You are on page 1of 3

ऑनलाइन गोपनीयता कै से सुरक्षित करें How To Secure Online

Privacy In Hindi
mybigguide.com/2023/03/How-To-Secure-Online-Privacy-In-Hindi.html

आजकल सभी इंटरनेट का उपयोग करते हैं चाहे वह ऑनलाइन काम हो या फिर कोई ऑनलाइन शॉपिंग कोविड-19 के
दौरान सभी लोग ऑनलाइन काम अधिक से अधिक करते हैं जिसकी वजह से सुरक्षा को लेकर भी लोगों के मन एक चिंता
का विषय बना रहता है क्योंकि जहां हमारे ऑनलाइन काम इतने ज्यादा आसान हैं  वहीं इसके लिए हमारी निजी सुरक्षा का
चोरी होना बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय बन गया है क्योंकि बहुत सारे हैकर्स ऑनलाइन लोगों की जानकारियों को हैक
करके उसका गलत उपयोग करते हैं जिससे हमें नुकसान होती है किं तु हमारी ऑनलाइन की सुरक्षा करना हमारे ही हाथों
में है | 

आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊं गा कि ऑनलाइन प्राइवेसी क्यों जरूरी है और "ऑनलाइन गोपनीयता को कै से
सुरक्षित करें How To Secure Online Privacy In Hindi" इत्यादि यहां मैं आपको बहुत सारी
जानकारियां एवं टिप्स दूंगा जिससे आप अपने ऑनलाइन जानकारियों को सुरक्षित कर सकते हैं और हैकर्स से भी बच
सकते हैं तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें  क्योंकि क्योंकि आज
आपको बहुत सी महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलेंगी जो हमारे नियमित जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है |

यह भी पढ़ें - 

ऑनलाइन गोपनीयता क्या है What Is Online Privacy


इंटरनेट पर उपयोग की जाने वाली सभी चीजें जैसे ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन काम, सोशल मीडिया
इत्यादि जब यह सारी चीजें आप ऑनलाइन का उपयोग करते हैं या इसमें अकाउंट बनाते हैं तो आपकी सारी डिटेल्स
इंटरनेट में मौजूद रहती हैं और आप जिन - जिन वेबसाइट को विजिट करते हैं वहां भी आप की मौजूदा जानकारी वेबसाइट
के मालिकों तक जा सकती है | 

1/3
इसके अतिरिक्त अगर आप कोई अनसिक्योर्ड वेबसाइट या किसी एड्स पर क्लिक कर देते हैं तो इससे आपकी अपनी
निजी जानकारी हैक होने का खतरा रहता है इसलिए ऐसे बहुत सारी चीजें हैं जिसकी वजह से हमें ऑनलाइन में अपनी
निजी जानकारियां को नुकसान होने या उनके हैक होने का खतरा होता है इसलिए प्राइवेसी की आवश्यकता पड़ती है
जिससे हमारी अपनी निजी जानकारी और हमारे अन्य डिटेल्स तक कोई अन्य व्यक्ति न पहुंच सके और हमारी ऑनलाइन
गोपनीयता बनी रहे | 

ऑनलाइन गोपनीयता कै से सुरक्षित करें How To Protect Online Privacy


हमने जाना कि ऑनलाइन गोपनीयता क्या है किं तु ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित करना भी बहुत ही जरूरी है ताकि
धोखाधड़ियों एवं हैकर्स से बचा जा सके तो हम यहां नीचे आपको कु छ टिप्स एवं महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे जिससे आप
अपनी ऑनलाइन गोपनीयता की सुरक्षित कर सकते हैं और हैकर्स से भी आसानी से बच सकते हैं तो आइये जानते हैं की
ऑनलाइन गोपनीयता को कै से सुरक्षित किया जाये:-

1. मजबूत पासवर्ड एवं टू स्टेप वेरिफिके शन का इस्तेमाल करें:


ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है पासवर्ड आप अपने डिवाइस में बायोमेट्रिक
सत्यापन यानी के फिं गरप्रिंट, फे स लॉक इत्यादि का पासवर्ड रखें इसके अतिरिक्त आप कोई भी अकाउंट में पासवर्ड
अगर लगाते हैं तो एक मजबूत पासवर्ड का ही उपयोग करें | इसके अलावा व्हाट्सएप, फे सबुक, जीमेल इत्यादि यह सब टू
स्टेप वेरिफिके शन की सुविधा प्रदान करते हैं जिससे आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी एकदम सुरक्षित रहे | 

टू स्टेप वेरिफिके शन का मतलब होता है कि उपयोगकर्ता को किसी भी खाते में पहुंचने के लिए दो प्रकार के प्रमाणीकरण
प्रदान करने की आवश्यकता होती है अब दो प्रकार के प्रमाणीकरण का मतलब यह है कि एक पासवर्ड दर्ज करना और
दूसरा उपयोगकर्ता के मोबाइल डिवाइस में एक ओटीपी भेजना उसके पश्चात् आप अपने अकाउंट में साइन अप होते हैं यह
आपकी निजी जानकारी को गोपनीय बनाने का एक महत्वपूर्ण फीचर है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं | 

2. ऑपरेटिंग सिस्टम में आ रहे अपडेट को इंस्टॉल करें:

ऑनलाइन गोपनीयता की सुरक्षा के लिए आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में आ रहे अपडेट को उससे इंस्टॉल अवश्य करें इससे
भी आप की गोपनीय सुरक्षा बनी रहती है और जितनी बार भी अपडेट का ऑप्शन मिले उसमें इंस्टॉल करना ना भूलें | 

3. एन्क्रिप्शन का प्रयोग करें:

ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित करने के लिए एक और महत्वपूर्ण जानकारी है एंक्रिप्शन का प्रयोग करें यानी कि
एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग करें यह आपके IP-Address को छुपाने में मदद करता है और आपको एक
ऑनलाइन प्राइवेसी प्रदान करता है | 

4. सोशल मीडिया में कु छ भी साझा करने से पहले सावधानी बरतें:


आजकल हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फे सबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम इत्यादि इन सब चीजों का उपयोग करते
हैं और अपनी तमाम जानकारियां आप पोस्ट करते हैं यह सभी प्लेटफार्म सुरक्षा प्रदान करते हैं किं तु फिर भी आपको
अपनी गोपनीयता की सुरक्षा स्वयं करनी होगी आप किसी भी सोशल मीडिया के अन्य पोस्ट में जाकर अपनी जानकारी
साझा ना करें इसके अतिरिक्त अपने व्यक्तिगत डाक्यूमेंट्स या फाइल इत्यादि शेयर ना करें | 

5. एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें:


अतः दूरभावपूर्ण सॉफ्टवेयर का पता लगाने और हटाने एवं साइबर हमलों से बचने के लिए अपने डिवाइस में एंटीवायरस
सॉफ्टवेयर का उपयोग करें यह भी आपकी ऑनलाइन गोपनीयता को सुरक्षित रखने में मदद करता है | 

2/3
ऑनलाइन गोपनीयता पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs On Online Privacy
Q1. व्यक्तिगत जानकारी के कु छ उदाहरण क्या हैं जिन्हें ऑनलाइन निजी रखा जाना चाहिए?

Ans - व्यक्तिगत जानकारी के उदाहरण है जिसे निजी रखा जाना चाहिए इसमें शामिल है जैसे आपका नाम, पता, ईमेल
आईडी, मोबाइल नंबर, सामाजिक सुरक्षा नंबर और वित्तीय जानकारी इत्यादि यह सब व्यक्तिगत जानकारी के कु छ
उदाहरण हैं | 

Q2. गोपनीयता इतनी महत्वपूर्ण क्यों है?

Ans - गोपनीयता इसलिए इतना अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें अपनी भावनाओं और विचारों को स्वयं ही चुनने
की अनुमति देती है एवं हम उन्हें किसके साथ साझा करना चाहते हैं इसके लिए भी अनुमति देती है और हमें सुरक्षा प्रदान
करती है एवं  हमारी जानकारियों की रक्षा भी करती है जिससे हमारी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट, फाइल,
नाम, पता, एड्रेस इत्यादि यह सब सार्वजनिक न हो | 

आपने क्या सीखा What Have You Earned


इस आर्टिकल में आपने सीखा कि हम अपने ऑनलाइन गोपनीयता को कै से सुरक्षित करें एवं ऑनलाइन गोपनीयता क्या है
इत्यादि आज के इस इंटरनेट की दुनिया में हर कोई ऑनलाइन काम करता है यहां तक की ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन ही
होते हैं जिससे हर समय उनकी निजी जानकारियां की चोरी होने का खतरा बना रहता है इसलिए ऑनलाइन गोपनीयता
अत्यधिक महत्वपूर्ण है और हमें अपनी ऑनलाइन जानकारियों को गोपनीय बनाए एवं अन्य किसी भी सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म को सावधानी पूर्वक उपयोग करना चाहिए | 

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कु छ
सीखने को मिले होंगे अगर इसे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | 

अतः आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी
प्राप्त हो सके कि अपनी ऑनलाइन जानकारी को कै से गोपनीय रखें धन्यवाद | 
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिके ट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें
https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फे सबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

3/3

You might also like