You are on page 1of 13

Digital Learning @The Indian High Group of School Dubai

Date: 05-2020
Class: Grade 6
Subject: Hindi
Topic: Pronoun and its Kinds

मेरा कु छ
वह स्वयं
कौन
प्यारे बच्चों! आप सबका
हिंदी की कक्षा में स्वागत
हैІ
PRE – ASSESMENT
उपयुक्त विकल्प पर सही का निशान लगाइए-

(क) राम मेरा भाई है? इस वाक्य में सर्वनाम शब्द चुनिए-
1. भाई
2. मेरा
3. है

(ख) सुंदर,घर,हम,चलना इन शब्दों में से सर्वनाम शब्द चुनिए-


1. घर
2. हम
3. सुंदर

(ग) सर्वनाम का प्रयोग किसके स्थान पर किया जाता है?


1. विशेषण
2. संज्ञा
3. लिंग
Motivator

You-tube link

https://www.youtube.com/watch?v=Ki6xU3PIbPQ
सर्वनाम और उसके भेद

उद्देश्य –

1. सर्वनाम शब्दों की जानकारी ।

2. सर्वनाम के भेदों के बारे में जानना ।


संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। इसके छ: भेद होते हैं ।
1. पुरुषवाचक सर्वनाम – मैं,हम,तुम्हारा,आप,तुम आदि।

2. निश्यवाचक सर्वनाम – यह,इसे,ये,वे आदि।

3. अनिश्चयवाचक – कोई,कु छ,सब,कितना आदि।

4. प्रश्नवाचक सर्वनाम – किसके ,किसने,कौन,क्या,कहाँ आदि।

5. संबंधवाचक सर्वनाम – जो-सो,जैसा-वैसा,जो-वह,जिसे-उसे,


जिसकी-उसकी आदि।
6. निजवाचक सर्वनाम – स्वयं,खुद,अपने-आप,आप-ही आदि।
FORMATIVE ASSESSMENT

सही उत्तर चुनिए-

1. सर्वनाम के कितने भेद हैं?


(क) छ: (ख) पाँच (ग) चार

2. ----------- मेरा भाई है।


(क) वह (ख) वे (ग) तुम

3.‘मैं’ सर्वनाम का कौन-सा भेद है?


(क) प्रश्नवाचक (ख) पुरुषवाचक (ग) निश्चयवाचक
Task work
अपनी इच्छानुसार नीचे दिए गए कार्यों में से कोई एक कार्य चुनकर उसे पूरा कीजिए -
1 2 3

निर्देश- निम्नलिखित रिक्त स्थानों में उचित निम्नलिखित गद्यांश में आए सर्वनाम रेखांकित
दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्द सर्वनाम शब्द भरिए- कीजिए और उनके भेद लिखिए-
रेखांकित कीजिए-
1. ---- मेहनत करता है,--- सफल अनिल के घर उसके मित्र आए। उसने अपना कमरा
1.प्रथम पुरस्कार किसे मिला? होता है। खूब सजाया था। वे उसके लिए उपहार लाए। वे सब
मिलकर खेले। अनिल ने राजन को कु छ दिया।
2. तुम्हें मन लगा कर पढ़ना चाहिए। 2. मैं अपना काम ------ कर लूंगी।

3. बाहर कोई खड़ा है। 3. ------- हमारा विद्यालय है।


चर्चा
आइए अपने विचार साझा करें-
आज आपने क्या सीखा ........

इकाई का समापन
Exit Card(Quiz)

निम्नलिखित वाक्यों में सर्वनाम शब्द रेखांकित कर उसके भेद का नाम लिखिए-

1. गीत कौन गा रहा है?

2. बच्चा अपने-आप खड़ा हो गया।

3. हम खेलने जाएँगे।
गृह-कार्य
निम्‍नलिखित वाक्यों में सर्वनाम शब्दों को रेखांकित करके भेद का नाम लिखिए-

1. जिसकी लाठी, उसकी भेंस। -------------------------

2. मेज़ के नीचे कु छ पड़ा है। --------------------------

3. वे मेरे दादाजी हैं। --------------------------

4. हमें हर काम स्वयं करना चाहिए। ---------------------------

5. जैसा बोओगे, वैसा काटोगे। -----------------------------

6. मेरे भाई का नाम आदित्य है। ------------------------------

7. राम अपने-आप यहाँ आया है। ------------------------------

8. दीपिका को किसने मारा था? ------------------------------

Submission Date – …………

You might also like