You are on page 1of 1

डॉक्टर एक समाजसेवक हिंदी निबंध 250 शब्दों में

अनेकों व्यवसाय ऐसे होते है जिनसे बड़ी पंजू ी पैदा की जा सकती हैं. कुछ लोग ऐसे पेशों को ही चनु ते हैं. मगर सेवा भावी स्वभाव के
व्यक्ति अपने ही समाज की सेवा से जड़ु े व्यवसाय में अपना करियर बनाते हैं जैसे कि एक चिकित्सक. भले ही वह राजकीय या निजी
सेवा देता हो परन्तु समाज के प्रति उनका योगदान बहुमल्ू य होता हैं.

जब कभी महामारी का प्रकोप होता है तो ये डोक्टर ही हमारी जान बचाने के लिए सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़े होते हैं. कठिन परीक्षाओ
को ऊतिर्ण करने के पश्चात एक चिकित्सक बनने का स्वप्न परू ा होता हैं. लोगों के दःु ख दर्द के प्रति संवदे ना रखने वाले कोमल ह्रदय का
व्यक्ति डॉक्टर बनकर समाज सेवा के कार्य को अपनाता हैं.

कोरोना की महामारी में हम सभी ने इनका सेवाभाव देखा हैं. अपनी जान, परिवार की परवाह किये बगैर रोगियों के उपचार के लिए दिन
रात अपनी सेवाएं देते रहे. जब कभी हमारा स्वास्थ्य खराब होता है तब हमें चिकित्सक के पास जाना पड़ता हैं इसके अलावा प्रसव
और दर्घु टनाओ ं के समय में भी चिकित्सक अपने आपातकालीन सेवाएं देकर समाज के प्रति अपने दायित्वों को परू ा करते हैं.

बहुत से ऐसे चिकित्सक होते है जो के वल लोगों के स्वस्थ करने के लिए अपनी सेवाएं परू ी होने के बाद भी इस कार्य में लगे रहते हैं.
भले ही एक डॉक्टर मरे हुए इसं ान को जीवित नहीं कर सकता हो, मगर मरने की दहलीज पर खड़े मरीज की जान जरुर बचा लेता हैं.
इस तरह एक जीवन में वह सैकड़ों हजारों लोगों के जीवन की रक्षा करता हैं. इससे बढ़कर भला समाज सेवा का क्या तरीका हो सकता
हैं.

You might also like