You are on page 1of 4

ASHIRWAD’S INTERNATIONAL SCHOOL, CBSE

Affiliated to Central Board of Secondary Education, Delhi,Aff.No.: 1931312


II LANGUAGE HINDI

Grade: 10 CYCLE TEST 25 Marks:40

सामान्य निर्दे श:
(क) इस प्रश्न-पत्र में दो खं ड हैं -खं ड 'क' और खं ड 'ख'।
(ख) खं ड 'क' में कुल 3 प्रश्न पूछे गए हैं । तीनों प्रश्नों में कुल 8 उपप्रश्न दिए गए हैं । इनमें
से 5 के उत्तर दीजिए।
(ग) खं ड 'ख' में कुल 5 प्रश्न हैं तथा इन सभी में कुल 13 उपप्रश्न दिए गए हैं । इनमें से
निर्दे शानु सार 7 उपप्रश्नों के उत्तर दीजिए।

खंड- 'क' (पाठ्यपस्


ु तक तथा परू क पाठ्यपस्
ु तक) (14 अंक )

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए (2x2=4)

(क) 'कर चले हम फिदा' कविता में कवि ने 'सीता का दामन' पं क्ति का प्रयोग किस सं दर्भ में
किया है ?

(ख) कंपनी द्वारा वजीर अली को पद से हटाने का क्या कारण था? 'कारतूस पाठ के आधार पर
बताइए।

(ग) 'पर्वत प्रदे श में पावस' कविता में कवि ने झरनों की तु लना किससे की है तथा वे किसका
गु णगान कर रहे हैं ?

2. निम्नलिखित दो प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर 60-70 शब्दों में लिखिए (1x4=4)

(क) कुछ लोगों को धन प्राप्त होते ही उनका व्यवहार बदल जाता है । वे किसी की सहायता
करने के बजाए धन के नशे में चूर रहते हैं । 'मनु ष्यता' कविता के अनु सार बताइए कि मनु ष्य
अहं कारी कब हो जाता है तथा उसके अहं कारी बनने का क्या कारण है ?

(ख) रागिनी के पति कोरोना काल से पहले एक अच्छी फर्म में अच्छे वे तन पर कार्य करते थे ।
उस समय वे शु कून भरा जीवन जी रहे थे । उनके सभी खर्चे आसानी से पूरे हो रहे थे , ले किन
कोरोना महामारी और उसके कारण लगे लॉकडाउन के कारण सब अस्त-व्यस्त हो गया। फर्म
बं द हो गई। अब रागिनी के पति को पहले की अपे क्षा काफी कम वे तन में एक दस ू री फर्म में
काम करना पड़ रहा है । सभी खर्चे ज्यों के त्यों, ले किन आमदनी कम होने के कारण रागिनी
अपने कोरोना से पहले के दिनों को याद करती रहती है । उसका अब किसी काम में मन नहीं
लगता उसका सिर पूरा दिन भारी बना रहता है और अब उसे गु स्सा भी जल्दी आ जाता है ।

इसका क्या कारण हो सकता है ? 'पतझर में टू टी पत्तियाँ ' पाठ में 'झे न की दे न' से हमें जो
सौख मिलती है क्या वह रागिनी के लिए लाभदायक हो सकती है ? स्थिति का मूल्यांकन करते
हुए अपने विचार लिखिए।

3. निम्नलिखित तीन प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखिए ( 2x3=6)

(क) इधर भावी आशं काओं को मद्दे नजर रखते हुए हरिहर काका के भाई उनसे यह निवे दन करने
लगे थे कि अपनी जमीन वे उन्हें लिख दें । उनके सिवाय उनका और अपना है ही कौन? इस
विषय पर हरिहर काका ने एकांत में मु झसे काफी दे र तक बात की। अं ततः हम इस निष्कर्ष पर
पहुंचे कि जीते -जी अपनी जायदाद का स्वामी किसी और को बनाना ठीक नहीं होगा। चाहे वह
अपना भाई या मं दिर का महं त ही क्यों न हो? हरिहर काका तथा ले खक ने किस विषय पर
बातचीत की थी? उनकी बातचीत के बाद हरिहर काका ने क्या निर्णय लिया?

(ख) 'सपनों के-से दिन' पाठ से हमें क्या सं देश मिलता है ? स्पष्ट कीजिए ।

(ग) इफ्फन से मित्रता करना तथा उसकी दादी के प्रति टोपी का लगाव उसके परिवार वालों
को पसं द नहीं था इफ़्फ़न से मित्रता करने के लिए उसके भाई मु न्नी बाबू ने भी घर में
शिकायत करके उसकी पिटाई करवाई थी। टोपी ने अपने भाई मु न्नी बाबू के विषय में कौन-सा
रहस्य छिपाकर रखा था तथा क्यों?

खं ड 'ख ले खन (26 अं क)

4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए सं केत बिं दुओं के आधार पर लगभग 150
शब्दों
में अनु च्छे द लिखिए (6)

(क) ऑनलाइन शिक्षा का बढ़ता प्रचलन


सं केत बिं दु:
• ऑनलाइन शिक्षा का अर्थ
• वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा का स्वरूप
. ऑनलाइन शिक्षा के लाभ व हानि

(ख) आधु निक जीवन शै ली और स्वास्थ्य


सं केत बिं दु:
.भूमिका
.आधु निक जीवन-शै ली
.आधु निक जीवन शै ली और स्वास्थ्य

(ग) वर्तमान शिक्षा पद्धति सं केत बिं दुः


• भूमिका
.माध्यमिक शिक्षा की आवश्यकता
. शिक्षा की उपयोगिता

5. लाउडस्पीकरों का अनु चित प्रयोग रोकने के लिए स्थानीय पु लिस आयु क्त को लगभग
120 शब्दों में एक पत्र लिखिए । (5)

अथवा

आपने नया कंप्यूटर खरीदा है , किंतु खरीदने के एक महीने बाद उसमें खराबी आ गई। आपकी
शिकायत पर दुकानदार ने कोई ध्यान नहीं दिया। कंपनी के मु ख्य मै नेजर को लगभग 120
शब्दों में एक पत्र लिखिए।

6. (क) विद्यालय में वृ क्षारोपण समारोह के आयोजन के लिए आपको सं योजक बनाया गया है ।
विद्यालय की सहभागिता के लिए एक सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए। (2.5)

अथवा

विद्यालय में हो रहे हिं दी दिवस की तै यारी के लिए स्कू ल के विद्यार्थियों से उनके द्वारा
शामिल की जाने वाली गतिविधियों के सु झाव आमं तर् ण हे तु एक सूचना लगभग 50 शब्दों में
लिखिए।

(ख) विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से विद्यालय दिवस समारोह के आयोजन से सं बंधित


बै ठक के लिए लगभग 50 शब्दों में सूचना लिखिए। (2.5)

अथवा
आप अपने विद्यालय के सं गीत अकादमी के सचिव अर्जुन श्रीवास्तव हैं । विद्यालय की ओर
से होने वाली सं गीत प्रतियोगिता की सूचना 50 शब्दों में लिखिए।
7. (क) किसी ज्वै लर्स की ओर से लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन लिखिए। (2.5)

अथवा

किसी बैं क द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सु विधाओं के लिए एक विज्ञापन लगभग 50
शब्दों में लिखिए।

(ख) किसी प्रकाशन सं स्थान की पु स्तक का विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तै यार कीजिए।
(2.5)

अथवा

पे न बनाने वाली किसी कंपनी की ओर से लगभग 50 शब्दों में विज्ञापन तै यार कीजिए ।

8. 'जाको राखे साइयाँ , मार सके न कोय उक्ति को आधार बनाकर एक लघु कथा लिखिए। (5)

अथवा

'सोने का घर ( सु नहरा घर ) ' शीर्षक पर एक लघु कथा लिखिए।

You might also like