You are on page 1of 5

LEARN  INTERNET  PROGRAMMING  COURSES  TECH TERMS  MCQS 

Home  Software Engineering  Incremental Model in Hindi – Phases, Advantage & Disadvantage

सोशल मीडिया पर जुड़े

1,493 Fans LIKE

324 Followers FOLLOW

13 Subscribers SUBSCRIBE

Search Vendor Contract Mgmt. गूगल द्वारा विज्ञापन

Vendor Contract Mgmt.

Incremental Model in Hindi – Phases,


Advantage & Disadvantage

Gold 401K
Quest Tips Open

Best telemedicine software

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के इस अध्याय What is Incremental Model in Hindi में हम चर्चा


करेंगे इंक्रीमेंटल मॉडल क्या है, इसके विभिन्न phases, types, advantage और
disadvantage के बारे में। लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपको इस विषय की पूरी जानकारी हो
जाएगी।

Jump to:
वृद्धिशील मॉडल क्या है
वृद्धिशील मॉडल के चरण
वृद्धिशील मॉडल के प्रकार
वृद्धिशील मॉडल के फायदे
वृद्धिशील मॉडल के नुकसान

What is Incremental Model in Hindi (इंक्रीमेंटल मॉडल


क्या है?)

Find Personal Injury Lawyer Seo | Get


Bestfrom
Free Results LegalTop
Billing Programs
Search Engines Open
Find The Best Legal Billing Programs Results From Top Web
Search Engines Software Search Engine
Incremental Model (वृद्धिशील मॉडल) में software development process को कई
increments में divide किया जाता है तथा प्रत्येक increment में same phases को 
follow किया जाता है। सामान्य भाषा में समझे तो इस मॉडल के अंतर्गत एक बड़े project को कई
modules या builds में develop करते है।

Find a walnut demo software

Image Source

उदाहरण के लिये हम customer की requirements को एकत्रित करते है, अब पूरा software


एक बार मे बना देने के बजाए हम पहले कु छ requirements को लेते है और उनके आधार पर
software का एक module या function बनाकर customer को deliver करते है। फिर हम
कु छ और requirements लेते है और उनके आधार पर एक और module उस software में
add करते है।

ऐसे ही प्रत्येक increment में module को software में add किया जाता है जब तक
complete system नहीं बन जाता। हालांकि एक बड़े projects को multiple
iterations/parts में बनाने के लिये जो requirements है वो clear होनी चाहिये।

Discover b2b sales lead generation companies


Solution. Find Related Results Now

अगर Incremental methodology के पूरे सिद्धांत को समझें तो इसमें शुरूवात एक initial


implementation को develop करके की जाती है, फिर उस पर user के feedback लिए
जाते है, और जब तक एक accepted system विकसित नहीं हो जाता इसे कई versions के
माध्यम से develop किया जाता है। शुरुवाती iterations में software की महत्वपूर्ण
functionalities को विकसित किया जाता है।

Software module की प्रत्येक subsequent release पिछली release में function add
करती है। यह प्रकिया तब तक जारी रहती है जब तक कि final software प्राप्त नहीं हो जाता।

Best Legal Billing Programs


Incremental Model का उपयोग कब करें: Open
Find The Best Legal Billing Programs Results From Top Web
Search Engines Software Search Engine
इस मॉडल का उपयोग तब करना चाहिए जब system requirements को clearly समझा जा
चुका हो। 

जब software के early release की demand हो।

जब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टीम बहुत अच्छी तरह से कु शल या प्रशिक्षित नहीं हो।

जब Large-sized projects हो।

जब new technology को use किया जा रहा हो।

जब high risk features और goals शामिल हो।

अन्य SDLC Models: Waterfall model, Iterative model, Prototype


model, Spiral model, Agile model, RAD model.

Phases of Incremental Model in Hindi

Incremental Model के विभिन्न phases निम्नलिखित है:

Communication: पहले phase में हम customer के साथ आमने-सामने बातचीत करके


उसकी जो mandatory requirements होती है उन्हें collect करते है। जैसे कि customer
को उसके software में कौन-कौन सी functionalities चाहिये, आदि।

Planning: इस phase में requirements को multiple modules में divide किया जाता
है और उनके आधार पर planning की जाती है।

Modeling: इस phase में प्रत्येक module का design तैयार किया जाता है। design तैयार हो
जाने के बाद हम कई modules के बीच एक particular module को लेते है और उसे DDS
(Design Document Specification) में save करते है। इस document में ERDs और
DFDs जैसे diagrams शामिल किए जाते है।

Construction: यहाँ हम उस particular module के design के आधार पर construction


शुरू करते है। अर्थात module के design को coding में implement करते है। एक बार
code लिखे जाने के बाद उसका test किया जाता है।

Deployment: code की testing पूरी हो जाने के बाद यदि वह module सही तरह से काम कर
रहा हो तो उसे customer को use करने के लिए दे दिया जाता है।

इसके बाद next module को same phases के माध्यम से develop किया जाता और उसे
previous module के साथ combine कर दिया जाता है। इससे customer के लिए नई
functionality उपलब्ध हो जाती है। ऐसा तब तक किया जाता है जब तक complete modules
विकसित नहीं किये जाते।

वृद्धिशील मॉडल के प्रकार

Incremental Model दो प्रकार के होते है, जो निम्नलिखित है:

1. Staged Delivery Model –


Incremental model के इस प्रकार में एक समय में project के के वल एक part को develop
Best Legal Billing Programs
किया जाता है। ये भी कह सकते है कि project के parts को एक-एक करके develop किया
Open
Find The Best Legal Billing Programs Results From Top Web
जाता है। इसमें हम customer को पूरा software एक बार मे नहीं बल्कि कई versions में
Search Engines Software Search Engine
deliver करते है।
2. Parallel Development Model –
इसमें एक ही समय मे विभिन्न modules को develop किया जाता है। प्रत्येक module के लिए 
एक अलग team होती है जो parallelly प्रोजेक्ट में काम कर रही होती है। यह development में
लगने वाले समय को कम करता है, i.e. TTM (Time to Market).

Advantage of Incremental Model in Hindi

महत्वपूर्ण modules/functions को पहले develop किया जाता है और फिर शेष को


chunks में add किया जाता है।

Software development life cycle (SDLC) के दौरान working s/w को quickly और


early तैयार किया जाता है।

यह मॉडल requirements और scope को change करने के लिये flexible और less


expensive है।

प्रत्येक build पर customer respond कर सकता है और यदि किसी changes की


आवश्यकता हो तो feedback प्रदान कर सकता है।

Project की progress मापी जा सकती है।

एक छोटे iteration के दौरान test और debug करना आसान है।

Errors की पहचान करना आसान है।

Disadvantage of Incremental Model in Hindi

Management एक continuous activity है जिसे handled किया जाना चाहिये।

इससे पहले की project को तोड़कर incrementally built किया जा सके ,

software की पूर्ण requirements स्प्ष्ट होनी चाहिए।

इसके लिए अच्छी योजना और डिजाइनिंग की आवश्यकता होती है।

इस मॉडल में लगने वाली कु ल cost higher होती है।

संक्षेप में (Conclusion)

उम्मीद है, इस पोस्ट What is Incremental Model in Hindi (इंक्रीमेंटल मॉडल क्या है) को
अंत तक पढ़ने के बाद आपको यह विषय अच्छे से समझ मे आ गया होगा। साथ-साथ इसके विभिन्न
phases, types, advantage और disadvantage के बारे में भी आपको पूरी जानकारी हो
गयी होगी।

यदि फिर भी विषय से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृ पया हमें नीचे comments के
माध्यम से जरूर बताएं। अंत मे जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे social media पर अपने
सहपाठियों के साथ share जरूर करें।

←Prev Next→

TAGS incremental model in software engineering in hindi incremental process model in hindi SDLC Models
Software Engineering

 Share  Facebook  Twitter  Pinterest  Telegram

Nirmal Kholiya
https://www.nayaseekhon.com

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम निर्मल सिंह खोलिया है ,और में इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मेने कं प्यूटर साइंस में स्नातक की
हुयी है, और मुझे टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी शेयर करना बेहद पसंद है। अगर आप टेक्नोलॉजी, कं प्यूटर और
इंटरनेट से संबंधित विषयो में रूचि रखते है, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही बनाया गया है। मुझसे जुड़ने के लिए आप
मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है।

    
Best Legal Billing Programs
Open
Find The Best Legal Billing Programs Results From Top Web
Search Engines Software Search Engine
LEAVE A REPLY

Comment:

Name:*

Email:*

Website:

Save my name, email, and website in this browser for the next time I
comment.

Post Comment

© NayaSeekhon 2023 - All Rights Reserved About Us Contact Us Privacy Policy Disclaimer

Best Legal Billing Programs


Open
Find The Best Legal Billing Programs Results From Top Web
Search Engines Software Search Engine

You might also like