You are on page 1of 1

Second semester

Hindi Assignment
STD 5. Date -9.01.2023

समाचार पत्र (निबंध)

आधनि ु क समाज का पढ़ा लिखा व्यक्ति रोज सवेरे समाचार - पत्र का बेसब्री से इंतजार
करता है । वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई घटना घटित हो तो उसके
अगले दिन हमारे पास उसकी खबर आ जाती है । ऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के माध्यम से
होता है । आज के समय में यह हमें परू े विश्व में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी दे कर
वर्तमान में जड़
ु े रखने में हमारी मदद करता है ।

समाचार पत्र कई भाषाओं में प्रकाशित होते हैं। अखबार कार्यालय स्तर पर और
पारिवारिक स्तर पर खरीदे जाते हैं । चलते - फिरते लोग भी अच्छी संख्या में अखबार
खरीदते हैं । समाचार पत्र व्यापारियों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक मद् ु दों, बेरोजगारों, खेल,
अंतरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, त्योहारों, तकनीको आदि
की जानकारी हमें दे ता है । हर व्यक्ति अपनी रूचि और जरूरत के अनस ु ार अखबारों का
चयन करता है । आजकल अखबारों में विद्यार्थियों के लिए भी अलग पन्ने आने लगे हैं,
जो बड़ी अच्छी बात है । इंटरनेट के चलन के बाद हर बड़े अखबार का ई-पेपर नेट पर
उपलब्ध है । अब अखबार का पाठक दस ू रे दे श में भी बैठ कर अपने मॉनिटर पर अपने
पैतक ृ शहर में छपा अखबार पढ़ सकता है । इंटरनेट की सवि ु धा से अखबार की दनि ु या में
क्रांति आ गई है ।

हर पढ़े -लिखे व्यक्ति को अखबार जरूर पढ़ना चाहिए । प्रत्येक घर में कम - से - कम एक


अखबार अवश्य लेना चाहिए । आज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की कल्पना
करना काफी कठिन है ।

( निबंध कॉपी में लिखें।)

You might also like