशः न्यायाधीशों की
नियुक्ति से सम्बद्ध हैं।
● कॉलेजियम प्रणाली संसद के किसी अधिनियम या संविधान के प्रावधान द्वारा स्थापित नहीं है ।
● कोलेजियम प्रणाली की उत्पत्ति 'थ्री जजेज केस' से हुई है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम प्रणाली में 5 सदस्य होते हैं।
● सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम की अध्यक्षता CJI द्वारा की जाती है और इसमें सर्वोच्च न्यायालय के
4 अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीश शामिल होते हैं।
● उच्च न्यायालय के कॉलेजियम का नेतत्ृ व उसके मुख्य न्यायाधीश और उस न्यायालय के 4 अन्य
वरिष्ठतम न्यायाधीश करते हैं।

5. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश की आयु के निर्धारण के लिए अंतिम रूप से कौन प्राधिकृत है ?
A. भारत के मुख्य न्यायाधीश
B. संबंधित राज्य के राज्यपाल
C. राष्ट्रपति
D. संसद
उत्तर - C
व्याख्या -
● संविधान के अनुच्छे द 217 के अनुसार, कोई न्यायाधीश तब तक अपना पद धारण करे गा, जब तक वह
62 वर्ष का नहीं हो जाता। (इससे पहले भी वह अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को भेज सकता है ।)
● सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की आयु का निर्धारण संसद द्वारा निर्धारित पदाधिकारी करता है ।
● जबकि उच्च न्यायालय न्यायाधीशों की आयु का निर्धारण भारत के मुख्य न्यायमूर्ति की सलाह पर
राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है और राष्ट्रपति का निर्णय अंतिम होता है ।
● संविधान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदावधि से संबंधित कोई निश्चित कार्यकाल नहीं बताया
गया है ।

6. निम्मलिखित में से किस उच्च न्यायालय का गठन दे श की आजादी के हुआ है ?


A. पटना उच्च न्यायालय
B. कर्नाटक उच्च न्यायालय
C. राजस्थान उच्च न्यायालय
D. मध्य प्रदे श उच्च न्यायालय
उत्तर - C
व्याख्या -
● वर्तमान में दे श में 25 उच्च न्यायालय हैं।
● उपर्युक्त विकल्पों में से राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना आजादी के बाद वर्ष 1949 में हुई थी।
● इसकी मख् ु य पीठ जोधपरु में और खंडपीठ जयपरु में स्थित है ।
● पटना उच्च न्यायालय की स्थापना वर्ष 1916 में हुई थी।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● कर्नाटक उच्च न्यायालय की स्थापना वर्ष 1884 ईस्वी में हुई थी।
● मध्य प्रदे श उच्च न्यायालय की स्थापना वर्ष 1936 ईस्वी में हुई थी।
● इसकी मुख्य पीठ जबलपुर में और खड़पीठ इंदौर और ग्वालियर में है ।

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -


1. राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1950 में वर्णित है ।
2. संविधान के अनुच्छे द 79 के अनुसार राष्ट्रपति संसद का अनिवार्य अंग है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - B
व्याख्या -
● कथन 1 असत्य है क्योंकि राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा
एकल संक्रमणीय मत के आधार पर होता है ।
● इस निर्वाचन कावर्णन जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में विस्तार से किया गया है ।
● जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1950 में लोक सभा और राज्यों के विधानमंडलों में चन ु ाव के उद्देश्य से सीटों
का आवंटन और निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन, ऐसे चुनावों में मतदाताओं की योग्यता, मतदाता सूची की
तैयारी का वर्णन किया गया है ।
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 79 के अनुसार, संघ के लिये एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों
से मिलकर बनेगी।

8. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छे द यह वर्णित करता है कि संसद राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लोकसभा का
कार्यकाल बढ़ा सकती है ?
A. अनुच्छे द 81 (1)
B. अनुच्छे द 82 (2)
C. अनुच्छे द 86 (4)
D. अनुच्छे द 83 (2)
उत्तर - D
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● इंग्लैंड के 'हाउस ऑफ कॉमंस' की तरह लोकसभा की अवधि 5 वर्ष की है । इस अवधि की गणना नवगठित
लोकसभा के प्रथम अधिवेशन की तारीख से की जाती है ।
● लोकसभा, राज्यसभा की तरह स्थायी सदन नहीं है अर्थात ् इसका विघटन (5 वर्ष या इसके पहले) हो
सकता है ।
● प्रधानमंत्री या मंत्रिपरिषद् द्वारा राष्ट्रपति को सलाह दे ने पर राष्ट्रपति लोकसभा को निश्चित अवधि से
पहले भी भंग कर सकता है ।
● विशिष्ट स्थितियों में लोकसभा की अवधि 5 वर्ष से आगे भी बढ़ाई जा सकती है ।
● संविधान के अनुच्छे द 83 (2) में यह प्रावधान है कि राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा के
कार्यकाल को किसी ऐसी अवधि के लिये बढ़ा सकेगी।
● यह एक बार में 1 वर्ष से अधिक न हो और आपातकाल की उद्घोषणा के प्रवर्तन में न रह जाने के पश्चात ्
उसका विस्तार किसी भी दशा में 6 माह की अवधि से अधिक नहीं होगा।

9. संसद सदन के स्थगन (Adjournment) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. सदन को स्थगित करने का अधिकार राष्ट्रपति को है ।
2. स्थगन द्वारा सदन के सत्र को समाप्त कर दीया जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - D
व्याख्या -
● उपर्युक्त दोनों कथन असत्य हैं क्योंकि -
● सदन स्थगन द्वारा सदन को कुछ मिनटों, घंटों या कुछ दिनों के लिये निलंबित किया जाता है ।
● सदन को स्थगित करने का अधिकार पीठासीन अधिकारी (लोकसभा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष)के पास
● होता है ।
● स्थगन द्वारा केवल बैठक को निलंबित किया जाता है , सदन के सत्र को नहीं।
● संसद के किसी सत्र का समाप्त होना 'सत्रावसान' (Proragation) कहलाता है ।
● सत्रावसान राष्ट्रपति द्वारा घोषित किया जाता है , पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं ।

10. कथन (A):- अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है ।
कारण (R ):- इसकी प्रक्रिया का वर्णन लोकसभा के नियम 198 में है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
कूट -
A. A और R दोनों सही हैं और A, R की व्याख्या करता है ।
B. A और R दोनों सही हैं, किं तु R, A की व्याख्या नहीं करता है ।
C. A सही है किं तु R गलत है ।
D. A गलत है किं तु R सही है ।
उत्तर - A
व्याख्या -
● संविधान के अनुच्छे द 75(3) के अनुसार मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से जिम्मेदार होगी।
● अविश्वास प्रस्ताव संविधान के अनुच्छे द 75 से संबंधित है और इसे भी केवल लोकसभा में लाया जा
सकता है ।
● लोकसभा के नियम 198 के अंतर्गत इसकी प्रक्रिया बताई गई है ।
● लोकसभा में इसे स्वीकार करने का कारण बताना आवश्यक नहीं है ।
● इसे विपक्ष के किसी सदस्य द्वारा लाया जा सकता है ।
● ऐसे प्रस्ताव के पारित होने से सरकार गिर जाती है , क्योंकि सरकार लोकसभा में अपना विश्वास खो दे ती
है ।
● इस प्रस्ताव के लिये लोकसभा के कम से कम 50 सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत होती है ।

11. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित करिए -


वरीयता क्रम पद का नाम
a. लोकसभा अध्यक्ष 1. 7
b. भूतपूर्व प्रधानमंत्री 2. 6
c. मुख्य निर्वाचन आयुक्त 3. 5 (क)
d. उप प्रधानमंत्री 4. 9 (क)
कूट -
a b c d
A. 4 2 3 1
B. 1 2 4 3
C. 2 1 3 4
D. 2 1 4 3
उत्तर - D
व्याख्या -
● वरीयता क्रम का निर्धारण केन्द्रीय गहृ मंत्रालय द्वारा किया जाता है ।
● इसका प्रयोग केवल सार्वजनिक समारोहों के अवसर पर पद की गरिमा बनाए रखने के लिए किया जाता
है ।
● शासकीय कार्यों में वरीयता क्रम का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
● उपर्युक्त विकल्पों में लोकसभा अध्यक्ष वरीयता क्रम में 6 वें स्थान पर है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● भतू पूर्व प्रधानमंत्री वरीयता क्रम में 7 वें स्थान पर हैं।
● मुख्य निर्वाचन आयुक्त का वरीयता क्रम में स्थान 9 (क) है ।
● उप प्रधानमंत्री का वरीयता क्रम में स्थान 5 (क) है ।

12. निम्नलिखित में से किस अनुच्छे द के तहत किसी विधेयक को संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद
राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है ?
A. अनुच्छे द 107
B. अनुच्छे द 109
C. अनुच्छे द 111
D. अनच् ु छे द 113
उत्तर - C
व्याख्या -
● संविधान के अनुच्छे द 111 के तहत किसी विधेयक को संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद
राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है ।
● तब राष्ट्रपति के पास 3 विकल्प होते हैं - विधेयक पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दे , अपनी स्वीकृति
सुरक्षित रख ले अर्थात ् 'पॉकेट वीटो' (Pocket Veto) का प्रयोग कर सकता है या दोनों सदनों को
पुनर्विचार के लिये लौटा दे ।
● यदि यह विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा संशोधित करके अथवा बिना संशोधित किये पन ु ः पारित
करके राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है तो राष्ट्रपति उस पर अनुमति दे ने के लिये बाध्य होता है ।
● इस प्रकार राष्ट्रपति अपनी सहमति दे ता है तो विधेयक (Bill) अधिनियम (Act) में बदल जाता है ।

13. संसद की निम्नलिखित समितियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. सार्वजनिक/लोक उपक्रम समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं।
2. लोकसभा की विशेषाधिकार समिति में 10 सदस्य होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - B
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● कथन 1 सत्य है क्योंकि सार्वजनिक/लोक उपक्रम समिति में कुल 22 सदस्य होते हैं।
● इसके 15 सदस्य लोकसभा से एवं 7 सदस्य राज्यसभा से आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के माध्यम
एकल संक्रमणीय मत द्वारा चुने जाते हैं।
● इसके अध्यक्ष का चयन लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाता है ।
● इस समिति का गठन पहली बार 1964 में कृष्ण मेनन समिति के सुझाव पर किया गया था।
● कथन 2 असत्य है क्योंकि लोकसभा की विशेषाधिकार समिति में 15 सदस्य होते हैं।
● राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति में 10 सदस्य होते हैं।

14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छे द में यह वर्णन है कि प्रत्येक राज्य एक अपना एक विधानमंडल होगा?
A. अनच् ु छे द 168
B. अनुच्छे द 189
C. अनुच्छे द 177
D. अनुच्छे द 181
उत्तर - A
व्याख्या -
● राज्य के विधानमंडल (The State Legislature) संविधान के भाग - 6 में अनुच्छे द 168-212 तक
किया गया है ।
● केंद्र की तरह राज्यों में भी संसदीय प्रणाली को अपनाया गया है ।
● राज्य विधानमंडल राज्य सरकार की विधायिका है , जिसमें राज्यपाल, विधानपरिषद् एवं विधानसभा
आती है ।
● किसी-किसी राज्य में विधानपरिषद् नहीं होती है तो वहाँ विधानमंडल राज्यपाल और विधानसभा से
मिलकर बनता है ।
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 168 में यह प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य का अपना एक विधानमंडल
होगा।
● विधानमंडल का निर्माण विधानसभा एवं राज्यपाल से मिलकर होगा।
● जिन राज्यों में द्विसदनीय व्यवस्था है उसमें राज्यपाल, विधानपरिषद् एवं विधानसभा से मिलकर
विधानमंडल का निर्माण होगा।

15. केन्द्र - राज्य संबंधों में निम्नलिखित में से किस विषय का बंटवारा केन्द्र और राज्यों के मध्य नहीं किया गया
है ?
A. प्रशासनिक विषय

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
B. न्यायिक विषय
C. विधायी विषय
D. वित्तीय विषय
उत्तर - B
व्याख्या -
● केन्द्र - राज्य संबंधों का वर्णन संविधान के भाग 11 और भाग 12 में किया गया है ।
● भाग 11 में अनुच्छे द 245 से 255 तक विधायी विषय हैं।
● भाग 11 में है अनुच्छे द 256 से 263 तक प्रशासनिक विषय हैं।
● भाग 12 में अनुच्छे द 268 से 293 तक वित्तीय संबंधों के बारे में बताया गया है ।
● भारत में न्यायिक व्यवस्था के एकात्मक होने के कारण केंद्र एवं राज्य के मध्य केवल तीन प्रकार की
शक्तियों (विधायी, प्रशासनिक एवं वित्तीय) का ही वितरण किया जाता है ।

16. निम्नलिखित विषयों पर विचार करिए -


1. खनिज एवं खानों का विनियमन
2. खेल - कूद और मनोरं जन
3. सुरक्षा
4. समाचार पत्र
उपर्युक्त में से कौन - कौन से विषय समवर्ती सूची में शामिल हैं?
A. 1 और 2
B. 3 और 4
C. 2 और 3
D. 1 और 4
उत्तर - B
व्याख्या -
● संविधान की सातवीं अनुसूची का संबंध संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची से है ।
● इस 3 सूचियों की चर्चा संविधान के अनुच्छे द 246 में की गई है ।
● उपर्युक्त विकल्पों में खनिज एवं खानों का विनियमन संघ सच ू ी का विषय है ।
● खेल - कूद और मनोरं जन राज्य सूची का विषय है ।
● सुरक्षा और समाचार पत्र समवर्ती सूची का विषय है ।
● समवर्ती सूची पर राज्य विधानमंडल और संसद दोनों कानून बना सकते हैं।
● किं तु यदि दोनों के द्वारा बनाए गए कानूनों में विरोधाभास उत्पन्न होता है तो संसद के कानन
ू लागू हुआ
माना जायेगा।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
17. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारतीय वन सेवा को अखिल भारतीय सेवा का दर्जा दिया गया था?
A. 1987 में
B. 1956 में
C. 1966 में
D. 1992 में
उत्तर - C
व्याख्या -
● भारत में केंद्रीय एवं राज्य सेवाओं के अतिरिक्त एक अन्य सेवा वर्ग भी है , जिसे अखिल भारतीय सेवा
कहते हैं।
● अखिल भारतीय सेवाओं के लिये चयन व प्रशिक्षण का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है , जबकि इन
सेवाओं में नियक्
ु त अधिकारी केंद्र तथा राज्य दोनों सेवाओं के अधीन कार्य करते हैं।
● राज्य सरकार के अधीन कार्य करते समय उन पर तात्कालिक नियंत्रण राज्य सरकार का होता है , परं तु
अंतिम नियंत्रण केंद्र का ही बना रहता है ।
● वर्ष 1966 में भारतीय वन सेवा (IFS) को तीसरी अखिल भारतीय सेवा बनाया गया था।
● संविधान का अनुच्छे द 312 संसद को राज्यसभा के प्रस्ताव के आधार पर नई अखिल भारतीय सेवा के
गठन का अधिकार प्रदान करता है ।
● वर्तमान समय में तीन अखिल भारतीय सेवाएँ अस्तित्व में हैं - भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय
पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS)।

18. केंद्र द्वारा दिए जाने वाले निम्नलिखित अनुदानों पर विचार करिए -
1. विधिक अनुदान भारत की आकस्मिकता निधि पर आधारित होती है ।
2. विवेकाधीन अनुदान का उल्लेख संविधान के अनुच्छे द 288 में है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - D
व्याख्या -
● संविधान के अनुच्छे द 275 (1) के अनुसार ये अनुदान केंद्र द्वारा कुछ राज्यों को दिये जाते हैं।
● संसद यह तय करती है कि ऐसे सहायता अनुदानों की ज़रूरत किन राज्यों को है और उन्हें कितनी राशि
दिये का औचित्य है ।
● जो राशि संसद विभिन्न राज्यों के लिये निर्धारित करती है , वह प्रत्येक वर्ष भारत की संचित निधि पर
भारित होती है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● विवेकाधीन अनुदान संविधान के अनुच्छे द 282 के अनुसार ऐसे अनुदान दे ने की शक्ति केंद्र के साथ-साथ
राज्यों के पास भी है एवं ऐसे अनुदान का प्रयोग सिर्फ लोक प्रयोजन के लिये किया जा सकता है ।
● अतः दोनों कथन असत्य हैं।

19. केन्द्र - राज्य संबंधों पर बनी किस समिति/आयोग ने सिफारिश की थी कि अवशिष्ट शक्तियां राज्यों को सौंप
दे नी चाहिए?
A. प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग
B. सरकारिता आयोग
C. राजमन्नार समिति
D. पूंछी आयोग
उत्तर - C
व्याख्या -
● तमिलनाडु की द्रमुक सरकार ने 1969 में 3 सदस्यीय आयोग का गठन किया जिसे केंद्र-राज्य संबंधों पर
विचार करना था।
● इस समिति अपनी के अध्यक्ष डॉ. पी.वी. राजमन्नार थे और शेष दो सदस्यों में ए. एल. मुदालियार तथा
टी. पी. चंद्रा रे ड्डी शामिल थे।
● समिति ने 1971 में रिपोर्ट सौंपी जिसमें निम्नलिखित सिफारिशें प्रमुख थीं-
● 7 वीं अनुसूची में संशोधन करके अवशिष्ट शक्तियाँ राज्यों को सौंपी जानी चाहिये।
● अनच् ु छे द - 249 को निरसित किया जाना चाहिये।
● अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त किया जाना चाहिये।
● वित्त आयोग को स्थायी बनाया जाना चाहिये।
● योजना आयोग को समाप्त करके एक वैधानिक आयोग का गठन किया जाना चाहिये।
● केन्द्र सरकार ने इस आयोग की सिफारिशों को नकार दिया था।

20. वरीयता क्रम में निम्नलिखि में से कौन से 2 पद एक ही क्रम पर मौजूद हैं?
A. राज्यसभा के उप - सभापति और नीति आयोग के सदस्य
B. लोकसभा के उपाध्यक्ष और भारत के महान्यायवादी
C. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
D. नीति आयोग के उपाध्यक्ष और भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति
उत्तर - A
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● उपर्युक्त विकल्पों में राज्यसभा के उप - सभापति और नीति आयोग के सदस्य वरीयता क्रम में समान
स्थान पर हैं।
● दोनों वरीयता क्रम में 10 वें स्थान पर हैं।
● लोकसभा के उपाध्यक्ष वरीयता क्रम में 10 वें स्थान पर और भारत के महान्यायवादी 11 वें स्थान पर हैं।
● उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीवरीयता क्रम में 9 वें स्थान पर और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा
परीक्षक 9 (क) स्थान पर हैं।
● नीति आयोग के उपाध्यक्ष 7 वें स्थान पर और भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति 7 (क) स्थान पर हैं।

21. अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम संसद द्वारा किस वर्ष पारित किया गया था?
A. 1975 में
B. 1956 में
C. 1965 में
D. 1962 में
उत्तर - B
व्याख्या -
● संविधान के अनुच्छे द 262 के तहत अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद के समाधान से सम्बन्धित उपबंध हैं।
● संसद द्वारा वर्ष 1956 में अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम पारित किया गया था।
● इस अधिनियम के अनुसार यदि दो या दो से अधिक राज्य किसी अंतर्राज्यीय नदी के जल से संबंधित
विषयों पर सहमति नहीं बना पाते हैं तो विवाद के समाधान के लिये यह अधिनियम केंद्र सरकार को
शक्ति दे ता है कि वह अधिकरण का गठन कर सके।
● अधिकरण शिकायत प्राप्ति की तिथि से 3 वर्षों के भीतर अपना निर्णय दे दे गा।
● अधिकरण का निर्णय राजपत्र में प्रकाशित होने के पश्चात ् सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के समान प्रभाव
रखेगा।
● अधिकरण द्वारा दिया गया निर्णय राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद संबंधित राज्यों को निर्णय मानने के
लिये बाध्य होना पड़ता है ।

22. पर्वो
ू त्तर परिषद् के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. इस परिषद् का गठन वर्ष 1971 में किया गया था।
2. वर्तमान में इसमें 7 राज्य शामिल हैं।
3. इस परिषद् का मुख्यालय शिलांग में है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य हैं?
A. 1 और 2
B. 1 और 3

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
C. 2 और 3
D. उपर्युक्त सभी
उत्तर - B
व्याख्या -
● संसद द्वारा 'पूर्वोत्तर परिषद् अधिनियम, 1971' पारित किया गया जिसके परिणामस्वरूप 1972 में
'पर्वो
ू त्तर परिषद्' अस्तित्व में आया।
● इस परिषद् का मुख्यालय मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में है ।
● प्रारं भ में इस परिषद् के सात सदस्य थे- असम, मणिपुर, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदे श, नागालैंड, मेघालय
तथा त्रिपुरा।
● वर्ष 2002 में इस अधिनियम में संशोधन कर 8 वें सदस्य के तौर पर 'सिक्किम' को शामिल किया गया।
● इस परिषद् में आठ राज्यों के राज्यपालों एवं मख्
ु यमंत्रियों के अलावा भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत
एक अध्यक्ष तथा तीन अन्य सदस्य शामिल होते हैं।

23. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य/ केन्द्र शासित प्रदे श किसी भी क्षेत्रीय परिषद् का हिस्सा नहीं है ?
A. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह
B. गोवा
C. दादरा एवं नागर हवेली और दमन दीव
D. दिल्ली
उत्तर - A
व्याख्या -
● वर्तमान में दे श में 5 क्षेत्रीय परिषदें हैं।
● केन्द्रीय गह
ृ मंत्री सभी क्षेत्रीय परिषदों के पदे न अध्यक्ष होते हैं।
● गोवा और दादरा एवं नागर हवेली और दमन दीव को पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद् में शामिल किया गया है
जिसका मुख्यालय मुम्बई में है ।
● दिल्ली को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में शामिल किया गया है ।
● लक्षद्वीप तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समह ू को उनकी भौगोलिक व सांस्कृतिक विशिष्टता के
कारण किसी क्षेत्रीय परिषद् में नहीं रखा गया है ।

24. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छे द संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च न्यायालय का प्रावधान करता है ?
A. अनुच्छे द 239
B. अनच्ु छे द 240
C. अनुच्छे द 254

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. अनुच्छे द 241
उत्तर - D
व्याख्या -
● अनुच्छे द-241 संघ राज्यक्षेत्रों के लिये उच्च न्यायालयों का प्रावधान करता है ।
● संसद, विधि द्वारा किसी संघ राज्यक्षेत्र के लिये उच्च न्यायालय का गठन कर सकती है ।
● जैसे - संसद द्वारा 1966 में दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी।
● संसद, विधि द्वारा, किसी उच्च न्यायालय को कुछ या सभी प्रयोजनों के लिये, किसी संघ राज्यक्षेत्र के
संबंध में अधिकारिता प्रदान कर सकती है ।
● संसद को शक्ति है कि वह किसी राज्य के उच्च न्यायालय की अधिकारिता का किसी संघ राज्यक्षेत्र या
उसके किसी भाग पर विस्तार (Extension) या अपवर्जन (Exclusion) कर सके।

25. कथन (A):- भारतीय संविधान के भाग 17 का संबंध राजभाषा के प्रावधानों से है ।


कारण (R ):- संविधान के अधीन किसी भी भाषा को 'राष्ट्रीय भाषा' का दर्जा नहीं दिया गया है ।
कूट -
A. A और R दोनों सही हैं और A, R की व्याख्या करता है ।
B. A और R दोनों सही हैं, किं तु R, A की व्याख्या नहीं करता है ।
C. A सही है किं तु R गलत है ।
D. A गलत है किं तु R सही है ।
उत्तर - B
व्याख्या -
● भारतीय संविधान के भाग 17 का संबंध राजभाषा के प्रावधानों से है ।
● यह भाग अनुच्छे द 343 से 351 तक विस्तत ृ है ।
● संविधान के अधीन किसी भाषा को राष्ट्रीय भाषा के रूप में नहीं अपनाया गया है ।
● इसके अधीन हिंदी को केवल 'राजभाषा' के रूप में रखा गया है ।
● अनुच्छे द 343 संघ की राजभाषा के बारे में प्रावधान करता है ।
● अनच्ु छे द 345 राज्य की राजभाषा के बारे में उपबंध करता है ।

26. राष्ट्रीय आपातकाल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -


1. इसके लागू होने पर विधानमंडलों को निलंबित नहीं किया जाता है ।
2. राष्ट्रपति राज्य सच
ू ी के विषयों पर भी अध्यादे श जारी कर सकता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनो
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - C
व्याख्या -
● राष्ट्रीय आपातकाल का वर्णन संबिधान के अनुच्छे द 352 में है ।
● अनुच्छे द 353 (क) के अनुसार आपात की घोषणा के साथ ही संसद को राज्य-सूची के विषयों पर कानून
बनाने की शक्ति प्राप्त हो जाती है ।
● आपात के दौरान राज्यों के विधानमंडलों को निलंबित नहीं किया जाता किं तु केंद्र और राज्यों के बीच
विधायी शक्तियों के सामान्य विभाजन का निलंबन हो जाता है ।
● यह परिवर्तन अध्यादे श जारी करने की शक्ति को लेकर भी होता है ।
● राष्ट्रपति को राज्य सूची के विषयों पर अध्यादे श जारी करने की शक्ति प्राप्त हो जाती है ।

27. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के द्वारा यह उपबंध किया गया कि राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल
की घोषणा न्यायिक पुनरावलोकन के दायरे में नहीं आती है ?
A. 38 वें संविधान संशोधन
B. 36 वें संविधान संशोधन
C. 35 वें संविधान संशोधन
D. 29 वें संविधान संशोधन
उत्तर - A
व्याख्या -
● इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा 38 वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1975 के माध्यम से अनुच्छे द 352
में एक नवीन खंड जोड़कर प्रावधान किया गया।
● यह खंड कहता है कि राष्ट्रपति का समाधान किसी भी न्यायिक पुनर्विलोकन से परे होगा।
● जनता पार्टी की सरकार द्वारा 44 वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1978 द्वारा यह खंड हटा दिया
गया।
● अर्थात ् राष्ट्रपति के समाधान का पुनर्विलोकन किया जा सकता है ।
● राजस्थान राज्य बनाम भारत संघ (1977) और एस. आर. बोम्मई बनाम भारत संघ (1994) में सर्वोच्च
न्यायालय ने निर्णय दिया कि यदि राष्ट्रपति द्वारा लगाया गया आपातकाल दर्भा
ु वना से प्रेरित व
अतार्कि क हो तो न्यायिक पुनर्विलोकन संभव है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
28. निम्नलिखित में से किस समिति ने सिफारिश की थी कि पंचायतों के चुनाव दलीय आधार पर होने चाहिए?
A. बलवंत राय मेहता समिति
B. एल. एम. सिंघवी समिती
C. जी. वी. के. राव समिती
D. अशोक मेहता समिति
उत्तर - D
व्याख्या -
● दिसंबर 1977 में जनता पार्टी की सरकार द्वारा अशोक मेहता समिति का गठन किया गया था।
● इसने वर्ष 1978 में अपनी रिपोर्ट पेश की थी।
● इस समिति की सिफारिशें निम्नलिखित थीं -
● पंचायत व्यवस्था हे तु द्विस्तरीय मॉडल (पहले स्तर पर मंडल पंचायत व दस ू रे स्तर पर जिला परिषद्)
अपनाने की बात कही गई।
● विकास पंचायत से अलग 'न्याय पंचायतों' का गठन होना चाहिये, जिसका अध्यक्ष एक न्यायाधीश हो।
● इसमें अनस ु चि
ू त जातियों व अनस ु चि
ू त जनजातियों को उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिये।
● पंचायतों के चुनाव दलगत आधार पर होने चाहिये ।
● अपने आर्थिक स्रोतों के लिये पंचायती राज संस्थाओं के पास कराधान की अनिवार्य शक्ति होनी चाहिये।
● इस व्यवस्था के प्रभाव के मूल्यांकन हे तु सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) होना चाहिये।
● भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सलाह से राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पंचायतों के चुनाव
आयोजित करवाने चाहिये।

29. 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा उपबंध अनिवार्य नहीं है ?
A. ग्राम सभा का गठन
B. महिलाओं को ⅓ से अधिक आरक्षण दे ना या न दे ना
C. राज्य निर्वाचन आयोग का गठन
D. चुनाव लड़ने हे तु न्यूनतम 21 वर्ष की आयु का होना
उत्तर - B
व्याख्या -
● 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि सभी स्तरों पर महिलाओं को कम
से कम ⅓ भाग आरक्षण दिया जायेगा।
● राज्य विधानमंडल चाहे तो महिलाओं के आरक्षण को बढ़ा सकती है किं तु कम नहीं कर सकती है ।
● अतः 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम के अनुसार महिलाओं को ⅓ से अधिक आरक्षण दे ना या न दे ना
अनिवार्य नहीं बल्कि वैकल्पिक उपबंध है ।
● इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्गों को भी आरक्षण दे ना या न दे ना भी वैकल्पिक उपबंध है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
30. पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए
-
1. यह अधिनियम भूरिया समिति की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया था।
2. वर्तमान में इस अधिनियम का विस्तार 5 राज्यों में है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A
व्याख्या -
● पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम को 'पेसा अधिनियम' के नाम से भी जाना जाता
है ।
● वर्ष 1995 में ‘भूरिया समिति’ की रिपोर्ट के आधार पर संसद ने पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों में
विस्तार) अधिनियम, 1996 पारित किया था।
● पेसा अधिनियम का विस्तार 10 राज्यों में है ।
● ये राज्य हैं - आंध्र प्रदे श, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदे श, झारखंड, मध्य प्रदे श, महाराष्ट्र, ओडिशा,
राजस्थान और तेलंगाना।
● राज्यों में पेसा के प्रावधानों के कार्यान्वयन के लिये पंचायती राज मंत्रालय नोडल मंत्रालय है ।

31. निम्नलिखित में कौन राष्ट्रपति की विधायी शक्ति नहीं है ?


A. संसद की बैठक बुलाना
B. विधेयकों पर स्वीकृति दे ना
C. अध्यादे श जारी करना
D. संघिय बजट को संसद के समक्ष रखना
उत्तर - D
व्याख्या -
● राष्ट्रपति की वित्तीय शक्ति निम्नलिखित है -
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 112 के अनुसार संघीय बजट को संसद के समक्ष रखना राष्ट्रपति की
वित्तीय शक्ति है ।
● धन विधेयक राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से ही संसद में प्रस्तुत किया जाता है ।
● संसद की बैठक बुलाना, विधेयकों पर स्वीकृति दे ना, अध्यादे श जारी करना आदि राष्ट्रपति की विधायी
शक्ति है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
32. निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छे द राष्ट्रपति के संवैधानिक स्थिति को नहीं दर्शाता है ?
A. अनच् ु छे द 72
B. अनुच्छे द 74
C. अनुच्छे द 75
D. अनुच्छे द 53
उत्तर - A
व्याख्या -
● संविधान का अनुच्छे द 72 राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति से संबंधित नहीं है ।
● अनुच्छे द 72 का संबंध राष्ट्रपति द्वारा दी जाने वाली क्षमादान की शक्ति से है ।
● भारतीय संविधान के अनच् ु छे द 53 द्वारा संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है ।
● इसका प्रयोग संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा होता है ।
● राष्ट्रपति को सहायता तथा कला के लिए प्रधानमंत्री के नेतत्ृ व में एक मंत्री परिषद होती है जिसका गठन
संविधान के अनुच्छे द 74 द्वारा किया जाता है ।
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 75 द्वारा मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।
● यह तीनों अनुच्छे द राष्ट्रपति की संवैधानिक स्थिति को दर्शाते हैं।

33. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित है ?


A. अनुच्छे द 74 - मंत्रियों से सम्बंधित अन्य प्रावधान
B. अनुच्छे द 78 - प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति को सूचना प्रदान करना
C. अनुच्छे द 75 - मंत्रिपरिषद का राष्ट्रपति को सहयोग व परामर्श
D. अनुच्छे द 76 - भारत सरकार द्वारा कार्यवाही का संचालन
उत्तर - B
व्याख्या -
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 78 द्वारा प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति को सूचनाएं प्रदान करने संबंधी कर्तव्य
का उल्लेख किया गया है ।
● संघ के कार्यकलाप के प्रकाशन संबंधी और विधान विषयक संबंधी मंत्रिपरिषद के सभी निश्चय राष्ट्रपति
को सूचित करें ।
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 74 द्वारा राष्ट्रपति को सहायता व सलाह दे ने के लिए मंत्री परिषद का
गठन होगा जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होता है ।
● अनच् ु छे द 75 के अनस ु ार प्रधानमंत्री की नियक्ति
ु राष्ट्रपति करता है ।
● अनुच्छे द 76 के तहत भारत में महान्यायवादी के पद का सज ृ न किया गया है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
34. निम्नलिखित में से कोन उप - प्रधानमंत्री के पद पर नहीं आसीन रहा है ?
A. मोरार जी दे साई
B. गुलजारी लाल नंदा
C. यशवंत राव चव्हाण
D. जगजीवन राम
उत्तर - B
व्याख्या -
● गुलजारी लाल नंदा कभी भी उप - प्रधानमंत्री नहीं बने थे।
● उप प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक पद नहीं है ।
● यह पूर्णतया गैर संवैधानिक पद है ।
● अब तक 8 उप प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं।
● सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में सरदार पटे ल को उप प्रधानमंत्री के पद पर
नियुक्त किया गया था।
● इसके अलावा मोरार जी दे साई, चौधरी चरण सिंह, जगजीवन राम, यशवंत राव चव्हाण, चौधरी दे वी लाल
और लालकृष्ण आडवाणी उप - प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
● दे श में मई, 2004 के बाद से अब तक कोई भी उप - प्रधानमंत्री नहीं रहा है ।

35. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छे द राज्यसभा के गठन के बारे में उपबंध करता है ?
A. अनुच्छे द 81
B. अनुच्छे द 85
C. अनच्ु छे द 80
D. अनुच्छे द 93
उत्तर - C
व्याख्या -
● संविधान का अनुच्छे द 80 राज्यसभा के गठन का उपबंध करता है ।
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 80 (1) में यह उपबन्ध किया गया है कि राज्य सभा में अधिक से अधिक
250 सदस्य हो सकते हैं।
● इनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।
● लोकसभा के गठन के बारे में भारतीय संविधान के अनच् ु छे द 81 में प्रावधान किया गया है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● अनुच्छे द 81 के तहत मूल संविधान में लोकसभा की सदस्य संख्या 500 निश्चित की गई थी लेकिन
समय-समय पर इस में वद्धि ृ की गई।
● 31 वें संविधान संशोधन 1974 के द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या 525 से बढ़ाकर 545
कर दी गई।
● पुनः गोवा,दमन और दीव पन ु र्गठन अधिनियम 1987 द्वारा निश्चित किया गया कि लोकसभा की
अधिकतम सदस्य संख्या 552 हो सकती है ।
● वर्तमान में एंग्लो - इंडियन की 2 सीटें खत्म होने से लोकसभा की अधिकतम संख्या 550 रह गई है ।

36. निम्नलिखित में से किस वर्ष राज्य परिषद् और जनता के सदन के स्थान पर क्रमशः राज्यसभा और
लोकसभा अपनाया गया?
A. 1952 में
B. 1950 में
C. 1956 में
D. 1954 में
उत्तर - D
व्याख्या -
● संविधान के अनुसार भारत की संसद के तीन अंग हैं- राष्ट्रपति, लोकसभा व राज्यसभा।
● वर्ष 1954 में राज्य परिषद एवं जनता का सदन के स्थान पर क्रमश: राज्यसभा एवं लोकसभा शब्द को
अपनाया गया।
● राज्यसभा, उच्च सदन कहलाता है (दस ू रा चैंबर या बड़ों की सभा) जबकि लोकसभा निचला सदन (पहला
चैंबर या चर्चित सभा) कहलाता है ।
● राज्यसभा में राज्य व संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते हैं।
● लोकसभा संपूर्ण रूप में भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है ।

37. निम्नलिखित राज्यों को उनकी लोकसभा सीटों की संख्या के आधार पर अवरोही क्रम (Descending
Order) में व्यवस्थित करिए -
1. ओडिशा
2. राजस्थान
3. गुजरात
4. तेलंगाना
कूट -
A. 3, 2, 1, 4

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
B. 1, 2, 3, 4
C. 3, 2, 4, 1
D. 4, 3, 2, 1
उत्तर - A
व्याख्या -
● 104 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एंग्लो-इंडियन के लिए
सीटों के आरक्षण को समाप्त कर दिया।
● अब लोकसभा की अधिकतम संख्या 550 हो सकती है ।
● उपर्युक्त विकल्पों में गुजरात की लोकसभा संख्या 26 है ।
● राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं।
● ओड़िशा में लोकसाभा की 21 सीटें हैं।
● तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीट है ।

38. निम्नलिखित में से किन 2 राज्यों की लोकसभा सीटों की संख्या बराबर है ?


A. पंजाब और छत्तीसगढ़
B. महाराष्ट्र और बिहार
C. असम और झारखंड
D. हरियाणा और केरल
उत्तर - C
व्याख्या -
● उपर्युक्त विकल्पों में असम और झारखंड को लोकसभा सीटों की संख्या बराबर है ।
● दोनों राज्यों में लोकसभा की 14 - 14 सीटें हैं।
● पंजाब में लोकसभा की 13 सीट है ।
● छत्तीसगढ में लोकसभा की 11 सीट है ।
● महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या 48 है ।
● बिहार में लोकसभा की 42 सीटें हैं।
● हरियाणा में लोकसभा की 10 और केरल में 20 सीट है ।

39. मंत्रिपरिषद के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1. मंत्रिपरिषद द्वारा दी गयी सलाह राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी होती है ।
2. मंत्रिपरिषद द्वारा राष्ट्रपति को दी गयी सलाह की जांच न्यायालय द्वारा की जा सकती है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2
D. न तो 1 न तो 2
उत्तर - B
व्याख्या -
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 74 में प्रधानमंत्री के नेतत्ृ व वाली मंत्रिपरिषद का उपबंध है ।
● यह मंत्रिपरिषद राष्ट्रपति को उसके कार्य करने हे तु सलाह दे ती है ।
● 42 वें और 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा उसके परामर्श को राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी बना
दिया गया है ।
● राष्ट्रपति अपनी कार्यकारी शक्ति का प्रयोग बिना मंत्रिमंडल की सहायता व सलाह के नहीं कर सकता है ।
● यदि वह ऐसा करता है तो उसके द्वारा किया गया कोई भी कार्य असंवैधानिक होगा और यह अनुच्छे द 74
का उल्लंघन माना जाएगा।
● मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति को दी गई सलाह की जांच किसी न्यायालय द्वारा नहीं की जा सकती है ।
● यह इसलिए किया गया है कि जिससे राष्ट्रपति और मंत्रियों के बीच गोपनीय संबंध बना रहे ।

40. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?


A. मंत्रिमंडलीय समिति गैर संवैधानिक है ।
B. मंत्रिमंडलीय समिति में कैबिनेट मंत्री के साथ गैर कैबिनेट मंत्री भी इसके सदस्य हो सकते है ।
C. मंत्रिमंडलीय समिति की अध्यक्षता केवल प्रधानमंत्री करते है ।
D. मंत्रिमंडलीय समिति स्थायी और तदर्थ होती है ।
उत्तर - C
व्याख्या -
● मंत्रिमंडलीय समितियां गैर - संवैधानिक अथवा संविधानेत्तर होती हैं।
● इनका उल्लेख संविधान में नहीं किया गया है ।
● यह समितियां दो प्रकार की होती हैं - स्थायी तथा तदर्थ।
● समितियों के प्रमुख प्रायः प्रधानमंत्री होते हैं परं तु कभी-कभी गह
ृ मंत्री या वित्त मंत्री भी इनकी अध्यक्षता
करते हैं।
● यदि किसी समिति में प्रधानमंत्री सदस्य हो तो वह उस समिति की अध्यक्षता करते हैं।
● मंत्रिमंडल समितियों के सदस्यों की संख्या 3 से 8 तक हो सकती है ।
● इनके सदस्य केवल कैबिनेट मंत्री होते हैं लेकिन गैर कैबिनेट मंत्री भी इनके सदस्य हो सकते हैं।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
41. ऐसा विधेयक जो राज्यसभा में विचाराधीन हो लेकिन लोकसभा द्वारा पारित न हो, लोकसभा के विघटन होने
पर उस विधेयक का क्या होगा?
A. विधेयक समाप्त हो जायेगा
B. विधेयक नहीं समाप्त होगा
C. कोई स्पष्ट नियम नहीं है
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B
व्याख्या -
● ऐसा विधेयक जो राज्यसभा में विचाराधीन हो लेकिन लोकसभा द्वारा पारित न हो, लोकसभा के विघटन
होने पर वह विधेयक समाप्त नहीं होगा।
● लोकसभा में पारित किं तु राज्यसभा में विचाराधीन विधेयक समाप्त हो जाता है ।
● ऐसा विधेयक जो दोनों सदनों में असहमति के कारण पारित न हुआ हो और राष्ट्रपति ने विघटन होने से
पर्व
ू दोनों सदनों की संयक्ु त बैठक बल
ु ाई हो, समाप्त नहीं होता।
● ऐसा विधयेक जो राज्यसभा में विचाराधीन हो लेकिन लोकसभा द्वारा पारित न हो, समाप्त नहीं होता।
● ऐसा विधेयक दोनों सदनों द्वारा पारित हो और राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए विचाराधीन हो, समाप्त
नहीं होता।
● ऐसा विधेयक जो दोनों सदनों द्वारा पारित हो लेकिन राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटा दिया गया
हो, समाप्त नहीं होता है ।

42. निम्नलिखित में से कौन सा संसद में पूछे जाने वाले प्रश्नों का प्रकार नहीं है ?
A. तारांकित प्रश्न
B. अतारांकित प्रश्न
C. तात्कालिक प्रश्न
D. अल्प सूचना प्रश्न
उत्तर - C
व्याख्या -
● संसद में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जो निम्नलिखित है -
● तारांकित प्रश्न, अतारांकित प्रश्न तथा अल्प सूचना वाले प्रश्न।
● तारांकित प्रश्न का उत्तर मौखिक रूप से दिया जाता है तथा इसके बाद परू क प्रश्न पूछे जाते हैं।
● अतारांकित प्रश्न के मामले में लिखित सूचना दे ना आवश्यक होती है ।
● इसलिए इसमें परू क प्रश्न नहीं पूछा जा सकता है ।
● अल्प सूचना वाले प्रश्न वें प्रश्न होते हैं जिन्हें कम से कम 10 दिन का नोटिस दे कर पूछा जाता है ।
● इनका उत्तर भी मौखिक दिया जाता है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
43. भारतीय संसद द्वारा किस वर्ष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव शुरू किया गया?
A. 1976 में
B. 1950 में
C. 1954 में
D. 1983 में
उत्तर - C
व्याख्या -
● इस प्रस्ताव द्वारा, सदन का कोई सदस्य, सदन के पीठासीन अधिकारी की अग्रिम अनुमति से, किसी
मंत्री का ध्यान अविलंबनीय लोक महत्व के किसी मामले पर आकृष्ट कर सकता है ।
● शून्यकाल की तरह ही संसदीय प्रक्रिया में यह भारतीय नवाचार है ।
● यह संसदीय प्रक्रिया में 1954 से अस्तित्व में है ।
● शून्य काल से विपरीत प्रक्रिया नियमों में इसका उल्लेख है ।

44. भारतीय संविधान के किस अनुच्छे द में वित्त विधेयक का उल्लेख किया गया है ?
A. अनुच्छे द 111
B. अनुच्छे द 112
C. अनच्
ु छे द 110
D. अनुच्छे द 117
उत्तर - D
व्याख्या -
● भारतीय संविधान के अनुच्छे द 117 (1) और 117 (2) में वित्त विधेयक का उल्लेख किया गया है ।
● ऐसे सभी विधेयक जिनका संबंध वित्तीय मामलों से होता है वित्त विधेयक कहलाते हैं।
● इस विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति के बाद लोकसभा में पेश किया जाता है ।
● इसमें राज्यसभा को भी समान शक्ति प्राप्त होती है ।
● दोनों सदनों में असहमति की स्थिति में संयक्
ु त बैठक राष्ट्रपति द्वारा बल
ु ाई जा सकती है ।

45. साधारण विधेयक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1. इसे केवल लोक सभा में ही प्रस्तुत किया जा सकता है ।
2. यह बिना राष्ट्रपति के अनमु ति के प्रस्तत
ु किया जाता है ।
3. लोकसभा में अस्वीकृत होने की दशा में सरकार को त्यागपत्र दे ना पड़ सकता है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य हैं?
A. 1 और 2
B. 1 और 3
C. 2 और 3
D. इनमे से कोई नहीं
उत्तर - C
व्याख्या -
● साधारण विधेयक को लोकसभा या राज्यसभा में कहीं भी प्रस्तुत किया जा सकता है । अतः कथन 1
असत्य है ।
● इसे मंत्री द्वारा या गैर सरकारी सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है ।
● यह बिना राष्ट्रपति की संस्तुति के पुनः स्थापित होता है ।
● इसे राज्यसभा द्वारा संशोधित या अस्वीकृत किया जा सकता है ।
● साधारण विधेयक को राज्यसभा अधिकतम 6 माह के लिए रोक सकती है ।
● यदि साधारण विधेयक को किसी मंत्री ने प्रस्तत ु किया हो और लोकसभा में अस्वीकृत होने की दशा में
सरकार को त्यागपत्र दे ना पड़ता है ।
● साधारण विधेयक का लोकसभा में अस्वीकृत होने के अर्थ है कि सरकार अल्पमत में है ।

46. धन विधेयक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन चनि ु ए-
A. इसे लोकसभा के किसी भी सदस्य द्वारा पेश किया जा सकता है ।
B. राज्यसभा का इस विधेयक के सन्दर्भ में नाममात्र का अधिकार है ।
C. संविधान के अनुच्छे द 110 में धन विधेयक से संबंधित प्रावधान हैं।
D. इस विधेयक के सन्दर्भ में संयुक्त बैठक का कोई उपबंध नहीं है ।
उत्तर - A
व्याख्या -
● धन विधेयक को केवल लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है और इसे केवल केन्द्रीय मंत्र ही पेश कर
सकता है ।
● संविधान के अनुच्छे द 110 में धन विधेयक से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किया गया है ।
● इसे पुनः स्थापित करने से पूर्व राष्ट्रपति की संस्तुति की आवश्यकता होती है ।
● इसे राज्य सभा अधिकतम 14 दिन के लिए रोक सकता है ।
● इसके लोकसभा में अस्वीकृत होने पर सरकार को त्यागपत्र दे ना पड़ता है ।

47. निम्नलिखित में से किस प्रस्ताव को 'ब्रिटे न के राजा का भाषण' कहा जाता है ?

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
A. निंदा प्रस्ताव
B. अविश्वास प्रस्ताव
C. धन्यवाद प्रस्ताव
D. स्थगन प्रस्ताव
उत्तर - C
व्याख्या -
● प्रत्येक आम चुनाव के पहले सत्र एवं वित्तीय वर्ष के पहले सत्र में राष्ट्रपति सदन को संबोधित करता है ।
● अपने संबोधन में राष्ट्रपति पूर्ववर्ती वर्ष और आने वाले वर्ष में सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का खाका
खींचता है ।
● राष्ट्रपति के इस संबोधन को 'ब्रिटे न के राजा का भाषण' से लिया गया है ।
● दोनों सदनों में इस पर चर्चा होती है ।
● इसी को धन्यवाद प्रस्ताव कहा जाता है ।
● बहस के बाद प्रस्ताव को मत विभाजन के लिए रखा जाता है ।
● इस प्रस्ताव का सदन में पारित होना आवश्यक है । नहीं तो इसका तात्पर्य सरकार का पराजित होना है ।

48. निम्नलिखित में कौन सा नीति निदे शक तत्व 'समाजवादी सिद्धान्त' से संबंधित है ?
A. समान न्याय व गरीबों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना
B. ग्राम पंचायतों का गठन
C. सहकारी समितियों का गठन
D. गाय, बछड़ा व अन्य दध ु ारू पशुओं की बलि का निषेध
उत्तर - A
व्याख्या -
● नीति निदे शक तत्त्वों के समाजवादी सिद्धान्त लोकतांत्रिक समाजवादी राज्य का खाका खींचते हैं।
● इनका लक्ष्य समाजवादी एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है और लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना का
मार्ग प्रशस्त करना है ।
● राज्य के नीति निदे शक तत्त्वों के अनुच्छे द 39 (क) समान न्याय व गरीबों को निःशुल्क विधिक सहायता
से संबंधित है ।
● यह समाजवादी सिद्धान्त के अंतर्गत आता है ।

49. निम्नलिखित में से कौन सा मूल कर्तव्य नहीं है ?


A. कृषि और पशुपालन को बढ़ावा दे ना
B. लोगों में समरसता और भाई - चारे की भावना का विकास करना
C. वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना
उत्तर - A
व्याख्या -
● कृषि और पशुपालन को बढ़ावा दे ना मूल कर्तव्य नहीं बल्कि नीति निदे शक तत्त्वों का हिस्सा है ।
● इसका वर्णन नीति निदे शक तत्त्वों के अनुच्छे द 48 में किया गया है ।
● शेष दिए गए विकल्प मल ू कर्तव्यों से संबंधित हैं।
● मूल कर्तव्यों का वर्णन संविधान के भाग 4 (क) में किया गया है ।
● वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या 11 है ।

50. नीति निदे शक तत्त्वों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. भारतीय संविधान में इनको आयरलैंड के संविधान से लिया गया है ।
2. ये अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - B
व्याख्या -
● भारतीय संविधान में नीति निदे शक तत्वों को आयरलंड के संविधान से ग्रहण किया गया है ।
● नीति निदे शक तत्व गैर - न्यायिक प्रकृति के हैं।
● नीति निदे शक तत्व में अल्पसंख्यकों के संरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया है ।
● यह प्रावधान मौलिक अधिकारों के माध्यम से किया गया है ।

51. वर्ष 1853 के चार्टर अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. विधि निर्माण हे तु भारत के लिए 12 सदस्यीय विधान परिषद का गठन किया गया।
2. सिविल सेवकों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगिता प्रणाली की स्थापना की गई।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
व्याख्या -
● वर्ष 1853 के चार्टर अधिनियम द्वारा विधायी कार्यों को प्रशासनिक कार्यों से अलग किया गया।
● विधि निर्माण के लिए 12 सदस्यीय विधान परिषद की स्थापना की गई।
● निदे शक - मंडल के सदस्यों की संख्या 24 से कम करके 18 कर दी गयी। अतःकथन 2 असत्य है ।
● चार्टर अधिनियम 1853 की मदद से यह संभव हो सका कि विधायी और कार्यकारी परिषदों के कार्यों को
एक दसू रे से अलग कर दिया गया।
● 1853 के चार्टर एक्ट ने केवल सिफारिशों के आधार पर सरकारी नौकरियाँ प्रदान करने की नीति को
समाप्त कर दिया।
● उच्च पदों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जाति, पंथ और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया
जाएगा।

52. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 के अनुसार केंद्रीय विधान परिषद में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर कितनी
कर दी गई?
A. 50
B. 45
C. 40
D. 60
उत्तर - D
व्याख्या -
● भारतीय परिषद अधिनियम वर्ष 1909 में लाया गया था।
● इसे मार्ले - मिंटो सुधार के नाम से भी जाना जाता है ।
● इसने केंद्रीय और प्रांतीय दोनों विधान परिषदों के आकार में काफी वद्धि ृ की।
● केंद्रीय विधान परिषद में सदस्यों की संख्या 16 से बढ़ाकर 60 कर दी गई।
● प्रांतीय विधान परिषदों में सदस्यों की संख्या एक समान नहीं थी।
● इसने केंद्रीय विधान परिषद में आधिकारिक बहुमत बरकरार रखा लेकिन प्रांतीय विधान परिषदों को गैर-
आधिकारिक बहुमत की अनुमति दी।
● निर्वाचित सदस्यों को अप्रत्यक्ष रूप से चन ु ा जाना था।
● स्थानीय निकायों को एक निर्वाचक मंडल का चुनाव करना था, जो बदले में प्रांतीय विधानसभाओं के
सदस्यों का चुनाव करे गा, जो बदले में केंद्रीय विधायिका के सदस्यों का चुनाव करें गे।

53. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के तहत निम्नलिखित में डे कौन सा विषय 'आरक्षित सच
ू ी' में शामिल नहीं
था?

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
A. न्याय प्रशासन
B. प्रेस
C. औद्योगिक अनुसंधान
D. पुलिस
उत्तर - C
व्याख्या -
● भारत सरकार अधिनियम वर्ष 1919 में पारित किया गया था।
● इसे मोंटे ग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार भी कहा जाता है ।
● भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने प्रांतीय स्तर पर द्वैध शासन की शुरुआत की।
● प्रांतीय सरकार के विषयों को दो प्रभागों में विभाजित किया गया - आरक्षित विषय और हस्तांतरित
विषय।
● हस्तांतरित सूची के अंतर्गत विषय - स्थानीय स्वशासन, सार्वजनिक कार्य, स्वच्छता, औद्योगिक
अनुसंधान और नई कंपनियों की स्थापना थे।
● आरक्षित सच ू ी के अंतर्गत विषय - न्याय प्रशासन, प्रेस, राजस्व, वन, श्रम विवाद निपटान, जल, कृषि
ऋण, पुलिस और जेल आता था।

54. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?


A. भारत के राष्ट्रपति - अनुच्छे द 52
B. राष्ट्रपति का चनु ाव - अनच्
ु छे द 54
C. राष्ट्रपति द्वारा शपथ - अनुच्छे द 58
D. राष्ट्रपति का कार्यकाल - अनुच्छे द 56
उत्तर - C
व्याख्या -
● संविधान का अनुच्छे द 60 राष्ट्रपति की शपथ के बारे में वर्णन करता है ।
● इस अनुच्छे द के अनुसार उच्चतम न्यायालय के मख् ु य न्यायाधीश अथवा उनकी अनुपस्थिति में उच्चतम
न्यायालय के उच्चतम न्यायाधीश द्वारा भारत के राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती हैं।
● राष्ट्रपति अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन, संविधान और विधि के परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण तथा
जनता की सेवा व कल्याण में निरत रहने की शपथ ग्रहण करता है ।
● अनुच्छे द 58 का संबंध राष्ट्रपति चुनाव के लिए योग्यताओं से है ।

55. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छे द संसद के प्रत्येक सदन के सदस्य के वेतन और भत्तों के बारे में उपबंध
करता है ?
A. अनुच्छे द 105

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
B. अनुच्छे द 107
C. अनुच्छे द 103
D. अनुच्छे द 106
उत्तर - D
व्याख्या -
● अनच्ु छे द 106 का संबंध संसद सदस्यों को मिलने वाले वेतन और भत्ते से है ।
● अनुच्छे द 105 संसद सदस्यों और समितियों के विशेषाधिकार से संबंधित है ।
● अनुच्छे द 107 विधेयकों के प्रस्तुति से संबंधित है ।
● अनुच्छे द 103 सदस्यों की अयोग्यता से समंधित प्रश्नों पर निर्णय से संबंधित है ।

56. कर्त्तव्य के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -


1. भारतीय संविधान में मल ू कर्तव्यों का पालन करने की प्रक्रिया दी गयी है ।
2. मूल कर्तव्य न्यायिक प्रकृति के हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न ही 1 न ही 2
उत्तर - D
व्याख्या -
● संविधान में मूल कर्तव्यों का पालन करने की प्रक्रिया नहीं दी गयी है ।
● मूल कर्तव्यों के पालन हे तु नागरिक नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं।
● यह कानूनी रूप से बाध्य नहीं है ।
● नीति निदे शक सिद्धांतों की तरह यह भी न्यायोचित नहीं है ।
● अर्थात इनके उल्लंघन या अनप ु ालन ना होने पर कोई कानन ू ी कार्रवाई नहीं हो सकती है ।

57. संविधान सभा के गठन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. संविधान सभा की कुल सदस्य संख्या 389 थी।
2. ब्रिटिश भारत को 296 जबकि दे सी रियासतों को 93 सीटें मिली थीं।
3. केवल दे सी रियायतों को उनकी जनसंख्या के आधार पर सीटों का आवंटन हुआ था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य हैं?
A. केवल 1
B. 2 और 3
C. केवल 3

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. 1 और 2
उत्तर - A
व्याख्या -
● कैबिनेट मिशन द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर संविधान सभा का गठन किया गया था।
● कुल 389 सदस्यों वाले संविधान सभा में 296 सीटें ब्रिटिश भारत को और 93 सीटें दे सी रियासतों को
आवंटित थी।
● ब्रिटिश भारत को आवंटित 296 सीटों में 292 सदस्यों का चयन 11 गवर्नर जनरलों के प्रान्तों और 4 का
चयन मुख्य आयुक्तों के प्रान्तों से किया गया था।
● हर प्रान्त व दे सी रियासतों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सीटें आवंटित की गयी थी। अतः कथन 3
असत्य है ।

58. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का उपाध्यक्ष था?


A. वी. टी. कृष्णाचारी
B. के. टी. शाह
C. सादल्
ु ला खान
D. सी. राजगोपालाचारी
उत्तर - A
व्याख्या -
● संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा थे।
● संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे।
● संविधान सभा में 2 उपाध्यक्ष थे।
● इनके नाम वी. टी. कृष्णाचारी और एच. सी. मुखर्जी थे।

59. प्रारूप समिति ने कब संविधान का पहला प्रारूप पेश किया था?


A. अगस्त, 1948
B. जनवरी, 1949
C. जुलाई, 1948
D. फरवरी, 1948
उत्तर - D
व्याख्या -
● डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप में का गठन किया गया था।
● इसका गठन 29 अगस्त, 1947 को हुआ था।
● इस समिति में 7 सदस्य थे।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● इस समिति ने प्रथम बार फरवरी 1948 में संविधान के प्रारूप को प्रदर्शित किया।
● भारत के लोगों को इस प्रारूप पर चर्चा करने व संशोधन का प्रस्ताव दे ने के लिए 8 माह का समय दिया
गया।
● दस
ू रा प्रारूप बनाकर इस समिति ने अंतिम रूप से अपना प्रारूप अक्टूबर 1948 में प्रकाशित किया।

60. निम्नलिखित में से कौन झंडा समिति का सदस्य नहीं था?


A. अबुल कलाम आजाद
B. के. टी. शाह
C. सी. राजगोपालाचारी
D. एस. एस. गप्ु ता
उत्तर - B
व्याख्या -
● संविधान सभा द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में झंडा समिति का गठन किया गया था।
● राजेंद्र प्रसाद के अलावा इस समिति में 9 सदस्य थे।
● इनके नाम हैं - मौलाना अबुल कलाम आजाद, सी. राजगोपालाचारी, सरोजिनी नायडू, डॉ. भीमराव
अंबेडकर, के. एम. मुंशी, फ्रैंक एंथोनी, सरदार उज्जवल सिंह और एस. एस. गुप्ता।
● यह समिति जून, 1947 में गठित की गई थी।

61. जब राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित विधेयक को अपने पास रख लेते हैं। वे उसे न तो संसद को वापस करते हैं न
ही इसे अस्वीकृत करते हैं, तो वह किस वीटो का प्रयोग करते हैं?
A. निलंबित वीटो
B. आत्यंतिक वीटो
C. पॉकेट वीटो
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B
व्याख्या -
● जब राष्ट्रपति संसद द्वारा पारित विधेयक को अपने पास रख लेते हैं। वे उसे न तो संसद को वापस करते
हैं न ही इसे अस्वीकृत करते हैं, तो वह आत्यंतिक वीटो का प्रयोग करते हैं।
● इस वीटो में विधेयक राष्ट्रपति के पास रखा रहता है ।
● वह अधिनियम नहीं बन पाता है ।
● राष्ट्रपति का आत्यंतिक वीटो कानन ू बनने से पूर्व ही किसी विधेयक को समाप्त कर दे ता है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● वर्ष 1954 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा राष्ट्रपति के रूप में आत्यंतिक वीटो का प्रयोग किया गया था।
● जब उन्होंने पेप्सू विनियोग विधेयक के लिए सहमति को रोक दिया था।

62. निम्मलिखित में से किसने प्रधानमंत्री को 'तारों के बीच चंद्रमा' की संज्ञा दी है ?


A. सर विलियम वर्नर
B. आइवर जेनिग्ं स
C. एच. जे. लास्की
D. मुनरो
उत्तर - A
व्याख्या -
● सर विलियम वर्नर ने प्रधानमंत्री को 'तारों के बीच चंद्रमा' की संज्ञा दी है ।
● आइवर जेनिग्ं स ने प्रधानमंत्री को सूर्य के समान बताया है जिसके चारों ओर मंत्रिपरिषद रूपीग्रह चक्कर
लगाते हैं।
● एच. जे. लास्की ने प्रधानमंत्री को निर्माण का केंद्र बिन्द ु माना है ।
● मुनरो ने प्रधानमंत्री को राज्य की नौका का कप्तान कहा है ।

63. संसद द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा सत्र एक वर्ष में आयोजित नहीं किया जाता है ?
A. मानसून सत्र
B. शीतकालीन सत्र
C. ग्रीष्मकालीन सत्र
D. बजट सत्र
उत्तर - C
व्याख्या -
● भारतीय संसद द्वारा 1 वर्ष में 3 सत्र आयोजित किए जाते हैं।
● ये सत्र हैं - मानसून सत्र, शीतकालीन सत्र और बजट सत्र।
● बजट सत्र सबसे लंबा होता है ।
● संसद का सत्र अनुच्छे द 85 के तहत बुलाया जाता है ।
● केन्द्रीय मंत्रिमंडल की राय पर राष्ट्रपति द्वारा संसद का सत्र आयोजित किया जाता है ।

64. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गर्वनर जनरल का मद्रास और बंबई के गवर्नरों पर
अधिकार प्रदान किया गया?

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
A. चार्टर अधिनियम, 1813
B. चार्टर अधिनियम, 1833
C. चार्टर अधिनियम, 1793
D. चार्टर अधिनियम, 1773
उत्तर - C
व्याख्या -
● चार्टर अधिनियम, 1793 के द्वारा भारत के गर्वनर जनरल का मद्रास और बंबई के गवर्नरों पर अधिकार
प्रदान किया गया।
● इसने भारत में कंपनी के व्यापार एकाधिकार को अगले 20 वर्षों तक जारी रखा।
● गवर्नर-जनरल को अधिक शक्तियाँ दी गईं। वह कुछ परिस्थितियों में अपनी परिषद के निर्णय को पलट
सकता था।
● जब गवर्नर-जनरल मद्रास या बंबई में मौजूद होता था, तो वह मद्रास और बंबई के गवर्नरों पर अधिकार
स्थापित कर लेता था।

65. निम्नलिखित राज्यों को उनकी विधानसभा संख्या के आधार पर अवरोही क्रम (Desecnding Order) में
व्यवस्थित करिए -
1. ओडिशा
2. आंध्र प्रदे श
3. असम
4. केरल
कूट -
A. 1, 2, 3, 4
B. 2, 4, 3, 1
C. 4, 3, 2, 1
D. 2, 1, 4, 3
उत्तर - D
व्याख्या -
● उपर्युक्त विकल्पों में राज्यों की विधानसभा सीटों का क्रम इस प्रकार है -
● ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटें हैं।
● आंध्र प्रदे श में विधानसभा सीटों की संख्या 175 है ।
● असम में विधानसभा की 126 सीट है ।
● केवल में विधानसभा की 140 सीट है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
66. निम्नलिखित में से किन 2 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदे शों की विधानसभा सीटों की संख्या बराबर है ?
A. पंजाब और झारखंड
B. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदे श
C. गोवा और पुडुचेरी
D. दिल्ली और उत्तराखंड
उत्तर - D
व्याख्या -
● उपर्युक्त विकल्पों में से दिल्ली और उत्तराखंड की विधानसभा सीटों की संख्या बराबर है ।
● दिल्ली और उत्तराखंड दोनों में 70 - 70 सीटें हैं।
● हिमाचल प्रदे श में विधानसभा की 68 सीट है ।
● गोवा में विधानसभा की 40 सीट है ।
● पुडुचेरी में विधानसभा की 30 सीट है ।
● उपर्युक्त विकल्पों के अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा की भी विधानसभा संख्या बराबर है ।
● दोनों राज्यों में 90 - 90 सीटें हैं।

67. उत्तर - पूर्व के निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या एक - दस
ू रे के बराबर नहीं है ?
A. नागालैंड
B. मेघालय
C. मिजोरम
D. मणिपुर
उत्तर - C
व्याख्या -
● उपर्युक्त विकल्पों में से मिजोरम राज्य की विधानसभा संख्या अन्य तीनों राज्यों से कम है ।
● मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं।
● नागालैंड, मेघालय और मणिपुर प्रत्येक में विधानसभा की 60 सीटें हैं।

68. वरीयता क्रम में निम्नलिखित में से कौन सा पद सबसे ऊपर है ?


A. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री
B. लोकसभा अध्यक्ष
C. लोकसभा में विपक्ष के नेता
D. संग लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
उत्तर - B
व्याख्या -
● उपर्युक्त विकल्पों में सबसे उच्च वरीयता क्रम लोकसभा अध्यक्ष का है ।
● लोकसभा अध्यक्ष का वरीयता क्रम में स्थान छठा है ।
● भारत के मुख्य न्यायाधीश भी इसी स्थान पर हैं।
● केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता दोनों एक ही वरीयता क्रम सातवें पर हैं।
● संग लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष वरीयता क्रम में 9 (क) पर हैं।

69. निम्नलिखित पदाधिकारियों पर विचार करिए -


1. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
3. भारत के राष्ट्रपति
उपर्युक्त में से किन - किन पदों का उल्लेख संविधान की दस ू री और तीसरी अनुसूची दोनों में है ?
A. 1 और 3
B. 1 और 2
C. 2 और 3
D. उपर्युक्त सभी
उत्तर - B
व्याख्या -
● भारतीय संविधान की अनुसूची 2 का संबंध पदाधिकारियों के वेतन और भत्ते से है ।
● अनुसूची 3 पदाधिकारियों के द्वारा ली जाने वाली शपथ से है ।
● उपर्युक्त विकल्पों में से भारत के राहत्रपति अनुसूची 2 में तो शामिल हैं किं तु अनुसूची 3 में नहीं।
● इसका कारण यह है कि राष्ट्रपति के शपथ का वर्णन अनुच्छे द 60 में है ।

70. 'उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन' निम्नलिखित में से किस दे श के संविधान से लिया गया है ?
A. कनाडा
B. ब्रिटे न
C. संयुक्त राज्य अमेरिका
D. ऑस्ट्रे लिया
उत्तर - A
व्याख्या -
● 'उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय निर्णयन' कनाडा के संविधान से ग्रहित किया गया है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● इसके अतिरिक्त एक सशक्त केंद्र के साथ अर्द्ध-संघ सरकार का स्वरूप, अवशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास,
संघ एवं राज्यों के बीच शक्ति विभाजन, राज्यपाल की नियुक्ति आदि भी कनाडा के संविधान से लिए गए
हैं।

71. कथन (A):- स्वतंत्रता पूर्व गठित अंतरिम मंत्रिमंडल में विदे शी मामलों का विभाग पंडित जवाहरलाल नेहरू के
पास था।
कारण (R ):- अंतरिम मंत्रिमंडल के सदस्य वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् के सदस्य थे।
कूट -
A. A और R दोनों सही हैं और A, R की व्याख्या करता है ।
B. A और R दोनों सही हैं, किं तु R, A की व्याख्या नहीं करता है ।
C. A सही है किं तु R गलत है ।
D. A गलत है किं तु R सही है ।
उत्तर - B
व्याख्या -
● स्वतंत्रता पूर्व अंतरिम मंत्रिमंडल का गठन वर्ष सितंबर 1946 में किया गया था।
● इसमें कुल 14 सदस्य शामिल थे।
● पंडित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रमंदल संबंध और विदे शी मामलों का विभाग दे खते थे।
● अंतरिम सरकार के सदस्य वायसराय की कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे और पंडित जवाहरलाल नेहरू
परिषद के उपाध्यक्ष।

72. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वार यह उपबंध किया गया कि राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना
राज्य के गठन, नाम या सीमा परिवर्तन से जुड़े विधेयक संसद में पेश नहीं किये जा सकेंगे?
A. चौथे संविधान संशोधन
B. छठे संविधान संशोधन
C. पांचवें संविधान संशोधन
D. दसवें संविधान संशोधन
उत्तर - C
व्याख्या -
● 5 वें संविधान संशोधन वर्ष 1955 में किया गया था।
● इसके माध्यम से राज्य गठन की प्रक्रिया में प्रभावित होने वाले राज्यों की राय मांगे जाने का प्रावधान
जोड़ा गया।
● इसके तहत दो व्यवस्थाएँ की गईं-

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● 1. राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना राज्य के गठन, नाम या सीमा परिवर्तन से जुड़े विधेयक संसद में पेश
नहीं किये जा सकेंगे।
● 2. राष्ट्रपति प्रभावित होने वाले राज्यों के विधानमंडलों को ऐसे विधेयक भेजकर उन्हें उन पर राय दे ने के
लिये निश्चित समय दे गा।

73. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छे द उन राज्यों से संबंधित है जो पहले से स्थापित हैं, परं तु भारत संघ में
शामिल नहीं हैं?
A. अनुच्छे द 1
B. अनुच्छे द 3
C. अनुच्छे द 2
D. अनुच्छे द 4
उत्तर - C
व्याख्या -
● संविधान का अनुच्छे द 2 नए राज्यों के प्रवेश या स्थापना से संबंधित है ।
● अनुच्छे द 2 के अधीन संसद को दो प्रकार की शक्ति प्राप्त है ।
● प्रथम, नए राज्यों को संघ में शामिल करने की शक्ति और द्वितीय, नए राज्यों को स्थापित करने की
शक्ति।
● पहले का संबंध उन राज्यों से है , जो पहले से ही विद्यमान हैं।
● दस ू रा उन राज्यों से संबंधित है जो पहले से स्थापित हैं परं तु भारत संघ में शामिल नहीं हैं।
● भारत की आजादी के बाद सिक्किम का स्वतंत्र अस्तित्व था।
● अनुच्छे द 2 के आधार पर ही सिक्किम को 36 वें संविधान संशोधन द्वारा भारत में शामिल किया गया।

74. निम्मलिखित में से किस संविधान संशोधन के द्वारा मेघालय को एक नया राज्य बनाया गया था?
A. 22 वें संविधान संशोधन द्वारा
B. 23 वें संविधान संशोधन द्वारा
C. 28 वें संविधान संशोधन द्वार
D. 32 वें संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर - A
व्याख्या -
● 22 वां संविधान संशोधन वर्ष 1969 में किया गया था।
● इस संविधान संशोधन के द्वारा द्वारा असम राज्य को छठी अनुसूची के भाग 2 क में विनिर्दिष्ट कुछ क्षेत्र
को मिलाकर एक अलग नया राज्य मेघालय बनाया गया।
● 22 वी संविधान संशोधन वर्ष 1969 के द्वारा मेघालय को एक स्वायत्तशासी प्रदे श बनाया गया था।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● वर्ष 1975 में इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया।

75. निम्नलिखित मूल अधिकारों के अनुच्छे दों में से कौन सा अधिकार भारतीय नागरिकों के साथ - साथ
विदे शियों को भी प्राप्त है ?
A. अनुच्छे द 15
B. अनुच्छे द 16
C. अनुच्छे द 30
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - D
व्याख्या -
● उपर्युक्त सभी मूल अधिकारों के अनुच्छे द केवल भारतीय नागरिकों को ही प्राप्त हैं।
● अनच् ु छे द - 15, 16, 19, 29, व 30 केवल नागरिकों को प्राप्त मल
ू अधिकार हैं।
● अनुच्छे द - 14, 20, 21, 21A, 22, 23, 24, 25, 26, 27 व 28 भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदे शियों
को भी प्राप्त मूल अधिकार हैं।

76. कथन (A):- मौलिक अधिकारों के तहत सबसे पहले राज्य को परिभाषित किया गया है ।
कारण (R ):- इसका विस्तार अनुच्छे द 13 से 35 तक है ।
कूट -
A. A और R दोनों सही हैं और A, R की व्याख्या करता है ।
B. A और R दोनों सही हैं, किं तु R, A की व्याख्या नहीं करता है ।
C. A सही है किं तु R गलत है ।
D. A गलत है किं तु R सही है ।
उत्तर - C
व्याख्या -
● मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के भाग 3 में किया गया है ।
● ये अधिकार अनुच्छे द 12 से 35 तक विस्तत ृ हैं।
● मौलिक अधिकारों के तहत सबसे पहले राज्य को परिभाषित किया गया है ।
● राज्य को अनुच्छे द 12 के तहत परिभाषित किया गया है क्योंकि कुछ मौलिक अधिकार राज्य के लिए
नकारात्मक हैं।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
77. राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. क्षमादान याचिका को राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय गह
ृ मंत्रालय को विचार - विमर्श के लिए भेजा जाता है ।
2. न्यायालय द्वारा दिए गए दं ड के स्वरूप में परिवर्तन करना परिहार (Remission) कहलाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A
व्याख्या -
● राष्ट्रपति की क्षमादान शक्ति का वर्णन अनुच्छे द 72 में है ।
● राष्ट्रपति, कैबिनेट की सलाह के लिये दया याचिका को गह ृ मंत्रालय को अग्रेषित करता है ।
● मंत्रालय इसे संबंधित राज्य सरकार को अग्रेषित करता है और उसके जवाब के आधार पर यह मंत्रिपरिषद
की ओर से अपनी सलाह तैयार करता है ।
● न्यायालय द्वारा दिए गए दं ड के स्वरूप में परिवर्तन करना लघुकरण (Commutation) कहलाता है ।
● जैसे - मत्ृ यु दण्ड की सजा को आजीवन कारावास में बदलना।

78. आठवीं अनस ु च


ू ी में निम्नलिखित में से कौन सी भाषा मल ू रूप में मौजद
ू थी अर्थात इसको बाद में नहीं जोड़ा
गया था?
A. सिंधी
B. कोंकणी
C. नेपाली
D. कन्नड़
उत्तर - D
व्याख्या -
● संविधान में भाषाओं का वर्णन आठवीं अनस ु च
ू ी में है ।
● कन्नड़ भाषा को किसी भी संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में नहीं जोड़ा गया है ।
● यह मूल रूप में संविधान में मौजूद थी।
● संविधान में मूल रूप में कुल 14 भाषाएं मौजूद थीं।
● इनके नाम हैं - 1) असमिया 2) बंगाली 3) गुजराती 4) हिंदी 5) कन्नड़ 6) कश्मीरी, 7) मलयालम 8)
मराठी 9) उड़िया 10) पंजाबी 11) संस्कृत 12) तमिल 13) तेलुगु और 14) उर्दू।
● विभिन्न संविधान संसोधनों के द्वारा बाद में 8 और भाषाओं को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया।
● ये भाषाएं हैं - 1) मणिपुरी 2) नेपाली 3) सिंधी 4) कोंकणी 5) बोडो 6) संथाली 7) मैथिली और 8) डोगरी।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
79. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि 'निदे शक तत्त्व, सामाजिक क्रांति के उद्देश्यों की प्राप्ति के माध्यम हैं'?
A. डॉ. बी. आर. अंबेडकर
B. बी. एन. राव
C. महात्मा गांधी
D. ग्रेनविल ऑस्टिन
उत्तर - D
व्याख्या -
● ग्रेनविल ऑस्टिन ने कहा था 'निदे शक तत्त्व, सामाजिक क्रांति के उद्देश्यों की प्राप्ति के माध्यम हैं'।
● डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने कहा था 'नीति निदे शक तत्त्वों का बहुत बड़ा मूल्य है । ये भारतीय राजव्यवस्था
के लक्ष्य 'आर्थिक लोकतंत्र' को निर्धारित करते हैं जैसा कि 'राजनीतिक लोकतंत्र' में प्रकट होता है '।
● बी. एन. राव के अनुसार 'नीति निदे शक तत्त्वों का राज्य प्राधिकारियों के लिये शैक्षिक महत्त्व है '।

80. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छे द 39 (क), 43 (क) तथा 48 (क) को नीति
निदे शक तत्त्वों में शामिल किया गया था?
A. 44 वें संविधान संशोधन द्वारा
B. 42 वें संविधान संशोधन द्वारा
C. 56 वें संविधान संशोधन द्वारा
D. 31 वें संविधान संशोधन द्वारा
उत्तर - B
व्याख्या -
● 42 वें संविधान संशोधन, 1976 के द्वारा नीति निदे शक तत्त्वों में अनुच्छे द 39 (क), 43 (क) तथा 48
(क) को शामिल किया गया था।
● अनुच्छे द 39 (क) समान अवसर के आधार पर न्याय दे ना व निःशुल्क कानन ू ी सहायता उपलब्ध कराता
है ।
● अनुच्छे द 43 (क) उद्योगों के प्रबंध में मज़दरू ों की भागीदारी के लिये उपयुक्त विधान बनाने का प्रावधान
करता है ।
● अनुच्छे द 48 (क) पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन तथा वन व वन्य जीवों की रक्षा का प्रयास करता है ।

81. राष्ट्रीय दल के रूप में दर्जा पाने के लिए निम्नलिखित में से किसने राज्यों में उस दल को राज्य स्तरीय दल
का दर्जा प्राप्त होना चाहिए?

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
A. 3 राज्यों में
B. 5 राज्यों में
C. 4 राज्यों में
D. 6 राज्यों में
उत्तर - C
व्याख्या -
● किसी भी दल को राष्ट्रीय दल का दर्जा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया जाता है ।
● वर्तमान में किसी दल को राष्ट्रीय दल के रूप में तभी मान्यता दी जा सकती है जब वह -
● लोकसभा अथवा विधान सभा के आम चुनावों में चार अथवा अधिक राज्यों में वैध मतों का 6% प्रतिशत
मत प्राप्त करता है एवं इसके साथ ही किसी राज्य या राज्यों से लोकसभा में 4 सीट प्राप्त करता है , अथवा
● यदि वह लोकसभा में दो प्रतिशत स्थान जीतता है एवं ये सदस्य तीन विभिन्न राज्यों से चुने जाते हैं,
अथवा
● यदि कोई दल कम-से-कम चार राज्यों में राज्यस्तरीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त हो।

82. राज्य स्तरीय दलों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. राज्य स्तरीय दल का दर्जा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया जाता है ।
2. राज्य स्तरीय दल का दर्जा पाने के लिए लोकसभा या विधानसभा चुनाव में 8% मत पाना अनिवार्य है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A
व्याख्या -
● राज्य स्तरीय दल का दर्जा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं बल्कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान
किया जाता है ।
● वर्तमान में किसी दल को राज्य स्तरीय दल के रूप में तभी मान्यता दी जाती है , जब वह -
● राज्य की विधान सभा के आम चुनाव में उस राज्य से हुए कुल वैध मतों का छह प्रतिशत प्राप्त किया हो
एवं इसके अतिरिक्त उसने संबंधित राज्य 2 स्थान प्राप्त किये हों, अथवा
● राज्य की लोकसभा में हुए आम चुनाव में उस समय में हुए कुल वैध मतों का छह प्रतिशत प्राप्त किया हो
एवं संबंधित राज्य में लोकसभा की कम-से-कम एक सीट जीती हो, अथवा
● राज्य के विधान सभा के कुल स्थानों का तीन प्रतिशत या तीन सीटें , जो भी ज़्यादा हो प्राप्त किये हों,
अथवा
● प्रत्येक 25 सीटों में से उस दल ने लोकसभा की कम-से-कम एक सीट जीती हो या लोकसभा के चुनाव में
संबंधित राज्य में उसने विभाजन से कम-से-कम इतनी सीटें प्राप्त हों, अथवा

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● लोकसभा के अथवा विधान सभा चुनाव में कुल वैध मतों का 8 प्रतिशत प्राप्त करना होता है । (यह शर्त
2011 में जोड़ी गई थी )।

83. निम्नलिखित राज्यों पर विचार करिए -


1. आंध्र प्रदे श
2. ओडिशा
3. गुजरात
4. मध्य प्रदे श
उपर्युक्त में से किन - किन राज्यों की राज्यसभा संख्या बराबर है ?
A. 1, 2 और 3
B. 1, 3 और 4
C. 2, 3 और 4
D. 1, 2 और 4
उत्तर - B
व्याख्या -
● दे श में सबसे अधिक राज्यसभा सीटों की संख्या उत्तर प्रदे श की है ।
● उत्तर प्रदे श की राज्यसभा सीटें 31 है ।
● आंध्र प्रदे श, गुजरात और मध्य प्रदे श तीनों राज्यों की राज्यसभा सीटों की संख्या बराबर है ।
● आंध्र प्रदे श, गजु रात और मध्य प्रदे श तीनों राज्यों में 11 - 11 सीटें राज्यसभा की है ।
● आईडिशा में राज्यसभा की 10 सीट है ।

84. चुनाव सुधार पर बनी निम्नलिखित में से किस समिति ने लोकसभा/विधान सभा के कार्यकाल के दौरान
राजनीतिक दलों के विभाजन और विलय पर पर्ण ू प्रतिबंध की सिफारिश की थी?
A. दिनेश गोस्वामी समिति
B. जय प्रकाश नारायण समिति
C. तारकंु डे समिति
D. जीवन रे ड्डी समिति
उत्तर - D
व्याख्या -
● दे श में चुनावों में बढ़ते भ्रष्टाचार और दल बदल को रोकने के लिए जीवन रे ड्डी समिति का गठन किया
गया था।
● इस समिति ने निम्नलिखित सिफ़ारिश की थी -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● लोकसभा/विधान सभा के कार्यकाल के दौरान राजनीतिक दलों के विभाजन और विलय पर पूर्ण प्रतिबंध
लगाया जाय।
● एक बार जब कोई सदस्य किसी विशेष मान्यता प्राप्त दल के टिकट पर निर्वाचित हो जाता है , तो उसे
सदन के भंग होने तक या त्यागपत्र दे कर या अन्यथा अपनी सदस्यता समाप्त होने तक उस दल में बने
रहना चाहिए।
● गैर-गंभीर व्यक्तियों को चन ु ाव लड़ने से हतोत्साहित करने के लिए, आयोग ने स्वतंत्र और गैर-मान्यता
प्राप्त पार्टी के उम्मीदवारों की जमा राशि में दस गुना बढ़ोतरी की सिफारिश की है ।
● लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में सूचीबद्ध अपराधों के संबंध में आरोप तय होने के बाद चुनाव
लड़ने के अयोग्य घोषित किया जाए।

85. भारत के विधि आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. यह एक वैधानिक निकाय है ।
2. इसकी सिफारिशें केन्द्र सरकार के लिए बाध्यकारी होती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - D
व्याख्या -
● भारतीय विधि आयोग न तो एक संवैधानिक निकाय है और न ही वैधानिक निकाय।
● यह भारत सरकार के आदे श से गठित एक कार्यकारी निकाय है ।
● इसका प्रमुख कार्य कानूनी सुधारों हे तु सरकार को सिफारिश करना है ।
● इसकी सिफारिशें सलाहकारी प्रकृति की होती हैं न कि बाध्यकारी।
● भारत सरकार ने स्वतंत्र भारत का प्रथम विधि आयोग वर्ष 1955 में भारत के तत्कालीन अटॉर्नी जनरल
एम.सी. सीतलवाड की अध्यक्षता में गठित किया गया था।
● विधि आयोग का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है ।

86. बार काउं सिल ऑफ इंडिया के गठन के लिए संसद द्वारा किस वर्ष एडवोकेट एक्ट पारित किया गया था?
A. 1966 में
B. 1961 में
C. 1974 में

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. 1988 में
उत्तर - B
व्याख्या -
● बार काउं सिल ऑफ इंडिया एक सांविधिक निकाय है ।
● इसका गठन एडवोकेट एक्ट, 1961 के तहत संसद द्वारा किया गया था।
● इसके गठन का मख् ु य उद्देश्य भारत के अधिवक्ताओं के संबंध में वकालती पेशों और तौर-तरीकों के लिये
मानकों का निर्धारण करना है ।
● यह दे श को विधिक शिक्षा के संदर्भ में तथा विधि (Law) की डिग्री दे ने वाले विश्वविद्यालयों को अनुदान
दिलाने के मानकों का निर्धारण करता है ।

87. केन्द्रीय सच
ू ना आयोग में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
A. 10
B. 12
C. 5
D. 8
उत्तर - A
व्याख्या -
● केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत वर्ष
2005 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी।
● यह संवैधानिक निकाय नहीं है ।
● इसमें एक मुख्य सूचना आयुक्त होता है और दस से अधिक सूचना आयुक्त नहीं हो सकते हैं।
● उन्हें राष्ट्रपति द्वारा एक समिति की सिफारिश पर नियक् ु त किया जाता है ।
● समिती के अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय
कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं।
● आयोग के अध्यक्ष और सदस्य पुनर्नियुक्ति के पात्र नहीं होते हैं।

88. केन्द्रीय सतर्क ता आयुक्त के वेतन और भत्ते किसके बराबर होते हैं?
A. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
C. संघ लोक सेवा आयोग के साथ
D. भारत के महान्यायवादी
उत्तर - C
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● भ्रष्टाचार रोकने के लिये केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई संथानम समिति की सिफारिश पर 1964 केन्द्रीय
सतर्क ता आयोग की स्थापना की गई थी।
● अध्यक्ष तथा सदस्यों का कार्यकाल 4 वर्ष या 65 वर्ष (इनमें जो पहले हो), तक का होता है ।
● कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात ् अध्यक्ष व सदस्य पन ु र्नियुक्ति के पात्र नहीं होते हैं।
● केंद्रीय सतर्क ता आयुक्त (अध्यक्ष) तथा सतर्क ता आयक् ु त (सदस्य) के वेतन भत्ते एवं अन्य सेवा शर्तें संघ
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के समान होती हैं।
● नियुक्ति के पश्चात ् वेतन-भत्तों में अलाभकारी परिवर्तन नहीं किया जा सकता।

89. राष्ट्रीय महिला आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन चुनिए -
A. इसका गठन जनवरी, 1992 में किया गया था।
B. इसमें अध्यक्ष के अलावा 3 सदस्य होते हैं।
C. अध्यक्ष एवं सदस्यों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण केन्द्र सरकार द्वारा किया जाता है ।
D. अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है ।
उत्तर - B
व्याख्या -
● राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन महिला आयोग अधिनियम, 1990 के तहत जनवरी, 1992 में किया
गया था।
● आयोग की पहली अध्यक्ष श्रीमती जयंती पटनायक थीं।
● यह आयोग बहुसदस्यीय है । इसमें अध्यक्ष और 5 सदस्य होते हैं।
● सदस्यों में से कम से कम 1 का अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से होना अनिवार्य है ।
● वेतन, भत्ते, पें शन तथा सेवा शर्तों का निर्धारण केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है ।
● अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है ।

90. संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?
A. 5/65 वर्ष
B. 4/65 वर्ष
C. 6/62 वर्ष
D. 6/65 वर्ष
उत्तर - C
व्याख्या -
● संविधान में दो या दो से अधिक राज्यों के लिये संयक्
ु त राज्य लोक सेवा आयोग की व्यवस्था की गई है ।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● इसका गठन संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की तरह प्रत्यक्ष रूप से संविधान द्वारा न होकर राज्य
विधानमंडल के आग्रह पर संसद द्वारा अधिनियम पारित कर किया जाता है ।
● संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।
● आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष की अवधि अथवा 62 वर्ष की आयु, जो पहले हो, तक
होता है ।
● आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के सेवा संबंधी शर्तों का निर्धारण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है ।

91. वित्त आयोग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1. इसका वर्णन संविधान के अनुच्छे द 280 से 282 तक है ।
2. इसके सदस्यों की अहर्ताएं निर्धारित करने का अधिकार राष्ट्रपति को है ।
3. इसका सदस्य पन ु र्नियक्
ु त के पात्र होता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य हैं?
A. 1 और 2
B. केवल 2
C. 2 और 3
D. केवल 3
उत्तर - D
व्याख्या -
● वित्त आयोग का वर्णन संविधान के अनच् ु छे द 280 और 281 में है ।
● यह एक अर्द्ध - न्यायिक निकाय है ।
● इसमें 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य होते हैं।
● इसके सदस्यों की अहर्ताएं निर्धारित करने का अधिकार संसद को है ।
● आयोग का प्रत्येक सदस्य ऐसी अवधि के लिये पद धारण करे गा जो राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित की जाए।
● इसके सदस्य पुनर्नियुक्ति के पात्र होते हैं।

92. निम्नलिखित में से कौन सा उपबंध 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत अनिवार्य नहीं है ?
A. चुनाव लड़ने की न्यूनतम 21 वर्ष की आयु
B. नगरपालिकाओं के लेखे (Audit) रखना
C. विधायकों, सांसदों तथा नगरपालिका प्रशासन का विशेष अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को
नगरपालिकाओं की सदस्यता दे ना अथवा न दे ना
D. कार्यकल परू ा होने के 6 माह के भीतर चुनाव
उत्तर - C
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● भारतीय संविधान में 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा नगरपालिकाओं को संवैधानिक
दर्जा दिया गया था।
● इस संशोधन के माध्यम से संविधान में भाग 9 (क) जोड़ा गया।
● 74 वाँ संविधान संशोधन 1 जन ू , 1993 से प्रभावी हुआ।
● इसके तहत संविधान में 12 वीं अनुसूची जोड़ी गई।
● विधायकों, सांसदों तथा नगरपालिका प्रशासन का विशेष अनभ ु व रखने वाले व्यक्तियों को
नगरपालिकाओं की सदस्यता दे ना अथवा न दे ना अनिवार्य नहीं बल्कि वैकल्पिक उपबंध है ।

93. जिला योजना समिति में कम से कम कितने सदस्य जिला स्तर की पंचायतों और नगरपालिकाओं के
निर्वाचित सदस्य होंगे?
A. ⅔
B. ⅘
C. ¾
D. ⅓
उत्तर - B
व्याख्या -
● संविधान के अनुच्छे द 243ZD में जिला योजना समितियों से संबंधित प्रावधान किये गए हैं।
● प्रत्येक जिले के लिये जिला स्तर पर एक जिला योजना समिति का गठन किया जाएगा।
● इसका प्रमख ु कार्य जिले की पंचायतों तथा नगरपालिकाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं को समेकित
कर संपूर्ण ज़िले के लिये एक विकास का प्रारूप तैयार करना है ।
● जिला योजना समिति में कम-से-कम 4/5 सदस्य जिला स्तर की पंचायत और नगरपालिकाओं के
निर्वाचित सदस्यों में से होंगे।
● उनका अनुपात ज़िले में नगर और ग्राम की जनसंख्या के आधार पर होगा।

94. ज़िला पंचायत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1. यह पंचायती राज मंत्री का सबसे बड़ा निकाय है ।
2. इसके अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
व्याख्या -
● पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत यह सबसे बड़ा निकाय है , जिसमें जनसंख्या 50,000 तक होती है ।
● जिला परिषद् में न्यन
ू तम 50 सदस्य तथा अधिकतम 75 सदस्य हो सकते हैं।
● ज़िला परिषद् के सदस्य प्रत्यक्ष निर्वाचित होते हैं।
● इसके अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष पद्धति द्वारा होता है ।
● निर्वाचित सदस्यों की संख्या जिलाधिकारी द्वारा निश्चित की जाती है ।
● ज़िले के सभी पंचायत समितियों के प्रमुख, लोकसभा सांसद तथा राज्य विधानमंडल के सदस्य इसके भी
सदस्य होते हैं।

95. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?


राज्य संबंधित अनच्ु छे द
A. गोवा 371 (आई)
B. मिजोरम 371 (डी)
C. असम 371 (सी)
D. कर्नाटक 371 (एफ)
उत्तर - A
व्याख्या -
● भारतीय संविधान के भाग 21 में विशेष श्रेणी के राज्यों का उल्लेख है ।
● यह भाग अनच् ु छे द 371 से 371 (जे) तक विस्तत ृ है ।
● इसमें 12 राज्यों का उल्लेख है ।
● गोवा से संबंधित अनुच्छे द 371 (आई) है ।
● मिजोरम के संबंध 371 (जी) से है ।
● असम का संबंध 371(बी) से है ।
● कर्नाटक से संबंधित अनुच्छे द 371(जे) है ।
● अनुच्छे द 371 (डी) के संबंध आंध्र प्रदे श से है ।
● अनुच्छे द 371 (सी) मणिपुर से संबन्धित है ।
● अनच् ु छे द 371 (एफ) सिक्किम से संबंधित है ।

96. भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय व्यवस्था नहीं शुरू
की गई थी?
A. संयुक्त प्रांत
B. असम
C. मध्य प्रांत

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. बिहार
उत्तर - C
व्याख्या -
● भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत 11 प्रांतों में से 6 प्रांतों में द्विसदनीय व्यवस्था शुरू की गई थी।
● ये प्रांत थे - बंगाल, बिहार, मद्रास, बंबई, असम और संयुक्त प्रांत।
● भारत शासन अधिनियम, 1935 नेकेंद्र में द्वैध शासन प्रणाली का शभ ु ारं भ किया।
● परिणामतः संघीय विषयों को स्थानांतरित और आरक्षित विषयों में विभक्त करना पड़ा।
● हालांकि यह प्रावधान कभी लागू नहीं हो सका।
● इसने प्रांतों में द्वैध शासन की व्यवस्था समाप्त कर प्रांतीय स्वायत्तता का शुभारं भ किया।

97. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन 'बेरूवाड़ी संघ वाद' से जुड़ा हुआ है ?
A. 11 वां संविधान संशोधन
B. 25 वां संविधान संशोधन
C. 9 वां संविधान संशोधन
D. 8 वां संविधान संशोधन
उत्तर - C
व्याख्या -
● 'बेरूवाड़ी' पश्चिम बंगाल में पर्वी
ू पाकिस्तान से जुड़ा क्षेत्र था।
● यह क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य था।
● इस पर पाकिस्तान दावा करता था।
● भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'बेरूवाड़ी संघ वाद' में निर्णय दिया था कि बिना संविधान संशोधन किए
भारत का कोई भी क्षेत्र किसी अन्य दे श को नहीं दिया जा सकता है ।
● इसी परिप्रेक्ष्य में वर्ष 1960 में 9 वां संविधान संशोधन करके बेरूवाड़ी क्षेत्र को पाकिस्तान को सौंप दिया
गया था।

98. निम्नलिखित में से कौन सबसे पहले भारत का उप राष्ट्रपति बना था?
A. बी. डी. जत्ती
B. के. आर. नारायणन
C. गोपाल स्वरूप पाठक
D. कृष्णकांत
उत्तर - C
व्याख्या -
● दे श के पहले उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे।
● इनका कार्यकाल वर्ष 1952 से 1962 तक था।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● उपर्युक्त विकल्पों में सबसे पहले उप राष्ट्रपति गोपाल स्वरूप पाठक बने थे।
● इनका कार्यकाल 1969 से 1974 तक था।
● बी. डी. जत्ती ने भारत के उप राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 1964 से 1979 तक कार्य किया था।
● के. आर. नारायणन वर्ष 1992 से 1997 तक उप राष्ट्रपति थे।
● कृष्णकांत वर्ष 1997 से 2002 तक उप राष्ट्रपति पद पर थे।
● इनका निधन अपने कार्यकाल के दौरान ही हो गया था।

99. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छे द लोक सेवा आयोग के किसी को हटाए जाने या निलंबित किए जाने से
संबंधित है ?
A. अनुच्छे द 315
B. अनच् ु छे द 317
C. अनुच्छे द 316
D. अनुच्छे द 320
उत्तर - B
व्याख्या -
● संविधान में लोक सेवा आयोग का वर्णन अनुच्छे द 315 से 323 तक है ।
● अनुच्छे द 315 संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग से संबंधित है ।
● अनुच्छे द 317 लोक सेवा आयोग के किसी को हटाए जाने या निलंबित किए जाने से संबंधित है ।
● अनच् ु छे द 316 का संबंध सदस्यों की नियक्ति
ु और पदावधि से है ।
● अनुच्छे द 320 लोक सेवा आयोग के कृत्य से संबंधित है ।

100. संसदीय राजभाषा समिति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. इसका गठन वर्ष 1976 में किया गया था।
2. इसमें कुल 20 सदस्य होते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - B
व्याख्या -
● संसदीय राजभाषा समिति उच्चाधिकार प्राप्त संसदीय समिति है ।
● इसका गठन राजभाषा अधिनियम, 1963 के अधीन वर्ष 1976 में किया गया था।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● इसमें 30 संसद सदस्य होते हैं।
● 20 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से चुने जाते हैं।
● केन्द्रीय गह
ृ मंत्री इस समिति के अध्यक्ष होते हैं।
● इस समिति का मुख्य उद्देश्य सरकार के कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग की प्रगति की समीक्षा
करना है ।

101. फ्रांस के राष‍्ट्रीय दिवस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. इस दिवस को 'बैस्टिल डे' के नाम से जाना जाता है ।
2. इस दिवस पर भारतीय प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
3. इस दिवस के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री को फ्रांस के दस ू रे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित
किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 3
B. 2 और 3
C. केवल 2
D. 1 और 2
उत्तर - D
व्याख्या -
● फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 14 जल ु ाई को मनाया जाता है ।
● इस दिवस को 'बैस्टिल डे' के नाम से जाना जाता है ।
● वर्ष 2023 के इस दिवस के भारतीय प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
● फ्रांसीसी राष‍्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन ने भारतीय प्रधानमंत्री को फ्रांस के सबसे बडे नागरिक और सैनिक
सम‍्मान ‘द ग्रान‍्ड क्रॉस ऑफ द लिजिन ऑफ ऑनर’ से सम‍्मानित किया। अतः कथन 3 असत्य है ।
● फ्रांस के राष‍्ट्रीय दिवस या बैस्टिल डे का फ्रांसीसी चेतना में विशेष महत‍्व है ।
● फ्रांस की क्रांति के दौरान 1789 में बैस्टिल जेल पर कैदियों को छुड़ाने के लिए लोगों ने हमला किया था।

102. चंद्रयान - 3 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -


1. इसका प्रक्षेपण 14 जुलाई, 2023 को किया गया।
2. इसने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर 24 अगस्त, 2023 को उतरा।
3. चांद पर उतरने वाला भारत विश्व का चौथा दे श बन गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य है /हैं?
A. 1 और 3
B. 2 और 3

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
C. 1 और 2
D. उपर्युक्त तीनों
उत्तर - A
व्याख्या -
● भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा चंद्रयान - 3 का प्रक्षेपण 14 जुलाई, 2023 को किया गया।
● इसका प्रक्षेपण LMV - 3 रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा से किया गया।
● चंद्रयान - 3 ने 23 अगस्त, 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सकुशल लैंडिग
ं की।
● चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला भारत विश्व का पहला दे श बन गया है ।
● इसके अलावा चांद पर उतरने वाला भारत विश्व का चौथा दे श बन गया है ।
● पहले 3 दे श संयुक्त राज्य अमेरिका, पूर्व सोवियत संघ और चीन हैं।

103. विश्व युवा कौशल दिवस के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. यह दिवस 10 जुलाई को मनाया जाता है ।
2. इस दिवस का विषय 'कौशल भारत, कुशल भारत' रखा गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - D
व्याख्या -
● विश्व युवा कौशल दिवस प्रतिवर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है ।
● इस दिवस के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के महत्व को
मनाने, स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जता है ।
● संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2014 में इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव पारित किया था।
● यह दिवस पहली बार वर्ष 2015 में मनाया गया था।
● इस दिवस का विषय 'परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और यव ु ाओं को कुशल बनाना’ है ।

104. जुलाई, 2023 में आयोजित एशियाई एथलेटिक् स


‍ चैम्पियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
A. 25
B. 23
C. 7

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. 27
उत्तर - D
व्याख्या -
● एशियाई एथलेटिक् स ‍ चैम्पियनशिप का आयोजन 12 से 16 जुलाई, 2023 तक थाइलैंड के बैंकॉक में
किया गया।
● इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 27 पदक जीते।
● इन 27 पदकों में 6 स्वर्ण, 12 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल थे।
● भारत 27 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
● इस चैंपियनशिप में जापान पहले और चीन ने दस ू रा स्थान हासिल किया।

105. नोमैडिक एलीफेंट - 2023 संयक्


ु त सैन्य अभ्यास का आयोजन जल ु ाई, 2023 में कहां किया गया?
A. जकार्ता
B. उलानबटोर
C. चेन्नई
D. भुवनेश्वर
उत्तर - B
व्याख्या -
● नोमैडिक एलीफेंट - 2023 संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और मंगोलिया की सेनाओं के मध्य आयोजित
किया गया।
● इस सैन्य अभ्यास का आयोजन मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में किया गया।
● भारतीय सेना की जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रे जिमें ट ने इस अभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व
किया।
● जुलाई, 2023 में नोमैडिक एलीफेंट संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15 वां संस्करण आयोजित किया गया।

106. 'आईएनएस कृपाण' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1. हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने इस यद्धु पोत को इंडोनेशिया को सौंपा है ।
2. इसे भारतीय नौसेना में वर्ष 1991 में शामिल किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● कथन 1 असत्य है क्योंकि भारतीय नौसेना ने 'आईएनएस कृपाण' को इंडोनेशिया को नहीं बल्कि
वियतनाम को सौंपा है ।
● राष्ट्र के लिए 32 साल की शानदार सेवा पूरी करने के बाद, भारतीय नौसेना जहाज कृपाण को भारतीय
नौसेना से सेवामुक्त कर दिया गया।
● आईएनएस कृपाण को वर्ष 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
● यह भारतीय नौसेना के पर्वी
ू बेड़े का हिस्सा था।

107. 'मेरा गांव मेरी धरोहर' पहल की शुरुआत किस तिथि को की गई?
A. 10 जुलाई
B. 20 जुलाई
C. 27 जल ु ाई
D. 15 अगस्त
उत्तर - C
व्याख्या -
● मेरा गांव मेरी धरोहर की शुरुआत 23 जुलाई, 2023 को की गई।
● इस पहला की स्थापना केन्द्रीय गह ृ एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गई।
● यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है ।
● गह ृ मंत्री शाह ने कुतुब मीनार परिसर में भव‍्य सांस‍्कृति मानचित्रण कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक तौर
पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म की शरूु आत की थी।
● परियोजना का मुख्य उद्देश्य 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदे शों में भारत के 650000 गांवों का
सांस्कृतिक मानचित्रण करना है ।

108. बाघ आकलन रिपोर्ट - 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. इस रिपोर्ट के अनस ु ार दे श में बाघों की संख्या 3925 है ।
2. सबसे अधिक बाघ मध्य प्रदे श में हैं।
3. टाइगर रिजर्व के आधार पर सबसे अधिक भाग बांदीपुर टाइगर रिजर्व में हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य है /हैं?
A. 1 और 3
B. 1 और 2
C. 2 और 3
D. उपर्युक्त तीनों
उत्तर - B
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● 29 जुलाई, 2023 को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बाघ आकलन रिपोर्ट - 2023 जारी की गई।
● इस रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में विश्व में बाघों की कुल संख‍्या का लगभग 75 प्रतिशत भारत में है ।
● भारत में बाघों की आबादी 6.1 प्रतिशत की वार्षिक वद्धि ृ दर के साथ 3925 होने का अनुमान है ।
● बाघों की सबसे बड़ी आबादी मध्य प्रदे श में पाई गई है , जिनकी संख्या 785 है ।
● कर्नाटक में 563, उत्तराखंड में 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ हैं।
● बाघ अभ्यारण के भीतर बाघों की संख्या सबसे अधिक 260 जिम कार्बेट में हैं।
● इसके बाद बांदीपुर में 150 और नागर हॉल में 141 बाघ है ।

109. जुलाई, 2023 में पें टागन को पीछे छोड़ दनि


ु या का सबसे बड़ा कार्यालय कौन बन गया है ?
A. बीजिंग स्क्वायर सर्कि ट
B. लंदन ट्रे ड हाउस
C. डायमंड बोर्स
D. डायमंड हार्बर
उत्तर - C
व्याख्या -
● डायमंड बोर्स गुजरात के सूरत में स्थित है ।
● यह एक हीरा व्यापारिक केन्द्र है ।
● जुलाई, 2023 में डायमंड बोर्स पें टागन को पीछे छोड़ दनि
ु या का सबसे बड़ा कार्यालय कौन बन गया है ।
● गत 80 वर्षों से पें टागन के पास विश्व की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का ख़िताब था।
● नई दिल्ली स्थित प्रसिद्ध वास्तुकला फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने सूरत डायमंड बोर्स को डिजाइन किया है ।
● प्रधानमंत्री द्वारा नवंबर, 2023 में इसका उद्घाटन किया जायेगा।

110. हे नले पासपोर्ट इंडक्


े स के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. जल ु ाई, 2023 क े इस इंडक्
े स में सिंगापरु शीर्ष स्थान पर है ।
2. सिंगापुर ने शीर्ष स्थान पाने के लिए जापान को पीछे किया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - D
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● जल
ु ाई, 2023 में जारी हे नले पासपोर्ट इंडक् े स की रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट अब विश्व का
सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन चुका है ।
● सिंगापुर के पासपोर्ट 227 वैश्विक यात्रा स्थलों में से 192 को वीजा मुक्त पहुँच प्रदान करता है ।
● जापान इस इंडक् े स में पीछे 5 वर्षों से शीर्ष स्थान पर मौजूद था।
● अब जापान का स्थान तीसरा है ।
● जर्मनी, इटली और स्पेन तीसरे स्थान पर मौजद ू हैं।
● े स में पिछले वर्ष की तुलना में भारत की रैंकिंग में 5 स्थानों का सुधार हुआ है ।
इस इंडक्
● भारत टोगो और सेनग े ल के साथ सूचकांक पर 80 वें स्थान पर है ।

111. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. इसका आयोजन जापान के नागासाकी में किया गया।
2. इसमें भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - B
व्याख्या -
● वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 18 से 29 अगस्त, 2023 तक चीन के चें गद ू में किया गया।
● यह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का 31 वां संस्करण था।
● भारत ने इस प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य समेत 26 पदक हासिल किए।
● पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा।
● यह भारत का किसी भी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में उसका शीर्ष प्रर्दशन है ।
● चीन 66 स्वर्ण सहित 113 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा।
● जापान ने पदक तालिका में तीसरा और दक्षिण कोरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

112. अगस्त, 2023 में किस भारतीय राजनेता को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A. नरे न्द्र मोदी
B. अमित शाह
C. एकनाथ शिंदे
D. शशि थरूर
उत्तर - A

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
व्याख्या -
● अगस्त, 2023 में भारतीय प्रधानमंत्री नरे न्द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय परु स्कार से सम्मानित
किया गया।
● यह परु स्कार उन्हें पुणे में प्रदान किया गया।
● यह परु स्कार तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्ष 1983 में स्थापित किया गया था।
● इससे पर्व ू इस परु स्कार से डॉ. शंकर दयाल शर्मा, श्री प्रणब मख
ु र्जी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीमती
इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, श्री एनआर नारायण मूर्ति और डॉ. ई. श्रीधरन को सम्मानित किया जा
चुका है ।

113. विश्व तीरं दाजी चैम‍्पियनशिप में व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी
हैं?
A. अदिति गोस्वामी
B. नीलिमा कुमारी
C. अमत ृ ा मुखर्जी
D. अंजू राव निशा
उत्तर - A
व्याख्या -
● जल ु ाई - अगस्त में विश्व तीरं दाजी चैम‍्पियनशिप का आयोजन जर्मनी की राजधानी बर्लिन के किया
गया।
● इस चैंपियनशिप में अदिति गोस्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
बनीं।
● अदिति ने कंपाउं ड स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
● इस जीत के साथ अदिति स्वामी सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर शीर्ष पर रहने वाली सबसे
कम उम्र की तीरं दाज बन गईं हैं।
● भारत ने इस चैंपियनशिप में 4 पदक जीता।

114. निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023 के अनुसार निर्वाचन आयुक्तों की
नियुक्ति समिति में कौन शामिल नहीं होगा?
A. भारत के प्रधानमंत्री
B. लोकसभा में विपक्ष के सबसे बड़े दल के नेता
C. भारत के मख् ु य न्यायाधीश
D. एक कैबिनेट मंत्री

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
उत्तर - C
व्याख्या -
● अगस्त, 2023 में राज्यसभा में निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023
पेश किया गया है ।
● इस विधेयक का उल्लेख मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयक् ु तों की नियुक्ति कर्म है ।
● इनकी नियक्तिु एक समिति द्वारा की जाये गी।
● इस समिति में भारत के प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के सबसे बड़े दल के नेता, एक कैबिनेट मंत्री
शामिल होंगे।
● इसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश को बाहर रखा गया है ।

115. 'आईएनएस विंध्यगिरि' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1. यह प्रोजेक्ट 17 (ए) के तहत निर्मित किया गया है ।
2. इसको कोलकाता में भारतीय नौसेना को सौंपा गया।
3. इसका नाम ओड़िशा में स्थित एक पर्वत के नाम पर रखा गया है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य है /हैं?
A. 1 और 3
B. 2 और 3
C. 1 और 2
D. केवल 3
उत्तर - C
व्याख्या -
● अगस्त, 2023 में आईएनएस विंध्यगिरि को कोलकाता में लॉन्च किया गया।
● इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटे ड द्वारा किया गया है ।
● यह प्रोजेक्ट 17 (ए) के तहत निर्मित छठा स्टील्थ युद्धपोत है ।
● प्रोजेक्ट 17 (ए) के तहत कुल 7 युद्धपोतों का निर्माण किया जाना है ।
● इस यद्ध ु पोत का नाम कर्नाटक की पर्वत श्रंख
ृ ला के नाम पर रखा गया है ।
● इस युद्धपोत को राष्ट्रपति द्वारा लॉन्च किया गया।

116. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. इसका 17 वां संस्करण जोहांसबर्ग में आयोजित किया गया।
2. इस सम्मेलन की थीम 'ब्रिक् स‍ और अफ्रीका : परस‍्पर वद्धि
ृ , सतत विकास और समावेशी बहुपक्षीयवाद के
लिए भागीदारी' थी।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन असत्य है /हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - A
व्याख्या -
● अगस्त, 2023 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में किया गया।
● यह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का 15 वां संस्करण था।
● इस सम्मेलन की थीम 'ब्रिक् स ‍ और अफ्रीका : परस‍्पर वद्धि
ृ , सतत विकास और समावेशी बहुपक्षीयवाद के
लिए भागीदारी' थी।
● प्रधानमंत्री नरे न‍्द्र मोदी ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
● अन्तर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारं ट जारी होने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर
पति
ु न ने इस सम्मेलन में भाग नहीं लिया।
● इस सम्मेलन में मिस्र, ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया और अर्जेंटीना को ब्रिक्स
का सदस्य बनाया गया।
● अब ब्रिक्स के सदस्य दे शों की संख्या 11 हो गई है ।

117. भारतीय प्रधानमंत्री को किस दे श के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से अगस्त, 2023 में सम्मानित
किया गया?
A. स्पेन
B. न्यूजीलैंड
C. लेबनान
D. ग्रीस
उत्तर - D
व्याख्या -
● भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा अगस्त, 2023 में ग्रीस की आधिकारिक यात्रा की गई।
● यह पिछले 40 वर्ष में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ग्रीस यात्रा है ।
● यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री को ग्रीस के 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया
गया।
● यह ग्रीस का दस ू रा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है ।
● ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेला रोपोउलू हैं।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
118. लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक लघु सिंचाई योजनाएं किस राज्य में
संचालित की जा रही हैं?
A. महाराष्ट्र
B. उत्तर प्रदे श
C. पश्चिम बंगाल
D. पंजाब
उत्तर - B
व्याख्या -
● केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट अगस्त जारी की।
● इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक लघु सिंचाई योजनाएं उत्तर प्रदे श में हैं।
● इसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र, मध्य प्रदे श और तमिलनाडु का स्थान है ।
● भूजल योजनाओं में महाराष्ट्र सबसे आगे है ।
● उसके बाद क्रमशः कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिसा और झारखंड का स्थान है ।
● रिपोर्ट के अनुसार दे श में 94.8% भूजल और 5.2% सतही जल है ।

119. हाल ही में किस राज्य के 'चोकुवा चावल' को जी. आई. टै ग प्रदान किया गया है ?
A. मणिपुर
B. तेलंगाना
C. असम
D. कर्नाटक
उत्तर - C
व्याख्या -
● अगस्त, 2023 में असम के 'चोकुवा चावल' को जी. आई. टै ग प्रदान किया गया है ।
● चावल की इस किस्म की खेती विशेष रूप से ब्रह्मपुत्र नदी क्षेत्र में की जाती है ।
● चावल की यह किस्म अहोम राजवंश से संबंधित है ।
● जी. आई. टै ग भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री द्वारा प्रदान किया जाता है ।
● यह रजिस्ट्री चेन्नई में स्थित है ।

120. 69 वें राष्ट्रीय फिल्म परु स्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करिए -
1. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार एम.एम. कीरावनी को दिया गया।
2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का परु स्कार 3 अभिनेत्रियों को दिया गया है ।
3. राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार फिल्म 'रॉकेट्री' को दिया गया।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
उपर्युक्त कथनों में से कौन - कौन से कथन सत्य है /हैं?
A. 1 और 3
B. 2 और 3
C. केवल 1
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - D
व्याख्या -
● उपर्युक्त तीनों कथन असत्य हैं क्योंकि -
● 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार फिल्म गोदावरी के लिए निखिल महाजन
को दिया गया है ।
● सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार 2 अभिनेत्रियों को दिया गया है ।
● इनके नाम हैं - एक्ट्रे स: आलिया भट्ट( गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन ( मिमी)।
● राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार फिल्म द कशमीर फाइल्स को प्रदान किया गया।
● बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड रॉकेट्री को दिया गया।
● बेस्ट एक्टर का खिताब फिल्म पष्ु पा के लिए अल्लू अर्जुन को दिया गया।

121. PRLN : XZTV :: JLFH : ?


A. RTNP
B. RNTP
C. RPNT
D. NRTP
उत्तर - A
व्याख्या -
● PRLN के प्रत्येक अक्षर में 8 जोड़ने पर XZTV प्राप्त होता है ।
● उसी प्रकार JLFH के प्रत्येक अक्षर में 8 जोड़ने पर RTNP प्राप्त होगा।

122. PS : DG : : …? … : …? …
A. CE : TR
B. KM : OQ
C. EH : TW
D. FH : JL
उत्तर - C

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
व्याख्या -
● PS और DG के बीच 2 अक्षर छोड़ दिए गए हैं।
● इसी प्रकार EH : TW में भी 2 अक्सर छोड़े गए हैं।

123. तस्वीर में महिला की ओर इशारा करते हुए, मण ृ ालिनी ने कहा, "उसके बेटे के पिता मेरी माँ के एकमात्र
दामाद हैं"। मण ृ ालिनी महिला से किस प्रकार सं ब ं धित है ?
A. बहन
B. पुत्री
C. माता
D. इनमे से कोई नहीं
उत्तर - D
व्याख्या -
● मण ृ ालिनी ने कहा, "उसके बेटे का पिता (=उसका पति) मेरी माँ (=मण ृ ालिनी का पति) का एकमात्र दामाद
है "।
● यानी उसका पति मण ृ ालिनी का पति है . अतः, तस्वीर मण ृ ालिनी की है ।

124. A, B का भाई है । A, C का भाई है । यह जानने के लिए कि B और C के बीच क्या संबंध है । निम्नलिखित में
से कौन सी न्यनू तम जानकारी आवश्यक है ?
1. C का लिंग
2. B का लिंग
कूट -
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर - C
व्याख्या -
● C का लिंग जाने बिना, हम यह निर्धारित नहीं कर सकते कि B, C की बहन है या B, C का भाई है ।
● इसी प्रकार B का लिंग जाने बिना हम यह निर्धारित नहीं कर सकते कि C, B की बहन है या C B का भाई
है ।
● इसलिए, 1 और 2 दोनों आवश्यक हैं।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
125. रमाकांत उत्तर की ओर चलता है । थोड़ी दे र बाद, वह अपनी दाईं ओर और थोड़ा आगे बाईं ओर मुड़ता है । अंत
में , एक किलोमीटर की दरू ी चलने के बाद, वह फिर से अपनी बाईं ओर मुड़ता है । अब वह किस दिशा में बढ़ रहा है ?
A. उत्तर
B. पश्चिम
C. पूर्व
D. दक्षिण
उत्तर - B
व्याख्या -

● स्पष्ट रूप से रमाकांत की दिशा अब पश्चिम की ओर है ।

126. शब्द DECISION के पहले चार अक्षरों को किसी भी तरह से पनु र्व्यवस्थित करें । ज्ञात कीजिए कि सभी चार
शब्दों का उपयोग करके कितने शब्द बनाए जा सकते हैं?
A. 2
B. 1
C. 3
D. 3 से अधिक
उत्तर - B
व्याख्या -
● पहले चार अक्षर D, E, C, I हैं और केवल DICE शब्द बनाया जा सकता है ।

127. यदि शब्द 'UNPRECEDENTED' के पहले और दस ू रे अक्षर को अंतिम और दसू रे अंतिम अक्षर से बदल
दिया जाए, और इसी प्रकार तीसरे और चौथे अक्षर को क्रमशः अंतिम के तीसरे और चौथे अक्षर से बदल दिया जाए,
और इसी तरह आगे भी बदला जाए, तो बाएं से तीसरे अक्षर के दाईं ओर 7 वां अक्षर क्या होगा?
A. P
B. E
C. C

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
D. R
उत्तर - D
व्याख्या -
● बाएं से तीसरे अक्षर के दाईं ओर 7 वां अक्षर
● ⇒ बाएं से 10 वां अक्षर।
● बदलने के बाद शब्द इस प्रकार हो जाता है -
● DETNEDECERPNU
● अतः बाएं से तीसरे अक्षर के दाईं ओर 7 वां अक्षर R होगा।

128. लड़कियों की एक पंक्ति में , रीता और मोनिका क्रमशः दाएँ छोर से नौवें और बाएँ छोर से दसवें स्थान पर हैं।
यदि वे अपना स्थान बदल लेते हैं, तो रीता और मोनिका क्रमशः दाएं से सत्रहवें और बाएं से अठारहवें स्थान पर हैं।
पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं?
A. 25
B. 24
C. 27
D. 26
उत्तर - D
व्याख्या -
● मोनिका की नई स्थिति रीता की पिछली स्थिति के समान है ।
● मोनिका की बाईं ओर से स्थिति = 18 वीं
● मोनिका की दाईं ओर से स्थिति = 9 वीं
● कुल संख्या। पंक्ति में लड़कियों की संख्या = (18+9) – 1 = 26.

129. पांच दोस्तों में महे श, करण से लंबा है लेकिन यश से नहीं। रितिक यश से लम्बे हैं लेकिन अभिषेक से नहीं।
यदि वे अपनी ऊंचाई के बढ़ते क्रम में खड़े हों, तो पंक्ति में सबसे पहले कौन होगा?
A. करण
B. रितिक
C. यश
D. डाटा अपर्याप्त
उत्तर - A
व्याख्या -
● यश > महे श > करण

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● अभिषेक > रितिक > यश
● करण < महे श < यश < रितिक < अभिषेक।

130. निम्नलिखित आरे ख में , जनसंख्या के तीन वर्गों को तीन आंकड़ों द्वारा दर्शाया गया है । त्रिभुज स्कूल के
शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता है । वर्ग विवाहित व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है । वत्ृ त संयुक्त परिवारों में
रहने वाले व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है ।

स्कूल शिक्षक जो न तो विवाहित हैं और न ही संयक् ु त परिवार में रहते हैं, उनका प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया
जाता है ?
A. C
B. E
C. F
D. D
उत्तर - D
व्याख्या -
● स्कूल के शिक्षकों को त्रिभज
ु द्वारा दर्शाया गया है ।
● लेकिन दी गई शर्तों के अनुसार, व्यक्ति न तो विवाहित हैं और न ही संयुक्त परिवारों में रहते हैं।
● इसलिए, क्षेत्र किसी भी वर्ग या वत्ृ त का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
● ऐसा क्षेत्र F है ।

131. P, Q, R, S, T, U और V एक वत्ृ त में केंद्र की ओर मख ु करके बैठे हैं। P, V और S के बीच में है । R, जो S


के दायें से दस
ू रे स्थान पर है , Q और U के बीच में है । Q, T का पड़ोसी नहीं है । निम्नलिखित में से कौन सा कथन
सही है ?
A. V, P और S के बीच है
B. S, V के बाएं से दस ू रे स्थान पर है
C. R, P के बाएं से तीसरे स्थान पर है
D. P, S के निकटतम बायीं ओर है
उत्तर - D
व्याख्या -
● प्रश्नानुसार बैठक का क्रम इस प्रकार है -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
132. 16 मिनट में , मिनट की सुई घंटे की सुई से कितने अंश आगे बढ़ जाती है ?
A. 88°
B. 72°
C. 100°
D. 56°
उत्तर - A
व्याख्या -
● मिनट की सुई एक मिनट में 6° और घंटे की सुई एक मिनट में 0.5° तय करती है ।
● इस प्रकार, एक मिनट में मिनट की सुई घंटे की सुई से (6–0.5)=5.5° बढ़ जाएगी।
● 16 मिनट में , मिनट की सुई घंटे की सुई से (16×5.5)=88° बढ़ जाती है ।

133. निम्नलिखित श्रंख ृ ला में कौन सी संख्या फिट होगी?


0, 7, 26, ..?.., 124, 215
A. 55
B. 57
C. 63
D. 71
उत्तर - C
व्याख्या -
● स्पष्ट रूप से दी गई श्रंख
ृ ला 1³ - 1, 2³ - 1, 3³ - 1, 4³ - 1, 5³ - 1, 6³ - 1 है । इसलिए,
● लप्ु त संख्या 4³ - 1 = 63 है ।

134. कौन सी संख्या श्रंख


ृ ला से संबंधित नहीं है ?
905, 180, 175, 35, 30, 6, 1

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
A. 180
B. 30
C. 175
D. 905
उत्तर - D
व्याख्या -
● श्रंख
ृ ला में अनुसरण किया गया क्रम ÷5, -5 है जिसे दोहराया जाता है ।
● अतः 905 इस श्रंख ृ ला से संबंधित नहीं है ।
● 905 के स्थान पर 900 होगा।

135. रिक्त स्थानों पर एक के बाद एक रखने पर अक्षरों का कौन सा क्रम दी गई अक्षर श्रंख
ृ ला को पूरा करे गा?
aa – bb – aa – abbbb – a
A. bbaa
B. aabb
C. baba
D. abab
उत्तर - A
व्याख्या -
● विकल्प A के अक्षर bbaa को दी गई श्रंख
ृ ला में रखने पर हमें प्राप्त होगा -
● a a b b / b b a a / a a b b / b b a a.

136. एक संख्या को जब 5 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल 3 बचता है । जब उसी संख्या के वर्ग को 5 से
विभाजित किया जाता है तो शेषफल क्या होता है ?
A. 2
B. 4
C. 6
D. 0
उत्तर - B
व्याख्या -
● माना संख्या 5q + 3 है , जहां q भागफल है
● अब (5q + 3)² = 25q² + 30q + 9

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● = 25q² + 30q + 5 + 4
● = 5[5q² + 6q + 1] + 4
● अत: शेषफल 4 है ।

137. दो अंकों की संख्या और संख्या के दोनों अंकों को आपस में बदलने पर प्राप्त संख्या के बीच का अंतर 9 है ।
संख्या के अंकों का योग 15 है । दो अंकों की संख्या के दोनों अंकों का गुणनफल क्या होगा?
A. 32
B. 56
C. 78
D. 63
उत्तर - B
व्याख्या -
● माना कि दो अंकों की संख्या है -
● = 10 x + y, जहाँ x < y.
● अंकों को आपस में बदलने पर प्राप्त संख्या = 10 y + x
● प्रश्न के अनुसार,
● 10 y + x – 10 x – y = 9
● ⇒ 9y – 9x = 9
● ⇒ 9(y –x) = 9
● ⇒ y – x = 1 …(i)
● और x + y = 15 …(ii)
● समीकरण (i) और (ii) से,
● y = 8 और x = 7
● ∴ अभीष्ट गुणनफल = 8 × 7 = 56.

138. यदि दो संख्याएँ एक तीसरी संख्या का क्रमशः 20% और 50% हैं, तो पहली संख्या का दस
ू री संख्या से
प्रतिशत क्या है ?
A. 30%
B. 25%
C. 55%
D. 40%
उत्तर - D
व्याख्या -

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha
● माना तीसरी संख्या 100 है ।
● फिर, पहली और दस ू री संख्या क्रमशः 20 और 50 होगी।
● आवश्यक % = 20×100/50 = 40%.

139. एंथोनी को एक परीक्षा में अधिकतम 30% अंक मिले और वह 10 अंकों से असफल हो गया। हालाँकि, अमर,
जिसने समान परीक्षा दी, को कुल अंकों का 40% प्राप्त हुआ और परीक्षा में उत्तीर्ण अंकों से 15 अधिक अंक प्राप्त
हुए। परीक्षा में उत्तीर्ण अंक कितना था?
A. 90
B. 75
C. 85
D. 80
उत्तर - C
व्याख्या -
● माना अधिकतम अंक x हैं।
● फिर, x × 30% + 10 = x × 40% – 15
● ⇒ x × 10% = 25 या x = 250
● इसलिए, उत्तीर्ण अंक = (250×30/100)+10 = 85.

140. एक दक ु ानदार 600 रुपये में 10 किलो चावल खरीदता है और 2 किलो चावल के विक्रय मूल्य के बराबर हानि
पर बेचता है । चावल/किग्रा की बिक्री दर ज्ञात कीजिए -
A. 50 रूपए प्रति किलो
B. 55 रूपए प्रति किलो
C. 60 रूपए प्रति किलो
D. 40 रूपए प्रति किलो
उत्तर - A
व्याख्या -
● माना विक्रय मूल्य= x रुपये प्रति किग्रा
● ∴ 2 किलो चावल का एसपी = 2x रुपये = हानि
● अब, हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
● 2x = 600 – 10 x
● ⇒ x = 50 रुपये प्रति किग्रा।

` https://t.me/pcsofficer

http://www.youtube.com/@pcssamiksha

You might also like