You are on page 1of 1

न्यायालय : - तहसीलदार

मण्डल :लखनऊ , जनपद :लखनऊ , तहसील :बख्शी का तालाब


कम्प्यूटरीकृ त वाद संख्या:- T2017104639047272
वाद संख्या:- 7272/2017
राके श सिंह बनाम गोपाल गोपाल सहकारी आवास
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता - 2006 , अंतर्गत धारा:- 35
" अंतिम आदेश "
आदेश तिथि:- 25/01/2018

न्यायालय तहसीलदार बख्शी का तालाब, लखनऊ


राके श सिंह................................बनाम...................................गोपाल सहकारी गृह नि0 स0
वाद संख्याः-902/17-18
ज्2017104639047272
अ0धाराः -35 उ0प्र0रा0सं0
ग्रामः -रूदही
निर्णय
प्रस्तुत वाद राके श सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र शेखर सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर, परगना महोना, तहसील बख्शी का
तालाब, जिला लखनऊ द्वारा प्रस्तुत नामान्तरण प्रार्थनापत्र के आधार पर दर्ज किया गया। वाद दर्ज होने के पश्चात्
नियमानुसार इश्तहार जारी किया गया जो बाद तामीला संलग्न पत्रावली है। कोई आपत्ति प्राप्त नही हुई। वादी
द्वारा बैनामा दिनांक 21.11.2017 की पुष्टि में बैनामा की मूल प्रति व उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 एवं उ0प्र0
राजस्व संहिता नियमावली 2016 के उपबन्धो के उल्लंघन न होने का शपथपत्र प्रस्तुत किया गया। लेखपाल ने
अपने बयान में कहा है कि विक्रीत भूमि सीलिंग, भूदान, ग्राम समाज, पट्टा, की नही है। विक्रे ता अनुसूचित जाति
का सदस्य नही है।
पत्रावली का अवलोकन किया गया। पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों से बैनामा की पुष्टि होती है। वाद निर्विवाद है।
वादी के पक्ष में नामान्तरण किये जाने में कोई विधिक बाधा नही है।
आदेश
अतः ग्राम रूदही परगना महोना तहसील बख्शी का तालाब, जिला लखनऊ की खतौनी फसली वर्ष 1422-
1427 की खाता संख्या 227 गाटा संख्या 250/0.2660हे0 में से रकबा 0.01529हे0 ल0प0 से विक्रे ता
गोपाल सहकारी गृह निर्माण समिति लि0 लखनऊ निबन्धन संख्या 3704/03 कार्यालय स्थित बख्शी का तालाब,
लखनऊ द्वारा सचिव श्री राघवेन्द्र प्रताप पाण्डेय पुत्र चन्द्र प्रकाश पाण्डेय का नाम पृथक करके क्रे ता राके श सिंह
पुत्र स्व0 चन्द्र शेखर सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर, परगना महोना, तहसील बख्शी का तालाब, जिला लखनऊ का
नाम जरिए बैनामा सहखातेदार संक्रमणीय भूमिधर दर्ज किया जाये। बाद अमलदरामद पत्रावली दाखिल दफ्तर
हो।
दिनांकः-
(विवेकानन्द मिश्रा)
तहसीलदार बख्शी का तालाब, लखनऊ।
Disclaimer :
उपरोक्त सूचना मात्र सूचनार्थ है तथा राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृ त प्रबन्धन प्रणाली (RCCMS) में उपलब्ध अद्यतन सूचना पर आधारित है , इस
सूचना की कोई विधिक मान्यता नहीं होगी। वास्तविक सूचना की पुष्टि सम्बंधित न्यायलय / न्यायालयों की पत्रावली / पत्रावलियों से की जा सकती है।"

You might also like