You are on page 1of 18

What is IoT – इंटरनेट ऑफ थ ग्ं स क्या है ?

 IoT का परू ा नाम Internet of Things (इंटरनेट ऑफ़ थ ग्ं स) है । इसका इस्तेमाल सेंसर , सॉफ्टवेयर
और टे क्नोलॉजी की मदद से Data को एक डिवाइस से दस
ू रे डिवाइस में ट्रान्सफर करने के ललए
ककया जाता है ।

 Internet of Things का मतलब है “इंटरनेट का प्रयोग करके devices को एक्सेस करना और कंट्रोल
करना”

 इंटरनेट ऑफ़ थ ग्ं स के द्वारा हम devices को इंटरनेट की सहायता से एक्सेस कर सकते हैं और
उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं।

 दस
ू रे शब्दों में कहें तो, “वो सभी physical devices जो इंटरनेट से जुडी हुई है और जो िाटा को
collect और share करती हैं। IoT कहलाती है ।”

 Internet of Things में things का मतलब है , “इंटरनेट से connect हुई वो सभी चीजें जजन्हें हम
अपनी life में रोज इस्तेमाल करते हैं जैसे कक- मोबाइल फोन, स्माटट वाच, घर मे लगा पंखा, और
कार आदद।” इन सभी चीजों को हम इंटरनेट से connect करके एक्सेस कर सकते हैं।

 IoT का उपयोग organization और Industry में काम में तेजी लाने के ललए ककया जाता है । जैसे-
काम को सही समय पर परू ा करने के ललए, customer को अच्छी सर्वटस दे ने के ललए, और
बबज़नेस की value को माककटट में बढाने के ललए।

Advantages of Internet of Things in Hindi –इंटरनेट ऑफ थ ग्ं स के फायदे


1- Easy Access (आसान एक्सेस)

IOT को access करना काफी ज्यादा आसान होता है । IOT की मदद से हम दनु नया के ककसी भी कोने में
बैठकर आवश्यक जानकारी को प्राप्त कर सकते है ।

जानकारी को प्राप्त करने के ललए हमारे पास internet connection और smart device की सर्ु वधा होनी
चादहए। जजसकी मदद से हम ककसी भी प्रकार की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है ।

2- Speed (गति)

IOT devices में िेटा को ट्रांसफर करने की गनत (speed) काफी तेज होती है । ये devices बहुत तेज गनत से
िेटा को एक डिवाइस से दस
ु रे डिवाइस में transfer करते है ।

परु ाने समय में िेटा को ट्रांसफर करने के ललए 2g और 3g का उपयोग करते े। जजसके कारण िेटा को
ट्रांसफर करने में काफी समय का वक़्त लगता ा।

इसी समस्या को सल
ु झाने के ललए 4g को लांच ककया। जजसके कारण िेटा को एक डिवाइस से दस
ु रे
डिवाइस में ट्रांसफर करना और भी ज्यादा आसान हो गया।

और अब तो भारत में 5g भी लांच हो गया है । जजसकी मदद से िेटा को ट्रांसफर करना user के ललए और
भी ज्यादा आसान हो जायेगा।

3- Cost Reduction (लागि में कमी)

आईओटी बबज़नेस के खचो को कम करने में मदद करता है । जजसके कारण बबज़नेस में बहुत सारे लगने
खचट काफी हद तक कम हो जाता है ।

IOT devices की मदद से product और equipment (उपकरण) को maintain करना काफी आसान होता है ।
जजसके कारण इन सभी चीज़ो में ज्यादा पैसे खचट नहीं करने पडते।

4- Automation (स्वचालन)

आईओटी Automation को काफी बढावा दे ता है । Automation का मतलब यह होता है की जजन कामो को


करने के ललए इंसानो की ज़रूरत ना पडे। आईओटी के डिवाइस automatically (अपने-आप) ही ककसी काम
को परू ा करने में सक्षम होते है ।

5- Save Time (समय की बचि)

आईओटी में user के समय की बचत होती है । उसका सबसे बडा कारण यह की IOT ककसी काम को बहुत
तेज गनत के सा परू ा करने में सक्षम होते है । इसीललए काफी समय की बचत हो जाती है ।
इंसानो की तल
ु ना में मशीन तेज गनत से कायट को करने में सक्ष्म होती है ।

6- Monitor (तनगरानी)

आईओटी का उपयोग करके हम ककसी भी तरह की चीज़ को आसानी से monitor कर सकते है । जैस-े
हवा की मात्रा को मॉननटर करना, तापमान को मॉननटर करना, air quality को मॉननटर करना और अपने
प्रोिक्ट की ननगरानी करना आदद.

7- Better Lifestyle (बेहिर जीवन)

आईओटी ने सचमच
ु लोगो के जीवन को काफी आसान बना ददया है । आज के समय में लगभग सभी
लोग IOT के devices का उपयोग करते है । जजसके कारण लोग अपने काम आसानी से परू ा कर पाते है ।

जैसे आजकल लोग smart phone, smart TV, refrigerator, A.C., और smart car जैसे उपकरणों का उपयोग
करते हैं। इसने लोगो के जीवन को आसान बना ददया।

7- Resources Utilization (संसाधन का उपयोग)

आईओटी की मदद से resources (संसाधन) को परू ी तरह utilize ककया जा सकता है । क्योकक इसमें ककसी
काम को परू ा करने के ललए मशीनो का उपयोग ककया जाता है ।

और इंसानो की तल
ु ना में मशीन ज्यादा अच्छे से resources को utilize करने में सक्षम होती है ।

Disadvantages of Internet of Things (IoT) in Hindi – आईओटी के नक


ु सान

इसके ननम्न नक
ु सान होते हैं-

1- Security और Privacy (सरु क्षा और प्राइवेसी)

IOT का सबसे बडा नक


ु सान यही है की इसमें security (सरु क्षा) का अभाव दे खने को लमलता है । यानी
यज
ू र का िेटा परू ी तरह secure (सरु क्षक्षत) नहीं होता। IoT के ज्यादातर डिवाइस internet के सा जड
ु े होते
है ।

जजसके कारण इन devices को hackers के द्वारा है क ककया जा सकता है । जजसके कारण hackers यज
ू र के
िेटा को आसानी से चरु ा सकता है ।

2-Complexity (जटटलिा)

IOT में टे क्नोलॉजी को डिज़ाइन करना , उनको develop करना और उन टे क्नोलॉजी को maintain करना
काफी मजु श्कल और complex होता है ।

3- Unemployment (बेरोजगारी)
आजकल ज्यादातर कायो को IoT से चलने वाली मशीनो के द्वारा परू ा ककया जाता है । जजसके कारण
labour work की ज़रूरत नहीं पडती। जजससे बेरोजगारी बढती है ।

4- Dependency (तनर्भरिा)

आज के समय में लगभग हर एक व्यजक्त IOT devices पर परू ी तरह से ननभटर हो चूका है । यानी इंसान
इन devices के बबना ककसी कायट को नहीं कर सकता।

छोटे से लेकर बडे लोग इन पर ननभटर हो चक


ु े है । जो आने वाले समय के ललए खतरनाक साबबत हो
सकता है ।

Applications of Internet of Things (IoT)– इन्टरनेट ऑफ़ थ ग्ं स के अनप्र


ु योग

इसका इस्तेमाल बहुत सारीं जगहों पर ककया जाता है–

1- Health (स्वास् के क्षेत्र में )

IoT मरीजों और doctors दोनों के ललए बहुत उपयोगी है . इसका प्रयोग करके बबमाररयों का पता लगाया
जाता है , बीमारी को ठीक ककया जाता है और emergency में मरीज की जान भी बचायी जा सकती है .

इसके अलावा इसका इस्तेमाल में दवाइयों, मरीज और िॉक्टर के िेटा को monitor करने के ललए ककया
जाता है ।

IOT का उपयोग करके हम पेशेंट की pulse rate, heartbeat (हृदय गनत) और कफटनेस को Check कर सकते
है ।

2- Agriculture (खेिी) के क्षेत्र में –

IOT का उपयोग स्माटट तरीके से खेती करने के ललए ककया जाता है । इसका प्रयोग कृर्ि में फसलों और
खेत की quality को check करने में ककया जाता है .

चूँ कू क अच्छी फसल के ललए खेत की लमट्टी की गण


ु वत्ता अच्छी होनी चादहए. इसललए IoT का प्रयोग करके
इसकी quality को बेहतर ककया जा सकता है .

कुछ जानवर होते हैं जो फसलों को नक


ु सान पहुंचाते हैं इसललए हम इन जानवरों की ननगरानी IoT के
माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

3- Smart Homes (स्माटभ घरों) में

Internet of Things का इस्तेमाल घर को smart बनाने के ललए भी ककया जाता है । जैसे- घरों की सरु क्षा
करने के ललए, घर में light प्रदान करने के ललए आदद .
इसके अलावा इस तकनीक का उपयोग करके user अपने स्माटट फोन , टे बलेट और कंप्यट
ू र की मदद से
घर के अन्य devices को कण्ट्ट्रोल कर सकता है । जैसे – यज
ू र अपने मोबाइल से ही पंखे को on या off कर
सकता है ।

अगर घर में आग लग जाये तो IoT डिवाइस खद


ु ही अलामट बजाने लग जाएगी जजससे आपको तरु ं त पता
चल जाएगा।

3- Smart City (स्माटभ शहर) में

इंटरनेट ऑफ थ ग्ं स का इस्तेमाल smart city के ननमाटण के ललए ककया जाता है ।

शहर के ट्रै कफक को मैनेज करने के ललए , Waste (कूडे) को मैनेज करने के ललए, Water Distribution (पानी
के र्वतरण) के ललए, और बबजली को मैनेज करने के ललए इसका इस्तेमाल ककया जाता है .

4- Wearables (पहनने योग्य)

IOT का उपयोग Wearables में ककया जाता है । जैसे smart watch, heart rate monitor, fit bits और GPS
tracking belts आदद। google , apple और samsung जैसी बडी कम्पननया इन devices को र्वकलसत करती
है ।

smart watch, heart rate monitor, fit bits और GPS tracking belts जैसे devices का उपयोग यज
ू र अपनी
िेली लाइफ में करते है । wearbles के ज्यादातर devices का आकार काफी छोटा होता है । जजसकी वजह से
यह devices ज्यादा मात्रा में energy को consume नहीं कर पाते।

उदहारण के ललए fitness tracker . यह एक wearable डिवाइस है । जो human body की शारीररक


गनतर्वथधओ पर नजर रखता है । इसके अलावा यह डिवाइस human body के संकेतो को आसानी से
महसस
ू कर सकता है ।

5- Traffic Management (यािायाि को मैनेज) करने के ललए

IOT का उपयोग traffic को monitor करने के ललए भी ककया जाता है । IOT में ऐसे ऐसे टूल्स है । जजनका
उपयोग करके यज
ू र आसानी से ट्रै कफक को monitor कर सकता है ।

जैसे google map . इस टूल की मदद से कोई भी व्यजक्त traffic का पता आसानी से लगा सकता है । यानी
ककस स् ान पर ककतना ट्रै कफक मौजद
ू है । इसके अलावा IOT का उपयोग गाडडयों की रफ़्तार का पता
लगाने के ललए ककया जाता है ।
यानी गाडी ककस स्पीि से चल रही है । जो user ट्रै कफक रूल्स का पालन नहीं करते। उनका चलान कंप्यट
ू र
की मदद से automatic कट जाता है । और उनके घर पहुंच जाता है । यह सर्ु वधा भी IOT के कारण सम्भव
है ।

6- Banking में

IOT का उपयोग Banking के छे त्र में भी ककया जाता है । आज के समय में कोई भी व्यजक्त घर बैठे अपने
पैसो को एक account से दस
ु रे account में आसानी से ट्रांसफर कर सकता है ।

व्यजक्त को पैसे ट्रांसफर करने के ललए बैंको में जाने की ज़रूरत नहीं पडती। और यह सब IOT के कारण
सम्भव हो पाया है ।

इसके अलावा IOT का उपयोग समान खरीदने से लेकर मोबाइल ररचाजट तक के ललए ककया जाता है । यानी
IOT के कारण हर प्रकार का ऑनलाइन कायट सभव है ।

7- Surveillance (तनगरानी) में

IOT का उपयोग घर , ऑकफस, airports आदद जगह में ननगरानी रखने के ललए ककया जाता है । जजसके
कारण इन सभी स् ानों को अच्छी security प्रदान की जा सके।

ताकक लोग और उनका समान परू ी तरह सरु क्षक्षत रह सके। इसका सबसे अच्छा उदहारण है CCTV camera
. इसकी मदद से आप लोगो पर आसानी से नजर रख सकते है । और उनकी गनतर्वथधयों को भी दे ख
सकते है ।

8- इसका इस्तेमाल Disaster management के ललए भी ककया जाता है ।

9- इसका इस्तेमाल िेटा को एक डिवाइस से दस


ु रे डिवाइस में ट्रांसफर करने के ललए भी ककया जाता है ।

10- इसका उपयोग िेटा को analyze करने के ललए भी ककया जाता है ।

Types of Internet of Things (IoT) network in Hindi – IoT नेटवकभ के प्रकार

1- LPWANs

LPWANs को (Low Power Wide Area Networks) भी कहा जाता है । जजसका उपयोग लम्बी दरू ी के
communication के ललए ककया जाता है । इसके अलावा LPWANs का उपयोग सभी प्रकार के IOT सेंसर को
devices के सा जोडने के ललए ककया जाता है ।

LPWANs की मदद से वस्तओ


ु को track ककया जा सकता है । इसके अलावा वातावरण में होने वाली
घटनाओ पर नजर रखा जा सकता है .
Advantage of LPWANs – LPWANs के फायदे

1- LPWANs लम्बी दरू ी के संचार (communication) में मदद करता है ।

2- यह ज्यादा energy का इस्तेमाल नहीं करता। अ ाटत इसमें बबजली कम खचट होती है ।

3- यह ज्यादा expensive (महं गा) नहीं होता है ।

Disadvantage of LPWANs – इसके नक


ु सान

1- यह केवल low data rate को ही सपोटट करता है इसललए इसका उपयोग उच्च िेटा दर (High data rate)
की एप्लीकेशन में नहीं ककया जा सकता।

2- यह low latency एप्लीकेशन के ललए उपयक्


ु त नही होता।

2- Cellular Network (3G/4G/5G)

cellular एक तरह का नेटवकट होता है । जजसका उपयोग यज


ू र को बेहतर voice call और video streaming
की सर्ु वधा प्रदान करने के ललए ककया जाता है । जजसकी वजह से यज
ू र live video को आसानी से दे ख
सकता है ।

इसके अलावा cellular का उपयोग वस्तओ


ु को track करने के ललए ककया जाता है । उदहारण के ललए कार
में music सन
ु ने, और road में traffic को दे खने के ललये।

Advantage of Cellular network – सेलल


ु र नेटवकभ के फायदे

1- Cellular network यज
ू र को voice और data सर्वटस प्रदान करता है । जजसकी वजह से यज
ू र को voice
call और वीडियो स्ट्रीलमंग की सर्ु वधा प्राप्त होती है ।

2- Cellular network को मेन्टे न करना काफी आसान होता है ।

3.cellular network ज्यादा मात्रा में energy का consumption नहीं करते। अ ाटत इसमें कम बबजली खचट
होती है ।

Disadvantage of Cellular network – इसके नक


ु सान

1.Cellular network के इंफ्रास्ट्रक्चर को setup करने में यज


ू र को ज्यादा पैसे खचट करने पडते है ।

2.Cellular network वायरलेस नेटवकट होते है । इसललए अगर वातावरण खराब होता है . तो यह cellular
network को प्रभार्वत कर सकता है ।

3.सेलल
ु र नेटवकट wired network की तल
ु ना में कम data को ट्रांसफर करते है ।
3.Zigbee

Zigbee एक तरह की वायरलेस तकनीक है । जजसका उपयोग वायरलेस डिवाइस से वायरलेस डिवाइस में
data को transfer करने के ललए ककया जाता है । Zigbee के setup में यज
ू र को ज्यादा पैसे नहीं खचट करने
पडते। और Zigbee ज्यादा मात्रा में एनजी को consume भी नहीं करते।

Zigbee का ननमाटण IOT network की ज़रूरतों को परू ा करने के ललए भी ककया गया है ।

Advantage of Zigbee in Hindi

1- Zigbee technology का सेटअप करना यज


ू र के ललए काफी आसान होता है ।

2- .Zigbee को यज
ू र के द्वारा आसानी से control ककया जा सकता है ।

3- Zigbee टे क्नोलॉजी ज्यादा expensive नहीं है ।

Disadvantage of Zigbee

1- Zigbee का ट्रांसलमशन rate काफी low होता है । यानी िाटा को ट्रांसफर करने में काफी समय का वक़्त
लगता है ।

2- Zigbee अथधक दरू ी को कवर नहीं कर पाते। यानी इसके द्वारा लम्बी दरू ी में िाटा को ट्रांसफर नहीं
ककया जा सकता।

3.Zigbee टे क्नोलॉजी को maintain करना यज


ू र के ललए काफी मजु श्कल होता है ।

4.Bluetooth

Bluetooth एक वायरलेस नेटवकट है । जजसका उपयोग data और files को एक डिवाइस से दस


ू रे डिवाइस में
ट्रांसफर करने के ललए ककया जाता है ।

ब्लट
ू ू PAN (Personal Area Networks) की केटे गरी में आता है । जजसका मतलब यह है की ब्लट
ू ू नेटवकट
का उपयोग limited area (सीलमत क्षेत्र) में िाटा और फाइलों को ट्रांसफर करने के ललए ककया जाता है ।
इसकी रें ज लगभग 100 मीटर की होती है ।

Bluetooth के फायदे

1- Bluetooth की मदद से िाटा और फाइलों को आसानी से एक डिवाइस से दस


ु रे डिवाइस में transfer
ककया जा सकता है ।

2- इसकी मदद से इंटरनेट को access ककया जा सकता है ।

3- Bluetooth ज्यादा मात्रा में energy को consume नहीं करता।


ब्लट
ू ू के नक
ु सान

1- यह केवल 100 मीटर की दरू ी तक ही िेटा को ट्रांसफर कर सकता है । जजसके कारण यज


ू र को िाटा
और फाइलों को transfer करने के ललए 100 मीटर की range के अंदर ही रहना पडता है ।

2- इसको hacker के द्वारा आसानी से hack ककया जा सकता है ।

5- Wi-Fi

Wi-Fi एक तरह की वायरलेस टे क्नोलॉजी है । जजसका उपयोग कंप्यट


ू र , मोबाइल और टे बलेट जैसे devices
में इंटरनेट को कनेक्ट करने के ललए ककया जाता है । सरल शब्दो में कहे तो यज
ू र आसानी से Wi-Fi की
मदद से इंटरनेट को अपने डिवाइस में access कर सकता है ।

Wi-Fi टे क्नोलॉजी लललमटे ि एररया को cover करने के ललए होती है । Wi-Fi ककसी डिवाइस को इंटरनेट से
कनेक्ट करने के ललए nearby technology और radio signal का उपयोग करता है ।

वाई–फाई के फायदे

1- इसका उपयोग करना ककसी भी यज


ू र के ललए आसान होता है ।

2- इसको setup करना काफी आसान होता है ।

3- यह अच्छी मात्रा में security (सरु क्षा) प्रदान करता है । यानी Wi-Fi में यज
ू र का िाटा परू ी तरह से
सरु क्षक्षत होता है ।

वाई–फाई के नक
ु सान

1- Wi-Fi की range limited होती है । यानी यज


ू र को इंटरनेट access करने के ललए range के अंदर रहना
पडता है ।

2- Wi-Fi को कण्ट्ट्रोल करना यज


ू र के ललए काफी मजु श्कल होता है ।

6- RFID (Radio Frequency Identification)

RFID को Radio Frequency Identification भी कहा जाता है । जजसका उपयोग data को संचाररत (transmit)
करने के ललए ककया जाता है । Data को संचाररत (transmit) करने के ललए RFID रे डियो लसग्नल का उपयोग
करता है । इसके अलावा RFID का उपयोग Real time data को track करने के ललए भी ककया जाता है ।

RFID के फायदे

1- इसकी मदद से ररयल टाइम िाटा को track ककया जा सकता है ।

2- इसमें यज
ू र का िाटा secure होता है ।
RFID के नक
ु सान

1- यह तकनीक काफी ज्यादा expensive होती है ।

2- इसको setup करने में काफी समय लगता है ।

Big Data क्या है (What Is Big Data In Hindi)

बबग िाटा से अ ट िाटा के एक बहुत बडे रूप से है, जो र्वलभन्न छोटे िाटा के आकार में बडते चले जाने
से तैयार होता है । यह अलग अलग Formats में रहता है , जजसे परं परागत Tools और Applications से
संभाला नहीं जा सकता है , ता लगातार इस िाटा के Size में वद्
ृ थध होती रहती है। यानन Big Data, िाटा
का ही एक र्वशाल रूप है ।

Big Data कैसे काम करिा है ।

जजस तरह Big Data में प्रनत सेकंि हजारों GB का िाटा इखट्टा होता रहता है , उनमे टे क्स्ट, ऑडियो, वीडियो,
इमेजेज और सोशल साइट् हर प्रकार का का िाटा रहता है , जजसमे से कुछ िाटा Structured रहता है , जैसे
कंपननयों इत्यादद का, और अथधकतर मात्रा Unstructured Or Raw िाटा की होती है, जो सोशल साइट और
दस
ू रे श्रोतो से आता है ।

तो िाटा की इतनी बडी मात्रा को सूँभालने के ललए Customized Data Processing सॉफ्टवेयर टूल इत्यादद
और हािटवेयर Devices का इस्तेमाल ककया जाता है, जजनके द्वारा Raw िाटा में से अपनी काम की
जानकारी ननकाल ली जाती हैं।
Big Data का क्या इस्िेमाल है

Data Analyst Customized सॉफ्टवेयर Tool’s द्वारा बबग िाटा की परू ी छानबीन करते हैं, इसके ललए Data
Mining और Data Analysis प्रकिया का इस्तेमाल ककया जाता है, जजसके बाद Big Data में से अपने काम की
जरुरी Information’s को ननकाल ललया जाता है ।
वह Information’s कुछ भी हो सकती है , जजनमे कंपननयों का िाटा, लोगो का पसटनल िाटा, सोशल साइट
का िाटा यानन लोगो द्वारा प्रनतददन इस्तेमाल में लाई गयी हर डिजजटल गनतर्वथध का िाटा शालमल होता
है ।
कफर इन सभी जानकाररयों का इस्तेमाल बडी कंपननयां अपनी माकेदटंग रणनीनतयों को िेवेलोप करने,
कस्टमर Behavior को समझने और कस्टमर Satisfaction को बढाने में करती हैं, जजससे अपने Products
को Interested Customers तक पहुूँचाया जा सके और अपनी Sales को बढाया जा सके।

Big Data Analysis के फायदे


Big Data Analysis के कई फायदे हैं, जजनका इस्तेमाल करके र्वलभन्न क्षेत्रों जैसे ररटे ल, स्वास् , बैंककं ग और
पॉललदटक्स इत्यादद सभी में बडे बदलाव ककए जा सकते हैं, और कस्टमर की जरूरतों को समझकर
सर्वटसेज की गण
ु वत्ता को बढाया जा सकता है ।

ररटे ल :-

माककटट ट्रें ि को समझा जा सकता है ,यानन माककटट में कस्टमर ककस समय क्या प्रोिक्ट चाहता है , और
ककस प्रकार के प्रोिक्ट में कस्टमर रूथच रखता है इन सभी Points की जानकारी बबग िाटा से ननकाली जा
सकती है और बबज़नेस Sales को बढाया जा सकता है ।

स्वास््य :-

स्वास््य के क्षेत्र में बबग िाटा एनालललसस की अहम भलू मका है जजसमे र्वलभन्न Hospitals द्वारा लाखों
मरीजों की जानकारी इकट्ठा करके र्वश्लेिण ककया जा सकता है, और इलाज में उठाए गए कदमो की
जानकारी भी ली जा सकती है जजससे आगे आने वाले मरीजों का सही इलाज हो सके और बेहतर
दे खभाल की जा सके।

बैंक

बैंक की सीधे तोर पर कस्टमर के Financial िाटा पर पहुूँच रहती है जैसे की कस्टमर की सैलरी ककतनी
है ,सेर्वंग ककतनी होती है या कफर कस्टमर द्वारा खचट ककतना ककया जा रहा है तो ऐसे में बबग िाटा
प्रोसेलसंग की मदद से कस्टमर की बाकक सभी गनतर्वथधयों पर भी नजर रखी जा सकती है

यानन कस्टमर Behavior को समझा जा सकता है और उसी अनस


ु ार Loan और Credits के ललए कस्टमर को
ऑफर ककया जाता है जहाूँ पर Sale की ज्यादा संभावना बन सके और सा ही धोखाधडी ननयंत्रण में भी
बबग िाटा एनालललसस का फायदा ललया जा सकता है ।

पॉललटटक्स

पॉललदटक्स में भी इसकी बडी भलू मका है जजससे र्पछले वोदटंग िाटा को समझा जा सकता है, और नए
वोटर के रुझान का पता लगाया जा सकता है जजसमे व्यजक्तगत रूप से वोटर का पता लगाकर उनकी
पसंद अनस
ु ार र्वज्ञापन और दस
ू रे माध्यमों से आकर्िटत ककया जा सकता है , जजससे कही ना कही फायदे
की संभावना बढ जाती है ।

Big Data Generate कैसे होिा है

मल
ू रूप से बबग िाटा में Machine Generated और Human Generated िाटा होता है ।
Machine Generated :- यह िाटा कम्प्यट
ू सट और दस
ू री मशीनो द्वारा खुद उत्पन्न हुवा िाटा होता है
जजसमे मनष्ु य का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होता या जैसे कंप्यट
ू र लॉग्स,एप्लीकेशन लॉग्स इत्यादद।

Human Generated :- यह िाटा मनष्ु य द्वारा उत्पन्न होता है । हम सभी प्रनतददन सोशल साइट जैसे
फेसबक
ु , इंस्टाग्राम, यट्
ू यब
ू , ट्र्वटर,Gmail इत्यादद का इस्तेमाल करते हैं इनमे फोटो ,वीडियो,ईमेल सभी
प्रकार का िाटा शालमल होता है यह सभी Human Generated िाटा कहलाता है ।

Big Data Analytics के प्रकार

Descriptive Analytics :- यह िाटा प्रोसेलसंग का सबसे पहला Stage है जजसमे Raw िाटा में से र्पछला
Historical िाटा ननकाला जाता है और िाटा को अगली प्रकिया के ललए तैयार कर ददया जाता है ।

यानन इसके द्वारा ककसी बबज़नेस के र्पछले साल दर साल की प्रदशटन ररपोटट को ननकाला जा सकता है
और उसी के अनस
ु ार आगे की रणनीनत बनायीं जा सकती है ।

Diagnostic Analytics :- जजस तरह से Descriptive Analytics में र्पछले िाटा को परख कर आगे की
रणनीनत तैयार की जाती है उसी तरह से Diagnostic Analytics में सवालों के जवाब ढूंढे जाते हैं।

उदाहरण के तोर पर साल के ककसी एक समय में बबज़नेस में काफी तेजी आई या कमी आई उसके
कारणों का पता लगाना हो तो Diagnostic Analytics में इस तरह के सवालों के जवाब ढूंढे जाते हैं और
उस पर उथचत एक्शन ललया जाता है ।

Predictive Analytics :- इसमें Descriptive और Diagnostic Analytics िाटा के आधार पर आने वाली बबज़नेस
Opportunity का अनम
ु ान लगाया जाता है जो परू ी तरह से िाटा की Quality पर ननभटर करता है और इसी
अनस
ु ार बबज़नेस की रणनीनत बनाई जाती है जैसे अगर ररटे ल का उदाहरण ही लें तो िाटा के आधार पर
आने वाली ककसी प्रोिक्ट की बबिी का अंदाजा लगाया जा सकता है और उस अनस
ु ार उथचत कायट ककया
जा सकता है ।

Prescriptive Analytics :- इस द्वारा ककसी बबज़नेस में होने वाली भर्वष्य की मजु श्कलों को दरू करने के
ललए Historical िाटा का सहारा ललया जाता है , और उससे ननपटने की तैयाररयों के ललए रणनीनत बनाने में
मदद लमलती है जजसके ललए Artificial Intelligence और Machine Learning का इस्तेमाल ककया जाता है ।

Cloud Computing क्याहोताहै

Cloud Computing वह टे क्नोलॉजीहै जजसमे इंटरनेट का इस्तेमाल करके र्वलभन्न तरह कीसेवाएं(services)
प्रदान कीजातीहैं। यह सेवाएं(services) कुछ भी हो सकती हैं कफर चाहे ककसी प्रकार का सॉफ्टवेयर हो या सवटर
पर storage space ददया जाना हो या कोई अन्य सेवा हो। क्लाउि कंप्यदू टंग का मतलब है ककसी भी तरह की
कंप्यदू टंग सर्वटस को इंटरनेट के जररए यज
ू र कीडिमांि पर प्रदान करना।आसान भािामें अगर Cloud Computing
को समझाएं तो इस टे क्नोलॉजी में यज
ू र को इंटरनेट के एक सवटर पर (जजसेक्लाउि कहाजाताहै ) िाटास्टोरे ज की
फैलसललटी प्रदान की जाती है । ऐसे में Cloud पर space खरीदकर यज
ू र अपना ककतना भी िाटा उस पर save
कर सकताहै और अपने िाटा को कफर दनु नया में कहीं से भी access कर सकताहै ।

Cloud Computing के उदाहरण -

Cloud Computing टे क्नोलॉजी के अनेकों उदाहरण आज दनु नया में मौजूद हैं। जजसमे से कुछ चुननंदा प्रलसद्ध
उदाहरण हैं-

1. youtube : प्रलसद्ध वीडियो शेयररंग प्लेटफामट youtube पर रोज़ाना लाखों वीडियो अपलोि होतेहैं। ऐसे में
इतने सारे वीडियो को स्टोर करने के ललए यट्
ू यब
ू Cloud Computing टे क्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है ।

2. facebook : फेसबक
ु जैसा प्रलसद्ध सोशल मीडिया प्लेटफामट जजसपर अरबों लोगों की प्रोफाइल है और बहुत
सा िाटा मौजद
ू है तो ऐसे में इतने सारे िाटा को रखने के ललए फेसबक
ु भी Cloud Computing का ही
इस्तेमाल करताहै ।

3. Emails : email सेवा प्रदान करने वाली सारी कंपनी(जैसे की Gmail, Rediff, yahoo) व ऑनलाइन storage
space दे ने वाली सारी कंपननयां जैसे की ड्रॉपबॉक्स, यांिक्
े स, मीडियाफायर,मेगा आदद सभी कंपननयां Cloud
Computing का ही इस्तेमाल करतीहैं।

Cloud Computing कैसेकाम करिाहै | How Cloud Computingworks

Cloud Computing में कई सारे सवटसट यानी कम्प्यट


ू सट जजन पर एक र्वशेि सॉफ्टवेयर install रहता है उसे काम
में ललया जाता है । ये एक से अथधक भी हो सकते हैं। इसके कई सारे सॉफ्टवेयर होतेहैं।Cloud Computing
मल
ू तःDual layers technology पर काम करताहै । जहाूँसवटसक
ट ोमैनेजकरनेकेललए एक अलग लेयर होतीहै जजसेback
end कहतेहैंऔर दस
ू रीलेयर जजसेक्लाइंटइस्तेमाल करतेहैंइसेfront end कहतेहैं। इसीतरह back end और front end
दोनोंकोलमलकरएक परू ाCloud Computing केललए सवटर सेटअप होताहै ।

Cloud Computing केप्रकार | Types Of Cloud Computing inHindi

Cloud Computing कोदोअलग-अलग तरीकोंकेआधार पर र्वभाजजत ककयागयाहै(A). डिप्लॉयमें ट केआधार पर।(B)


क्लाउि केद्वाराप्रदान कीजानेवालीसर्वटस केआधार पर।

(A) डिप्लॉयमें ट केआधार पर Cloud Computing केननम्नप्रकार हैं।


1. पब्ब्लक क्लाउि कंप्यटू टंग (Public Cloud Computing)

पजब्लक क्लाउि हर व्यजक्तकेललए उपलब्धरहताहै और यह सर्वटस प्रोवाइिर द्वारामैनेज ककयाजाताहै । पजब्लक


क्लाउि सर्वटसेज कई बार फ्रीरहतीहैंयाइनकेललए बहुत हीकम चाजटककयाजाताहै ।अमेज़न वेब सर्वटसेज (AWS),
माइिोसॉफ्टazure येसभीपजब्लक Cloud Computing केउधारणहै ।

2. प्राइवेट क्लाउि कंप्यटू टंग (Private Cloud Computing)

प्राइवेट Cloud Computing में सर्वटसेज और नेटवकटएक प्राइवेट क्लाउि पर स्टोर ककयेजातेहैं।इसमें यज
ू र
अपनेकोक्लाउि स्टोरे ज कोककसीअन्यव्यजक्तकेसा शेयर नहींकरनाहोता। जैसेकीगग
ू ल ड्राइव एक प्राइवेट Cloud
Computing काउधारण है । यहाूँआपकेसारािाटाआपकेईमेलईद और पासविटसेसरु क्षक्षत होताहै और इसमें आपकाड्राइव
आपकेअलावाकोई और नहींउपयोगकर सकता।

3. कम्यतु नटीक्लाउि कंप्यटू टंग (Community Cloud Computing)

कम्यनु नटीCloud Computing लसफटएक समह


ू केलोगोंकेललए उपलब्धरहतीहै । इसकेअलावाकोई अन्यबाहरीइंसान
इस िाटाकोaccess नहींकर सकता। जैसेकीउधारण केरूप में ककसीसरकारीदफ्तर केललए
लसफटउसकेकमटचारीहीउसकीसाइट पर उपलब्धिाटाकाइस्तेमाल करसकतेहैंयाककसीयनू नवलसटटीद्वाराबनाई
गयीवेबसाइट पर उपलब्धसामग्रीकाउपयोह केवल उसयनू नवलसटटीकेर्वद्या ीहीकर सकतेहैं।

4. हाइब्रिि क्लाउि कंप्यटू टंग (Hybrid Cloud Computing)

hybrid Cloud में प्राइवेट क्लाउि और पजब्लक क्लाउि दोनोंकाइस्तेमाल ककयाजाताहै । ककसीसाइट पर कुछ
सामग्रीकेवल रजजस्टर लोगोंकेललए उपलब्धहोऔर कुछ सामग्रीसावटजननक उपलब्धहोतोऐसेक्लाउि कोहाइबिि
क्लाउि कहतेहैं।

(B) Cloud केद्वाराप्रदान कीजानेवालीसर्वभस केआधार पर Cloud Computing केननम्नप्रकार हैं।

1. Iaas (Infrastructure as a service)

इस तरह कीसर्वटस में क्लाउि काकंप्यदू टंग पावर, स्टोरे ज, सॉफ्टवेयर, नेटवकटपावर और बाकीसाराकण्ट्ट्रोल यज
ू र
केपास होताहै । इस सर्वटस कोमल
ू रूप सेबबज़नेस केललए इस्तेमाल ककयाजाताहै ।इसकासबसेबडाउदाहरण VPS
यानीवचअ
ुट ल प्राइवेट सवटर है । जजसमेआपकोसॉफ्टवेयर और नेटवकटकेसा -सा कंप्यदू टंग पावर भीलमलतीहै ।

2. Paas (Platform as a service)

Paas(Platform as a service) में यज


ू र कोलसफटएक प्लेटफामटलमलताहै । जजसमेयातोस्टोरे जयाकंप्यदू टंग पावर
होसकतीहै इसमें आप चीजोंकोपरू ीतरह कण्ट्ट्रोल नहींकरतेइन्हे क्लाउि

प्रोवाइिर हीकण्ट्ट्रोल कर सकतेहैंइसकेउधारण हैंजीमेल, रीडिफ़, याहूआदद।


3. Saas (Software as a service)

Saas (Software as a service) में आपकोररमोट सवटर पर होस्टे ि केवल एक सॉफ्टवेयर हीलमलताहै जजसकाइस्तेमाल
ककसीननजश्चत काम केललए ककयाजाताहै । इस तरह कीसर्वटसेज कोज्यादातर छोटे बबज़नेस काम में लेतह
े ैं। इस तरह
कीसर्वटस में ककसीभीतरह कासॉफ्टवेयर होसकताहै जैसेगग
ू ल िॉक्सऑनलाइन यागग
ू ल गसई
ु ट आददयेसभीsaas
केउधारण हैं।

यह भीजाननए: DBMS ककसेकहतेहैंऔर इसकाफुल फॉमटक्याहै ?

Cloud Computing केलार् | Advantages Of Cloud Computing inHindi

1. ज्यादास्टोरे ज (Large storage)

इसमें आपकापरू ािाटाCloud पर save होताहै जजसमेआप अपनीमजीऔर जरुरत केअनस


ु ारअपनास्टोरे ज बडासकतेहैं।

2. िाटाएक्सेस करनेमेंआसानी(Ease of Data Access)

Cloud पर िाटास्टोर करनेकासबसेबडाफायदायेहैकीआप इसेकहीसेभीऔर ककसीभीडिवाइस सेaccess कर सकतेहैं।


जरुरत है तोलसफटइंटरनेट कनेक्शन कीजजसकोइस्तेमाल करकेआप अपनेCloud कोaccess कर सकतेहैं।

3. ज्यादाप्रोसेलसंग पावर (Large processing power)

Cloud Computing पर आपकोprocessing पावर केसा समझौताकरनेकीकोई जरुरत नहींहैइसमें आप


जजतनाचाहे उतनाप्रोसेलसंग पावर खरीद सकतेहैं।

4. कम कीलमि (Less price)

Cloud Computing में आप अपनीजरुरत अनस


ु ार storage space खरीद सकतेहैंऔर
आपकोलसफटउतनेकेहीपैसेचुकानेहोतेहैं। जैसेकीअगर आपको20 GB स्टोरे ज कीजरुरत है तोआप 20GB केपैसेचुकाकर
इतनाहीस्पेस खरीद सकतेहैं। इसकेललए आपको500 GB हािटडिस्कनहींखरीदनीपडेगी।

वचअ
ुभ ल ररयललटी क्या है – Virtual Reality in Hindi

Virtual Reality दो शब्दों का समाहार है ‘virtual’ और ‘reality’. जहाूँ ‘virtual’ का अ ट है near (पास) और
reality का अ ट है ऐसा experience जो हम human beings महसस
ू करते हैं (सत्य जैसा). इसललए ‘virtual
reality’ का मतलब है reality के जैसे. इसका मतलब है की यह एक specific प्रकार का reality emulation
होता है .
वचअ
ुभ ल ररयललटी क्या है – Virtual Reality in Hindi

Virtual Reality दो शब्दों का समाहार है ‘virtual’ और ‘reality’. जहाूँ ‘virtual’ का अ ट है near (पास) और
reality का अ ट है ऐसा experience जो हम human beings महसस
ू करते हैं (सत्य जैसा). इसललए ‘virtual
reality’ का मतलब है reality के जैसे. इसका मतलब है की यह एक specific प्रकार का reality emulation
होता है .

Virtual reality (VR) एक प्रकार का ऐसा अनभ


ु व है जजसे की केवल computers और hardware की मदद से
ही experience ककया जाता है . एक ऐसा believable, interactive 3D computer-created world होता है जजसे
की आप दोनों mentally और physically महसस
ू कर सकते हैं.

Virtual Reality के features in hindi

तो चललए जानते हैं virtual reality के कुछ essential features:

1. Believable:

जैसे जैसे आप ऐसे virtual world के र्विय में believe करते रहें , आपको ये बबलकुल भी पता नहीं चलेगा
की ये एक virtual reality है या नहीं.

2. Interactive:

इस virtual world को आपके सा move करना होगा जजससे ये प्रतीत हो की ये ज्यादा interactive ददखे.
यदद ये ज्यादा interactive न ददखे तब इसे virtual reality नहीं कहा जा सकता है .

3. Computer-generated:

ये बहुत ही महत्वपण
ू ट है क्यकूं क इसे केवल powerful machines, जजसमें की realistic 3D computer graphics
का इस्तमाल होता है, का ही इस्तमाल ककया जाता है जजससे की ये इतना fast हो जजससे की ये
believable, interactive, alternative दनु नया की संरचना कर सकता है . इससे ये आसानी से real-time में
बदल सकता है जजससे ये और भी real प्रतीत होता है .

4. Explorable:
एक VR world को बडा और detailed होना चादहए जजससे इसे अच्छे तरीके से explore ककया जा सके.
जजतनी भी realistic एक painting हो लेककन अगर इसमें ज्यादा details न हो तब ये ज्यादा explorable
नहीं होगा. एक बेहतर VR के ललए इसका explorable होना बहुत जरुरी है .

5. Immersive:

VR को ज्यादा believable और interactive बनाने के ललए VR को हमारे दोनों body और mind को


immersive करना होगा. यदद कोई चीज़ ज्यादा आकिटक नहीं होगी तब ये हमारे मन को ज्यादा आकर्िटत
नहीं कर सकेगी जजससे की हमें reality के र्विय में आसानी से मालम
ू पड जायेगा. इसललए VR जजतनी
ज्यादा immersive होगी उतनी ही ज्यादा real प्रतीत होगी.

इसललए VR बहुत ही अलग दनु नया है . ये आपको सोचने के ललए मजबरू कर दे गी की आप एक


completely believable virtual world के बबच जी रहे हैं. ये two-way interactive होना चादहए जजससे जजस
प्रकार से आप अपने movement करें ठीक वैसे वैसे आपके reaction के दहसाब से आपकी VR भी बदल
जाती है .

ककन equipment का इस्िमाल हम virtual reality में करिे हैं ?

अगर आपने कभी ककसी व्यजक्त को Virtual Reality का इस्तमाल करते हुए दे खा होगा तब आपने जरुर
दे खा होगा की कैसे वो बहुत सारे equipments का इस्तमाल करते हैं. एक ordinary computer experience
और एक VR experience में जो अंतर है वो उसके input और output के nature में होता है ।

जहाूँ एक ordinary computer keyboard, mouse, speech recognition जैसे equipments का इस्तमाल करता
है input के ललए, वहीीँ VR sensors का इस्तमाल करता है ये detect करने के ललए की कैसे body move कर
रहा है ।

वहीीँ जहाूँ एक PC output को एक screen पर ही display करता है , वहीीँ VR दो screens (हरे क आूँख के ललए),
stereo और surround-sound speakers, इसके सा haptic (touch और body perception के ललए) feedback
का भी इस्तमाल करता है .

Head-mounted Displays (HMDs)

VR और एक ordinary computer screen में जो फकट होता है वो ये है की : VR, में आप एक 3D image को


smoothly बदलता हुआ दे ख सकते हैं, real-time में , जैसे जैसे आप अपना head move करते हैं.

ये इसललए मम
ु ककन है क्यकूं क यहाूँ पर User को एक head-mounted display पहनना होता है , जो की एक
बडा motorbike helmet के तरह ददखाई पडता है . इसमें दो small screens (प्रत्येक आूँख के ललए) होते हैं,
एक blackout blindfold जो की बाहरी lights को block करती है (ताकक user को real world से कोई
distractions न हो), और stereo headphones भी होता है.
ये दो screens slightly different stereoscopic images display करते हैं, जजससे की virtual world का एक
realistic 3D perspective दृश्यमान होता है . HMDs में usually built-in accelerometers या position sensors
होता है जो की ये detect करता है की कैसे आपकी head और body move कर रहे हैं और ये picture को
उसी दहसाब से adjust करता है .

Immersive Rooms

Immersive rooms को HMD के alternative के दहसाब से इस्तमाल ककया जाता है . यहाूँ पर user को एक
ऐसे room के भीतर में रखा जाता है जहाूँ पर उस room के दीवारें पर जो images को display ककया जाता
है बहार से वो हमेशा बदलता रहता है ।

जैसे जैसे आप room में move करें गे वैसे वैसे images भी change होंगी. Flight simulators मख्
ु य रूप से
इसी technique, का इस्तमाल करते हैं जहाूँ पर landscapes, cities, और airport approaches के images को
project ककया जाता है large screens में cockpit के बहार. इससे एक अलग reality का feel होता है .

Datagloves

ये बात तो सही है की चाहे वो कोई भी reality ही हमें हमेशा चीज़ों को छूने की इच्छा होती है . VR
technology में भी हम इस चीज़ को Datagloves के जररये feel कर सकते हैं. इन datagloves में sensors
लगे हुए होते हैं जजन्हें की gloves के बाहरी side में wired कर ददया गया होता है जजससे की ये motions
को आसानी से detect कर सके.

यहाूँ fiber-optic cables का इस्तमाल ककया जाता है जजन्हें की fingers के लम्बाई के दहसाब से stretched
ककया जाता है . प्रत्येक cable में tiny cuts होते हैं, जैसे जैसे आप अपने fingers को back और forth करते हैं,
वैसे वैसे ज्यादा और कम light इन cuts से escape होती हैं।

वहीीँ एक photocell cable के अंत में होता है जो की light को measure करता है की ककतनी light उन तक
पहुंची. इससे computer ये जान पाता है की अंगलु लयाूँ क्या कर रही हैं. वहीीँ दस
ु रे gloves strain gauges,
piezoelectric sensors, या electromechanical devices (जैसे की potentiometers) का इस्तमाल करते हैं
finger movements को measure करने के ललए.

Wands

एक dataglove, की तल
ु ना में एक wand और भी ज्यादा simple होता है जो की एक stick होता है जजसे
आप touch, point to, या otherwise virtual world के सा interact करने के ललए इस्तमाल कर सकते हैं.
इसमें position और motion sensors (जैसे की accelerometers) होते हैं built in, इसके mouse-like buttons
या scroll wheels भी होते हैं.

You might also like