You are on page 1of 5

बजट से important Questions 2022

जो जानना और पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है


जो हर एग्जाम में पछ
ू े जाते हैं
इसे रट लो (याद कर लो)

(1) हर साल बजट किसके द्वारा पेश किया जाता है ?


(A) रे ल मंत्री
(B) कानन ू मंत्री
(C) खेल मंत्री
(D) वित्त मंत्री

👇
👉
Important Notes
1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर चक
ु ी है
= इससे ना केवल सरकार दे श की आर्थिक स्थिति का लेखा-जोखा पेश करती है बल्कि इसी से दे श को आर्थिक
भविष्य की रूपरे खा भी तय की जाती है

= सीतारमण ने लगतार चौथी बार आम बजट पेश किया इसके साथ ही वह अकेली ऐसी महिला वित्त मंत्री बन गई
है जिनके नाम यह रिकॉर्ड है

(2) भारतीय संविधान के किस आर्टिकल के अनस


ु ार केंद्रीय बजट दे श का सलाना फाइनेंसियल लेखा-जोखा होता
है ?
(A) आर्टिकल 114
(B) आर्टिकल 112
(C) आर्टिकल 113
(D) आर्टिकल 115

👇
👉
Important Notes
भारतीय संविधान के आर्टिकल 112 के अनस ु ार केंद्रीय बजट दे श का सालाना फाइनेंसियल लेखा-जोखा होता है
= केंद्रीय बजट किसी खास वर्ष के लिए सरकार की कमाई और खर्च का अनम ु ति विवरण होता है
सरकार बजट के जरिए विशेष वित्तीय वर्ष के लिए अपनी अनम ु ति कमाई और खर्च का विवरण पेश करती है ,
= किसी वर्ष के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय ब्यरू ो को केंद्रीय बजट कहते हैं
सरकार को हर वित्त वर्ष की शरुु आत में बजट पेश करना होता है

(3) भारत में वित्त वर्ष का पीरियड कबसे कब तक होता है ?


(A) 1 अप्रैल से 21 मार्च तक
(B) 2 अप्रैल से 11 मार्च तक
(C) 3 अप्रैल से 21 मार्च तक
(D) 1 अप्रैल से 31 मार्च ततक

👇
👉
Important Notes
भारत में वित्त वर्ष का पीरियड 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है
दे श का केंद्रीय बजट इसी अवधि के लिए पेश किया जाता है ,
= बजट के जरिए सरकार यह तय करने का प्रयास करती है कि आगामी वित्त वर्ष में वह अपनी कमाई की तल
ु ना में
किस हद तक खर्च कर सकती है ,

(4) दे श का बजट किस पर आधारित होता है ?


(A) GDP
(B) BANK
(C) TAX
(D) GST

👇
👉
Important Notes
दे श में किसी साल उत्पादित प्रॉडक्ट या सर्विसेज के मौजद
ू ा बाजार मल्
ू य को GDP कहते हैं
= GDP यानी ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट,
दे श का बजट इसी पर आधारित होता है दरअसल बिना GDP के बजट बनाना संभव नहीं होता है ,
= बिना GDP को जाने सरकार यह नहीं कर सकती है की उससे राजकोषीय घाटा कितना रखना है
= साथी GDP के बिना सरकारी भी नहीं जान पाएगी की आने वाले साल में सरकार की कितनी कमाई होगी,
कमाई का अंदाजा लगाएं बिना सरकार के लिए यह तय करना भी मश्कि ु ल होगा कि उसे कौन सी योजना में
कितना खर्च करना है ,

(5) पहली बार किस महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) निर्मला सीतारमण

👇
👉
Important Notes
पहली बार महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया 1970 में इंदिरा गांधी ने पहली महिला वित्त मंत्री के तौर पर
बजट पेश किया था उस दौरान पीएम के अलावा उनके पास वित्त मंत्रालय की भी प्रभार था

बजट की प्रमख 👇
ु बातें
👉 सरकार की आम बजट उसकी कमाई और खर्च का उपयोग होता है
= सरकार के प्रमख
ु खर्चों में नागरिकों की कल्याण योजनाओं पर खर्च आयात पर खर्च डिफेंस पर खर्च और वेतन
और कर्ज पर दिया जाने वाला ब्याज हैं,

👉 सरकार को होने वाली कमाई के हिस्से में टैक्स सर्वजनिक कंपनी की कमाई और बाउं ड जारी रखने से होने
वाली कमाई शामिल है

(6) बजट (Budget) का शाब्दिक क्या अर्थ है ?


(A) पस्
ु तक
(B) कागज का थैला
(C) प्लास्टिक का थैला
(D) चमड़े का थैला
👇
👉
Important Notes
बजट शब्द का विकास फ्रेंच शब्द बज ू ेट (Bougette) से हुआ है
जिसका शाब्दिक अर्थ है – एक छोटा चमड़े का थैला (बैग),
इंग्लैंड के प्रथम प्रधानमंत्री सर रॉबर्ट वालपोल (1721–1742) ने अपने वित्तीय प्रस्ताव के दस्तावेज को चमड़े के
एक थैले में रखा हुआ था,
= जब वालपोल ने अपने वित्तीय प्रस्ताव को संसद में प्रस्तत ु किया तो लोगों ने मजाक उड़ाया और कहा कि बजट
खल ु गया,
= इसके बाद वार्षिक आय व्यय के प्रस्तावों के लिए बजट शब्द का प्रयोग होने लगा,

(7) भारत में बजट प्रणाली की शरु


ु आत का श्रेय किसे जाता है ?
(À) वायसराय कैनिंग
(B) लॉर्ड विलियम
© लार्ड रिपन
(D) लॉर्ड डलहौजी

(8) कितने दिन पहले शरू


ु हो जाती है बजट की तैयारी?
(A) 2 महीना पहले
(B) 6 महीना पहले
(C) 4 महीना पहले
(D) 5 महीना पहले

👇
👉
Important Notes
बजट बनाने की तैयारी करीब 6 महीना पहले यानी आमतौर पर सितंबर में ही शरू ु हो जाती है ,
= सितंबर में मंत्रालयो, विभागो, राज्य, और केंद्र शासित प्रदे श को सर्कु लर जारी कर आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए
उनके खर्चों पर अनम ु ान लगाए हुए
उसके लिए जरूरी फंड का डाटा दे ने को कहा जाता है
= इन आंकड़ों के आधार पर ही बाद में बजट में जनकल्याण योजनाओं के लिए अलग-अलग मंत्रालयो को फंड
एलोकेट होते हैं,
= बजट बनाने की प्रक्रिया शरू ु करने के बाद वित्त मंत्री, वित्त सचिव, राज्य सचिव, और व्यय सचिव, की हर दिन
बैठक होती है ,
= अक्टूबर-नवंबर तक वित्त मंत्रालय दस ू रे मंत्रालयो विभागो के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके यह तय करते हैं
कि किस मंत्रालय और विभाग को कितना फंड दिए जाएं,
= बजट बनाने और इसे पेश करने से पहले कई इंडस्ट्री ऑर्गेनाइजेशन और इंडस्ट्री के जानकारों से भी वित्त मंत्री
चर्चा करती है ,
= बजट से जड़ ु ी सारी चीजें फाइनल होने के बाद एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जाता है बजट को लेकर सब कुछ तय
होने के बाद बजट दस्तावेज प्रिंट होता है ,

(9) पहली बार दे श में पेपर लेस बजट पेश किसने किया है ?
(A) मोरारजी दे साई
(B) प्रणब मखु र्जी
(C) निर्मला सीतारमण
(D) यशवंत सिन्हा

👇
👉
Important Notes
2021 से ही दे श में पेपर लेस बजट पेश किया जा रहा है ,
= वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021 और 2022 में पेपर लेस बजट पेश कर चक
ु ी है ,

(10) दे श का बजट सत्र किसकी अभिभाषण से शरू


ु होता है ?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

👇
👉
Important Notes
संसद में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति को मंजरू ी लेनी जरूरी होता है ,
= राष्ट्रपति की मंजरू ी मिलने के बाद उसे कैबिनेट के सामने रखा जाता है और उसके बाद संसद के दोनों सदनों में
इसे पेश किया जाता है ,

(11) अप्रैल की किस तिथि से लागू होता है बजट?


(A) 4 अप्रैल
(B) 3 अप्रैल
(C) 2 अप्रैल
(D) 1 अप्रैल

👇
👉
Important Notes
1 अप्रैल से लागू होता है बजट,
= बजट पेश होने के बाद इसे संसद के दोनों सदनों में यानी लोकसभा और राज्यसभा से पास कराना जरूरी होता है ,
दोनों सदनों के पास होने के बाद बजट आगामी वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाता है ,
= दे श में मौजदू ा वित्त वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 30 मार्च तक होता है ,
= बजट को लेकर बरती जाती है परू ी गोपनीयता बजट दस्तावेज को वित्त मंत्रालय की चनि ु द ं ा अफसर तैयार करते
हैं,
= बजट दस्तावेज लीक ना होने पाए इसके लिए इस में यज ू होने वाले सभी कंप्यट
ू र को दसू रे नेटवर्क से डिलीट कर
दिया जाता है ,
= बजट पर काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को 2 से 3 हफ्ते तक नार्थ ब्लाक के दस्तों में ही रहना होता
है इस दौरान उन्हें बाहर जाने से इजाजत नहीं होती है

(12) बजट 2022 का इकोनॉमिक सर्वे कब पेश किया गया?


(A) 2 दिन पहले
(B) 1 दिन पहले
(C) 4 दिन पहले
(D) 3 दिन पहले
Subscribe Like share please 🙏

You might also like