You are on page 1of 9

Website &

Marketing
Proposal

PREPARED BY
NP Creation
Domain & Hosting
ऑनलाइन दुनिया में अपनी दुकान या डिजिटल
स्टोर बनाने के लिए हमें तीन चीजों की जरूरत
होती है .

DOMAIN HOSTING SSL


डोमेन , होस्टिंग और एस एस एल ठीक वैसा ही है ,
जैसे बाहरी दुनिया में जब हम दुकान खोलते है तो
दुकान का नाम रखते है , इंटरनेट की दुनिया में
दुकान का नाम www. से चालू होता है , होस्टिंग
का मतलब जैसे बाहरी दुनिया में हमे अपनी दुकान
के लिए जगह चाहिए होती है , ठीक वैसे ही इंटरनेट
की दुनिया में भी हमे जगह चाहिए होती है अपनी
वेबसाइट को लाइव करने के लिए , इसके लिए हम
इंटरनेट पर स्पेस खरीदते है , इसे ही होस्टिंग बोला
जाता है | SSL एक ताले के समान है |
Digital Marketing
डिजिटल मार्के टिंग का मतलब वो सभी तरीके जो
इंटरनेट पर मार्के टिंग करने के लिए अपनाये जाते है
| डिजिटल मार्के टिंग कई तरीके से की जाती है |
जैसे -
1- Social Media Marketing
2-Keyword Based SEO
3-WhatsApp Marketing
4-Email Marketing
5- Advertiesment Marketing

अगर सही से देखा जाए तो इंटरनेट पर इसी प्रकार से


मार्के टिंग की जाती है | जिसमे सबसे काम्प्लेक्स और
कठिन तरीका कीवर्ड्स बेस्ड SEO है , जिससे आपकी
वेबसाइट गूगल में कीवर्ड्स के द्वारा सर्च करने पर आती
है |
Keywords Based -SEO
कीवर्ड्स बेस्ड मार्के टिंग अगर पूरी मेहनत से की जाए तब भी
गूगल पर कीवर्ड्स सर्च में वेबसाइट आने में ५-६ महीने का
समय लग सकता है या लग जाता है | कीवर्ड मार्के टिंग के पीछे
का लॉजिक बहुत कॉम्लेक्स है , जिसमे आपको ब्लॉग्स या
आर्टिकल लिखने पड़ेंगे , कम से कम ओवरआल आपकी
वेबसाइट के एक हजार बैकलिंक्स बनाने पड़ेंगे , बैकलिंक्स का
मतलब आपकी वेबसाइट का लिंक अलग अलग अच्छी
वेबसाइटस या डायरेक्टरी पर स्मार्ट तरीके से बैकलिंक्स
लगाना होगा |

सबसे मुख्य बात हमे सबसे पहले ये देखना पड़ता है कि


अलग अलग कीवर्ड्स पर हमारे कौन कौन से
कम्पटीशन में गूगल में रैंक कर रहा है , फिर हम उसकी
रिपोर्ट निकालते है कि सामने वाले ने कौन कौन सी
टेक्निक्स अपनायी है और किन किन जगहों पर जाकर
बैकलिंक्स बनाये है , एक लाइन में कहे तो उनसे आगे
निकलने के लिए हमे उनसे ज्यादा काम करना पड़ेगा |
चूँकि कीवर्ड्स के खेल में kaam इतना ज्यादा होता है
कि कई महीने लग जाते है एक वेबसाइट को गूगल में
अपनी जगह बनाने में |
Social Media Marketing
फे सबुक , इंस्टाग्राम , गूगल माय बिज़नेस , ट्विटर , यू
ट्यूब के जरिये हम ट्रैफिक को वेबसाइट या किसी भी
वेब पेज पर भेज सकते

WhatsApp Marketing
इसके मार्के टिंग में हम बल्क व्हाट's एप्प नंबर पर
मैसेज सेंड करते है , इससे लीड जेनेरेट होने के
चांसेस बढ़ जाते है |

Email Marketing
इस मार्के टिंग में बल्क में इमेल्स किये जाते है |
अगर ईमेल अच्छी तरह से डिज़ाइन किये गए है तो
दो प्रतिशत क्लिक आने की सम्भावना
Conclusion
ऐसे ही तमाम सैकड़ों तरीकों को अपनाने के बाद और
पूरी पूरी मेहनत से अगर वेबसाइट को ६ महीने का
समय दिया जाए तो अच्छे रिजल्ट आना स्टार्ट हो जाते
है | गूगल एडसेन्स को इ-कॉमर्स वेबसाइट पर लगाने
से ये नुकसान है कि आपके प्रोडक्ट के बीच में भी
गूगल के विज्ञापन आने लगेंगे | हां आप अपना कोई
विज्ञापन या किसी दूसरे का विज्ञापन चला सकते है |
आज के टाइम में प्रतिदिन हजारों वेबसाइट लांच होती
है लेकिन समय के साथ वो सभी बंद हो जाती है ,
उसका कारण ये है कि खर्चे तो हो रहे है ,लेकिन कमाई
नहीं हो रही है , क्यूंकि घूम फिर कर चीज प्रमोशन या
मार्के टिंग पर आकर रुक जाती है | गूगल का काम
सबसे बेस्ट चीज को सबसे ऊपर दिखाना है , और
असली मेहनत यही है कि हम प्रतिदिन अपनी
वेबसाइट को वक़्त दे , तभी हमे उसका अच्छा रिजल्ट
मिलेगा |
My Work
Social Media Management
Blogs / Article Writing
Backlinks Building
Directory Submission
Google My Bussiness fully set up
Website Development
100 product listing
500+ Review
Bussiness email id
Calling Button over website
WhatsApp Button over website
Our Business
Objective
To Keep clint happy & fulfill all
promises which I have done in
proposals !
Contact Us
+91 9170280297

https://npcreation.online/

You might also like