You are on page 1of 6

लाक्डाउन stories

[ पति -पत्नी का द्र्श्य -मास्क]

पत्नी खिड़की के बाहर दे ख रही है और पति घर के अंदर कुछ


मोबाइल पर बिज़ी है ।बिल्डिंग के काम्पाउं ड में थोड़ी दरू ही
एक ऐम्ब्युलन्स आयी है और पत्नी घबरायी हुई दे ख रही है
कि ये क्या हो रहा है ।वैसे भी लाक्डाउन है और माहौल में
एक तनाव पूर्ण स्तिथी है ।

पत्नी---एक ऐम्ब्युलन्स आयी है ।

पति- कहाँ?

पत्नी--ये सामने की बिल्डिंग में । तीन नम्बर में । लगता है


हमारी सोसाययटी में कोई कोविद पेशंट है ।

पति--ऐसा ज़रूरी नहि है ।ऐम्ब्युलन्स आयी है तोहो सकता है


ऐक्सिडेंट हो, या कोई हार्ट का केस हो ।

पत्नी--६ ७ लोग बाहर आएँ हैं । दो लोग अंदर ऐम्ब्यल


ु न्स में
बैठ गए।
[ अब पति भी खिड़की के पास आ जाता है ]
पति--लेकिन ये कैसे पता चले की हुआ क्या है ?।तुम कुछ
ज़्यादा ही टे न्शन ले रही हो।
पत्नी---एक बार ज़रा ग्रूप में तो दे खो। शायद किसी ने मेसिज
डाला हो।

पति- हाँ दे खता हूँ।

[ मोबाइल पर वत्सप ग्रप


ू पे सॉसाययटी का ग्रप
ू ओपन करने
लगता है ]

पत्नी--ऐम्ब्युलन्स चली गयी अब। लोग रो रहें हैं । मुझे तो


लगता है कि मामला covid का ही है ।

पति---हाँ सही कह रही हो तुम ।मेसिज आया है ग्रूप पर।


[ पढ़ता है ] One covid case found in building number
three. Ambulance had arrived to pick up the patient from flat
number 907 along with his wife . Both husband and wife are
taken to the covid center . Entire building shall be sealed
now . Message from BMC .[pause ] Every one ,please take
care and stay inside ,stay safe .
[ aur pati apna mobile se sar utha kar patni ki taraf dekhta
hai ]

पत्नी --दे खा ,मैं सही कह रही थी ना। क्या मुसीबत आ गयी


। लोग भी अजीब है । प्रिकॉशन नहि लिया होगा।इतना कहा
जा रहा है कि मास्क पहनो ,सोशल social डिस्टन्सिंग रखो
,भीड़ भरी जगह में मत जाओ। पर कहाँ सन
ु ते हैं लोग?
सब ओवर स्मार्ट हैं।

पति--अब ये कैसे पता चलेगा कि जिन्हें ले गएँ हैं वो रूल्ज़


फ़ॉलो नहि कर रहे थे?

पत्नी- टे स्ट हुआ होगा ना। उसमें पॉज़िटिव आए तो हो गया


पेशंट।
पति---मुझे तो लगता नहि कि ये सब टे स्ट्स भी जेन्यूयन हैं।
एक बोहोत बड़ी साज़िश है ।

पत्नी--तुम्हें तो हर चीज़ में साज़िश दिखती है ।

पति-- राजनीति और बिज़्नेस की साज़िश सब लोग दे ख नहि


सकते। बस जो मीडिया कहती है या उनसे कहलवाया जाता है
उसपर लोग यक़ीन करते हैं।

पत्नी--अब यहाँ भी वही होगा जो ममी के घर में , पुणे में


हुआ। बाइयों को आने से मना किया जाएगा। .दध ू और सब्ज़ी
वाले भी अब फ़्लैट के अंदर नहि आएँगे ।उफ़्फ़, क्या होगा
अब? इन ९०७ नम्बर वालों को भी इधर ही मरना था। किसी
दस
ू री सॉसाययटी में रह नहि सकते थे क्या?
पति- मैं तो पहले से कह रहा हूँ कि ये एक बोहोत बड़ी
consipiracy है pharma companies की । मैंने तम्
ु हें डॉक्टर
शिवा के vedios भी दिखाए थे। american doctor है और
कितना खुल के बोला है वो covid के बारे में और उससे पहले
जो वहाँ saars आया था, उसके बारे में ।

पत्नी---अरे तो उसके बोलने से मेरी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी


क्या? [पॉज़] पता नहि अब परू ी सॉसाययटी को covid ज़ोन
डिक्लेर करें गे या सिर्फ़ ये बिल्डिंग नम्बर ३ को?
तम
ु भी अब हमेशा मास्क पहन के जाओ जहाँ भी जाना हो
ब्रेड लाने या मेडिसिन लाने। ज़्यादा हीरो मत बनो और तुम
प्लीज़ फ़ोर god sake घर आकर सैनिटायज़ किया करो।नीचे
भी watchman के पास जो sanitizer रखा है वो इस्तेमाल नहि
करते।
पति---ये सब नक़ली सनिटीजेरस हैं और इनसे कोई benefit
नहि होने वाला। मैं घर आकर हाथ धोता हूँ ना। सबसे अच्छा
sanitizer वही है । और मास्क क्या है ? मझ
ु े कोई समझाए ज़रा
। क्या इससे covid का वाइरस अंदर नहि घुसेगा? और मास्क
पहन्ने से ख़द
ु की ही breathing difficult हो जाती है ।अपने ही
साँसों की बदबू ख़ुद को आती है ।ये तो और भी ज़्यादा डेंजरस
है ।

पत्नी--मैं ये सब नहि जानती। घर में घुसने नहि दँ ग


ू ी अगर
मास्क नहि पहने और सैनिटायज़ नहि किया तो ।
अरे ,घर में एक छोटा बच्चा है ।कुछ हो गया, तो मैं तुम्हें
समझाऊँगी फिर। और ये क्या बोलते हैं ,symptomatic भी हो
सकता है और asymptomatic भी।क्या मतलब है इसका?
कैसे भी रहो,ख़तरा बना ही है ।
पति---यही तो ये बड़े लोग चाहते हैं।कि ख़तरा बना रहे ,डर
का माहौल बने और कोई भी सर ना उठाए। अंदर ही अंदर
इन्होंने पाँच सात साल की तैयारी कर ली है ।मास्क के
बिज़्नेस की,सनिटीजेर की, दवाइयों की और बाद में वैक्सीन
भी आएगा। कितना बड़ा बिज़्नेस प्लान है सोचो ज़रा।
इसलिए तो ये मीडिया में बड़े डाक्टर्ज़ से कहलवा रहे है कि
दो साल तक तो कोई इलाज है नहि इसका। इलाज के नाम
पर ट्राइयल और इक्स्पेरिमें ट हो रहा है । मेरे फ़्रेंड विकी के एक
रे लटिव दिल्ली में covid पॉज़िटिव हुए तो पता है कितना ख़र्चा
आया? eight एंड हाफ़ lakhs। can you imagine? municipal
centers में तो फ़्री है except few expensive medicines लेकिन
प्राइवट हॉस्पिटल्ज़ तो लूट रहे हैं ।

पत्नी---अब हमें दनि


ु या से क्या लेना दे ना अपनी सोचो और
घर की सोचो । मैं तंग आ गयी हूँ तम्
ु हारी इन बातों से। हर
किसी को यही एक ही बात बोलते रहते हो और कोई सन ु ता
नहि है तम्
ु हारी ,।सब मीडिया की ही सन
ु ते हैं और अंदर से
डरे हुए हैं। तुम कोई डॉक्टर तो हो नहि जो लोग तुम्हारी
बातों पर ग़ौर करें ।
पति---मेरे जैसे कई लोग हैं जो वही कहते हैं जो मैं कह
रहा हूँ। ज़्यादा नहि हैं पर,,,,,,,।

पत्नी- मझ
ु े किसी की नहि सन
ु नी है । मेरा परिवार सरु क्षित
रहना चाहिए और मेरे ममी पापा ।बस मुझे इससे ज़्यादा कुछ
नहि समझ में आता । तम
ु ये अपनी conspiracy theories
अपने पास ही रखो और अपने दोस्तों को सुनाकर एंटर्टेन्में ट
करते रहो।मेरे घर में कुछ नहि बिगाड़ना चाहिए । मैं जा रही
हूँ चाय बनाने । तुम्हें चाहिए?

पति--हाँ बना लेना एक मेरे लिए भी।


[ पत्नी kitchen की तरफ़ जाती है ]

You might also like