You are on page 1of 6

कक्षा - चौथी ‌समय : 3 घंटे

विषय - हिंदी ‌। अंक : 80

प्रश्न.1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ‌।


( 10)

आज हम जिस स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं इसके पीछे हजारों लोगों का बलिदान और त्याग छिपा है
देश को आजाद कराने वाले वीरों में नेताजी सुभाष चंद्र जी का नाम विशेष रूप से लिया जाता है। इस
महापुरुष का व्यक्तित्व आरंभ से ही वीरता से भरा हुआ है। जय हिंद का नारा इसी वीर का दिया हुआ है
जो हमारा राष्ट्रीय नारा बन गया है । सुभाष चंद्र जी का जन्म उड़ीसा के कटक नामक नगर में 23
जनवरी 1456 में हुआ था। बचपन से ही यह तीवर बुद्धि वाले थे। इनके पिता जानकी नाथ बोस कटक के
प्रसिद्ध वकील थे । सुभाष चंद्र बोस देश की सेवा करना चाहते थे। वे ब्रिटिश सरकार की नौकरी करना
उसे सहयोग करना मानते थे। पिता के आदेश अनुसार इन्होंने आईसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण तो कर ली,
किं तु अपनी आत्मा की आवाज को सर्वोपरि मानते हुए आईसीएस को इस्तीफा दे दिया और भारत लौट
आए।

क ) प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।

1 . हमारे देश को आजाद करने वाले वीर कौन थे?

2 ) सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म कब और कहां हुआ था ?

3 ) सुभाष चंद्र बोस जी के पिताजी का क्या नाम था?

4 ) जय हिंद का नारा किसने दिया था?


ख) अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सही उत्तर में निशान लगाइए –

1 ) देश को स्वतंत्र करवाने में हजारों लोगों ने बलिदान दिया था ।

2) सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1476 में हुआ था ।

3) उनके पिताजी कटक के प्रसिद्ध वकील थे।

ग) खाली स्थान भरिए ।

1 ) सुभाष चंद्र बोस जी ने -------- की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली ।

2 ) आज हम ------- भारत देश में सांस ले रहे हैं ।

घ ) अपठित गद्यांश को पढ़कर वाक्य बनाइए

क) कटक ख ) इस्तीफा ग ) महापुरुष

प्रश्न 2. ) नीचे दिए गए पठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (10 )

डॉक्टर सी वी रमन का पूरा नाम चंद्रशेखर वेंकट रामन था । वह एक भौतिक शास्त्री थे । इनका जन्म
7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु राज्य के तिरुचेरापल्ली जिले के अययन पेटै गांव में हुआ था। उनके पिता
चंद्रशेखर अययर अध्यापक थे। मां का नाम पार्वती अम्मल था। बचपन से ही रामन पढ़ाई में होशियार
थे ।वह कक्षा में ऐसे प्रश्न पूछा करते थे कि अक्सर उनके अध्यापक चकित हो जाते थे । रमन समुद्र
के जल के नीलेपन की कल्पना में भिप्राय हो जाते थे। बाद में समुद्र के पानी का बहन नीलापन उनके
वैज्ञानिक खोज का कारण बना। वह पहले ऐसे भारतीय एवं एशियाई व्यक्ति थे जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में
नोबेल पुरस्कार मिला था। सन 1930 में उन्हें विश्व के सबसे बड़े सम्मान नोबेल पुरस्कार से सम्मानित
किया गया था नोबेल पुरस्कार के अलावा रामन को भारत का सर्वोच्च सम्मान 1954 में भारत रत्न से
सम्मानित किया गया था। 21 नवंबर 1970 को 82 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ । हमारे देश में
कई वर्षों से 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि चंद्रशेखर वेंकट रामन
ने सस्ते सरल उपकरणों का प्रयोग करके एक महत्व पूर्ण खोज की इस खोज को रामन इफे क्ट के नाम
से जाना जाता है।

क) पठित गद्यांश पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


1) डॉ सी.वी रमन का पूरा नाम क्या था।
2) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
3) रामन को भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कब मिला था ।
4) समुद्र के नीलेपन की खोज किसने की थी?
ख ) पठित गद्यांश को पढ़कर सही या गलत का निशान लगाइए ।

1) रमन पहले भारतीय एशियाई व्यक्ति थे।


2) रमन को नोबेल पुरस्कार 1958 में मिला था।
3) उनकी माता का नाम पार्वती अमल था।
ग ) पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सही उत्तर में निशान लगाइए।
1) चंद्रशेखर वेंकट रमन का जन्म कब हुआ था ?
क 21 नवंबर 1888 ख 7 जुलाई 1888 ग 7 नवंबर 1888
2) रामण की आयु कितनी थी ।
क 82 वर्ष ख 73 वर्ष ग 90 वर्ष
3) महत्वपूर्ण खोज को किसके नाम से जाना जाता है ।
क अययर इफे क्ट ख पार्वती इफे क्ट ग रामन इफे क्ट

खंड- ख ( व्याकरण ) ( अंक – 20 )

प्रश्न 3 ) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके दोबारा लिखिए । (1)

क) तुम्हारे को क्या खेलना पसंद है?


ख) मुझे कु छ रुपया चाहिए।

प्रशन 4 ) दिए गए वाक्य में से अकर्मक तथा सकर्मक क्रिया छांट कर लिखिए। (1)

क) नितिन पत्र लिखता है ।


ख) कपिल दूध पी रहा है ।

प्रश्न 5 ) निम्नलिखित मुहावरों से वाक्य बनाइए । (2)

क) आंख लगना ख आंखों का तारा

प्रश्न 6 ) निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण तथा विशेष्य छांट कर लिखिए । (2)

क) दूसरों की मदद करना अच्छी आदत है ।


ख) आसमान में काले बादल छा रहे हैं।

प्रश्न 7 ) सर्वनाम शब्दों को रेखांकित कीजिए तथा उनके भेद लिखिए । (2)

क) कोई आ रहा है ।
ख) तुम क्या पढ़ रहे हो?
प्रश्न 8 ) निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए । (2)

क ) मजदूर कल दीवार बनाएंगे (भूतकाल

ख ) मां ने कल खीर बनाई थी ( वर्तमान काल)

प्रश्न 9 ) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए ( 2)

क) अपने देश की वस्तु


ख) शहर में रहने वाला

प्रश्न 10) दिए गए शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए – ( 2)

क) परिक्षा ख किरन ग ग्रहकार्य घ दीवार

प्रश्न 11) विराम- चिन्हो के सामने उनके नाम लिखिए - ( 4)


‌ क ( ‌! ) ख (, ) ग (। ) घ (?)

प्रश्न 12) निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के विलोम शब्द भरिए। (2)

क) दिनेश वीर है पर उसका ----- भाई है ।

ख) हमें अज्ञान का अंधकार मिटाकर ----का ----- फै लाना चाहिए ।

खंड – ग ( पाठों से) ( अंक – 30 )

प्रश्न 13) शब्दार्थ – मातृभूमि आलीशान आविष्कार आलस्य माटी बेबसी ( 3)

प्रश्न 14) दिए गए वाक्यों में उद्देश्य पर गोला और विधेय को रेखांकित कीजिए । (2)

क) राजस्थानी लोगों की जिंदादिली की दाद देनी पड़ती है।


ख) ऊं ट कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है।

प्रश्न 15) दिए के शब्दों में इक , इत जोड़कर नए शब्द बनाइए - (2)

क) प्रकाश + इत ख) स्वभाव + इक

प्रश्न 16) दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए - (2)

क ) अभिनय करने वाला

ख) गायों को चराने वाला


प्रश्न 17) दिए के शब्दों में अनुस्वार जा अनुनासिक लगाइए - ‌ (2)

क) चिगारी ख) बधी ग) अधेरी घ) पतग

प्रशन 18) दिए गए भारत के राष्ट्रीय चिहनो के नाम लिखिए - (2)

क) राष्ट्रीय ध्वज -- ख) राष्ट्रीय स्तंभ –

‌ग) राष्ट्रीय पशु – पक्षी--- घ) राष्ट्रीय फू ल –

प्रश्न 19) वाक्य में आए क्रिया शब्दों को रेखांकित कीजिए- (2)

क) मां लाडले बेटे की हर जरूरत को पूरा कर रही थी।


ख) सादी ने सपना की सारी कहानी मां को सुना दी।
प्रश्न 20) दिए गए संयुक्त व्यंजनों से बने दो दो शब्द लिखिए- (2)
क) क + ‌ष = क्ष --- ख) त+ र = त्र

ग‌) ज + ञ= ज्ञ --- घ) श + र = श्र ---

प्रश्न 21) नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -(10)

क) पुष्प बनमली से क्या कहता है,?


ख) चंद्रशेखर वेंकट रमन को नोबेल पुरस्कार कब मिला?
ग) दाता ने हम पर क्या उपकार किया है?
घ) राजस्थान के प्रमुख किले कौन-कौन से हैं उनके नाम लिखिए?
ङ) शादी ने खुद को किस लिए धन्यवाद दिया?

प्रश्न 22 ) ( मूल्यांकन प्रश्न ) (3)

क) यदि आप सादी की जगह होते तो नए जूते ना मिलने पर क्या करते?


ख) आपको राजस्थान की कौन सी चीज सबसे ज्यादा पसंद आई कारण सहित बताइए?

प्रश्न 23)‍ (लेखन कौशल )

(अंक – 10 )

क) अनुच्छे द लेखन :- मेरा देश महान पर अनुच्छे द लिखें।


ख) पत्र लेखन :- वार्षिक परीक्षा की तैयारी का वर्णन करते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए ।
ग) चित्र वर्णन:- चित्र को देखकर अपने शब्दों में उसका वर्णन करें ।

You might also like