You are on page 1of 4

चित्रकूट धाम 1/4

_________________________________________________________________________

Attention (ध्यान)

आइये इस वीडियो के माध्यम से हम आपको चित्रकूट धाम की सैर कराते हैं


जो रामायण काल से ही हिंद ू धर्मावलम्बियों का प्रमख
ु तीर्थ स्थल रहा है ।
अपने वनवास काल में श्रीराम ने ऋषियों की अनश
ु स
ं ा पर इस स्थान को
अपने निवास स्थान के लिए चन
ु ा उससे आप इस स्थान की पवित्रता और
भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं।

a
Agitation (लोग क्यों यह वीडियो दे खें)

m
रमणीय प्राकृतिक सौंदर्य

प्रमख
ar
अगर आप रामायण सर्कि ट की यात्रा करने की सोच रहे हैं या उत्तर प्रदे श के
ु तीर्थस्थल के बारे में जानना चाहते हैं तो अंत तक इस वीडियो से
Sh
जड़
ु े रहें । हम न सिर्फ़ आपको चित्रकूट के बारे में बयातें गे, बल्कि यह भी
बतायेंगे यहाँ कैसे पहुँचना है , कब पहुँचना है व कहाँ ठहरना है

Activity (गतिविधि)
sh

नमस्कार मेरा नाम वैभव है और मैं आपका तीर्थ और पर्यटन मित्र हूँ।
i

आज मैं आपको चित्रकूट की सैर करवाने जा रहा हूँ ।


an

यदि आप पहले चित्रकूट नहीं आए हैं तो तैयारी कर लीजिए इस दिव्य


और भव्य स्थान कि यात्रा की, क्योंकि संभव है कि वीडियो दे खकर आप
स्वयं को चित्रकूट आने से रोक नहीं पाएंगे। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य,
M

अलौकिक क्षटा, आध्यात्मिक अनभ ु ति


ू आपको एक अद्वितीय अनभ ु व
प्रदान करे गा।

प्रस्तावना
चित्रकूट उत्तर प्रदे श में स्थित हिंद ू धर्मावलंबियों का एक प्रमख
ु तीर्थ स्थल
है ।
चित्रकूट धाम 2/4
_________________________________________________________________________

वैसे तो यहां वर्ष भर श्रद्


ृ धालओ
ु ं का तांता लगा रहता है , लेकिन दीपावली
में लगने वाले कार्तिक अमावस्या के मेले में यहां विश्वभर के हिंद ू
तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है । जहां श्रद्
ृ धालु दीपदान करके
पण्
ु यलाभ लेते हैं।

जब भगवान ् राम चौदह वर्ष के वनवास में निकले तो उन्होंने मार्ग में
मिलने वाले ऋषियों से अपना निवास बनाने के लिए पछ
ू ा जिसके उत्तर में
ऋषियों ने उन्हें निवास बनाने के लिए जो स्थान बताया वो चित्रकूट ही

a
था, इससे आप इस स्थान की भव्यता, दिव्यता और पवित्रता का

m
अनम
ु ान तो लगा ही चक
ु े होंगे।
भगवान ् राम इस स्थान की सरु म्यता और सौंदर्य पर ऐसा मोहे कि उन्होंने

ar
चौदह में से ग्यारह वर्ष इस एकमात्र स्थान पर व्यतीत कर दिए।
Sh
रामघाट,जानकी कुण्ड,सती अनस
ु इ
ु या आश्रम,भरतमिलाप,भरत कूप,
हनम
ु ान धारा, मंदाकिनी, गप्ु त गोदावरी आदि यहां के प्रमख
ु दर्शनीय
स्थल हैं। एवं पांच किलोमीटर लंबी भगवान ् कामतानाथ की परिक्रमा
श्रद्
ृ धालओ
ु ं की आस्था का प्रमख
ु केन्द्र है ।
sh

-:चित्रकूट के प्रमख
ु दर्शनीय स्थल
१:-हम आपको आज कामदगिरी की परिक्रमा का आध्यात्मिक और
i

प्राकृतिक सौंदर्य दिखाने वाले हैं,किस तरह प्रकृति इस स्थान को अपने


an

सौंदर्य से परिपर्ण
ू करती है ,इस स्थान की अलौकिक क्षटा प्रकृति प्रेमियों
का मन मोह लेती है ।
M

एवं आध्यात्मिक व दार्शनिक विचारों के लोगों के लिए भी यह आदर्श


स्थान है ।

२:-अब हम आ पहुंचे हैं भरत कूप, मान्यता है कि भरत ,राम के


राज्याभिषेक के लिए अयोध्या से निकले तो उस समय की मान्यताओं के
ु ार भारत वर्ष की समस्त नदियों का जल अपने साथ लाए थे, किंतु
अनस
चित्रकूट धाम 3/4
_________________________________________________________________________

राम के अपने प्रतिज्ञा कर दृढ़ प्रतिज्ञ रहने के कारण भरत ने जिस कंु ड में
उस जल को अर्पित कर दिया था आज वो स्थान भरतकूप के नाम से
जाना जाता है ।

३:- सती अनस


ु इ
ु या आश्रम - पौराणिक कथाओं के अनस
ु ार सती
अनस
ु इ
ु या ने अपने तपोबल से ब्रह्मा विष्णु एवं महे श को अपने बालक
बनने पर विवश कर दिया था, एवं अपने वनवास काल में राम अपनी

a
भार्या एवं अनज
ु लक्ष्मण सहित यहां सती अनस
ु इ
ु या एवं अत्रि मनि
ु का

m
आशीर्वाद लेने आए थे।

जानकारी ar
Sh
कहाँ स्थित है / जलवायु / जनसंख्या / आसपास के प्रसिद्ध स्थान,
चित्रकूट के आसपास कहाँ कहाँ घम
ू ा जा सकता है
कैसे पहुँचे
sh

यहां पहुंचने के लिए मब


ंु ई-हावड़ा रे ल मार्ग पर स्थित सतना स्टे शन पर
उतरकर बस या टै क्सी के द्वारा चित्रकूट पहुंचा जा सकता है ,जिसकी दरू ी
अस्सी किलोमीटर है ।एवं झांसी-प्रयागराज रे लमार्ग पर स्थित चित्रकूट धाम
i
an

कर्वी निकटतम रे लवे स्टे शन है , जहां से आटो रिक्शा के माध्यम से


चित्रकूट पहुंचा जा सकता है , यहां से चित्रकूट की दरू ी आठ किलोमीटर है ।
M

सबसे उचित समय


यहाँ

ठहरना, क्या खाये पियें, विशेषता


यहाँ
चित्रकूट धाम 4/4
_________________________________________________________________________

Call to Action (दर्शक को अंत में हमसे जड़


ु ने के लिए प्रेरित करना )

अगर आपके मन में कोई प्रश्न अथवा शंका हो या वीडियो बनाते हुए हमसे
कोई तथ्यात्मक, सांस्कृतिक त्रटि
ु हुई है तो कमें ट में हमें अवगत
कराएं।अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा तो लाइक और सब्सक्राइब
करना न भल
ू ें

a
m
ar
Sh
i sh
an
M

You might also like