You are on page 1of 3

बुरी नज़र के लक्षण

यदि किसी घर को नज़र लग जाए तो उस घर में क्लेश पैदा हो जाता है । घर में चोरी-चकारी
की घटना होती है और उस घर में अशांति का माहौल बना रहता है । घर के सदस्य किसी न
किसी रोग से पीड़ित होने लगते हैं। उस घर में दरिद्रता आने लगती है
यदि काम-धंधे को नज़र लग जाए तो व्यापार ठप होने लगता है । बिज़नेस में उसे लाभ की
बजाय हानि होती है
यदि किसी व्यक्ति को नज़र लग जाए तो वह रोगी अथवा किसी बरु ी संगति में फंस जाता है
जिससे समाज में उसकी प्रतिष्ठा समाप्त हो जाती है अथवा उसके बने बनाए काम बिगड़ जाते
हैं
यदि किसी शिशु को नज़र लग जाए तो वह बीमार पड़ जाता है अथवा वह बिना बात के ज़ोर-
ज़ोर से रोता है
नज़र उतारने के ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष के अनुसार यदि किसी जातक की कंु डली में लग्नेश और चंद्रमा राहु से पीड़ित हों तो
आपको नज़र दोष का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा जन्मकंु डली में नीच राशि में स्थित
राहु के साथ लग्नेश हो तथा सूर्य, शनि व अष्टमेश से दृष्ट हो। इस स्थिति में उस जातक को
किसी की बुरी नज़र लग सकती है । अतः कंु डली में राहु ग्रह के अशुभ प्रभावों को कम करने के
लिए उपाय करने चाहिए। इसके अलावा सूर्य को क्रूर ग्रह माना जाता है । इसलिए सूर्य के उपाय
भी ज़रुरी है । इसमें आपके लिए शनि ग्रह के उपाय भी ज़रुरी है । जैसे -
बुधवार के दिन सप्त धान्य (सात प्रकार के अनाज) का दान करें
बुधवार के दिन नागरमोथा की जड़ धारण करें
राहु यंत्र की स्थापना कर उसी पज
ू ा करें
नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करें
बुरी नज़र उतारने के उपाय
निम्न टोटकों को अपनाकर भी आप अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी ला सकते हैंः
पंचमुखी का हनुमान जी का लॉकेट धारण करें
हनुमान चालीसा एवं बजरं ग बाण का नित्य जापा करें
हनुमान जी के मंदिर जाकर उसके चरणो का सिंदरू माथे पर लगाएँ
यदि कोई व्यक्ति बरु ी नज़र से प्रभावित है तो उसे भैरो बाबा ,काली माता, बालाजी के मंदिर से
मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए। इससे उप पर लगी बरु ी नज़र से बचा जा सकता
है  
यदि बार-बार धन हानि हो रही है तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दे
एक रोटी बनाएं और उसे केवल एक तरफ़ से ही सेंकें। अब सिके हुए भाग पर तेल लगाकर
उसमें   ढाई लाल मिर्च एवं नमक दो डेली रखें। अब नज़र दोष से पीड़ित व्यक्ति के ऊपर सात
बार इसे फिराकर चप
ु चाप से इसे किसी चौराह पर रख आएं
बच्चों की नजर उतारने के उपाय
बच्चों की बरु ी नजर उतारने के उपाय हे तुू बचपन में हमारी दादी, नानी या माँ के द्वारा सख
ू ी
लाल मिर्च, फिटकरी, मठ्ठ
ु ी भर नमक या फिर नीम की टहनी आदि के टोटके से हमारी नज़र
उतारी गई होगी। नज़र उतारने के दादी मां के घरे लू नस्
ु खे होते हैं। इसके अलावा आइए जानते
हैं अन्य टोटके
पीली कौड़ी में छे द करके उसे बच्चे को पहनाना चाहिए
बच्चों को मोती चांद का लॉकेट पहनाएं या काले-सफेद मोती जड़ित नज़रबंद का ब्रेसलेट पहनाएं
यदि बच्चा दध
ू पीने में आनाकानी कर रहा है तो उसके ऊपर से दध
ू को उसारकर कुत्ते को
पिला दें
यदि आप किसी को शक़ है कि बच्चे को उसी की नज़र लगी है तो उसका हाथ बच्चे के ऊपर
फिरवाएं
दो लाल सूखी मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसो के बीज लें। इसके बाद बच्चे के उपर से नीचे,
आगे और पीछे तीन बार घुमाए अब ये सब आग में   डाल दें । धुआं उठने के बाद  धसक आई तो 
नजर नहीं यदि मिर्च की धसक नहीं आई तो नजर है  
काम-धंधे पर लगी बुरी नज़र उतारने के टोटके
कार्यस्थल के बाहर नींबू और हरी मिर्ची को शनिवार या मंगलवार को एक धागे में पिरोकर
लटका और इसे सूखने पर बदल दें । बुरी नज़र से बचने के उपाय में यह सबसे प्रचलित टोटका
है
शनिवार के दिन एक हरे नींबू को फ़ैक्ट्री, ऑफिस अथवा दक
ु ान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं।
इसके बाद नींबू को चार टुकड़ों में काटें और चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेक दें
चार कीलों  को नजर सिद्वी अभिमंत्रित मंत्रो द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के अंदर चारों
दिशाओं में ठोंक दें । इससे आपके व्यापार में लगी बुरी नज़र उतर जाएगी
व्यापार में प्रतिद्वंद्वियों की बुरी नज़र से बचने के लिए प्रतिष्ठान में पानी से भरे एक गिलास
में नींबू रखें। इससे आपके व्यापार में उनकी नज़र बुरी नज़र नहीं लगेगी और यह टोटका
आपको बरु ी नज़र से भी बचाएगा
घर को बरु ी नज़र से बचाने के उपाय
शक्र
ु वार के दिन अशोक के पत्तों की बंधनवार घर के द्वार पर टांग दें
घर के द्वारा पर मोर का चित्र लगाएं। इससे घर आने वाली बरु ी बलाएँ टल जाएंगी
यदि आपका घर नज़र दोष से प्रभावित है या कोई ऊपरी बाधा का आभास हो रहा है तो ऐसी
स्थिति में गंगा जल ओर गौ मत्र
ू मिला कर  का छिड़काव कर सकते है  
इसके अलावा गग
ु ल, लोबान,पीली सरसो को मिला कर कुट ले ऊसकी धम
ु नी  दे बरु ी नजर को
उतारने में बहुत कारगर है
शक्र
ु वार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों के तेल में भिगोने रख दें । शनिवार की सब
ु ह इस
नाल को निकालकर इसके साफ कपड़े पोछकर इसके सामने दीपक जलाएं और शनिदे व से बरु ी
नज़र को उतारने की प्रार्थना करें । तत्पश्चात 108 बार “ॐ शं शनिश्चराय नम:” का जाप करें
और फिर इस नाल को घर के बाहर अंग्रेजी के “यू” आकार में टांग दें । कुछ इस तरह नाल को
टांगें कि हर आने-जाने वाले की नजर उस पर पड़े। बचे हुए तेल को पीपल के वक्ष
ृ पर चढ़ा दें ।
बुरी नजर से बचने के अचूक उपाय में से यह एक है ।

You might also like