You are on page 1of 5

घोषणा पत्र

मैं घोषणा करती हूँ की खुशबू एम०एस०डब्ल्यू (चतुर्थ सेमेस्टर) दृतीय वर्ष, महात्मा गाँधी काशी विधापीठ ,
एन०टी०पी०सी० परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र में सत्र 2019-20 की छात्र हूँ | मेरा लघु शोध निबंध “कर्मचारियो के
कल्याणकारी सुविधाओ का अध्ययन” (सोनभद्र जिले के रेणुकू ट के हिंडाल्को इंडस्ट्रीज कं पनी पर आधारित) है | यह लघु
शोध मेरे द्वारा संकलित मौलिक तथ्यों पर आधारित है |

प्रस्तुत लघुशोध निबंध के निर्देशक डॉ० मनिंदर कु मार डिसुजा, असिस्टेंट प्रोफे सर, समाजकार्य विभाग ,
महात्मा गाँधी काशी विधापीठ , एन०टी०पी०सी० परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र (उ. प्र.) के है | मेरा यह शोध कार्य सर्वथा
मौलिक है |

शोधकर्ता

खुशबू

एम०एस०डब्ल्यू (दृतीय वर्ष)


समाजकार्य विभाग
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ
एन०टी०पी०सी० परिसर
शक्तिनगर, सोनभद्र (उ०प्र०)
प्रमाण पत्र

प्रमाणित किया जाता है की खुशबू एम०एस०डब्ल्यू (चतुर्थ सेमेस्टर) दृतीय वर्ष, समाज विभाग, महात्मा गाँधी काशी

विधापीठ , एन०टी०पी०सी० परिसर शक्तिनगर मे प्र्स्तुत लघु शोध प्रबंध “कर्मचारियो के कल्याणकारी सुविधाओ का

अध्ययन” (सोनभद्र जिले के रेणुकू ट के हिंडाल्को इंडस्ट्रीज कं पनी पर आधारित) विषय मेरे निर्देशन में पूर्ण किया है |

यह लघु शोध इनके द्वारा संकलित मौलिक तथ्यों पर आधारित है | मैं इनके कठिन परिश्रम एवं लगन की सराहना करते

हुए इसे मूल्यांकित करने की संस्तुति प्रदान करता हूँ|

मैं इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ |

शोध निर्देशक
डॉ० मनिंदर कु मार डिसुजा
असिस्टेंट प्रोफे सर
समाज कार्य विभाग
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ
एन०टी०पी०सी० परिसर
शक्तिनगर, सोनभद्र (उ०प्र०)

प्रमाण पत्र
प्रमाणित किया जाता है की खुशबू एम०एस०डब्ल्यू (चतुर्थ सेमेस्टर) दृतीय वर्ष, समाज विभाग, महात्मा गाँधी काशी

विधापीठ , एन०टी०पी०सी० परिसर शक्तिनगर मे प्र्स्तुत लघु शोध प्रबंध “कर्मचारियो के कल्याणकारी सुविधाओ का

अध्ययन” (सोनभद्र जिले के रेणुकू ट के हिंडाल्को इंडस्ट्रीज कं पनी पर आधारित) विषय मेरे निर्देशन में पूर्ण किया है |

यह लघु शोध इनके द्वारा संकलित मौलिक तथ्यों पर आधारित है | मैं इनके कठिन परिश्रम एवं लगन की सराहना करते

हुए इसे मूल्यांकित करने की संस्तुति प्रदान करता हूँ|

मैं इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ |

शोध निर्देशक
डॉ० सभाजीत सिंह यादव
निदेशक प्रोफे सर
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ
एन०टी०पी०सी० परिसर
शक्तिनगर, सोनभद्र (उ०प्र०)

आभार
किसी भी शोध कार्य को आगे बढाने में और उसके सफलतापूर्वक संपादन में पूज्य गुरुजन के सुझाव, स्नेह एवं आशीष की
आवश्यकता होती है| प्रस्तुत शोध कार्य जिनके आश्रय में रहकर पूरा कर सका, उन पूज्यनीय गुरु डॉ० मनिंदर कु मार
डिसुजा समाज कार्य विभाग, महात्मा गाँधी काशी विधापीठ , एन०टी०पी०सी० परिसर शक्तिनगर, सोनभद्र, जिनसे प्रेरणा
एवं स्नेह मुझे बराबर प्राप्त होता रहा, उनका मै आजीवन ऋणी रहूँगी, जिनके विशाल सहृदय एवं समुचित मार्गदर्शन से इस
लेखन कार्य की अपेक्षित पूर्णता, वैज्ञानिकता एवं उपयोगिता को पूर्ण विराम मिला, उनके चरणों में मेरा शत् शत् नमन , वंदन
एवं अभिनन्दन है |
मैं अपने वर्तमान निदेशक प्रो० सभाजीत सिंह यादव के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ, जिनका बहुमूल्य सुझाव
एवं मार्गदर्शन बराबर मिलता रहा है |
साथ ही मैं समस्त गुरुजानों को धन्यवाद देती हूँ, जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से यह लघु शोध
सफलतापूर्वक पूर्ण हो सका|
जीवन में अपने परिवार की भूमिका का एहसास मुझे भाव विभोर कर देती है | भावना के इस असीम,
अनंत जगत को शब्दों में बांधना कितना दुरूह व् दुष्कर है, इसका अनुभव हर छात्र अपनी स्मृतियों के साथ सहज ही कर
सकता है | परिवार के सभी सदस्यों के चरणों में कोटिं कोटिं प्रणाम करती हूँ, जिन्होंने मुझे इस कार्य को करने के योग्य
बनाया| उनके आशीर्वाद के बिना मैं इस लघु शोध को कदापि पूर्ण नहीं कर सकती थी |
मैं अपने समस्त मित्रो को धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से इस लघु शोध को पूर्ण करने में
मेरी सहायता की |
मुझे अति प्रसन्नता हो रही है और विद्द्वानो तथा सुधी पाठको के समक्ष इसे प्रस्तुत करते हुए हर्ष का अनुभव
कर रही हूँ |
हस्तलेख की अस्पष्ठता के कारण संभव है की शोध निबंध यंत्र-तंत्र टंकण सम्बन्धी अशुद्धियाँ रह गयी हो तो
, इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ |
धन्यवाद !!

शोधकर्ता
खुशबू
एम०एस०डब्ल्यू (दृतीय वर्ष)
समाजकार्य विभाग
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ
एन०टी०पी०सी०परिसर
शक्तिनगर, सोनभद्र (उ०प्र०)

विषयानुक्रमाणिक

अध्याय क्रम विषय पृष्ठ संख्या


प्रमाण पत्र
घोषणा पत्र
आभार

प्रथम अध्याय प्रस्तावना | ०१-२५


द्वितीय अध्याय शोध प्रारूप | २६-३४

तृतीय अध्याय हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रतिष्ठान : एक परिचय ३५-४४

चतुर्थ अध्याय उत्तरदाताओ की परिचयात्मक ४५-७०

पृष्टभूमि एव प्रतिष्ठान द्वारा

उपलब्ध सुविधाओ का विवरण |

पंचम अध्याय निष्कर्ष एव सुक्षाव ७१-७४

षष्ठम अध्याय साक्षात्कार अनुसूची | ७५-७९

सप्तम अध्याय संदर्भ ग्रन्थ सूचि| ८० अष्ठम


अध्याय मास्टर चार्ट

You might also like