You are on page 1of 2

द मिलेनियम स्कू ल

प्री बोर्ड परीक्षा (2021- 22)


विषय: हिंदी

कक्षा 10

समय:2 घंटे

अधिकतम अंक:40

निर्देश :

1. प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें l


2. प्रश्न का उत्तर लिखते समय उसकी प्रश्न संख्या अवश्य लिखेंl
3. प्रश्नों में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ेंl
4. सभी प्रश्न अनिवार्य हैंl

क्रम प्रश्न अंक


संख्या.
1. निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर 25 से 30 शब्दों में लिखिए l(क) उदार व्यक्ति की पहचान कै से हो सकती 2X2=4
है ?
(ख) ‘मेखलाकार’ शब्द का क्या अर्थ है? कवि ने इस शब्द का प्रयोग यहां क्यों किया है ?
(ग) सवार की जाने के बाद कर्नल हक्का-बक्का क्यों रह गया ?
2. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्न का उत्तर 60 से 70 शब्दों में लिखिए l 4X1=4
(क) लेखक के मित्र ने मानसिक रोग के क्या-क्या कारण बताएं हैं?आप इन कारणों से कहां तक सहमत हैं?
(ख) कर चले हम फिदा कविता के आधार पर सैनिक के जीवन की चुनौतियों का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर 40 से 50 शब्दों में लिखिए l 3X2=6
(क) जमीन जायदाद होते हुए भी हरिहर काका मजबूरी और उपेक्षा का जीवन जीने को बाध्यथे क्यों ? हरिहर
काका पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
(ख)पी..टी. साहब स्काउटिंग का अभ्यास कराते समय किस प्रकार अनुशासन को बनाए रखते थे।‘सपनों के से
दिन ‘ के आधार पर अपने शब्दों में उत्तर दीजिए।
(ग) टोपी के माध्यम से लेखक ने जाती-पाँतिके बंधन को स्वीकार न करके क्या संदेश देने का प्रयास किया है?
पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।

4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संके त बिंदुओं के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लेखन 6X1=6
कीजिए।
क) शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी
संके त बिंदु –
शिक्षा और खेलों के बीच संबंध
नैतिक मूल्यों के विकास में सहायक
खेलों के लाभ
ख) आज की बचत कल का सुख
संके त बिंदु –
बचत का अर्थ
दुखदायक स्थितियों में बचत का महत्व
वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित करना
5. आपके मोहल्ले में सफाई व्यवस्था सही नहीं है l नगर निगम के अध्यक्ष को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखकर सफाई 5
व्यवस्था कराने के लिए प्रार्थना कीजिए l
अथवा
आपके विद्यालय के पुस्तकालय में कु छ पुस्तकों का अभाव है उसकी ओर ध्यान आकृ ष्ट कराते हुएप्रधानाचार्य जी से
पुस्तके मंगवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र 120 शब्दों में लिखिए l
6. क)विद्यालय की प्रधानाचार्य की ओर से ऑफलाइन परीक्षा होने की जानकारी देते हुए सूचना 50 शब्दों में लिखिए। 2.5X2=5
ख) विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 50 शब्दों में सूचना लिखिए।
अथवा
विद्यालय में गायन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 50 शब्दों में सूचना लिखिए।

7. क) आपके शहर में एक मोबाइल की दुकान खुली है उसके प्रचार-प्रसार के लिए 50 शब्दों में विज्ञापन लिखिए l 2.5×2=5
अथवा
आपके विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से संबंधित विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए।
ख) पार्लर के प्रचार प्रसार हेतु 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
अथवा
किसी चश्मा कें द्र के प्रचार के लिए लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए

8. ‘सत्य को कभी छु पाया नहीं जा सकता ‘कथन को आधार बनाकर लगभग 120 शब्दों में लघु कथा लिखिए । 5
अथवा
‘ सादा जीवन उच्च विचार ‘उक्ति को आधार बनाकर लगभग 120 शब्दों में लघु कथा लिखिए।

You might also like