You are on page 1of 1

8/25/2021 Prakruti Vandana / प्रकृ ति वंदन

हमारी सनातन संस्कृ ति मुनष्य मात्र को ही नही अखिल ब्रह्मांड को ईश्वर का विराट स्वरूप मानती है।
इस विराट स्वरूप में ईश्वर सूक्ष्म रूप से प्रतिष्ठित है। श्रीमद्भगवदगीता के अनुसार सनातन का अर्थ है
वो जो अग्नि, जल, अस्त्र-शस्त्र से नष्ट न किया जा सके । जो प्रत्येक जीव-निर्जीव में विद्यमान है। पुरे
विश्व में के वल हमारी संस्कृ ति ही है, जो एक व्यक्ति को परिवार से परिवार को समाज से और समाज
को विश्व से जोड़कर एक परिवार के रूप में देखती है। हिंदुत्व के वल धर्म नहीं एक वैज्ञानिक जीवन
पद्धति है. हमारी संस्कृ ति की जड़ें इतनी परिष्कृ त एवं व्यापक है कि हमारे प्रत्येक कार्य का वैज्ञानिक
विश्लेषण स्वयं सिद्ध है।

हमारे यहाँ प्रमुख पर्वतों को देवताओं का निवास स्थान माना गया हैं. गाय, कु त्ता, चूहा, हाथी, शेर और
यहां तक की विषधर नागराज को भी पूजनीय बताया है. पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी
कु त्ते के लिए निकाली जाती है. चींटियों को आटा डालते हैं. चिडिय़ों और कौओं के लिए घर की मुंडेर
पर दाना-पानी रखा जाता है. देवों के देव महादेव तो बिल्व-पत्र और धतूरे से प्रसन्न होते हैं. वट
पूर्णिमा और आंवला ग्यारस का पर्व मनाया जाता है. माँ सरस्वती को पीले पुष्प, धन-सम्पदा की देवी
लक्ष्मी को कमल और गुलाब के पुष्प अतिप्रिय है. गणेश जी दू र्वा से प्रसन्न हो जाते हैं. प्रत्येक देवी-
देवता भी पशु-पक्षी और पेड़-पौधों से लेकर प्रकृ ति के विभिन्न अवयवों के संरक्षण का संदेश देते हैं.
भगवान श्रीकृ ष्ण ने गोवर्धन की पूजा का विधान इसलिए प्रारम्भ किया थी कि गोवर्धन पर्वत पर प्रकृ ति
की अकू त संपदा थी. मथुरा के गोपालकों के गोधन के भोजन-पानी की व्यवस्था उसी पर्वत पर थी

आइये हम अपनी परम्पराओं की और लौटते हुए प्रकृ ति वंदन करें

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन एवं पर्यावरण गतिविधी द्वारा आगामी 29 अगस्त 2021 को
पर्यावरण-वन एवं सम्पूर्ण जीव सृष्टि के संरक्षण के लिए प्रकृ ति वंदन का एक विशेष कार्यक्रम सम्पूर्ण
भारत वर्ष में रखा है,पूरे देश में यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से रहेगा। आप अपने घर में परिवार के
सदस्यों के साथ प्रकृ ति वन्दन कर प्रकृ ति संरक्षण का संकल्प लेवे।

Register for Prakruti Vandana / प्रकृ ति वंदन पंजीयन

https://sankalp.paryavaransanrakshan.org/sankalp/prakruti-vandana-2021 1/1

You might also like