You are on page 1of 2

सोशल मीडिया एक अपरं परागत मीडिया (nontraditional media) है । यह एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे इं टरने ट के माध्यम

से पहुंच बना सकते हैं । सोशल मीडिया एक विशाल ने टवर्क है , जो कि सारे सं सार को जोड़े रखता है । यह सं चार का एक बहुत
अच्छा माध्यम है । यह द्रुत गति से सूचनाओं के आदान-प्रदान करने , जिसमें हर क्षे तर् की खबरें होती हैं , को समाहित किए होता
है ।

सोशल मीडिया (Social Media) सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति, सं स्था, समूह और दे श आदि को
आर्थिक, सामाजिक, सां स्कृतिक और राजनीतिक रूप से समृ द्ध बनाया जा सकता है । सोशल मीडिया के जरिए ऐसे कई
विकासात्मक कार्य हुए हैं जिनसे कि लोकतं तर् को समृ द्ध बनाने का काम हुआ है जिससे किसी भी दे श की एकता, अखं डता,
् हुई है ।
पं थनिरपे क्षता, समाजवादी गु णों में अभिवृ दधि

हम ऐसे कई उदाहरण दे खते हैं , जो कि उपरोक्त बातों को पु ष्ट करते हैं जिनमें 'INDIA AGAINST CORRUPTION' को दे ख सकते हैं ,
जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ महाअभियान था जिसे सड़कों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ा गया जिसके कारण विशाल
जनसमूह अन्ना हजारे के आं दोलन से जु ड़ा और उसे प्रभावशाली बनाया।

2014 के आम चु नाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने जमकर सोशल मीडिया का उपयोग कर आमजन को चु नाव के जागरूक
बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस आम चु नाव में सोशल मीडिया के उपयोग से वोटिं ग प्रतिशत बढ़ा, साथ ही साथ
यु वाओं में चु नाव के प्रति जागरूकता बढ़ी। सोशल मीडिया के माध्यम से ही 'निर्भया' को न्याय दिलाने के लिए विशाल सं ख्या में
यु वा सड़कों पर आ गए जिससे सरकार दबाव में आकर एक नया एवं ज्यादा प्रभावशाली कानून बनाने पर मजबूर हो गई।

लोकप्रियता के प्रसार में सोशल मीडिया एक बे हतरीन प्ले टफॉर्म है , जहां व्यक्ति स्वयं को अथवा अपने किसी उत्पाद को ज्यादा
लोकप्रिय बना सकता है । आज फिल्मों के ट् रेलर, टीवी प्रोग्राम का प्रसारण भी सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा
है । वीडियो तथा ऑडियो चै ट भी सोशल मीडिया के माध्यम से सु गम हो पाई है जिनमें फेसबु क, व्हॉट् सऐप कुछ प्रमु ख प्ले टफॉर्म
हैं ।

जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं , ठीक उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी दो पक्ष हैं , जो इस प्रकार हैं -

दै निक जीवन में सोशल मीडिया का प्रभाव

• यह बहुत ते ज गति से होने वाला सं चार का माध्यम है

• यह जानकारी को एक ही जगह इकट् ठा करता है

• सरलता से समाचार प्रदान करता है

• सभी वर्गों के लिए है , जै से कि शिक्षित वर्ग हो या अशिक्षित वर्ग

• यहां किसी प्रकार से कोई भी व्यक्ति किसी भी कंटें ट का मालिक नहीं होता है ।

• फोटो, वीडियो, सूचना, डॉक्यूमेंटस आदि को आसानी से शे यर किया जा सकता है

सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव


• यह बहुत सारी जानकारी प्रदान करता है जिनमें से बहुत सी जानकारी भ्रामक भी होती है ।

• जानकारी को किसी भी प्रकार से तोड़-मरोड़कर पे श किया जा सकता है ।

• किसी भी जानकारी का स्वरूप बदलकर वह उकसावे वाली बनाई जा सकती है जिसका वास्तविकता से कोई ले ना-दे ना नहीं
होता।

• यहां कंटें ट का कोई मालिक न होने से मूल स्रोत का अभाव होना।

• प्राइवे सी पूर्णत: भं ग हो जाती है ।

• फोटो या वीडियो की एडिटिं ग करके भ्रम फैला सकते हैं जिनके व्दारा कभी-कभी दं गे जै सी आशं का भी उत्पन्न हो जाती है ।

• सायबर अपराध सोशल मीडिया से जु ड़ी सबसे बड़ी समस्या है ।

You might also like