You are on page 1of 4

Mindset Curriculum-I

Mid-Term Exam
Class : VI-VIII
PART I

Max Marks : 30 Time : 1 hr 15 min

Instructions :
● सभी प्रश्नों के उत्तर दे ना अनिवार्य है ।
● प्रश्न को ध्यानपर्व
ू क पढ़कर उत्तर दें ।
● प्रश्न संख्या 1 से 4 में सबसे सही उत्तर चनि
ु ए।

Section A (4X3=12 अंक)

1. आपका छोटा भाई खेल में आपसे हार रहा है और परे शान हो रहा है । ऐसे में आप क्या करें गे?
(3 अंक)
a. हार-जीत की परवाह किए बिना खेलते रहें गे।
b. खेलना बंद कर दें गे।
c. भाई की परे शानी को समझते हुए जान-बझ
ू कर हार जाएँगे।

2. कक्षा में टीचर ने गणित के 5 सवाल दिए। आशा से 2 सवाल ग़लत हो गए। आशा को अच्छा महसस

नहीं हुआ और वह रोने लगी। अब आशा क्या कर सकती है ?
(3 अंक)
a. यह सोच सकती है कि गलती होना कोई बड़ी बात नहीं है ।
b. गलती के कारणों पर ध्यान दे कर उन्हें ठीक कर सकती है ।
c. बिना कुछ सोचे चप
ु चाप बैठ सकती है ।

3. सानिया और मीरा ने स्कूल पत्रिका में छापने के लिए अपनी-अपनी कविताएँ भेजीं। पत्रिका में केवल
सानिया की कविता ही छपी। यह दे खकर मीरा उदास हो गई।अब मीरा क्या कर सकती है ?
(3
अंक)

1
a. यह दे खे कि कविता को और अच्छा कैसे बनाया जा सकता है ।
b. इस बात पर ज़्यादा ध्यान न दे ।
c. सानिया को बधाई दे और अपने कार्य को बेहतर करने के लिए सलाह ले सकती है ।
4. रे नू रोज़ मिड-डे-मील परू ा नहीं खाती है । बचा हुआ मिड-डे-मील कभी कूड़ेदान में दाल दे ती है कभी
लंच बॉक्स में ही बंद करके रख दे ती है । रे नू को आप क्या सझ
ु ाव दें गे?
(3 अंक)
a. यदि खाना ज़्यादा लगे तो उसे किसी के साथ शेयर कर सकती है ।
b. खाना उतना ही ले जितनी ज़रुरत है ।
c. बचा खाना ऐसी जगह रख दे जिसे कोई पक्षी या जानवर खा सके।

Section B (6X3=18 अंक)

5. नीचे दिए गए कामों में से केवल अच्छे लगने वाले और सही में अच्छे होने वाले कामों को छाँटकर
सही कॉलम में लिखें?
(3 अंक)

मोमोज़ खाना, हरी सब्जियाँ खाना, घर के काम में सहयोग करना, दे र रात तक कार्टून दे खना, स्कूल
का काम समय पर करना, घर पर बिना बताए दोस्तों के साथ घम
ू ना

केवल अच्छे लगने वाले काम सही में अच्छे होने वाले काम

6. आप अपने घर में ऐसा कौनसा काम करते हैं जिससे आपके परिवार के लोग आपसे ख़श
ु होते हैं?
एक चित्र बनाकर या लिखकर बताएँ?
(3 अंक)

2
7. अपने परिवार के किन्हीं तीन सदस्यों की एक-एक अच्छी आदत बताएँ?
(3 अंक)

8. आपके अनस
ु ार एक अच्छे व्यक्ति में कौन-कौनसी बातें होती हैं? कोई छह बातें बताइए।
(3 अंक)

9. नीचे दिए गए कौन-कौनसे भावों के साथ हम सहज (अच्छा) महसस


ू करते हैं और कौन-कौनसे
भावों के साथ हम असहज (बरु ा) महसस
ू करते हैं?
(3 अंक)
ख़श
ु ी, गर्व, गुस्सा, स्नेह, घमंड, ईर्ष्या
सहज (अच्छा) असहज (बरु ा)

10. नीचे दिए गए चित्रों को दे खकर बताइए कि इनमें कौनसे काम से बच्चा लम्बे समय तक ख़श
ु रह
पाएगा और क्यों?
(3 अंक)

3
दृष्टिबाधित छात्रों के लिए:

For visually impaired students:

10. ऐसी कोई एक बात लिखिए जो आपको थोड़े समय के लिए खश


ु ी दे ती है और एक ऐसी बात
लिखिए जो आपको लंबे समय के लिए खश
ु ी दे ती है ।

10. Write one thing that makes you happy for a short time and one thing that
makes you happy for a longer time.

You might also like