You are on page 1of 5

डिजिटल दीदी पहल

जिला पंचायत सुकमा


उदेश्य
जिला प्रशासन की इस परियोजना का लक्ष्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मोबाइल तकनीक की
मूल बातों में डिजिटल साक्षर बनाना है।
इसके माध्यम से, इन महिलाओं को डिजिटल मंचों पर सक्रिय रूप से कार्य करने, सूचनाओं तक पहुँच और
संवाद स्थापित करने की क्षमता प्रदान की जाएगी। इस पहल से उनके व्यक्तिगत और सामुदायिक विकास को
बढ़ावा मिलेगा, और डिजिटल युग में उनका सशक्तिकरण होगा।
लक्ष्य
1. इन्टरनेट, हॉटस्पॉट एवं वाईफाई का उपयोग

2. गूगल अकाउंट बनाने की प्रक्रिया

3. प्ले स्टोर से एप्लिके शन इन्स्टाल करना

4. यू ट्यूब एवं गूगल सर्च का (लिख कर एवं बोलकर ) उपयोग करना

5. व्हाट्सएप इन्स्टाल करना और लॉगिन करना

6. फोन पे या किसी यू पी आई एप्लिके शन से जुड़ना और उपयोग करना


जानकारी संधारण (VO स्तर पर)
दैनिक रिपोर्ट प्रारूप

You might also like