You are on page 1of 10

Practice-Worksheet-2

NAME: ______________________ WKS NO: H7/T1/PWO2


SUBJECT: HINDI CLASS: IX ____ MONTH/WK : AUG /08/2023

TOPIC-अपठित गद्यांश,तुम कब जाओगे अतिथि,स्मृति ,सं धि,उपसर्ग-प्रत्यय

प्रश्न -निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नो के उत्तर लिखिए

प्राकृ तिक सुं दरता हमारे प्रकृ ति का एक अनमोल आभूषण है। यह सबसे सुं दर और चमकीली

तस्वीरों का सं ग्रह है, जिसे हम स्वयं को विश्राम और पुनर्जीवन के लिए समर्पित कर सकते हैं। यह

हमें आनं द, शांति और प्राकृ तिक सादगी की अनुभूति कराती है। प्रकृ ति में हर प्राणी, पौधा,

वनस्पति और तत्व अपनी अद्भुतता के कारण उन्नति का स्त्रोत बन जाते हैं। प्रकृ ति की सुं दरता न

के वल उसकी रं गीनता में है, बल्कि इसकी आदर्श स्थिति, सफाई, शांति और प्रकृ ति के साथी

प्राणियों की विविधता में भी है। वन्य जीवों की छवि और वनस्पतियों की सुं दरता हमें एक दूसरे के

साथ सं तुष्टि और समरसता का अनुभव कराती है। पहाड़ों की ऊँ चाई, नदियों की धारा, सागरों की

लहरें और आकाश में छाया हुआ सूर्य हमें आनं द और आत्मरं जन प्रदान करते हैं। प्रकृ ति की

सुं दरता मनोहारी होने के साथ-साथ मन को भी शांति और स्वस्थ रखने की शक्ति प्रदान करती है।

प्रकृ ति हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अं ग है और हमारी अस्तित्व की सूत्रधार है। प्रकृ ति का महत्व न

के वल हमारे शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए है, बल्कि यह हमारे पूर्ण विकास और प्रगति

के लिए अत्यं त आवश्यक है। प्रकृ ति हमें नयी ऊर्जा और जीवन की शक्ति प्रदान करती है और

हमारे चित्त को शांति और स्थिरता से भर देती है। प्रकृ ति हमें शुद्ध वातावरण देती है जिससे हमारा

स्वास्थ्य अच्छा रहता है और रोगों का सं कट कम होता है। वनों और पर्यावरण की सुरक्षा हमें ताजगी

और प्राकृ तिक सं तुलन की अनुभूति कराती है। पेड़-पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो

ऑक्सीजन को उत्पन्न करते हैं और वायुमं डल को शुद्ध करते हैं। प्रकृ ति हमें जीवन की मूलभूत

आवश्यकताओं की प्रदान करती है जैसे कि खाद्य, जल, और ऊर्जा। प्रकृ ति का महत्व धार्मिक और

आध्यात्मिक उपयोग के अलावा आर्थिक महत्व भी है।


1. प्रकृ ति की सुं दरता का मूल कारण क्या है?
(a) वन्य जीवों की छवि
(b) प्राकृ तिक सादगी
(c) पहाड़ों की ऊँ चाई
(d) नदियों की धारा

(2. प्राकृ तिक सुं दरता हमें कौन-कौन सी भावनाओं का अनुभव कराती है?
(a) आनं द, शांति और प्राकृ तिक सादगी
(b) शक्ति, खुशी और अद्भुतता
(c) प्रेम, समरसता और सत्य
(d) आदर्श स्थिति, सफाई और शांति

3- प्रकृ ति क्या प्रदान करती है?


(a) शांति और स्वस्थ रखने की शक्ति
(b) खाद्य, जल, और ऊर्जा
(c) नयी ऊर्जा और जीवन की शक्ति
(d) ऑक्सीजन और वायुमं डल की शुद्धि

4-प्रकृ ति का महत्व किस क्षेत्र में भी है?


(a) धार्मिक और आध्यात्मिक उपयोग
(b) वातावरण की सुरक्षा
(c) आर्थिक महत्व
(d) शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य

5-पेड़-पौधों की मुख्य भूमिका क्या होती है?


(a) ऑक्सीजन उत्पादन और वायुमं डल की शुद्धि
(b) रोगों का सं कट कम करना
(c) ताजगी और प्राकृ तिक सं तुलन
(d) जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की प्रदान
TOPIC-तुम कब जाओगे अतिथि

प्रश्न - निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर लिखिए

1-लेखक किससे परेशान है?

(a)-अपनी पत्नी से

(b)-अतिथि से

(c)-महँ गाई से

(d)-गर्मी से

2-लेखक के घर में अतिथि को कितने दिन हो गए थे?

(a)-दो

(b)-चार

(c)-चार

(d)-तीन

3-लेखक अतिथि से क्या चाहता है?

(a)-वह लेखक के ही घर में रहे

(b)-एक-दो दिन और रुके

(c)-वह जल्दी चला जाए

(d)-इनमें से कोई नहीं

4-लेखक को अतिथि को देखकर अं तरिक्ष यात्री की याद क्यों आ गई?

(a) अतिथि भी एक अं तरिक्ष यात्री था

(b) अं तरिक्ष यात्री लाखों मील का सफर करके भी इतने दिन अं तरिक्ष में नहीं ठहरता जितना अतिथि उनके

घर में ठहर रहा था

(c) अतिथि अं तरिक्ष में जाने की बातें करता था

(d) लेखक उनको अं तरिक्ष के किस्से सुनाना चाहता था।

5-लेखक का बटु आ अं दर ही अं दर क्यों काँपने लगा?


(a) लेखक के बटु ए में वाइब्रेशन हो रही थी

(b) लेखक के हाथ काँपने के कारण

(c) लेखक का बजट गड़बड़ा गया था।

(d) इनमें से कोई नहीं।

6-अतिथि का देवत्व कब तक सुरक्षित रह सकता है?

(a) अतिथि के अधिक दिन ठहरने पर

(b) अतिथि यदि अधिक समय तक किसी के घर न रुके

(c) यदि अतिथि भेंट लेकर आए

(d) यदि अतिथि पेंइं ग गेस्ट की तरह रहे।

7-‘तुम कब जाओगे अतिथि’ पाठ में लेखक ने कै से लोगों पर व्यं ग्य किया है?

(a) राजनेताओं पर

(b) फिल्म निर्माताओं पर

(c) ऐसे अतिथियों पर जो आकर जाने का नाम नहीं लेते

(d) शिक्षा व्यवस्था पर।

1. लेखक अपने अतिथि को दिखाकर दो दिनों से कौन-सा कार्य कर रहा था और क्यों?


2. बातचीत की उछलती गेंद चर्चा के क्षेत्र के सभी कोनों से टप्पे खाकर फिर सेंटर में आकर चुपचाप पड़ी
हैं – तुम कब जाओगे अतिथि पाठ के आधार पर कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।
3. अतिथि को आया देख लेखक की क्या दशा हुई और क्यों?

TOPIC- स्मृति

1-लेखक कु एँ से चिट्ठी निकालने का काम टाल सकता था, परन्तु उसने ऐसा नहीं किया। ‘स्मृति’ कहानी से
उसके चरित्र की कौन-सी विशेषताएँ उभरकर आती हैं?

2-‘स्मृति’ पाठ को पढ़ने के बाद किन-किन बाल-सुलभ शरारतों के विषय में पता चलता है? अपने विचार
प्रकट कीजिए।
3-कभी-कभी दृढ़ सं कल्प के साथ तैयार की गई योजना भी प्रभावी नहीं हो पाती है। कु एँ से चिट्ठी निकालने
के लिए लेखक द्वारा बनाई गई पूर्व-योजना क्यों सफल नहीं हुई? ‘स्मृति’ पाठ के आधार पर बताइए।

4. ‘स्मृति’ कहानी बाल मनोविज्ञान को किस प्रकार प्रकट करती है? बच्चों के स्वभाव उनके विचारों के
विषय में हमें इससे क्या जानकारी मिलती है?

5. लेखक ने भय, निराशा और उद्वेग के मन में आने तथा माँ की गोद याद आने का वर्णन किस प्रसं ग में
किया है? ‘स्मृति’ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

TOPIC- सं धि

प्रश्न - निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर लिखिए

1 – दो वर्णों के मेल से होनेवाले विकार को कहते हैं

(a) सं धि

(b) समास

(c) उपसर्ग

(d) प्रत्यय

2 – संधि कितने प्रकार के होते हैं?


(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

3 – दयानन्द में प्रयुक्त सं धि का नाम है –

(a) गुण सं धि

(b) दीर्घ सं धि

(c) व्यं जन सं धि

(d) यण सं धि
4 – कपीश में प्रयुक्त सं धि का नाम है –

(a) वृद्धि सं धि

(b) दीर्घ सं धि

(c) यण सं धि

(d) विसर्ग सं धि

5 – सदैव में प्रयुक्त सं धि का नाम है-

(a) व्यं जन सं धि

(b) स्वर सं धि

(c) विसर्ग सं धि

(d) इनमें से कोई नहीं

6 – इनमें कौन स्वर सं धि का उदाहरण है?

(a) सं योग

(b) मनोहर

(c) नमस्कार

(d) पवन

7 – निम्नांकित में से कौन-सा शब्द वृद्धि सं धि का उदाहरण नहीं है ?

(a) सदैव

(b) जलौघ

(c) गुरूपदेश

(d) परमौदार्य

8 – निम्न में से दीर्घ सं धि युक्त पद कौन-सा है ?

(a) महर्षि

(b) देवेन्द्र
(c) सूर्योदय

(d) दैत्यारि

9 – पवित्र में प्रयुक्त सं धि का नाम है –

(a) यण सं धि

(b) गुण सं धि

(c) अयादि सं धि

(d) वृद्धि सं धि

10 – इत्यादि का सही सं धि-विच्छेद है

(a) इत् + यादि

(b) इति + यादि

(c) इत् + आदि

(d) इति + आदि

TOPIC-उपसर्ग -प्रत्यय

प्रश्न - निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर लिखिए

1 ‘प्रत्येक’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -

(a) प

(b) प्रा

(c) प्रति

(d) प्र

2- ‘निर्मल’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -

(a) निस्/निः

(b) नि

(c) निर्
(d) न्र

3-‘उपस्थिति’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -

(a) उ

(b) अप्स

(c) उप

(d) उपस्

4-‘अवलोकन’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -

(a) अ

(b) अव

(c) आ

(d) अव्ल्

5-‘वियोग’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(a) व्

(b) विय

(c) वि

(d) वयद

प्रश्न -निम्नलिखित उपसर्ग के दो -दो उदहारण लिखिए |

उपसर्ग अर्थ उदाहरण

नि नीचे, अभाव

उप समीप
प्रति विरुद्ध

सु अच्छा

आ तक, भर

TOPIC-प्रत्यय
प्रश्न - निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर लिखिए

1- ‘पुराण’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय लगाने पर कौनसा शब्द बनता है?

(a) पुराणिक

(b) पूराणिक

(c) पौरणिक

(d) पौराणिक

2-प्रत्यय क्या है?

(a)जो शब्द के आगे लगता है


(b) जो शब्द के पीछे लगता है

(c) जो शब्द के बीच में लगता है

(d) इनमे से कोई नही

3-'सावधानी' शब्द में कौन सा प्रत्यय है?

(a)नी
(b)धानी
(c)ई
(d)आनी
4-'रसोइया' शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(a) या
(b) आ
(c) रस
(d) इया

6-निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है?

(a) सागर
(b) नगर
(c) अगर-मगर
(d) जादूगर

7-छलिया, पठनीय और कहानी में कौन सा प्रत्यय निहित है?


(a)इया, ईय, आनी
(b)इत, ल, आवट
(c) इला, वाला, ईला
(d)ईला, वाला,इक

8- 'कहावत' शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?


(a) आवत
(b) हावत
(c) वत
(d) कह

You might also like