You are on page 1of 4

Economic Planning आर्थिक नियोजन

1934 _ सर एम विश्वेश्वरै या के द्वारा सर्वप्रथम आर्थिक नियोजन की बात उन्होंने अपनी पस्
ु तक भारत के लिए
नियोजित अर्थव्यवस्था में की ।

1938_ जवाहरलाल नेहरू द्वारा राष्ट्रीय योजना आयोग की स्थापना की गई

1944_ बॉम्बे के आठ उद्योगपतियों द्वारा एक बॉम्बे प्लान तैयार किया गया (जमशेदजी टाटा, पंडित ठाकुरदास
,जी डी बिरला, के लाल भाई)

1944 _ नारायण अग्रवाल द्वारा गांधीवाद योजना पेश की गई (जो की कृषि और खादी उद्योग पर केंद्रित थी)

1945 _ एम एन रॉय द्वारा लोक योजना तैयार की गई जो की सामाजिक नीतियों पर आधारित थी

1950 _ जयप्रकाश नारायण द्वारा विनोबा भावे के दर्शन पर आधारित सर्वोदय योजना पेश की गई इसके कुछ
बिंद ु सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए

15 मार्च 1950 _ योजना आयोग की स्थापना जवाहरलाल नेहरू के द्वारा एक कैबिनेट प्रस्ताव द्वारा की गई

योजना आयोग की संरचना

अध्यक्ष-----------------प्रधानमंत्री
उपाध्यक्ष ---------- कोई भी कैबिनेट मंत्री
आर्थिक सलाहकार --- सचिवालय का सदस्य
पदे न सदस्य -------- वित्त मंत्री और कैबिनेट मंत्री पर्ण
ू कालिक सदस्य ---मंत्री पद के चार - सात सदस्य

पहला अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू


पहले उपाध्यक्ष गज
ु रारि लाल नंदा

अंतिम अध्यक्ष __मनमोहन सिंह


अंतिम उपाध्यक्ष _मोंटे क अहलव
ू ालिया

* इसके सदस्य तथा उपाध्यक्ष का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है


* यह एक गैर संवध
ै ानिक सलाहकार निकाय है

कार्य

* संसाधनों का संतलि ु त प्रयोग करके योजना तैयार करना


* योजना के प्रत्येक चरणों पर सफलता की समीक्षा करना और सधु ारात्मक सझ
ु ाव दे ना
* केंद्र तथा राज्य सरकारों को समय-समय पर उनके विशेष समस्याओं से संबधि
ं त मद्ु दों पर मांगे जाने पर सलाह
दे ना

1. प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951 से 56)

* केंद्रित क्षेत्र __कृषि, सिंचाई और बिजली


* इसको है हरोड डोमार मॉडल भी कहते हैं
* लक्ष्य __ राष्ट्रीय आय 1.8% बढ़ाना
• परिणाम __ राष्ट्रीय आय 2.95 प्रतिशत हो गई
• यह पंचवर्षीय योजना सफल रही

2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ( 1956 से 61)

• केंद्र क्षेत्र __ तीव्र औद्योगीकरण को बढ़ावा दे ना


• याह महालिनोबिस प्रतिमान प्रति आधारित थी
• यह योजना सामाजिक प्रतिमान पर आधारित थी इसका उद्दे श्य आय की असमानता को खत्म करना था
• लक्ष्य _ 4.5
• परिणाम_ 4.27
• यह योजना असफल रही थी

3. तत
ृ ीय पंचवर्षीय योजना (1961 से 1966)

• इसका उद्दे श्य अपनी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना था


• इको गाडगिल योजना के नाम से भी जाना जाता था
• इस योजना को सख ु मोय चक्रवर्ती और सैंडी के द्वारा प्रतिपादित किया गया
• लक्ष्य _विकास दर 5% बढ़ाना था
• परिणाम_ विकास दर 2.5 प्रतिशत बढ़ी
• यह योजना विफल रही
• करण _1962 का चीन आक्रमण,1965 की इंडिया पाकिस्तान का यद् ु ध

4. वार्षिक योजना (1966 से 1969)

* तीसरी पंचवर्षीय योजना के विफल हो जाने के कारण सरकार ने अवकाश योजना की घोषणा की
* इसके दौरान तीन वार्षिक योजना लाई गई

5. चतर्थ
ु पंचवर्षीय योजना(1969_ 74)

• अशोक रुद्र और एलोन माने द्वारा प्रतिपादित


• उद्दे श्य _विकास और स्थिरता
• लक्ष्य _ 5.7 विकास दर बढ़ाना
• परिणाम_ 3.8 विकास दर बढ़ी
• महं गाई बहुत बढ़ गई
• योजना विफल रही
• कारण _ भारत पाक यद् ु ध 1971

6. पंचम पंचवर्षीय योजना (1974_79)

• उद्दे श्य _ गरीबी को खत्म करना एवं आत्म निर्भर बनाना


• लक्ष्य_ 4.4 %
• परिणाम_ 4.80%
• सफल
• जनता पार्टी ने इस योजना को 1 साल पहले खत्म कर दिया

7. रोलिंग योजना (1978_80)

•प्रत्येक साल का मल्


ू यांकन
• जनता पार्टी द्वारा शरू
ु किया गया

8. छठवीं पंचवर्षीय योजना(1980_85)

• उद्दे श्य _गरीबी को खत्म करना


• गरीबों की स्थिति में सध
ु ार लाना
• लक्ष्य_ 5.2
• परिणाम_ 5.3
• सफल

9. सातवी पंचवर्षीय योजना (1985_90)

• उद्दे श्य_ विकास,आधनि


ु ककरण,आत्मनिर्भर और सामाजिक न्याय स्थापित करना
• लक्ष्य_ 5 %
• परिणाम_ 5.9%

1991_आर्थिक संकट

10. आठवी पंचवर्षीय योजना (1992_97)

• उद्दे श्य _विभिन्न पहलओ ु ं में मानव विकास सनि


ु श्चित करना
• निजी क्षेत्रों ने अहम भमि
ू का निभाई
• pv नरसिम्हा के एलपीजी सध ु ार लागू किए गए
• यह योजना जॉन मिलर प्रतिमान पर आधारित थी
• लक्ष्य_ 5.6
• परिणाम_ 6.78

11. नौवीं पंचवर्षीय योजना(1997_ 2002)

* उद्दे श्य _सामाजिक न्याय और समता के साथ विकास


* सभी के लिए भोजन और पोषण सरु क्षा सनिु श्चित करना
*स्वच्छ जल,प्राथमिक स्वास्थ और सर्व शिक्षा अभियान
• लक्ष्य_ 6.5
• परिणाम_ 5.52
• असफल

12. दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002_07)

• लक्ष्य _ 8.1
• परिणाम_ 7.7
• असफल

13. ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना (2007_12)

• उद्दे श्य_ तेज़ और अधिक समावेशी विकास की ओर


• mgnrega कार्यक्रम की शरु
ु आत हुई
• 8.6 टारगेट
• 7.9 अचीव
• फेल

14. 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012 से 17

* उद्दे श्य_तीव्र,सतत और अधिक समावेशी विकास


* गरीबी में 10% की कमी हुई
* लक्ष्य _ 8.0
* परिणाम_ 8.2
* सफल

नीति आयोग

गठन _ 1 जनवरी 2015

संरचना

अध्यक्ष ------------प्रधानमंत्री
उपाध्यक्ष ----------प्रधानमंत्री द्वारा नियक् ु त किया जाता है
आर्थिक सलाहकार -- सचिव पद का अधिकारी
पदे न सदस्य -- -----प्रधानमंत्री मनोनीत करता है
गहृ मंत्री ,वित्त मंत्री ,रे लवे मंत्री ,कृषि मंत्री
पर्ण
ू कालिक सदस्य---- अर्थशास्त्री होते हैं
गवर्निग काउं सिल__ अध्यक्ष_ प्रधानमंत्री, सदस्य _राज्यों के मख् ु यमंत्री एवं केंद्र शासित प्रदे शों के राज्यपाल

सर्वप्रथम उपाध्यक्ष-- अरविंद पनगढ़िया


वर्तमान उपाधयक्ष __सम ु न बेरी

* यह एक गैर संवध ै ानिक सलाहकार निकाय है *


* यह एक प्रबद् ु ध मंडल(थिकं टैंक) की तरीके से कार्य करता है *
* केंद्र तथा राज्य सरकारों को समय-समय पर उनके विशेष समस्याओं से संबधि
ं त मद्
ु दों पर मांगे जाने पर सलाह
दे ना

You might also like