You are on page 1of 1

समक्ष,

सहायक रजिस्टार,
फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स
गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर।

विषय- श्री शिव पार्वती मन्दिर जनकल्याण सेवा समिति छठघाट पोखरा गोला बाजार नगर पंचायत दुदही तहसील तमकु हीराज जिला कु शीनगर के पंजीकरण करने के
सम्बन्ध मे ।
महोदय,
प्रार्थिनी निम्न निवेदन करती है :-
1. यह कि प्रार्थिनी ……………… पत्नी …………………. ग्राम पंचायत …………….विकास खण्ड दुदही जिला कु शीनगर उ०प्र० का निर्वाचित
………….. है तथा उपरोक्त संस्था के हालात से पूर्ण वाकिफ है।
2. यह कि उपरोक्त संस्था के पंजीकरण हेतु संस्था के अध्यक्ष के शव जायसवाल पुत्र स्व 0 राधेश्याम व उपाध्यक्ष श्री विजय कु मार पुत्र रामेन्द्र जी व सचिव /
प्रबन्धक श्री राजन कु मार पुत्र लक्ष्मी प्रसाद व उपप्रबन्धक श्री अजीत कु मार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद व कोषाध्यक्ष श्री कु लदीप कु मार पुत्र पन्नालाल मद्धेशिया व सदस्य
श्री श्रीराम गुप्ता पुत्र श्री विजय कु मार गुप्ता व सदस्य श्री मनोज कु मार उपाध्याय पुत्र स्व o तिलकधारी उपाध्याय पता स्मृति पत्र में अंकित है के द्वारा दिनांक 15-
07-2022 को श्रीमान् जी के कार्यालय मे पंजीकरण हेतु दाखिल किया गया है उक्त संस्था का पंजीकरण संस्थाहित मे करने की कृ पा की जावे ।
3. यह कि श्री शिव पार्वती मन्दिर जनकल्याण सेवा समिति छठघाट पोखरा गोला बाजार नगर पंचायत दुदही तहसील तमकु हीराज जिला कु शीनगर उपरोक्त संस्था के
अध्यक्ष के शव जायसवाल पुत्र स्व 0 राधेश्याम व उपाध्यक्ष श्री विजय कु मार पुत्र रामेन्द्र जी व सचिव / प्रबन्धक श्री राजन कु मार पुत्र लक्ष्मी प्रसाद व
उपप्रबन्धक श्री अजीत कु मार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद व कोषाध्यक्ष श्री कु लदीप कु मार पुत्र पन्नालाल मद्धेशिया व सदस्य श्री श्रीराम गुप्ता पुत्र श्री विजय कु मार गुप्ता व
सदस्य श्री मनोज कु मार उपाध्याय पुत्र स्व o तिलकधारी उपाध्याय द्वारा उपरोक्त कमेटी गठित कर संस्था का पंजीकरण किये जाने हेतु सहायक रजिस्टार फर्म्स
सोसाइटीज एवं चिट्स गोरखपुर मण्डल गोरखपुर को पंजीयन हेतु अनुरोध किया गया है उपरोक्त संस्था आराजी नं0 आबादी वर्ग 6 (2) की भूमि है मे स्थित
मन्दिर आबादी में दर्ज है उक्त मन्दिर का संचालन उपरोक्त संस्था व उनके कमेटी के मेम्बरो व पदाधिकारियो द्वारा किया जाता है जिसमे हम शपथकर्ती ग्राम प्रधान
व ग्रामवासियो को कोई उज्र व ऐतराज नही है उक्त संस्था का पंजीयन किये जाने में मुझे व ग्रामवासियो को कोई उज्र ऐतराज नही है ।

You might also like