You are on page 1of 14

Shudh Gyan Sagar 1

Shudh Gyan Sagar

सौरमंडल

सर्य
ू के चारों ओर चक्कर लगाने वाले विभिन्न ग्रहों, धम
ू केतओ
ु ,ं उल्काओं और अन्य आकाशीय पिंडों के समह

को सौरमंडल कहते हैं।

➢ ब्रह्माण्ड में वैसे तो कई सौरमण्डल है , लेकिन हमारा सौरमण्डल / सौर परिवार ( Solar System )
सभी से अलग है , जिसका आकार एक तश्तरी जैसा है ।
➢ हमारे सौरमण्डल में सर्य ू और वे सभी खगोलीय पिंड जो सर्यू के चारों ओर चक्कर लगाते हैं, सम्मलित
हैं, जो एक दस ू रे से गरु
ु त्वाकर्षण बल द्वारा बंधे हैं।
➢ कॉपरनिकस ने सबसे पहले यह सिद्धांत दिया था कि सभी ग्रह सर्य ू के चारों ओर घम ू ते हैं।
➢ सौरमण्डल में सर्य ू का आकार सब से बड़ा है जिसका प्रभत्ु व है , क्योंकि सौरमण्डल निकाय के द्रव्य का
लगभग 99.999 द्रव्य सर्य ू में निहित है ।
➢ सौरमण्डल के समस्त ऊर्जा का स्रोत भी सर्य ू ही है ।
➢ सौरमण्डल के केन्द्र में सर्य ू है तथा सबसे बाहरी सीमा पर नेप्च्यन ु ग्रह है । नेपच्यन
ु के परे प्लट
ू ो जैसे
बौने ग्रहो के अलावा धम ू केतु भी आते हैं।
सौर मंडल से जड़
ु े कुछ महत्‍वपर्ण
ू तथ्‍य :–
(1) सौरमंडल में 8 ग्रह हैं- बध
ु , शक्र
ु , पथ्
ृ वी, मंगल, बह
ृ स्पति, शनि, अरुण और वरुण.

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 2

(2) सौरमंडल में 9वां ग्रह प्लट


ू ो था, लेकिन वैज्ञानिकों ने प्लट
ू ो को ग्रह की श्रेणी से हटा दिया क्योंकि यह बहुत
छोटा था.

(3) ग्रहों के उपग्रह भी होते हैं जो अपने ग्रहों की परिक्रमा करते हैं.

(4) सर्य
ू हमारी गैलेक्सी मिल्की वे से लगभग 30,000 प्रकाश वर्ष की दरू ी पर स्थित हैं.

(5) सर्य
ू मिल्की वे के चारो ओर 250 किमी/ सेकेंड की गति से परिक्रमा कर रहा है .

(6) मिल्की वे के चारो ओर घम


ू ने में लगा वक्त 25 करोड़ वर्ष है , जिसे ब्रह्मांड वर्ष भी कहते हैं.

(7) सर्य
ू अपने अक्ष पर परू ब से पश्चिम की ओर घम
ू ता है .

(8) हमारा सौरमंडल करीब 4.6 बिलियन वर्ष पहले अस्तित्व में आया.

(9) सर्य
ू हमारी पथ्
ृ वी से 13 लाख गन
ु ा बड़ा है .

(10) ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह बह


ृ स्पति और सबसे छोटा ग्रह बध
ु है .

(11) बध
ु , शक्र
ु , शनि, बह
ृ स्पति और मंगल इन पांचों ग्रहों को खल
ु ी आंखो से दे खा जा सकता है .

(12) शक्र
ु सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है .

(13) सर्य
ू में 71 फीसदी हाइड्रोजन, 26.5 फीसदी हीलियम और 2.5 फीसदी अन्य तत्व होते हैं.

(14) सौर मंडल में सर्य


ू और खगोलीय पिंड एक दस
ू रे से गरु
ु त्वाकर्षण बल में बंधे हैं.

(15) सर्य
ू हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है .

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 3

(16) सौरमंडल में पिंडों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है - परम्परागत ग्रह, बौने ग्रह और लघु सौरमंडलीय पिंड.

(17) परं परागत ग्रह में बध


ु , शक्र
ु , पथ्
ृ वी, मंगल, बह
ृ स्पति, शनि, यरू े नस और वरुण हैं.

(18) बौने ग्रहों में प्लट


ू ो, एरीज, सेरस, माकेमाके, हॉमिया हैं.

(19) लघु सौरमंडलीय पिंड में धम


ू केत,ू उपग्रह और अन्य छोटे खगोलीय पिंड शामिल हैं.

(20) सौरमंडल में बहुत ही छोटे - छोटे अरबों पिंड है जिन्‍हें धम


ू केतू या पच्
ु छल तारे कहते हैं.

ग्रह (Planet):–
ग्रह उन खगोलीय पिंडों को कहा जाता है जो एक निश्चित मार्ग पर सर्य ू के चारों ओर परिक्रमा करते हैं।
सभी ग्रह सर्य ू के पश्चिम से पर्वू की ओर परिक्रमा करते हैं,लेकिन शक्र
ु और अरुण इसके विपरीत परिक्रमा
करते है पर्व ू से पश्चिम।
सर्य
ू से ग्रहों की दरू ी का क्रम – बध
ु – शक्र
ु - पथ्
ृ वी – मंगल – बह
ृ स्पति – शनि – अरुण – वरुण।
ग्रहों का आकार घटते क्रम में – बह ृ स्पति – शनि – अरुण – वरुण – पथ् ृ वी – शक्र
ु – मंगल – बधु ।

सौरमंडल के गह
ृ ों की संपर्ण
ू जानकारी:—
सर्य
ू (SUN)

● सर्य
ू का व्यास 13,92,200 किमी. है जो पथ् ृ वी के व्यास का लगभग 110 गन ु ा है ।
● सर्य
ू एक तारा है जिसमें 71% हाइड्रोजन, 26.5, हिलियम, 1.5 कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन,
नियॉन तथा 1% लौह समह ू एंव अन्य भारी तत्व पाए जाते हैं।
● सर्य
ू की ऊर्जा का स्रोत के क ें द्र में हाइड्रोजन परमाणओ ु ं का नाभिकीय संलयन द्वारा हिलियम में
बदलना है ।
● सर्य ू मंदाकिनी(आकाशंगगां) के केंद्र से करीब 30,000 प्रकाश वर्ष की दरू ी पर स्थित है ।
● सर्य ू का केंद्र भाग क्रोड(Core) कहलाता है जिसका ताप 27 मिलियन डिग्री फारे नहाइट होता है तथा
सर्य ू की बाहरी सतह का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस है ।

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 4

● हैंस बेथ ने बताया की 10 डिग्री सेल्सियस पर सर्य ू के केंद्र चार हाइड्रोजन नाभिक मिल्कर एक
हिलियम नाभिक का निर्माण करता है । अर्थात ् सर्य ू के केंद्र पर नाभिकीय संलयन होता है , जो सर्य
ू की
ऊर्जा का स्रोत है ।
● सर्य
ू की दिप्तिमान सतह को प्रकाश मंडल कहते हैं। प्रकाश मंडल के किनारे प्रकाश मान नहीं होता,
क्योंकि सर्य
ू का वायम ु ड
ं ल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है । इसे वर्णमंडल कहते है यह लाल रं ग का
होता है ।
● सर्यू ग्रहण के समय सर्य ू के दिखाई दे ने वाले भाग को सर्य ू किरीट(corona) कहते हैं। सर्यू किरीट
एक्स-रे उत्सर्जित करता है । इसे सर्य
ू का मक ु ु ट कहा जाता है । पर्ण
ू सर्यू ग्रहण के समय सर्य
ू किरीट से
प्रकाश की प्राप्ति होती है ।
● सर्य ू की आयु 5 बिलीयन वर्ष है ।

बध
ु (Mercury)

● यह सर्य ू का सबसे नजदीकी ग्रह है । जो सर्य ू निकलने के 2 घंटे पहले दिखाई पड़ता है ।
● यह सबसे छोटा ग्रह है । जिसके पास कोई उपग्रह नहीं है ।
● इसका सबसे विशिष्ट गण ु इसमें चब ंु कीय क्षेत्र का होना है ।
● यह सरू ज की परिक्रमा सबसे कम समय में परू ी करता है ,बध ु सर्य
ू की परिक्रमा केवल 88 दिन में परू ी
करता है ।
● इस ग्रह पर वायम ु ड
ं ल नहीं है जिससे जीवन संभव नहीं ।
● पथ्
ृ वी से आकार में 18 गन ु ा छोटा है ।
● पथ्ृ वी के गरु
ु त्वाकर्षण बल का 3/8 बध ु का गरु ु त्वाकर्षण बल है ।
● बध
ु का तापांतर सर्वाधिक 560 सेंटिग्रेट है ।
● इसका घर्ण ू न काल 58.6 दिन है ।
● मेरिनट- 10 बध ु का कृत्रिम उपग्रह है ।

शक्र
ु (Venus)

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 5

● यह पथ् ृ वी का सबसे निकटतम, सौरमंडल का सबसे चमकीला एंव सबसे गर्म ग्रह है ।
● इस ग्रह को प्रेशर कुकर (प्लेनेट) के उपनाम से भी जाना जाता है ।
● यह शाम को पश्चिम दिशा में एंव सब ु ह को पर्व
ू दिशा में दिखाई दे ता है ।
● इसके वायम ु ड
ं ल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक (लगभग 70%) होती है ।
● आकार एवं द्रव्यमान में पथ् ृ वी के समान होने के कारण इसे पथ् ृ वी की बहन (जड़ु वाँ ग्रह)भी कहा जाता
है ।
● इस ग्रह को शाम या भोर का तारा कहा जाता है ।
● इसका कोई उपग्रह नहीं है । सर्वाधिक चमकीला होने के कारण इसे 'प्यार एंव सद ंु रता की दे वी' कहा
जाता है ।
● यह सौरमंडल का सबसे चमकीला तथा सबसे गर्म ग्रह है ।
● इस ग्रह का तापमान लगभग 500° सेंटीग्रेट है ।
● सर्य ू की परिक्रमा करने मे 225 दिन लगते हैं।
● शक्र
ु अन्य ग्रहों के विपरीत दिशा में पर्व ू से पश्चिम सर्य ू की परिक्रमा करता है ( अरुण के समान ) ।
इसलिए सर्यो ू दय पश्चिम की तरफ तथा सर्या ू स्त पर्वू में ।
● इस ग्रह के वायम ु ड
ं ल में लगभग 95% कार्बन डाई आँ क्साइड CO2 की मात्रा है तथा 3.5% भाग
नाइट्रोजन का है ।
● शक्रु पथ् ृ वी के सबसे निकट का ग्रह है ।
● इस ग्रह को सांझ का तारा या भोर का तारा कहा जाता है ।
● शक्र ु को पथ् ृ वी की भगिनी ग्रह कहते है क्योंकि यह आकार,घनत्व एवं व्यास में लगभग पथ् ृ वी के
समान है ।
● इसका कोई उपग्रह नहीं है ।
● सर्य ू और पथ् ृ वी के बीच में होने के कारण यह भी अर्न्तग्रह की श्रेणी में आता है ।

पथ्
ृ वी ( Earth )

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 6

● सौरमंडल का एकमात्र ग्रह जिस पर जीवन है ।


● सर्य ू से दरू ी पर यह तीसरे स्थान पर है ।
● ग्रहों के आकार एवं द्रव्यमान में यह पाँचवां स्थान पर है ।
● पथ्ृ वी पर जल की उपस्थिति के कारण यह अंतरिक्ष से नीली दिखाई दे ती है । इसलिए इसे नीला ग्रह
कहते हैं।
● पथ् ृ वी पर 71% भाग में जल है तथा 29% भाग स्थलीय है ।
● यह अपने अक्ष पर 23½° झक ु ी हुई है जिससे ऋितु परिवर्तन होता है ।
● यह पश्चिम से पर्व ू अपने अक्ष पर 1610 किमी प्रति घंटा की चाल से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेंड
में एक चक्कर लगाती है ।
● पथ् ृ वी सर्य ू की परिक्रमा दीर्घवत्त ृ ाकार पथ पर 29.72 किमी प्रति सेकेंड की चाल से 365 दिन 5 घंटे 48
मिनट 46 सेकेंड ( 365 दिन 6 घंटे ) मे करती है ।
● पथ् ृ वी को सर्य ू की परिक्रमा करने में लगे समय को सौर वर्ष कहते हैं।
● सर्य ू से पथ्ृ वी की औसत दरू ी 15 करोड़ किमी है । 3 जनवरी को पथ् ृ वी, सर्य
ू के निकट होती है तब यह
दरू ी लगभग 14.70 करोड़ किमी होती है इसे अवस्था को उपसौर कहते हैं।
● पथ् ृ वी 4 जल ु ाई को सर्य ू से अधिक दरू ी पर होती है लगभग 15.21 करोड़ किमी, इस अवस्था को
अपसौर कहा जाता है ।
● सर्य ू का प्रकाश पथ् ृ वी पर 8 मिनट 18 सेकेंड पर पहुंचता है , तथा चंद्रमा का प्रकाश 1 मिनट 25 सेकेंड
में पहुंचता है ।
● पथ् ृ वी का सबसे निकट का तारा सर्य ू के बाद प्राँक्सिमा सेन्चरु ी है , जो पथ्ृ वी से लगभग 4.22 प्रकाश
वर्ष दरू है ।
● पथ् ृ वी का विषव ु तीय व्यास 12756 किमी है और ध्रव ु ीय व्यास 12714 किमी है ।
● पथ् ृ वी का एक मात्र उपग्रह है चंद्रमा।

मंगल(MARS)

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 7

● मंगल को लाल ग्रह कहा जाता है ।


● मंगल का लाल रं ग वहा मौजद ू आयरन ऑक्साइड की अधिक मात्रा के कारण है ।
● यह अपने अक्ष पर 25०के कोण पर झक ु ा हुआ है जिसकी वजह से वहा मौसम परिवर्तन होता है ।
● मंगल ग्रह का अक्षीय झक ु ाव तथा दिन का मान लगभग पथ् ृ वी के समान है ।
● यह अपनी धरु ी पर पथ् ृ वी के समान 24 घंटे 6 मिनट पर एक चक्कर लगाता है ।
● मंगल ग्रह 687 दिन में सर्य ू की परिक्रमा करता है ।
● इस ग्रह के वायम ु ड
ं ल में 95%कार्बनडाई ऑक्साइड,2-3%नाइट्रोज़न तथा 2%ऑर्गन गैस है ।
● मंगल ग्रह के दो उपग्रह है -फोबोस और डीमोस।
● सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्लामख ु ी ओलिपस मेसी(OLYMPUS MONSE)इसी ग्रह पर है ।
● मंगल ग्रह पर सौर मंडल का सबसे ऊचा पर्वत निक्स ओलंपिया है ,जिसकी उचाई माउन्ट एवरे स्ट से
तीन गन ु ा ज्यादा है ।

बह
ृ स्पति(Jupiter)

● बह
ृ स्पति आकार की दृष्टि से सबसे बड़ा ग्रह है तथा सर्य
ू से दरू ी के क्रम में पाँचवां स्थान है ।
● यह पथ्ृ वी से लगभग 1300 गन ु ा अधिक बड़ा है ।

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 8

● यह ग्रह अपनी धरु ी पर सबसे तेजी से घम ू ता है ,यह लगभग 9 घंटे 55 मिनट(10 घंटे)में अपनी धरु ी
पर चक्कर लगाता है ।
● बह
ृ स्पति को सर्य
ू की परिक्रमा करने में लगभग 11 वर्ष 9 महीने(12 वर्ष)लगते हैं।
● इस ग्रह के वायमु ड
ं ल में हाड्रोजन,हीलीयम की अधिकता है ।
● बहृ स्पति के लगभग 16 उपग्रह है जिसमें गैनीमीड सबसे बड़ा उपग्रह है यह पीले रं ग का है ।

शनि(Saturn)

● यह ग्रह आकार में दस ू रा सबसे बड़ा ग्रह है ।


● इसके चारों ओर एक छल्ला(वलय)पाया जाता है जो इसकी प्रमख ु पहचान है ।
● यह काले रं ग का ग्रह है ।
● शनि ग्रह सर्य
ू की परिक्रमा 29 वर्षों में करता है ।
● इसका घनत्व सबसे सबसे कम है पथ् ृ वी से लगभग तीस गन ु ा कम।
● इस ग्रह को लाल दानव भी कहा जाता है ।
● शनि के सबसे अधिक 30 उपग्रह है इसलिए इसे गैलेग्जी लाइक प्लेनेटस भी कहा जाता है ।
● टाइटन(Titan)इसका सबसे बड़ा उपग्रह है इसका आकार लगभग बध ु के समान है ।
● टाइटन ऐसा उपग्रह है जिस पर वायम ु ड ं ल एवं गरु
ु त्वाकर्षण दोनों पाए जाते हैं।
● यह ग्रह आकार में तीसरा बड़ा ग्रह है तथा सर्य ू से दरू ी में सातवां स्थान पर है ।
● अरुण ग्रह की खोज 'सर विलियम हर्शल' ने 13 मार्च 1781 ई. को की थी।
● अरुण ग्रह शक्र
ु की तरह पर्व ू से पश्चिम की ओर घम ू ता है ।
● यह सर्य
ू की परिक्रमा 84 वर्ष में करता है । तथा इसका घर्ण ू न काल 10 से 25 घंटे है ।
● यह अपने अक्ष पर इतना झक ु ा हु आ है (लगभग 82°) कि लेटा हुआ दिखाई दे ता है इसलिए इसे लेटा
हुआ ग्रह कहा जाता है ।

अरुण (Uranus)

● इसका आकार पथ्


ृ वी से चार गन
ु ा बढ़ा है लेकिन इसे बिना दरू बीन के नहीं दे खा जा सकता।

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 9

● मीथेन गैस का अधिकता के कारण यह हरा रं ग का दिखाई दे ता है ।


● अरुण ग्रह में शनि की तरह चारों ओर वलय पाए जाते हैं जिनके नाम - अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा एवं
इप्सिलॅ ान।
● इसके 21 उपग्रह है जिसमें प्रमख
ु हैं - मिरांडा, एरियल, ओबेरॅान, टाइटै निया, कॅार्डेलिया,ओफेलिया
इत्यादि।

वरुण ( Neptune )

● इस ग्रह की खोज 1846 ई. में जॅान गाले ने की थी।


● यह सर्य
ू से सबसे दरू आठवें स्थान पर स्थित है ।
● यह सर्यू की परिक्रमा 166 वर्ष में करता है ।
● यह पीले रं ग का दिखाई दे ता है क्योंकि इसके वायमु ड
ं ल में अमोनिया, हाइड्रोजन, मीथेन, नाइट्रोजन
गैस की अधिकता है ।
● इसके 8 उपग्रह है जिसमें ट्राइटन एवं नेरिड प्रमख
ु हैं।

क्षुद्रग्रह (Asteroid)

मंगल और वह
ृ स्पति ग्रहों के बीच स्थित अनगिनत सक्ष्
ु म पिंडो को क्षुद्रग्रह या अवांतर ग्रह कहते है .

उल्का पिंड (Meteorite)

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 10

ये धल
ु और गैस के पिंड होते है जो पथ्
ृ वी के निकट से गज
ु रने पर पथ्
ृ वी के गरु
ु त्वाकर्षण से आकर्षित होकर
गतिमान हो जाते है ओर स्वयं चमकने लगते है .

सौरमंडल के कुछ महत्वपर्ण


ू तथ्य-
प्रश्न: सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
उत्तर: बहृ स्पति

प्रश्न: सबसे छोटा ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: वरुण

प्रश्न : सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है ?


उत्तर: गेनीमेड

प्रश्न: सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: डिमोस

प्रश्न: पथ्
ृ वी का उपग्रह कौन है ?
उत्तर: चंद्रमा

प्रश्न: सबसे अधिक भारी ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: बहृ स्पति

प्रश्न: सबसे अधिक ठं डा ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: वरुण

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 11

प्रश्न: रात के समय लाल दिखाई दे ने वाला ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: मंगल

प्रश्न: सर्य
ू के सबसे निकट ग्रह कौन सा है ?
उत्तर: बधु

प्रश्न: सर्य
ू से सबसे दरू स्थित ग्रह कौन सा है ?
उत्तर: वरुण

प्रश्न: पथ्
ृ वी के सबसे निकट कौन सा ग्रह है ?
उत्तर: शक्र

प्रश्न: सबसे अधिक चमकीला ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: शक्र

प्रश्न: सबसे अधिक चमकीला तारा कौन सा है ?


उत्तर: साइरस

प्रश्न: किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह है ?


उत्तर: बहृ स्पति

प्रश्न: विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह कौन सा है ?


उत्तर: बहृ स्पति

प्रश्न: नीला ग्रह किसे कहते हैं?


उत्तर: पथ्
ृ वी

प्रश्न: भोर का तारा किस ग्रह को कहा जाता है ?


उत्तर: शक्र

प्रश्न: सांझ का तारा किस ग्रह को कहते हैं?


उत्तर: शक्र

प्रश्न: सौंदर्य का दे व किस ग्रह को कहा जाता है


उत्तर: शक्र

प्रश्न: हरा ग्रह किसे कहा जाता है ?


उत्तर: वरुण

प्रश्न: पथ्
ृ वी की बहन किस ग्रह को कहते हैं?
उत्तर: शक्र
ु ग्रह

चंद्रमा के बारे में कुछ प्रमख


ु जानकारियां
प्रश्न: चंद्रमा की पथ्
ृ वी से मध्य दरू ी कितनी है ?
उत्तर: 3,82,200 किलोमीटर

प्रश्न: चंद्रमा की पथ्


ृ वी से अधिकतम दरू ी कितनी है ? (अपभू दरू ी)

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 12

उत्तर: 4,06,000 किलोमीटर

प्रश्न: चंद्रमा की पथ्


ृ वी से न्यन
ू तम दरू ी कितनी है ? (उपभू दरू ी)
उत्तर: 3,64,000 किलोमीटर

प्रश्न: चंद्रमा का व्यास कितना है ?


उत्तर: 3,475 किलोमीटर

प्रश्न: चंद्रमा के प्रकाश को पथ्


ृ वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ?
उत्तर: 1.3 सेकंड

प्रश्न: 1 साल में चंद्रमा कितनी बार पथ्


ृ वी की परिक्रमा करता है ?
उत्तर: 13 बार

प्रश्न: चंद्रमा पथ्


ृ वी की परिक्रमा कितने दिन में परू ा करता है ?
उत्तर: 27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट, 11.47 सेकंड

प्रश्न: चंद्रमा अपने अक्ष के चारों ओर का एक परू ा चक्कर कितने दिन में लगाता है ?
उत्तर: 27 दिन, 7 घंटे, 43 मिनट, 11.47 सेकंड

पथ्
ृ वी के बारे में कुछ महत्वपर्ण
ू जानकारियां:—
प्रश्न: पथ्
ृ वी द्वारा अपने अक्ष पर घर्ण
ू न अवधि
उत्तर: 23घंटे, 56 मिनट, 40.91 सेकंड

प्रश्न: पथ्
ृ वी द्वारा सर्य
ू की परिक्रमा अवधि
उत्तर: 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट, 45.51 सेकंड

प्रश्न: पथ्
ृ वी का उपग्रह
उत्तर: चंद्रमा

प्रश्न: पथ्
ृ वी की सर्य
ू से मध्य दरू ी
उत्तर: 14,94,07,000 किलोमीटर

प्रश्न: पथ्
ृ वी की भम
ू ध्य रे खा पर परिधि
उत्तर: 40,075 किलोमीटर

प्रश्न: पथ्
ृ वी की ध्रव
ु ीय परिधि
उत्तर: 40,024 किलोमीटर

प्रश्न: पथ्
ृ वी सर्य
ू के सबसे निकट किस दिन होती है
उत्तर: 3 जनवरी

प्रश्न: पथ्
ृ वी चोरी से सबसे ज्यादा दरू किस दिन होती है
उत्तर: 4 जल ु ाई

सौरमंडल से जड़
ु े अन्य महत्त्वपर्ण
ू प्रश्न:–

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 13

❖ किस विद्वान के अनस ु ार सर्यू सौरमण्‍ डल के केन्‍द्र में स्थित है – कॉपरनिकस


❖ 1610 में किसके द्वारा आविष्‍कृत टे लीस्‍ कोप की सहायता से भौगोलिक खोजों के
प्रमाण मिले – गैलिलियो
❖ गैलिलियो किस विश्‍वविद्यालय का प्रमख ु गणितज्ञ भी था – पड ू ा विश्‍ वविद्यालय
❖ यन ू ान के किस दा‍र्शनिक की मान्‍ यता थी कि पथ्ृ ‍
वी ब्रह्मांड के केन्‍द्र में अवस्थित है –
अरस्‍तू
❖ सर्य ू , चन्‍द्रमा एवं तारे पथ् ृ ‍वी का चक्‍ कर लगाते हैं, किसने घोषणा की थी – टॉलेमी
❖ सर्वप्रथम हमें किन्‍होंने बताया कि पथ् ृ ‍
वी अपने स्‍
थान पर स्थ्रिर नहीं है – पाइथागोरस,
पाइलोलौस
❖ किसने बताया कि पथ् ृ ‍वी सर्य
ू के चारों ओर घम ू ती है – आरिंस्‍ टचिस
❖ पथ् ृ ‍वी के संदर्भ में प्रचलित मान्‍यता के विपरीत मत करने पर किसे जिंदा जला दिया
था – गिओंडाको बन ू ी
❖ बध ु ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 5.79
❖ बध ु ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 4878
❖ बध ु ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 88 दिन
❖ बध ु ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 58.65 दिन
❖ शक्र ु ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 10.82
❖ शक्र ु ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 12102
❖ शक्र ु ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 255 दिन
❖ शक्र ु ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 257 दिन
❖ पथ् ृ ‍वी ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 14.96
❖ पथ् ृ ‍वी ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 12755
❖ पथ् ृ ‍वी ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 365 दिन (लगभग)
❖ पथ् ृ ‍वी ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 24 घंटे (लगभग)
❖ मंगल ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 22.79
❖ मंगल ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 6787
❖ मंगल ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 687 दिन
❖ मंगल ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 24 घंटे (लगभग)
❖ मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 2
❖ बह ृ स्‍पति ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 77.83
❖ बह ृ स्‍पति ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 142800
❖ बह ृ स्‍पति ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 12 वर्ष
❖ बह ृ स्‍पति ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 9.8 घंटे
❖ बह ृ स्‍पति ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 69
❖ शनि ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 142.70
❖ शनि ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 120500
❖ शनि ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 29 वर्ष
❖ शनि ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 10.3 घंटे
❖ शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 62
❖ यरू े नस (अरूण) ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 287.96

Shudh Gyan Sagar


Shudh Gyan Sagar 14

❖ यरू े नस (अरूण) ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 51400 Solar System


❖ यरू े नस (अरूण) ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 84 वर्ष
❖ यरू े नस (अरूण) ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 10.8 घंटे
❖ यरू े नस (अरूण) ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 27
❖ नेपच्‍यन ू (वरूण) ग्रह की सर्य ू से दरू ी कितने करोड़ किमी है – 497.06
❖ नेपच्‍यन ू (वरूण) ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 48600
❖ नेपच्‍यन ू (वरूण) ग्रह द्वारा सर्य ू की परिक्रमा अवधि कितनी है – 165 वर्ष
❖ नेपच्‍यन ू (वरूण) ग्रह का घर्ण ू न समय कितना है – 15.7 दिन
❖ नेपच्‍यन ू (वरूण) ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 14
❖ सौर मण्‍डल का एकमात्र ग्रह कौन-सा है जिस पर जीवन है – पथ् ृ ‍
वी
❖ पथ्ृ ‍वी का विषव ु तीय (भम
ू ध्‍यरे खीय) व्‍ यास कितने किमी है – 12,755
❖ पथ् ृ ‍वी का ध्रव ु ीय व्‍यास कितने किमी है – 12,712 Solar System
❖ पथ् ृ ‍वी अपने अक्ष पर कितने डिग्री झक ु ी हुई है – 23.50
❖ पथ् ृ ‍वी को किसकी एक परू ी परिक्रमा करने में 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट, 46 सेकेंड
लगते हैं – सर्य ू
❖ जल की उपस्थिति के कारण पथ् ृ ‍
वी को क्‍या कहा जाता है – नीला ग्रह
❖ पथ् ृ ‍वी की उत्‍पत्ति के संबध ं में सर्वप्रथम तर्क पर्ण ू परिकल्‍ पना का प्रतिपादन किसने
किया – कास्‍ते द बफन
❖ फ्रांसीसी वैज्ञानिक कास्‍ते द बफन ने यह परिकल्‍ पना किस वर्ष दी थी – 1749 ई.
❖ अद्वैतवादी संकल्‍पना के अनस ु ार ग्रहों तथा पथ् ृ ‍
वी की उत्‍
पत्ति किसके द्वारा हुई –
केवल एक तारे द्वारा
❖ अद्वैतवादी संकल्‍पना को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है – पैतक ृ संकल्‍पना
❖ वायव्‍य राशि परिकल्‍पना वर्ष 1755 में किसने की – इमैनए ु ल कान्‍ ट
❖ निहारिका परिकल्‍पना वर्ष 1976 में किसने की – लाप्‍ लास
❖ उल्‍कापिंड परिकल्‍पना वर्ष 1919 में किसने की – लॉकियर
❖ द्वैतवादी परिकल्‍पना के अनस ु ार ग्रहों तथा पथ् ृ ‍वी की उत्‍
पत्ति किसके द्वारा हुई –
कम-से-कम दो तारे
❖ ग्रहाणु परिकल्‍पना वर्ष 1905 में किसने की – टी.सी.चैम्‍ बरलिन
❖ जव्‍ ारीय परिकल्‍पना वर्ष 1919 में किसने की – जेम्‍ सजींस
❖ द्वैतारक परिकल्‍पना किसने की – एच.एन.रसेल
❖ विखंडन का सिद्धांत किसने दिया – रॉसजन
❖ नवतारा परिकल्‍पना किसने की – प्रो.फ्रेड होयल, लिटिलटन
❖ सीफीड सिद्धांत किसने दिया – ए. सी. बनर्जी
❖ अंतरतारक धल ू परिकल्‍पना किसने की – ऑटो श्मिट

Shudh Gyan Sagar

Shudh Gyan Sagar

You might also like