You are on page 1of 2

1.

दुनिया के सबसे पुराने नियोजित शहर माने जाते हैं मोहनजोदड़ो और हड़प्पा

2.मोहनजोदड़ो का सं बं ध है।

ताम्र काल से

3.किस सभ्यता के साक्ष्य रेल लाइन बिछने के दौरान विकास की भेंट चढ़ गए ।

हड़प्पा

4.मोहनजोदड़ो का विस्तार कितने क्षेत्र में फै ला हुआ था।

200 हेक्टेयर क्षेत्र (आबादी 85000)

5.मोहनजोदड़ो शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?

मर्दों का टीला

6.सिंधु नदी का पानी घरों के अं दर ना जाए इसके लिए व्यवस्था थी ?

पूरा शहर टीलों पर आबाद था

7. किसे नागर भारत का सबसे पुराना लैंडस्के प कहा गया है?

बौद्ध स्तूप को

8.स्तूप वाला चबूतरा मोहनजोदड़ो के सबसे खास हिस्से के एक सिरे पर स्थित है इसे कहा जाता है?

गढ़

9 सिंध प्रदेश की धूप का मिजाज है ?

चौंधियाती है । एवं पारदर्शी नहीं है

10.अनुष्ठानिक महाकुं भ गढ़ के किस हिस्से में स्थित है पश्चिम

11 मोहनजोदड़ो में प्राप्त सभी चीजों में सबसे ज्यादा मूल स्वरूप में मौजूद है

अनुष्ठानिक महाकुं भ

12. मोहनजोदड़ो की सड़क बनी हुई है।

ग्रिड प्लान के अनुसार

13.महाकुं ड की लं बाई एवं चौड़ाई है?

40 फीट लं बा और 25 फु ट चौड़ा

14 महाकुं ड की गहराई है ?

7 फु ट गहरा

15.महाकुं भ में सीढ़ियां हैं?

उत्तर और दक्षिण की तरफ

16. महाकुं ड के कितने तरफ साधुओं के कमरे बने हुए हैं?

तीन तरफ
17.महाकुं ड में स्नान कर है ?

दो पांत में 8 स्नान घर है।

18. महा कुं ड की दीवारों में चिनाई की गई है।

चुने एवं चिरोड़ी की एवं सफे द डामर की

19.मोहनजोदड़ो सभ्यता थी ।

कृ षि प्रधान एवं पशुपालक

20.मेसोपोटामिया की शिलालेखों में मोहनजोदड़ो के लिए शब्द है।

मेलुहा

21.मोहनजोदड़ो में पूर्व की बस्ती है ।

रईसों की बस्ती

22 दीक्षित काशीनाथ के द्वारा खुदाई किए गए हल्के का नाम है?

डीके हल्का

23 फर्स्ट स्ट्रीट या मुख्य सड़क कहां प्राप्त हुई है ?

डीके हल्के में

24 मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी विशेषता है ?

ढकी हुई नालियां

पक्की, एक समान ईटो से बने हुए मकान

प्रत्येक घर में स्नानागार

25.मुखिया के घर में है ।

दो आं गन एवं 20 कमरे

26.याजक नरेश की मूर्ति मिली है? डीके बीसी हल्का से

27.H .R.Halka का नाम रखा गया है ?

हेराल्ड हरग्रीव्स के नाम पर

28. सिंधु घाटी सभ्यता की खुदाई करवाई थी ?

राखालदास बनर्जी ने

29 कं काल एवं नर्तकी की मूर्ति मिली है ?

एचआर हल्के से

30 नर्तकी की मूर्ति रखी गई है?

दिल्ली के राष्ट्रीय सं ग्रहालय में

You might also like