You are on page 1of 2

I.

अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रशनों के उत्तर दीजिए 5M

समय बहुत मूल्यवान होता है ,यह बीत जाए तो लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके भी इसे वापिस नहीं लाया जा सकता है । इस संसार मे जिसने भी
समय की कद्र की है उसने सुख के साथ जीवन गुजारा है और जिसने समय की बर्बादी की , वह खुद ही बर्बाद हो गया है समय का मूल्य उस
खिलाड़ी से पूछिए , जो सेकं ड के सौवे हिस्से से पदक चूक गया हो , स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी एक मिनट के विलंब से छू ट जाती है आज कल
तो कई विद्यालयों मे देरी से आने पर विद्यालय मे प्रवेश भी नहीं करने दिया जाता है छात्रों को तो समय का मूल्य और भी अच्छी तरह समझ
लेना चाहिए क्योंकि इस समय की कद्र कर के वे अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते है ।

प्रश्न
1. उपरोक्त गद्यांश मे कीमती किसे माना गया है ?
2. किसने सुख के साथ जीवन गुजारा है ?
3. सेकं ड के सौवे हिस्से से पदक कौन चूक जाता है ?
4. छात्रों को समय की कद्र करने से क्या लाभ होता है ?
5. इस गद्यांश का शीर्षक क्या होगा ?

II. दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए 3M

1. कर 2. उपानह 3. अभिरामा

III. पर्यायवाची शब्द लिखिए 3M

1. कमल 2. आँख 3. पुष्प

IV. नीचे दिए गए वाक्य का भेद लिखिए 3M

1. आपको किससे मिलना है ?


2. धूप मे मत घूमो |
3. मुझे दो दिन का अवकाश दे दीजिए |

V. नीचे दिए गए मुहावरों का अर्थ लिखिए 3M

1. अंगूठा दिखाना
2. आस्तीन का सांप
3. नाच नचाना

VI. संधि -विच्छेद कीजिए 2M

1. कवीन्द्र
2. परीक्षार्थी

VII. निम्नलिखित प्रशनों मे से किन्ही तीन प्रशनों के उत्तर लिखिए 6M

1. तलवार का महत्व होता है म्यान का नहीं , उक्त उदाहरण से कबीर क्या कहना चाहते है ?
2. कबीर घास की निंदा करने से क्यों मना करते है । पढे हुए दोहे के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
3. सुदामा की दीन दशा देखकर श्री कृ ष्ण की क्या मनोदशा हुई अपने शब्दों मे लिखिए ।
4. “पानी परात को हाथ छु ओ नहीं , नैनन के जल सो पग धोए “ पंक्ति मे वर्णित भाव का वर्णन अपने शब्दों मे कीजिए ।

You might also like