You are on page 1of 1

जन्मतिथि 25 दिसंबर 1965

जन्मस्थान सैयद अलीपुर, कस्बा-नांगल चौधरी, जिला-महे न्द्रगढ़, हरियाणा, भारत

रामकृष्ण यादव (स्वामी रामदे व) भारतीय योग-गुरु हैं। उन्होंने योगासन व प्राणायामयोग के क्षेत्र में योगदान दिया। रामदे व
जगह-जगह स्वयं जाकर योग-शिविरों का आयोजन करते हैं, जिनमें प्राय: हर सम्प्रदाय के लोग आते हैं। रामदे व अब तक दे श-
विदे श के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योग सिखा चुके हैं।

 रामदे व ने आठवीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई की, और फिर वह बाद में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में चले गए। उन्होंने
वहा से संस्कृत और योग में अध्ययन किया।
वर्ष 1990 में उन्होंने त्रिपुरा योग आश्रम, कनखल, हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की, और बाद में वह दोनों हिमालय
में अध्ययन करने के लिए चले गए। जहां रामदे व ने योग पर और बालकृष्ण ने आयुर्वेद पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

वर्ष 2006 में, उन्होंने हरिद्वार, उत्तराखंड में “पतंजलि योगपीठ” की स्थापना की, जिसमे लगभग 6000 लोगों की क्षमता के

साथ आयुर्वेद और योग के लिए विश्व का सबसे बड़े केंद्र माना जाता है । ATHARV MISHRA, (2nd A)

You might also like