You are on page 1of 5

Q1- “ताजमहल की सुन्दरता का वर्णन करना बहु त ही कठिन है|”

वाक्य में रे खांकित शब्द है?

a) द्रव्यवाचक संज्ञा b) व्यक्तिवाचक संज्ञा c) भाववाचक संज्ञा d) समुदाय वाचक संज्ञा

Q2- कौन सा महीना 'भाद्रपद' महीने के बाद आता है?

a) श्रावण b) अश्विन c) पौष d) आषाढ़

Q3 - चाँदनी चौक में कौन सी संज्ञा है ?

a) द्रव्यवाचक संज्ञा b) भाववाचक संज्ञा c) व्यक्तिवाचक संज्ञा d) जातिवाचक संज्ञा

Q4 - बचपन, शैशव, देवत्व, मित्रता, अहंकार स्वत्व- ये शब्द कौन सी संज्ञाएँ हैं?

a – जातिवाचक b-पुरुषवाचक C- भाववाचक d- इनमें से कोई नहीं

Q5 - 'साफल्य ' शब्द हैं-

a- भाववाचक संज्ञा b- विशेषण c- सर्वनाम d) क्रिया विशेषण

Q6- अर्थ व्यक्त करने वाली सबसे छोटी इकाई है?

a) शब्द b ) वाक्य c) ध्वनि d) वर्ण

Q7 - रस सिद्धान्त के आदि प्रवर्तक कौन है?

a) भरत मुनि b) भानुदन्त c) विश्वनाथ d) भामह

Q8- भरत के 'रससूत्र' में निम्नलिखित में से किसका उल्ले नहीं है |

a) विभाव b) अनुभाव c) स्थायीभाव d) संचारी भाव

Q9 - वात्सल्य रस का सम्राट किस कवि को कहा जाता है ?

a) सूरदास b-तुलसीदास C- बिहारी d-नंददास

Q10 - वीर रस में इनमें से कौन सो गुण की प्रधानता रहती है ?


a) माधुर्य b) ओज c) प्रसाद d) ये सभी

Q11. इनमें से किसे उज्ज्वल रस या मधुररस भी कहते हैं?

a- भक्ति b- श्रृंगार C- हास्य d-वत्सल

Q12. विभाव के दो प्रकार कौन से हैं?

a- आलम्बन, उद्दीपन b- स्थायी, संचारी C- अनुभाव, स्थायी d - आलम्बन, संचारी

Q13. हृदय में मूल रूप से विद्यमान रहने वाले भावों को क्या संज्ञा दी जाती है?

a-अनुभाव b- विभाव C - स्थायी भाव d - संचारी भाव

Q14. प्रत्येक 'रस' में संचरण करने वाले 'भाव' को क्या कहते हैं ?

a-उद्दीपन b- संचारी C-अनुभाव d-स्थायीभाव


Q15. सात्विक अनुभाव कितने प्रकार के होते हैं?

A.आठ B-सात C- नौ D- दस

Q17. 'यति' का क्या अर्थ है?

a- चरण b - गण c - विराम d-प्रवाह

Q18 - मैं जो नया ग्रन्थ विलोकता हू ँ। भाता मुझे सो नव मित्र सा है ।

देख उसे मैं नित सारवाला । मानो मिला मित्र मुझे पुराना ॥ में कौन सा छन्द है?

A. इन्द्रवत्रा b-बखै c - हरिगीतिका d कुण्ड लिया

Q19 - इनमें से अर्द्धसममात्रिक जाति का छन्द कौन सा है ?

a-कुण्डलिया 6-दोहा रोला d- चौपाई

Q20- जिस छं द में चार चरण और प्रत्येक में चरण में 16 मात्राएँ होती है?

a- दोहा b - सोरठा C- रोला d-चौपाई

Q21 . एक छन्द में अधिकतम कितने चरण होते हैं?

a-चार b-छह C-आठ d-दस

Q22.रहिमन पानी राखिए, बिनु पानी सब सून ।

पानी गए न ऊबरै मोती, मानुष, चून ॥

इन पक्तियों में किस छन्द का प्रयोग हु आ है और कौन सा अलंकार है?


a - दोहा श्ले ष 6 – गीतिका – यमक c चौपाई- श्ले ष d - कवित्त-रूपक

Q23- करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस देश की । हे मातृभमि


ू ! तू सत्य ही, सगुण मूर्ति सर्वेश की
इन पंक्तियों में कौन सा छन्द है ?

a) दोहा b) चौवाई c) -उल्लाला d) गीतिका

Q24"बच्चों के लिए मिठाई लाइए ।" वाक्य में कौन सा कारक है ?

a- अधिकरण कारक b-सम्बन्ध कारक C-सम्प्रदान d अपादान

Q25. अपादान कारक, उत्तम पुरुष, बहु वचन रूप होगा,?

a- मुझसे 6 हमसे C- मुझको a-हमको

Q26-"ठीक समय पर आ जाना " में कौन सा कारक है ?

a- कर्म b-करण C- सम्प्रदान d- अधिकरण

Q27 -"वह मुझसे अलग रहता है।' रे खाकिंत शब्द के आधार पर बताइए

कि यहाँ कौन-सा कारक है?

a-सम्प्रदान b-अपादान C- करण d - अधिकरण

Q28-वाक्य में जिस शब्द से किया के सम्बन्ध का बोध होता उसे क्या कहते हैं ?

a-सम्बन्ध कारक 6-अपादान कारक C-करणकारक d-सम्प्रदान कारक

Q29. - "राम सीता से सुन्दर हैं। " इस वाक्य कौन सा कारक है?

b- अपादान कारल C-सम्प्रदान कारक d- सम्बन्धकारक

Q30. आँखों में पानी, रे खांकित पद में कारक है?

a- कर्ताकारक b- कर्मकारक C- करणकारक d- अधिकरणकारक

Q31 -'तुलसीकृ त' शब्द का समास विग्रह करने पर करक कारक की कौन

सी विभक्ति मिलती है?

a-द्वारा b- का C में d-पर

Q ३२-' स्वर्गारोहण' का सही सन्धि-विच्छे द कौन-सा है ?

a-स्वर्ग + गारोहण b - स्वर्ग + रोहण C - स्व +गारोहण d - स्वर्ग + आरोहव

Q33- सोद्वेश्य का सन्धि विच्छे द है ?

a- सो + वेश्य b-सो + द्वेश्य C-सोद+देश्य d- स + उद्दे श्य

Q34- 'नाविक' सही सन्धि विच्छे द है ?


a – नौ+ विक b- ना + विक c - नौ + इक d - न + आविक

Q35 - 'सूक्ति' का सही सन्धि-विच्छे द है- |

a- सु+उक्ति b - सू+उक्ति c - सूक्त + इ d – सू + क्ति

Q36 - 'तथैव' का सही सन्धि विच्छे द है ?

a- तथा + एव b- तथ + एव C- तथै+एवं-

Q37. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन सन्धि का उदाहरण नहीं है?

a- जगदम्बा 6 विद्यालय C -सन्तोष d-अहंकार

Q38- दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं?

a- सन्धि b- समास c – उपसर्ग d-प्रत्यय

40 - 'शीतर्तु' का सन्धि विच्छे द कौन सा है?

a-शि + रितु b - शिता + रुतु c - शीत + ऋतु d-शित्र + रितु

Q41 भाव-भाषा-बोली-शब्द 'इन चारो में से कितने स्त्रीलिंग शब्द है ?

a–o b-1 C-3 d-2

Q42 - इनमें स्त्रीलिंग शब्द कौन सा है?

a-पर्वत b- ख्याति c- मोती d-पत्थर

Q43) - कौवा के स्त्रीलिंग के निर्धारण के लिए क्या किया जाता है?

a- कौआ के अंत में 'ई' लगाते हैं।

b- कौआ के अंत में 'आनी' लगाते है ।

c- कौआ के अंत में नारी लगाते हैं।

d - का आ के पहले मादा जोड़ते हैं।

Q44. ‘कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है?

a- कवित्री b- कवियित्री C- कवयित्री d- कवयत्री

Q45. निम्नलिखित कवियों में अष्टछाप कवि हैं ?

a-सूरदास b-तुलसीदास c- रहीमदास d- बिहारी लाल

Q46. 'कबीर' का सम्बन्ध किस काव्य धारा से है?

Q- ज्ञानमार्गी निर्गुण भक्ति धारा

b- रामभक्ति धारा

C- प्रेममार्गी सूफी भक्ति धारा

d- कृ ष्ण भक्तिधारा
Q47. 'सूरसागर' किस भाषा की रचना है?

a- अवधी b- बुन्देली c- ब्रज d – छत्तीसगढ़ी

Q48. रामचरितमानस की भाषा क्या है ?

a- अवधी b-ब्रज (-खड़ीबोली . d भोजपुरी

Q49. हिन्दी का पहला पत्र है?

a- उदन्त मार्तण्ड b- इतिहास तिमिरनाशक C- बनारस अखबार d- हरिश्चन्द्र मैगजीन

Q50. हिन्दी दिवस मनाया जाता है?

a - 14 सित. को b -05 सित० को C -02 oct को d-26 जन-को

You might also like