You are on page 1of 6

HINDI REVISION WORKSHEET SA II – (2023-24)

SUBJECT : HINDI
CLASS : IX
-------------------------------------------------------------------------------------------------------

I.गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर लिखें -

भारत में हरित क्रांति का मुख्य उद्देश्य देश को खाद्यान्न मामले में आत्मनिर्भर बनाना था, लेकिन इस बात की
आशंका किसी को नहीं थी कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का अंधाधुध ं इस्तेमाल न सिर्फ खेतों में , बल्कि
खेतों से बाहर मंडियों तक में होने लगेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का प्रयोग
खाद्यान्न की गुणवत्ता के लिए सही नहीं है, लेकिन जिस रफ़्तार से देश की आबादी बढ़ रही है, उसके मद्देनज़र
फ़सलों की अधिक पैदावार ज़रूरी थी। समस्या सिर्फ रासायनिक खादों के प्रयोग की ही नहीं है। देश के ज़्यादातर
किसान परंपरागत कृषि से दरू होते जा रहे हैं।

दो दशक पहले तक हर किसान के यहाँ गाय, बैल और भैंस खूटों से बँधे मिलते थे। अब इन मवेशियों की जगह
ट्रैक्टर-ट्राली ने ले ली है। परिणामस्वरूप गोबर और घूरे की राख से बनी कंपोस्ट खाद खेतों में गिरनी बंद हो गई।
पहले चैत-बैसाख में गेहूँ की फ़सल कटने के बाद किसान अपने खेतों में गोबर, राख और पत्तों से बनी जैविक खाद
डालते थे। इससे न सिर्फ खेतों की उर्वरा-शक्ति बरकरार रहती थी, बल्कि इससे किसानों को आर्थिक लाभ के
अलावा बेहतर गुणवत्ता वाली फसल मिलती थी।

1.हमारे देश में हरित क्रांति का उद्देश्य क्या था?

2.खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किनका प्रयोग सही नहीं था?

3.विशेषज्ञ हरित क्रांति की सफलता के लिए क्या आवश्यक मानने लगे और क्यों?

4.हरित क्रांति ने किसानों को परंपरागत कृषि से किस तरह दरू कर दिया?

5.हरित क्रांति का मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर क्या असर हुआ? इसे समाप्त करने के लिए क्या-क्या उपाय करना
चाहिए?

II.प्रश्नों के सही उत्तर विकल्प से चुनें -

1.अरुणिमा धीरे-धीरे चलते हुए वहाँ जा पहुँची।


A) संज्ञा पदबंध

B) सर्वनाम पदबंध

C) क्रिया विशेषण पदबंध

D) क्रिया पदबंध

2.मेरी बेटी दिल्ली जा रही है | रेखांकित पदबंध का नाम है:

A) क्रियाविशेषण पदबंध

B) संज्ञा पदबंध

C) सर्वनाम पदबंध

D) विशेषण पदबंध

3.अब खिड़की बंद किया जा सकता है।

A) संज्ञा पदबंध

B) सर्वनाम पदबंध

C) क्रिया विशेषण पदबंध

D) क्रिया पदबंध

4.राहुल की बड़ी बहन रिया कल आयी थी।

A) संज्ञा पदबंध

B) क्रियाविशेषण पदबंध

C) सर्वनाम पदबंध

D) क्रिया पदबंध

5.इतनी लगन से काम करने वाला मैं असफल नहीं हो सकता | रेखांकित का पदबंध है:

A) क्रिया पदबंध

B) संज्ञा पदबंध

C) क्रियाविशेषण पदबंध

D) सर्वनाम पदबंध

6.राकेश नदी में डू ब गया।

A) संज्ञा पदबंध

B) सर्वनाम पदबंध

C) क्रिया पदबंध

D) क्रिया विशेषण पदबंध


7.अपने दोस्त के साथ वह चला गया।

A) संज्ञा पदबंध

B) विशेषण पदबंध

C) क्रियाविशेषण पदबंध

D) क्रिया पदबंध

8.विरोध करने वाले व्यक्तियों में से कोई नहीं आया।

A) क्रियाविशेषण पदबंध

B) संज्ञा पदबंध

C)सर्वनाम पदबंध

D) विशेषण पदबंध

III.प्रश्नों के सही उत्तर विकल्प से चुनें -

1.विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है

A) द्विगु

B) द्वंद्व

C) कर्मधारय

D) तत्पुरुष

2.किस शब्द में द्विगु समास है

A) आजीवन

B) भूदान

C) सप्ताह

D) पुरुषसिंह

3.द्विगु समास का उदाहरण है

A) अन्वय

B) दिन - रात

C) चतुरानन

D) पंचतत्व

4.इनमें से द्वंद्व समास का उदाहरण है

A) पीताम्बर

B) नेत्रहीन
C) चौराहा

D) रुपया-पैसा

5.अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण यथाशक्ति का सही विग्रह क्या होगा

A) जैसी शक्ति

B) जितनी शक्ति

C) शक्ति के अनुसार

D) यथा जो शक्ति

6.पाप पुन्य में कौन सा समास है

A) कर्मधारय

B) द्वंद्व

C) तत्पुरुष

D) बहूव्रीहि

7. चतुर्भु ज में कौन सा समास है

A) द्वंद्व

B) द्विगु

C) तत्पुरुष

D) बहूव्रीहि

8.गंगाजल में कौन सा समास है

A) अव्ययीभाव

B) तत्पुरुष

C) द्विगु

D) बहूव्रीहि

9. महात्मा में कौन सा समास है

A) द्विगु

B) कर्मधारय

C) तत्पुरुष

D) अव्ययीभाव
IV.प्रश्नों के सही उत्तर विकल्प से चुनें -

1.जो मेहनत करते हैं वे छात्र हमेशा सफल होते हैं |

A) संयक्त

B) संकेतवाचक

C) मिश्रित

D) सरल

2.'रोहन गाना गाता है' रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।

A) सरल वाक्य

B) मिश्र वाक्य

C) संयक्त
ु वाक्य

D) समूह वाक्य

3.निम्नलिखित किस वाक्य में सरल वाक्य नहीं है?

A) वह लम्बालड़का है।

B) इसी बच्चे को शिक्षक ने डांटा था।

C) वह जो लाल कपडे वाला आदमी है कहीं जा रहा है।

D) लाल कपडे वाला आदमी कहीं जा रहा है।

4.'वह नहीं चाहता कि तुम्हारे साथ पढ़े' रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।

A) सरल वाक्य

B) मिश्र वाक्य

C) समूह वाक्य

D) संयक्त
ु वाक्य

5.'यहां जो नल है वह ख़राब है ' वाक्य के भेद बताइए।

A) मिश्र वाक्य

B) संयक्त
ु वाक्य

C) सरल वाक्य

D) समूह वाक्य

6.'राधा सेब और केला खाती है' रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।

A) संयक्त
ु वाक्य
B) मिश्र वाक्य

C) समूह वाक्य

D) सरल वाक्य

7.'श्याम मूर्ख नहीं बल्कि बुद्धिमान है ' रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए।

A) संयक्त
ु वाक्य

B) सरल वाक्य

C) मिश्र वाक्य

D) समूह वाक्य

8.आज वर्षा हो सकती है


A) सरल वाक्य
B) समूह वाक्य
C) संयक्त
ु वाक्य
D) मिश्र वाक्य

SA 2 PORTION

पाठ -दःु ख का अधिकार ,तुम कब जाओगे अतिथि ,शुक्र तारे के समान ,वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रमन
,मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय , स्मृति ,कल्लू कुम्हार की उं नकोटि

कविता - गीत अगीत, अग्निपथ ,नए इलाके में , खुशबू रचते हैं हाथ
(व्याकरण ) - वाक्य रूपांतरण, समास, मुहावरे ,- पदबंध
लेखन - विज्ञापन ,पत्र , सूचना, अनुच्छे द ,लघुकथा ,ईमेल

You might also like