You are on page 1of 3

Pre Board Examination-I

2021-2022 (Term-2)
Grade : X Marks : 40
Subject : Hindi -‘B’ Time : 2 Hrs.

सामान्य निर्देश :
● इस प्रश्न पत्र में दो खंड हैं - खंड ‘ क ‘ और ‘ख’ l
● खंड ‘क’ में कु ल 3 प्रश्न हैं l दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
● खंड ‘ख’ में कु ल 5 प्रश्न हैं l दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इनके उत्तर दीजिए l
● प्रत्येक प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए यथासंभव क्रमानुसार उत्तर लिखिए l

खंड - क
(पाठ्यपुस्तक /पूरक पाठ्यपुस्तक)

प्रश्न I. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर 25-30 शब्दों में लिखिए l ( 2x2=4)
(क) ‘पर्वत प्रदेश में पावस’ कविता के आधार पर ‘टूट पड़ा भू पर अंबर’ पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए l
(ख) ‘टी-सेरेमनी’ से क्या-क्या लाभ हैं ? स्पष्ट कीजिए l
(ग) मैथिलीशरण गुप्त ने गर्वरहित जीवन बिताने के लिए क्या तर्क दिए हैं ?

प्रश्न 2. निम्नलिखित 2 प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए l (4x1=4)
(क) कै प्टन विक्रम बत्रा जब पहली जून 1999 को कारगिल युद्ध के लिए गए तो उनके कंधों पर राष्ट्रीय
श्रीनगर-लेह मार्ग के बिलकु ल ठीक ऊपर महत्वपूर्ण चोटी 5140 को दुमनफ़ौज श्म से मुक्त करवाने की ज़िम्मेदारी थी।
युद्ध के दौरान घायल लेफ्टिनेंट नवीन को बचाते हुए जब एक गोली विक्रम बत्रा के सीने में लगी तो भारत
माँ के इस लाल ने भारत माता की जय कहते हुए अंतिम साँस ली, इससे आहत सभी सैनिक गोलियों की
परवाह किए बिना दुमनप श्म
र टूट पड़े और चोटी को आखिरकार फतह किया।

उपर्युक्त घटना और ‘कर चले हम फ़िदा’ कविता से हमें यह पता चलता है कि एक देशभक्त सैनिक बलिदान के पलों को जश्न की
तरह मनाता है, शहीद होना उसके लिए जश्न होती है l सैनिकों द्वारा बलिदान के पलों को जश्न की तरह मनाने के पीछे कौन-सी भावना
l
व गुण कार्य करते हैं, विचार करके बताइए

(ख) देशभक्ति किसी के लिए उसके देश के प्रति प्यार और निष्ठा और अपने नागरिकों के साथ गठबंधन की भावना को प्रकट करता
है l 'कारतूस' पाठ के आधार पर उदहारण के साथ स्पष्ट कीजिए कि जाँबाज़ तथा एक सच्चा देशभक्त वज़ीर अली के जीवन का
लक्ष्य अंग्रेज़ों को इस देश से बाहर करना था।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए l (3x2=6)
(क) हरिहर काका अनपढ़ थे लेकिन अपने अनुभव और विवेक से दुनिया को बेहतर समझते थे l उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए l
(ख) परंतु कभी-कभी ऐसी सभी स्थितियों के रहते स्कू ल अच्छा भी लगने लगता l ज ब स् का उटिं ग का अ भ् या स कर वा ते सम य पी
साहब नीली- पीली झंडियाँ हाथों में पकड़ा कर वन टू थ्री कहते, झंडियाँ ऊपर- नीचे, दाएँ-बाएँ करवाते तो हवा में
लहराती और फड़फड़ा थी झंडियों के साथ खाकी वर्दियों तथा गले में दोरंगे रुमाल लटकाए अभ्यास किया करतेl

कथन के आलोक में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताइए कि स्कू ल किस प्रकार की स्थिति में अच्छा लगने लगता है और क्यों ?
(ग) “हम एक दिन एको रहीम कबाबची की दुकान पर क कबाबो खाते देखा रहा l” मुन्नी बाबू ने टुकड़ा लगाया l
कबाब !
“ राम राम राम !” रामदुलारी घिन्न के दो कदम पीछे हट गईं l टोपी मुन्नी की तरफ़ देखने लगा l क्योंकि असलियत
यह थी कि टोपी ने मुन्नी बाबू को कबाब खाते देख लिया था और मुन्नी बाबू ने उसे एक इकन्नी रिश्वत की दी थी l टोपी को यह
मालूम था परंतु वह चुगलखोर नहीं था l

उपर्युक्त पंक्तियों से टोपी के प्रति मुन्नी बाबू का व्यवहार के बारे में आप क्या समझते हैं ? अगर आप के विरुद्ध कोई झूठी शिकायत
करने से आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ?

खंड - ‘ख’
( लेखन)
प्रश्न 4. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संके त बिंदु के आधार पर लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए l
(6-अंक)
(क) आभासी शिक्षण और शिक्षक- शिक्षार्थी संबंध
● आभासी शिक्षण की प्रक्रिया
● संबंधों की परंपरा
● दोनों का कर्तव्य

(ख) परिश्रम और अभ्यास- सफलता की कुंजी


● परिश्रम का महत्व
● परिश्रम के अनुकरणीय उदाहरण
● परिश्रम और अभ्यास से सफलता

(ग) बीता समय फिर नहीं लौटता


● समय का महत्व
● समय नियोजन
● समय गँवाने की हानियाँ

प्रश्न 5. आप राधा/रघु हैं l तेजी से बढ़ते डेंगू रोग पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को लगभग 120 शब्दों में पत्र
लिखिए l (5-अंक)

अथवा
आप सृष्टि/सार्थक हैं l देश में बढ़ रही कन्या-भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के संपादक
को पत्र लिखिए l

प्रश्न 6.(क) आप हिंदी छात्र परिषद के सचिव प्रगण्य हैं l आगामी सांस्कृ तिक संध्या के विषय में लगभग 50 शब्दों में
सूचना तैयार कीजिए l (2.5 अंक)
अथवा
आपका स्कू ल ग्रीष्मावकाश में दिल्ली से गोवा की यात्रा का आयोजन कर रहा है l इस या त्रा से सं बं धि त सूच ना प त्र
लगभग 50 शब्दों में लिखिए l

(ख) राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की ओर से विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है l सर्वसाधारण को
आमंत्रित करते हुए लगभग 50 शब्दों में सूचना लिखिए l (2.5 अंक)
अथवा
नेहरू पब्लिशिंग हाउस द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया है l विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष की
ओर से क्षकों को आमंत्रित करते हुए सूचना लगभग 50 शब्दों में लिखिए l

प्रश्न 7. (क) रेशम की साड़ियाँ तैयार करने वाली कं पनी ‘ क. ख. ग. लहर’ की ओर से दी जा रही छू ट का उल्लेख करते
हुए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में तैयार कीजिए l (2.5 अंक)
अथवा
एटीएम केंद्रों पर सावधानी बरतनी संबंधी निर्देश देते हुए पंजाब नेशनल बैंक की ओर
से लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए l

(ख) आपके विद्यालय की संस्था ‘ पहरेदार’ की ओर से जल का दुरुपयोग रोकने का आग्रह करते हुए लगभग 50 शब्दों
में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए l (2.5 अंक)
अथवा
‘रंगायन’ संस्था द्वारा प्रस्तुत होने वाले नाटक के बारे में नाम, पात्र, दिन, समय, टिकट- दर आदि की जानकारी देते
हुए एक विज्ञापन का आलेख लगभग 50 शब्दों में लिखिए l

प्रश्न 8. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघु कथा लिखिए l (5 अंक)

चालाक चिड़िया
अथवा
परोपकार सबसे बड़ा धर्म

***************************

You might also like