You are on page 1of 24

NR INDUSTRIES

TOPIC - 4M CHANGE
CONTROL

Prepared By:- Approved By:-


4 M बदलाव या चेंज का
मतलब होता है
4 M चेंज का मतलब होता जब कभी
भी हमारे स्टैण्डर्ड के अनुसार मैन ,
मशीन , मटेरियल , मेथड में कु छ
बदलाव हो जाए तो उस बदलाव को
हम 4M चेंज बदलाव कहते है ।
बदलाव को 2 हिस्सों में बांटा
गया है।
1. सुनियोजित बदलाव ( प्लांड चेंज )

2. अनियोजित बदलाव ( अन्प्लानड चेंज )।


सुनियोजित बदलाव (प्लांड चेंज)
(योजनाबद बदलाव)
सुनियोजित बदलाव वो बदलाव होते है जिसकी
जानकारी हमें पहले से पता होती है ।

जैसे - ऑपरेटर का बता कर छु ट्टी ले लेना , नया


ऑपरेटर का काम करना , नई मशीन चलना
आदि सुनियोजित बदलाव है ।
अनियोजित बदलाव
(अन्प्लानड चेंज)
• अनियोजित बदलाव वो बदलाव होते है जिसकी जानकारी हमें पहले से
पता नहीं होती है ।
• जैसे - ऑपरेटर का बिना बता कर छु ट्टी ले लेना , ऑपरेटर का बीमार हो
जाना , मशीन खराब हो जाना आदि अनियोजित बदलाव है ।
• किसी भी तरह के बदलाव में हमें चेंज के हिसाब से स्टैण्डर्ड में दी गयी
इंस्ट्रक्शन फॉलो करेंगें
मैन में होने वाले सुनियोजित
चेंज के कारण
1 . ऑपरेटर का बता कर छु ट्टी ले लेना ।
बदलाव - सेम स्किल ( योग्यता ) का ऑपरेटर
लगाना ।
अंडर स्किल ( योग्यता ) का ऑपरेटर
लगाना ।
2. ऑपरेटर का 1 महीने से ज्यादा छु ट्टी लेने के बाद
काम करना ।
3. एक शिफ्ट से ज्यादा काम करवाना ।
4. नया ऑपरेटर का काम करना ।
5. जॉब का रोटेशन करना ।
मैन में होने वाले अनियोजित
चेंज के कारण
मैन में होने वाले अनियोजित चेंज के कारण
1 . ऑपरेटर का बिना बता कर छु ट्टी ले लेना ।
बदलाव - सेम स्किल ( योग्यता ) का ऑपरेटर
लगाना ।
अंडर स्किल ( योग्यता ) का ऑपरेटर
लगाना ।
2 . ऑपरेटर का का बीमार पड़ जाना ।
3 . ऑपरेटर का एक्सीडेंट हो जाना।
4 . ऑपरेटर का एक शिफ्ट से काम टाइम के लिए
छु ट्टी ले लेना ।
• मैन में होने वाले हर बदलाव में हमें फर्स्ट पार्ट
अप्रूवल जरूर से करवाना या दिलवाना है

• अगर ऑपरेटर बीमार हो गया है तो उसका


बनाया हुआ मटेरियल रेट्रो एक्टिव ( पीछे की
और ) चेक किया जाएगा
सस्पेक्टेड लोट
• बीमार के अलावा मैन में होने वाले हर बदलाव में सस्पेक्टेड लोट
चैक करवाते है ।
• सस्पेक्टेड लोट में आगे की तरफ बनने वाला मटेरियल चैक होता
है ( चेंज के बाद हुआ पूरा मटेरियल )
• अगर ऑपरेटर सेम स्किल या बेटर स्किल का काम करता है -
सस्पेक्टेड लोट कु छ नहीं चैक होगा
अगर अंडर स्किल ऑपरेटर काम पर लगाते है - सारे पार्ट्स उसके द्वारा बनाये गए सस्पेक्टेड
लोट में जायेंगें

ऑपरेटर 1 महीने से ज्यादा छु ट्टी काट के आया है - सारे पार्ट्स सस्पेक्टेड लोट में जायेंगें

अगर ऑपरेटर अपनी शिफ्ट से ज्यादा काम कर रहा है - शिफ्ट के बाद जो भी मटेरियल
बनाएगा वह सस्पेक्टेड लोट में जाएगा

नया ऑपरेटर काम पर है - जब तक ऑपरेटर मान्य स्किल लेवल नहीं चैवे कर लेता है उसके
द्वारा बनाया सारा मटेरियल सस्पेक्टेड लोट होगा

अगर ऑपरेटर की जॉब रोटेशन होती है - उसके द्वारा बनाया सारा मटेरियल सस्पेक्टेड लोट में
जाएगा
4M Change Status Board
मशीन में होने वाले बदलाव
• मशीन ब्रेकडाउन ,टू ल ब्रेकडाउन ,पोका योके ब्रेकडाउन इन सब में रिपेयर के
बाद सेट अप अप्रूवल देना है ।
• चेंज का कारण - मशीन ब्रेकडाउन ( अनियोजित बदलाव) रेट्रोएक्टिव चैक करेंगें ।
• टू ल ब्रेकडाउन ( अनियोजित बदलाव ) रेट्रोएक्टिवे चैक करेंगें ।
• मशीन पैरामीटर्स आउट ऑफ़ स्पेसिफिके शन अनियोजित बदलाव ) रेट्रोएक्टिवे
चैक करेंगें ।
• मशीन ब्रेकडाउन में है और उस पर चलने वाले पार्ट को दूसरी मशीन पर शिफ्ट
किया गया मशीन ब्रेकडाउन में है और उस पर चलने वाले पार्ट को दूसरी मशीन पर
शिफ्ट किया गया।
मशीन में प्लांड चेंज
• नई मशीन इन्सटाल्ड । सेट - अप अप्रूवल , सस्पेक्टेड लोट , 100 %
डाइमेंशनल इंस्पेक्शन जब तक कस्टमर अप्रूवल ना दे दे ।

• क्वालिटी इम्प्रूव के लिए मशीन पैरामीटर्स का चेंज करना ।

• मशीन पर नयी या दूसरी डाई लगाई जाती है तो यह मशीन चेंज का


बदलाव है ।
मटेरियल चेंज
• मटेरियल चेंज - यह प्लांड चेंज है और इसमें सेट अप अप्रूवल और
सस्पेक्टेड लोट चैक करेंगें ।

• इसको चेंज करने के लिए कस्टमर अप्रूवल लेना अनिवार्य है ।

• IPC का प्रोसीजर इसमें फॉलो करना होगा ।


मेथड चेंज
• मैन्युफै क्चरिंग प्रोसेस ऐड / रिमूव / मर्ज , पैकिं ग स्टैण्डर्ड चेंज ,
इंस्पेक्शन मेथड चेंज यह सभी मेथड चेंज में आते है . ।

• यह सभी प्लांड चेंज है ।

• इनमें सेटअप अप्रूवल और सस्पेक्टेड लोट चैक करते है ।

• इंस्पेक्शन मेथड चेंज में कस्टमर अप्रूवल लेना अनिवार्य है ।


सेट - अप अप्रूवल और फर्स्ट पार्ट अप्रूवल में अंतर
• सेट - अप अप्रूवल - ये तब करते है जब नया पार्ट लोड करते है ,
प्रोडक्शन ब्रेकडाउन के बाद प्रोडक्शन स्टार्ट करते है , टू ल ब्रेकडाउन
होने के बाद प्रोडक्शन स्टार्ट करते है या पोका योके ब्रेकडाउन होने के
बाद प्रोडक्शन स्टार्ट करते है ।

• फर्स्ट पार्ट अप्रूवल - यह पहला इंस्पेक्शन होता है इसमें उन चीजों को


चैक करते है जो की इन प्रोसेस में दी गयी है ।
4M को कण्ट्रोल करने की जिम्मेदारी
• प्रोडक्शन सुपरवाइजर की जिमेदारी होती है इसे कण्ट्रोल करने की .
कस्टमर अप्रूवल वाले चेंज को छोड़ कर ।

• प्रोडक्शन सुपरवाइजर बताएगा QA इंजीनियर को 4M चेंज को


अप्रूवल दे ।
4M CHANGE SUMMARY SHEET
4M CENTRALISED BOARD
4M HOLD TABLE
HOLD TAG
4M CHANGE INTIMATION SHEET
नोट
• पूरे विवरण के लिए 4M चेंज कण्ट्रोल स्टैण्डर्ड
फॉलो करें ।
THANK YOU

Prepared By:- Approved By:-

You might also like