You are on page 1of 6

ASHIRWAD’S INTERNATIONAL SCHOOL, CBSE

Affiliated to Central Board of Secondary Education, Delhi,Aff.No.: 1931312


II LANGUAGE HINDI

Grade: 10 CYCLE TEST 1 2 Marks:40

सामान्य निर्दे श:
(क) इस प्रश्न-पत्र में दो खं ड हैं -खं ड 'क' और खं ड 'ख'।
(ख) खं ड 'क' में कुल 3 प्रश्न पूछे गए हैं । तीनों प्रश्नों में कुल 8 उपप्रश्न दिए गए हैं । इनमें
से 5 के उत्तर दीजिए।
(ग) खं ड 'ख' में कुल 5 प्रश्न हैं तथा इन सभी में कुल 13 उपप्रश्न दिए गए हैं । इनमें से
निर्दे शानु सार 7 उपप्रश्नों के उत्तर दीजिए।

खंड- 'क' (पाठ्यपस्


ु तक तथा परू क पाठ्यपस्
ु तक)

प्रश्न 1- निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में
दीजिए -2X2=4

क )जापान में लोग चलते नहीं, दौड़ते हैं, बोलते नहीं बकते हैं, एक महीने का काम
एक दिन में करने का प्रयास करते हैं | इससे उनके जीवन की रफ्तार बढ़ गई है , वे
मानसिक रुग्णता का शिकार बन रहे हैं | आज भारत में भी यही स्थिति उत्पन्न हो
रही है । जीवन की आपाधापी में वे मानसिक स्वास्थ्य खोते जा रहे हैं। 'टी सेरेमनी
के अतिरिक्त आप उन्हें और क्या करने की सलाह दे सकते हैं, जिससे वे शारीरिक
तथा मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहें ।

ख ) वजीर अली को अंग्रेजों की गल


ु ामी पसंद नहीं थी | वह अंग्रेज़ी शासन तथा
अंग्रेजों का घोर विरोधी था | अंग्रेजों के प्रति उसकी यह नफरत 'कारतस
ू ' एकांकी के
आधार पर सिद्ध कीजिए |
ग )कविता पर्वत प्रदे श में पावस को पढ़ कर घर की चारदीवारी के अंदर बैठा हुआ
व्यक्ति भी किसी पर्वतीय स्थान को महसूस कर सकता है । कवि की चित्रात्मक शैली
का वर्णन करते हुए सिद्ध कीजिए कि कविता में उन्होंने पावस ऋतु का सजीव
चित्रण किया है ।

प्रश्न 2- निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में
दीजिए |4X1=4

क )अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा को अर्पित कर राकेश चन्द्र जी अपने जीवन के
अंतिम दिन गिन रहे हैं | उनका पुत्र राम पिता की यह स्थिति स्वीकार नहीं कर पा
रहा और दिन-रात चिंता में घल
ु ता जा रहा है । मत्ृ यु अवश्यंभावी है -इस तथ्य को
ध्यान में रखते हुए राम को धीरज बंधाते हुए कविता 'मनुष्यता' के आधार पर
बताइए कि मत्ृ यु से डरना क्यों नहीं चाहिए तथा उसे गौरवशाली कैसे बनाया जा
सकता है ?

ख ) हीरा के जीवन का लक्ष्य था-अपने दे श हे तु कुछ करना क्योंकि उसके पिता का


मानना था कि अपने दे श के लिए कुछ करना हमारा भी कर्तव्य है | हीरा को
प्रोत्साहित करने हे तु उसके पिता ने उसे क्या कहा होगा ? गीत 'कर चले हम फ़िदा'
के आलोक में वर्णित कीजिए।

प्रश्न 3- निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में
दीजिए |3X2 = 6

क )उस दिन ऐसा हुआ कि बैंगन का भुरता उसे ज़रा ज्यादा अच्छा लगा। रामदल
ु ारी
खाना परोस रही थी। टोपी ने कहा- "अम्मी, ज़रा बैंगन का भुरता।" 'अम्मी!' मेज़ पर
जितने हाथ थे रुक गए। जितनी आँखें थीं वो टोपी के चेहरे पर जम गई।
मेज पर सबके हाथ रुकना धर्म के प्रति टोपी के परिजनों की किस मानसिकता को
दर्शाता है ? इस मानसिकता में बदलाव कैसे संभव है ? कथा के आलोक में अपने
विचार लिखिए।

ख )मास्टर प्रीतमचंद से हमारा डरना स्वाभाविक था | परन्तु हम उनसे नफरत भी


करते थे | लेखक गरु दयाल शर्मा द्वारा कहानी 'सपनों के-से दिन में ऐसा क्यों कहा
गया होगा ? क्या अध्यापकों द्वारा छात्रों के साथ कठोर व्यवहार आज के समय की
मांग है ? अपने विचार तर्क पूर्वक लिखिए |

ग )परिस्थितिवश इधर हरिहर काका ने ठाकुरबारी में जाना बंद कर दिया है । पहले
वह अक्सर ही ठाकुरबारी में जाते थे। मन बहलाने के लिए कभी-कभी मैं भी
ठाकुरवारी में जाता हूँ। लेकिन वहाँ के साधु-संत मुझे फूटी आँखों नहीं सह
ु ाते। काम-
धाम करने में उनकी कोई रुचि नहीं| ठाकुरजी को भोग लगाने के नाम पर दोनों जून
हलवा-पड
ू ी खाते हैं और आराम से पड़े रहते हैं। उन्हें अगर कुछ आता है तो सिर्फ
बात बनाना आता है ।
ऐसा क्या हुआ कि काका ने ठाकुर वाडी जाना बंद कर दिया ? कथा में वर्णित महं त
की भ्रष्टाचारी प्रवत्ति
ृ की समीक्षा आज के सन्दर्भ में कीजिए |

खंड ख ( रचनात्मक लेखन)

प्रश्न 4- निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर संकेत बिन्दओ


ु ं की सहायता
से लगभग 150 शब्दों में अनुच्छे द लिखिए : 6 x 1 = 6

क )आज़ादी तब और अब
• आज़ादी के बदलते मायने
• विचारों की स्वतंत्रता
● कोरोना ने बदला रूप

ख )ऑनलाइन कक्षाः सना 'मना


.अनुशासनहीनता
॰समय की बचत
● शिक्षा का स्तर

ग )योगा: समय की मांग


०तन सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित
॰महत्व
॰आवश्यकता

प्रश्न 5- निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में पत्र
लिखिए :5 x1 =5

अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए कि आपकी बस्ती में चरमराती न्याय
व्यवस्था के कारण दिन-दहाड़े चोरी-डकैती के मामले बढ़ रहे हैं | समस्या पर ध्यान
दिलाने का आग्रह करते हुए अनुरोध कीजिए कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में
रखते हुए बस्ती में गार्ड की व्यवस्था की जाए।

अथवा

किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर शहर में बढ़ती भिखारियों की संख्या
पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए, उसका समाधान करने का आग्रह कीजिए |
प्रश्न 6- निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर निर्देशानस
ु ार लगभग 50
शब्दों में सूचना लिखिए : 2. 5

क )आप मोहल्ला सुधार समिति के सचिव हैं| कोविड के कारण शहर में सख्त
लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों के बाहर चहल-कदमी कर रहे हैं, जिस कारण बाकी
लोगों की सेहत भी दाँव पर लगी है । मोहल्ला निवासी अपने-अपने घरों में रहें ,
सुरक्षित रहें । इससे संबंधित सूचना तैयार कीजिए।

अथवा

ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित छात्रों के लिए मोबाइल एकत्रित करने हे तु विद्यालय


की प्राचार्या की ओर से अभिभावकों हे तु सच
ू ना तैयार कीजिए।

ख ) 'बसंत पंचमी' के अवसर पर विद्यालय में मनाए जाने वाले सरस्वती पूजन
समारोह का संक्षिप्त विवरण दे ते हुए सूचना तैयार कीजिए | 2 . 5

अथवा

आजीविका परामर्श हे तु एक विदे शी संस्था आपके विद्यालय में एक दिन का कैं प


लगा रही है | वरिष्ठ मुख्याध्यापिका की ओर से ग्यारहवीं , बारहवीं कक्षा के छात्रों को
इसमें भाग लेने हे तु सूचित कीजिए |

प्रश्न 7 . निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर निर्देशानुसार लगभग 50


शब्दों में विज्ञापन तैयार कीजिए । 2 . 5
क ) ग्रीष्मावकाश में बच्चों को निःशल्
ु क बागवानी सिखाने के लिए नेचर्स' संस्थान की
ओर से अधिकाधिक बच्चों को प्रवेश लेने हे तु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

अथवा

आप अपना ' प्ले-स्टे शन-4' यथाशीघ्र बेचना चाहते हैं। उसका विवरण दे ते हुए
विज्ञापन तैयार कीजिए।

ख )आप एक 'क्रिप्टो करं सी प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं। इस संबंध में युवाओं
को आकर्षित करने वाला एक विज्ञापन लिखिए । 2 .5

अथवा

ऑड-ईवन के चलते आपकी दक


ु ान में खिलौनों की बिक्री घट गई है । ग्राहकों को
आकर्षित करने हे तु एक विज्ञापन तैयार कीजिए, जिससे दक
ु ान में ग्राहकों की संख्या
में फिर से बढ़ोत्तरी हो |

प्रश्न 8 .निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर निर्देशानुसार लगभग 120


शब्दों में कहानी लिखिए : (5 )

प्रस्थान बिंद-ु
किशन नामक निर्धन लड़का, रुपयों से भरा थैला मिलना, किशन की ईमानदारी, पुलिस
को खबर, पुरस्कार लेने से इनकार |
अथवा
'ट्रै फिक लाईट की कहानी उसी की जुबानी' विषय पर लघु कथा लिखिए।

You might also like