You are on page 1of 1

नमस्कार!!!

मेरा नाम रुपेश महरौल है | मैं एक एजुकेशन ट्रे नर हूँ और लगभग 15 वर्षों से ट्यूशन पढ़ा रहा हूँ|

हाल ही में हमने एक स्मार्ट ट्यूशन सेण्टर की शुरुआत की है | जिसमें हम बच्चों को इंग्लिश और
हिंदी में लिखना, पढ़ना, और बोलना सिखाएंगे| साथ ही इंटरनेट के माधयम से गणित और विज्ञानं
जैसे विषयों को बहुत ही रोचक तरीके से पढ़ाएंगे|

इंटरनेट पर उपलबध चित्रों व कहानियों के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाएगा ताकि बच्चों का
पढाई में मन लगे और वे उससे भागें नहीं| सभी बच्चों को जनरल नॉलेज के सवाल याद
करवाए जाएंगे ताकि बच्चे स्कूल लेवल पर होने वाले कॉम्पिटिशंस को फाइट कर सकें|

इसके अलावा हमारे इस कोचिंग सेण्टर में हम बच्चों को दे श और दनि


ु या में होने वाली जरूरी
घटनाओं जैसे कोरोना वायरस, गुड टच बैड टच, करियर ऑप्टशंस और भविष्य में मिलने वाली
नौकरियों आदि को ठीक से समझाने का प्रयास करें गे ताकि वे सतर्क रह सकें और खुद को
भविष्य के लिए तैयार कर सकें|

कुल मिलकर हम इस प्रकार का कोचिंग सेण्टर बना रहे हैं जो आपके बजट पर भी भारी ना
पड़े और आपके बच्चे भी खुद को शैक्षिक व आर्थिक रूप से सक्षम बना सकें|

अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पे हमसे संपर्क कर सकते हैं....


99 580 570 90, 95 60 8381 54

You might also like