You are on page 1of 5

SHREE

BharathVidyaashram- CBSE
Senior Secondary School
Affiliated to New Delhi, Affiliation No. 2930024

OPP TO OSUDU LAKE, AGARAM, KOODAPAKKAM – P.O., VILLIANUR COMMUNE, PUDUCHERRY – 605 502.
GRADE: VIII TERM ASSESSMENT -2 WORKSHEET - 1
SUB : Hindi-II-Lang
NAME : ___________________________ DATE :

खंड – क
अपठित गद्यांश
I. दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर लिखो :
II. दिए गए पठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर लिखो :
देवी सरस्वती को आदिकाल से ही विद्याबुद्धि और विदेक का भंडार माना जाता है |सरस्वती की पूजा विद्दियार्थों का त्यौहार है
जिसे वसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है | इस दिन विद्दिया की देवी सरस्वती के सामने हाथ जोड़कर सद्गुण और उच्च शिक्षा का
वरदान मांगते है | इनकी पूजा से हमें ज्ञान का प्रकाश मिलता है | इनकी कृ पा से मनुष्य गुणवान, चरित्रवान एवं प्रतिभावान बनता है
| माँ सरस्वती के वस्त्र शवेत है, उनकी सवारी हंस है और दे सदैव कमल के फु ल पर आसानी रहती है |
प्रश्नों के उत्तर दो :
1. सरस्वती को किसका भंडार माना जाता है ?
क) विद्या ख) विद्या,विवेक और बुद्धि
2. विद्या की देवी किसे माना जाता है ?
क) दुर्गा ख) सरस्वती
3. माँ सरस्वती का वस्त्र कै सा है ?
क) काले ख) शवेत
4. हंस किस की सवारी है ?
क) सरस्वती ख) काली
5. सरस्वती पूजा का त्यौहार किस दिन मनाया जाता है ?
क) वसंत पंचमी के दिन ख) नागा पंचमी के दिन

III. दिए गए पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नो के उत्तर लिखो :


ऐसे बेहाल बिवाएं सों , पग कं तक जाल लगे पुनि जोय|
हाय ! महादुख पायो सखा , तुम आय इतै न कितै दिन खोय |
देखि सुदामा की दिन दासा, करुना करिकै करूनानिधि रोए |
पानी परात को हाथ छु यो नहिं, नैनन के जल सो पग धोए |
प्रशनों के उत्तर लिखो :
1. सुदामा की दिन-हिन दशा देखकर कृ ष्ण की क्या प्रतिक्रिया हुई ?
क ) सुदामा की दिन-हिन दशा देखकर कृ ष्ण रो पड़े |
ख) उसकी परेशानी की करण पूछे |
2. कृ ष्ण ने सुदामा से क्या कहा ?
क) हे मित्र ! तुम पहले यहाँ क्यों नहीं आए |
ख) हे मित्र ! तुम मुझे अपने पास बुला लेते |
3. कृ ष्ण ने सुदामा के चरण कै से धोए ?
क) अपने आँसुओं से ख) परात माँ पानी मंगकर
4. इस पद्यांश में श्री कृ ष्ण को किसकी संज्ञा दी गई है ?
क) करुणानिधि ख) दीनदयाल
5. इस पद्यांश के कवि कौन है ?
क) नरोत्तमदास ख) सुदामा

SHREE
BharathVidyaashram- CBSE
Senior Secondary School
Affiliated to New Delhi, Affiliation No. 2930024
OPP TO OSUDU LAKE, AGARAM, KOODAPAKKAM – P.O., VILLIANUR COMMUNE, PUDUCHERRY – 605 502.
GRADE: VIII TERM ASSESSMENT -2 WORKSHEET - 2
SUB : Hindi-II-Lang
NAME : ___________________________ DATE :

I. निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर लिखो : (ANSWER ANY 10)


1. ‘अहमदनगर का किला’ का इतिहास किसके दुवारा लिखा गया है ?
2. एशिया की शक्ति कम होने पर कौन – सा द्वीप आगे बड़ा ?
3. नेहरु जी ने भारत की तालाश हेतु किन – किन आध्नों के प्रयोग किया ?
4. भारत का नाम किसके नाम पर पड़ा ?
5. भारत भिन्न – भिन्न प्रान्तों का देश फिर भी इसकी क्या विशेषता है ?
6. ‘वेद ’ शब्द का क्या अर्थ है ?
7. भारत में जाती व्यवस्था को शुरू करने का उधेश्य क्या है ?
8. उपनिषदों का समय क्या माना गया है ?
9. उपनिषदों में किस बात पर बल दिया गया है ?
10. भौंतिकवाद को बढ़ावा देने वाला किसमे विशवास करते है ?
11. भारत का दो प्रमुख काव्यों का नाम बताओ ?
12. ‘महाभारत’ ग्रंथ प्राचीन भारत की कौन-सी जानकारी स्पष्ट रूप से देता है ?
13. ‘महाभारत’ ग्रंथ का मुख्य अंश कौन – सा है ?
14. दुसरं देशों के सौदकर भारत के साथ किस मार्ग से व्यापर करते थे ?
15. जैन और बौंद्ध धर्म किस धर्म से कटकर अलग हुआ ?
16. बुद्ध ने घृणा का अंत किस प्रकार करने को कहा ?
17. चन्द्रगुप्त मौंर्य कहाँ के रहने वाले है ?
18. किस ई. पू. में अशोक शासन गद्धी पर बैठे ?
19. अशोक किस धर्म को मानते थे ?

रचनात्मक भगा
1. आप कक्षा सातवीं के छात्र हैं | आपका पेन विद्यालय के मैदान में कहीं खो गया है | इस पर एक सूचना तैयार कीजिये |

अपने भाई के शादी में जाने के लिए अवकाश हेतु अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखो |

SHREE
BharathVidyaashram- CBSE
Senior Secondary School
Affiliated to New Delhi, Affiliation No. 2930024

OPP TO OSUDU LAKE, AGARAM, KOODAPAKKAM – P.O., VILLIANUR COMMUNE, PUDUCHERRY – 605 502.
GRADE: VIII TERM ASSESSMENT -2 WORKSHEET - 2
SUB : Hindi-II-Lang
NAME : ___________________________ DATE :
I. निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर लिखो :
1. गवरा और गवरइय परम - संगी थे कै से ?
2. पृथ्वी का निर्माण कै से हुआ ?
3. श्री कृ ष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे ?
4. झाऊलाल जी के हाथों से लोटा छू टने का करण क्या था ?
5. मित्र सुदामा से मिलकर श्री कृ ष्ण की दशा का वर्णन कीजिये ?
वर्तनी

1. लोकोक्ति का सही अर्थ लिखो :


i. इतने अच्छे नृत्य को देखकर जब दर्शक ने तालियाँ न बजाई तो मुझे लगा - ______
ii. जब डाकु ओं को खोज में पुलिस गाँव की तालाशी लेने आई तो सरपंच ने अनुमति देकर कहा -
________________________
iii. जो कार्य तैयारी के साथ धीरे- धीरे किया जए वह कार्य अच्छा होता क्योंकी - _____

2. मुहावरे का सही अर्थ लिखो :


i. विवाह होते ही राम को ----------हो गया |
ii. जब रजत के पास धन दौलत न रहा तो लिटर भी ----लगे |
iii. कम अंक आने पर पिता जी ने मुह्जे ----लिया |

3. सही विराम चिह्न लगाईये :


i. अर्द्धविराम - ______________
ii. त्रुटिचिह्न - _________________
iii. लाघव चिह्न - _______________
4. निम्न वाक्य में शुद्ध वाक्य लिखिए :
i. उन सबने जीत हासिल की | उन सबनों जीत हासिल की |
ii. उसे विद्यालय जाना है | उसने विद्यालय जाना है |
iii. माथा जी ने घर का काम कर लिया | मता जी कर लिया घर का काम |
iv. किसने कहा था ? किन ने कहा था |

SHREE
BharathVidyaashram- CBSE
Senior Secondary School
Affiliated to New Delhi, Affiliation No. 2930024

OPP TO OSUDU LAKE, AGARAM, KOODAPAKKAM – P.O., VILLIANUR COMMUNE, PUDUCHERRY – 605 502.
GRADE: VIII TERM ASSESSMENT -2 WORKSHEET - 3
SUB : Hindi-II-Lang
NAME : ___________________________ DATE :
1. अशुद्ध शब्द को शुद्ध करो :
i. तयोहार - _____________
ii. परिक्षा - _____________
iii. पवितर - ____________
2. निम्न शब्दों के प्रत्यय लिखिए :
i. श्रीमान - _______________
ii. मिलावट - ________________
iii. सामाजिक - _______________

3. निम्न शब्दों के उपसर्ग लिखिए :


i. निर्गुण - ______________
ii. नालायक - _____________
iii. अपयश - _______________
iv. स्वराज्य - ________________

4. दो देशज शब्द लिखो :


i. ii.

5. दो योजक शब्द लिखो :


i. ii.

6. अनेक शब्दों के लिया एक शब्द लिखो :


i. स्वयं सेवा करने वाला - __________
ii. जल में रहने वाला जीव - _________
iii. प्रिय बोलने वाला - _________

7. इन शब्दों के अनेक अर्थ लिखो :


i. नव ii. अर्थ

You might also like