You are on page 1of 1

प्रति.

प्रभारी अधिकारी
यूडीएस नं.सु.चं.बो. मेडिकल कॉलेज
जबलपुर म.प्र.
विषय:- निलंबन आदेश निरस्त करने एवं पुनः कार्य पर उपस्थित होने के लिए निवेदन करने के संबंध में।
संदर्भ:- आपके कार्यालय का पत्र क्र.FMD/UDS/2023/01 दिनांक 08/11/2023
महोदय जी,
सादर सविनय निवेदन है कि में, प्रार्थी श्री ब्रजेश कु मार तिवारी आपकी कं पनी में सुपरवाईजर के पद पर पिछले 04 वर्षों से निरंतर अपनी सेवा देते आ
रहा हूँ मेरी इयूटी ने.सु.च.बो. मेडिकल कॉलेज कै म्पस में स्थित एसईपीएम इंस्टीट्‌यूट में रहती थी। दिनांक 06/11/2023 को विभाग के पी जी छात्रों द्वारा
सामूहिक रूप से झूठी शिकायत की गई थी। duty रूम खोलने से सबंधी घटना मात्र एक छात्र से सबन्धित भी परंतु सात छात्रों द्वारा समूहिक शिकायत
किया जाना स्वयं में शिकायत के झूठी होने का प्रमाण है। उक्त झूठी शिकायत के आधार पर बिना किसी जांच पड़ताल के तथा सुनवाई का मौका दिये
बिना / कोई जवाब प्रस्तुत करने के पूर्व ही कं पनी दवारा उसी दिन प्रार्थी का निलंबन कर दिया गया था एवं 01 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था
जिसके संदर्भ में प्रार्थी दवारा दिनांक 09/11/2023 को अपना स्पष्टीकरण कम्पनी को दे दिया गया है एवं उक्त शिकायत के संबंध में प्रार्थी दवारा पीजी
छात्रों की शिकायत जबलपुर कमिश्नर महोदय, अधिष्ठाता महोदया ने.सु.चं.बी., संचालक महोदय एसईपीएम को की गई थी। जिसके संबंध में कमीश्नर
महोदय जी के द्वारा एक जांच समिति का गठन भी किया किया गया था। जांच समिति के सदस्यों दवारा भी एक पत्र दिनांक 15/12/2023 को दिया
गया जिस उत्तर मेरे द्वारा प्रमाण सहित तैयार कर उनसे जमा करने को अनुरोध किया गया है जिस पर समिति द्वारा शीघ्र बुलाये जाने को कहा गया
है। जांच प्रकिया आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुई हैं। प्रार्थी की जानकारी अनुसार कमिश्नर महोदय, अधिष्ठाता महोदया ने मु.च.बो., संचालक महोदय
एसईपीएम दवारा प्रार्थी को कार्य से निलंबित करने / कार्य मुक्त करने संबंधी आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन प्रार्थी को कं पनी
के द्वारा निलंबित कर दिया गया।
उपरोक्त लेख सहित अनुरोध है कि, मैं प्रार्थी जो अपनी सम्पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्यस्थल पर विगत 04 वर्षों से निरतर अपनी सेवा देते आ
रहा हूँ। आप महोदय से निवेदन करता हूँ कि,आपके कार्यालय दद्वारा जारी निलंबन संबंधी आदेश के सबंध में मुझ प्रार्थी के स्पष्टीकरण पत्र का सज्ञान
लेकर मुझ प्रार्थी को न्याय पूर्ण कार्यवाही कर वापस अपने कार्य में उपस्थित होने हेतु आदेशित करने की महान कृ पा करें।मैं प्रार्थी अपने परिवार का
भरण पोषण करने में असमर्थ हूँ।एवं अचानक निलंबन संबंधी आदेश जो मात्र विभाग में पढ़ने वाले छात्रों दवारा की गयी झूठी शिकायत के तारतम्य में
जारी किया गया है उससे व्यथित हूँ। कम्पनी की पॉलिसी अनुसार 01 माह में शुन्य दिवस होने पर कर्मचारी की सेवाये अपने आप समाप्त हो जायेंगी
ऐसा कं पनी के अधिकारी द्वारा सभी कर्मचारी को पूर्व में ही अवगत कराया जा चुका है। अतः आप महोदय से निवेदन है कि, मुझ प्रार्थी को पुनः कार्य
पर उपस्थित होने हेतु आदेश जारी करने की महान कृ पा करें।

सलग्न :
1. आपके कार्यालय से प्राप्त निलंबन आदेश।
2. पार्थी दवारा प्रेषित आपके कार्यालय को स्पष्टीकरण की छायाप्रति।

प्रार्थी
श्री ब्रजेश कु मार तिवारी
सुपरवाईजर यूडीएस एसईपीएम
नं.सु.चं.बो. मेडिकल कॉलेज

प्रतिलिपिः- सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।


1. कमिश्नर महोदय जबलपुर संभाग जबलपुर म.प्र. की ओर सादर भेजकर सविनय प्रार्थना सहित लेख है कि मेरे द्वारा दी गयी शिकायत दिनांक
07/11/23 पर कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं यूडीएस अधिकारी /डीन मैडम को मेरा निलंबन समाप्त कर मुझे वापस सेवा में लेने का निर्देश देने का
कष्ट करें।
2. अधिष्ठाता नं.सु.च.बी. मेडिकल कॉलेज जबलपुर म.प्र. मेरे दवारा दी गयी शिकायत दिनांक 07/11/23 पर कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं यूडीएस
अधिकारी को मेरा निलंबन समाप्त कर मुझे वापस सेवा में लेने का निर्देश देने का कष्ट करें।

3. संचालक महोदय एसईपीएम ने सु.चं. बो मेडिकल कॉलेज जबलपुर म.प्र. मेरे द्वारा दी गयी शिकायत दिनांक 07/11/23 पर कार्यवाही करने का कष्ट करें
एवं यूडीएस अधिकारी को मेरे अब तक के चार वर्ष के कार्यकाल कि वर्क रिपोर्ट तथा जांच समिति कि रिपोर्ट से अवगत करने का कष्ट करें तथा मेरा
निलंबन समाप्त कर मुझे वापस सेवा में लेने का निर्देश देने का कष्ट करें।

प्रार्थी
श्री ब्रजेश कु मार तिवारी
सुपरवाईजर यूडीएस एसईपीएम
नं.सु.चं.बो. मेडिकल कॉलेज

You might also like