You are on page 1of 11

अ र

वर्ण
म ब
दो या दो से अधिक अक्षर को मिलाने से शब्द बनते हैं ।

शब्द

बम
अब अमर

व्यक्ति का नाम जो कभी न मरे


जब हम किसी शब्दों को अलग-अलग किसी दूसरे शब्द से जोड़ते है तो वह एक वाक्य का
रूप धारण कर लेता है । जैसे अमर शब्द को ही लें तो -

अमर किताब पढ़ता है । (सार्थक)

किताब अमर है पढ़ता – (निरर्थक)

अर्थात वह पद समूह जिससे श्रोता को वक्ता के अभिप्राय का


बोध हो वही सार्थक वाक्य कहलाता है ।

शब्दों के सार्थक मेल को ही हम वाक्य कहते हैं ।


महत्त्वपूर्ण बातें -

कर्ता और क्रिया

?
किसी भी वाक्य को बनाने से पहले कर्ता और क्रिया ये दो व्याक्रमिक बातें
हमें पता होनी चाहिए।

जैसे - बच्चा रोया । सार्थक


वाक्य

कर्ता क्रिया
• प्रत्येक वाक्य के दो अंग होते हैं ।
वाक्य के अंग

उद्देश्य विधेय

(जिसके बारे में बात की जाए।) (उद्देश्य के बारे में क्या बात की ?)
• वाक्य की रचना उद्देश्य और विधेय के योग से
पूर्ण होती हैं ।
जैसे : रावण ने सीता को चुरा लिया ।

उद्देश्य विधेय
वाक्य के प्रकार की ओर देखें तो वाक्य के दो मुख्य भेद हैं ।

रचना के आधार पर
(बनावट)

वाक्य

अर्थ के आधार पर
रचना की दृष्टि से वाक्य के कु ल तीन प्रकार है।

सरल वाक्य
रचना
के
आधार संयुक्त वाक्य
पर

मिश्र वाक्य
सरल वाक्य

(साधारण, आसान) एक मुख्य क्रिया,एक उदेश्य और एक विधेय । (कोई भी योजक शब्द


नहीं होते ।)

 रा म ने ती र मा रा ।

 नौकर ने समय पर काम पूरा कर लिया ।

 साँ झ हो ते ही पक्षी घों सलों में आ गए ।


संयुक्त वाक्य

(यौगिक,संसृष्ट वाक्य)-योजक शब्द और,एवं,तथा,या,अथव


ा,इसलिए,फिर भी,तो,नहीं तो,किं तु,परंतु,लेकिन,पर, आदि । (स्वतंत्र वाक्य)

• मैंने उसे बुलाया परंतु वह नहीं आया ।

• वह सुबह गया और शाम को लौट आया ।


मिश्र वाक्य

(मिश्रण,मिश्रित होना) कि,ताकि,क्योंकि,जैसा कि,जो,जितना-


उतना,जैसा-वैसा,जब-तब,जहाँ-वहाँ,जिधर-उधर,यद्यपि-तथाप
ि,भले ही,जब ही, अगर/यदि,तो ।

• अध्यापक ने कहा कि कल छु ट्टी है ।

• यद्यपि वह दुबला-पतला है तथापि वह ताकतवर है ।


अभ्यास का समय
१. वह खाना खा कर सो गया ।

२. वह बच्चा ही तो था,पर था चतुर ।

३. यदि अकाल पड़ेगा तो लोग मरेंगे ।

You might also like