You are on page 1of 3

कक्षा - छठी

पाठ - झांसी की रानी (कविता)


कवयित्री - सभ
ु द्रा कुमारी चौहान
अभ्यास कार्य -
१ प्रश्न – कवी और कविता का नाम लिखो /
उत्तर कवयित्री का नाम ” सभ ु द्रा कुमारी चौहान ” और कविता का नाम झांसी की रानी है ।
२ प्रश्न – उपरोक्त पद्यांश किस्से सम्बन्धित है ?
उत्तर – उपरोक्त पद्यांश झांसी की रानी लक्ष्मी बाई से सम्बंधित है ।
३ प्रश्न – ” फिरं गी ” शब्द किनके लिए प्रयोग किया गया है ?
उत्तर – ” फिरं गी शब्द अंग्रेजों के लिए प्रयोग किया गया है ।
४ प्रश्न – इस कविता में किस विषय में बात की गई है ?
उत्तर -इस कविता में 1857 की क्रान्ति के विषय में बात की गई है ।
५ प्रश्न – कवयित्री ने झांसी की रानी की कहानी किनके मँह ु से सनु ी है ?
उत्तर – कवयित्री ने झांसी की रानी की कहानी बद ंु े लों के मख
ु से सन ु ी है ।
२ संकेत -कानपरु के राजा की रानी थी।
१ प्रश्न :-नाना साहब कहाँ के रहने वाले थे ?
उत्तर – नाना साहब कानपरु के रहने वाले थे।
२ प्रश्न – लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम क्या था ?
उत्तर – लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम छबीली था।
३ प्रश्न – लक्ष्मी बाई का प्रिय खेल क्या था ?
उत्तर – लक्ष्मी बाई का प्रिय खेल दर्ग ु तोड़ना , व्यह ू रचना ,शिकार करना , नकली यद् ु ध करना , और सैन्य घेरना
था।
४ प्रश्न – लक्ष्मी बाई को किनकी गाथाएँ मह ंु जबानी याद थी ?
उत्तर – लक्ष्मी बाई को महान शिवाजी की गाथाएं मह ु ं जबानी याद थी।
अतिलघउ ु त्तरीय प्रश्न
१ प्रश्न – महल में ख़श ु ी का क्या कारण था ?
उत्तर – विवाह के पश्चात रानी लक्ष्मी बाई का महल में आना ख़श ु ी का कारण था।
२ प्रश्न – डलहौजी प्रसन्न क्यों था ?
उत्तर – क्योंकि राजा गंगाधरराव की निःसंतान मत्ृ यु हो गई थी और अंग्रेजों को झांसी का अधिकार मिल गया था
इसलिए डलहौजी प्रसन्न था।
३ प्रश्न – अंग्रेजों ने भारत के किन किन क्षेत्रों पर अधिकार करलिया था ?
उत्तर :- अंग्रेजों नेभारत के अनेक क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया था जैसे दिल्ली लखनऊ , बिहार , नागपरु तंजौर ,
सतारा नागपरु , कर्नाटक , सिंध , मद्रास , पंजाब आदि।

कविता से -
प्रश्न- १ ‘किंतु कालगति चप ु के-चप
ु के काली घटा घेर लाई’
इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है ?
उत्तर:- इस पंक्ति में झाँसी के राजा और रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की आकस्मिक मत्ृ यु की ओर संकेत
किया है ।

प्रश्न- २ ‘किंतु कालगति चप ु के-चप


ु के काली घटा घेर लाई’
काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है ?
उत्तर:- रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की आकस्मिक मत्ृ यु हो जाने के कारण रानी के जीवन में काली घटा
घिरने की बात की गई है । राजा की मत्ृ यु के कारण रानी असमय विधवा हो गई और साथ ही राजा की अपनी संतान
न होने के कारण अंग्रेजों को झाँसी पर कब्ज़ा करने का मौका मिल गया था।
प्रश्न ३. कविता की दस ू री पंक्ति में भारत को ‘बढू ा’ कहकर और उसमें ‘नई जवानी’ आने की बात कहकर सभ ु द्रा
कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
उत्तर:- हमारे भारत वर्ष के गल ु ाम होने के कारण एक तरह से चारों ओर मायस ू ी वाला वातावरण बन गया था।
भारतीय वीरों का साहस कमजोर हो गया था। सभी अपने को असहाय महसस ू करने लगे थे। ऐसा लगता था मानो
सारा दे श ही बढ़ू ा हो गया है परन्तु ऐसे बोझिल वातावरण में झाँसी की रानी के आने से दे श में एक नए उमंग का
वातावरण बन गया। लोगों में संघर्ष की नई भावना जागत ृ हुई। एक बार लोग पन ु : स्वतंत्रता प्राप्ति की ओर प्रयत्न
करने लगे। यही बात सभ ु द्राकुमारी चौहान उपर्युक्त पंक्ति द्वारा बताना चाहती है ।

प्रश्न ४. वीर महिला की इस कहानी में कौन-कौन से परु ु षों के नाम आए हैं?
उत्तर:- इस कहानी में वीर शिवाजी, नाना धध
ंु प
ू त
ं , पेशवा, तातियाँ, अजीमल् ु ला, अहमद शाह मौलवी, ठाकुर
कँु वरसिंह, सैनिक अभिराम आदि अनेक वीर परु ु षों के नाम आए हैं।

प्रश्न ५. सभ
ु द्रा कुमारी चौहान लक्ष्मीबाई को ‘मर्दानी’ क्यों कहती हैं?
उत्तर:- झाँसी की रानी एक महिला होते हुए भी उनमें परु ु षोचित गण ु साहस, वीरता, यद् ु ध कला में निपणु ता
निडरता आदि गण ु विद्यमान थे। उन्होंने यद्
ु ध भमिू में अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर दिए थे उनकी वीरता का लोहा
भारतवासियों के साथ अंग्रेजों ने भी माना था। अत: सभ ु द्रा कुमारी चौहान ने लक्ष्मीबाई के इसी अभत ू पर्व
ू साहस,
शौर्य तथा वीरता का परिचय कराने के लिए ‘मर्दानी’शब्द का प्रयोग किया है ।

प्रश्न ६. लक्ष्मीबाई के समय में ज्य़ादा लड़कियाँ ‘वीरांगना’ नहीं हुई क्योंकि लड़ना उनका काम नहीं माना जाता
था। भारतीय सेना में अब क्या स्थिति है ? पता करो।
उत्तर:- आज हमारी भारतीय सेना के तीनों सैन्य दल जल, थल और वायु सेना में हमें लड़कियाँ दिखाई दे ती है ।
आज वे इन सेनाओं के उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इस सबके बावजद ू अभी भी सेना में लड़कियों की संख्या बहुत कम
है ।

You might also like