You are on page 1of 3

स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कू ल

द्वितीय मासिक परीक्षा 2023-2024 पूर्णांक- 30


नाम -……………………….. कक्षा-आठ समय – 1 घंटा
रोल नंबर-……………………. विषय – हिंदी
दिनांक-

खंड - अ

प्रश्न -1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो - (4)

पेंसिल की कहानी बहुत पुरानी नहीं है। करीब छह सौ वर्ष पहले जर्मनी में ग्रैफाइट की चट्टानें मिली। इसका
कोई टु कड़ा लेकर कागज़ या पत्थर पर लिखा जाता , तो निशान या लकीरे बन जाती। इसके कोई डेढ़ सौ साल
बाद इंग्लैंड में शुद्ध ग्रैफाइट की चट्टानें मिली। पहले गड़रियो को इनका पता चला। वे ग्रैफाइट की चट्टान का
टु कड़ा लेकर अपनी भेड़ो पर निशान लगा देते। इससे उन भेड़ो की अलग से पहचान हो जाती थी।
फ्रांस के निकोलस जेटकांते और ऑस्ट्रेलिया के जोसफ हडथरमुथ ने सबसे पहले पेंसिल
बनाने में कामयाबी हासिल की।
(i) करीब छह सौ साल पहले जर्मनी में किसकी चट्टानें मिली ?
(ii) ग्रैफाइट के टु कड़े से कागज़ या पत्थर पर लिखने से क्या बन जाता है ?
(iii) ग्रैफाइट की शुद्ध चट्टानें सबसे पहले कहा मिली ?
(iv) सबसे पहले पेंसिल बनाने में किसने कामयाबी हासिल की ?
खंड – ख

प्रश्न -2. अनुच्छे द 'स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क ' लिखिए। (6)
या
प्रधानाचार्य जी को फीस माफ़ी हेतु पत्र लिखिए।
खंड -ग
प्रश्न-3 (क) सही कारक चिन्हों से खाली जगह भरिये - (1)
(i) जंगल ....................हिरन ,शेर चीता पाए जाते है।
(ii) मैं कार .................... चला जाऊं गा।
(ख) निम्नलिखित वाक्यो में से सर्वनाम शब्द छाँटिए- (1)
(i) चाय में कु छ पड़ा है।
(ii) वे सब खेल रहें हैं।
(ग) पर्यायवाची शब्द लिखिए। (एक-एक) (1)
धन , मूर्ख
(घ) विलोम शब्द लिखिए - (1)
सज्जन , सरल
(ङ्ग) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए।
(1)
(i) अभिनय करने वाला
(ii) जहाँ पुस्तके रखा हो
(च) अनेकार्थी शब्द लिखिए। (1)
गुरु , घन
(छ) सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ? (1)
(ज) वाक्य के कितने अंग होते हैं ? (1)
खंड - ख
प्रश्न -4. निम्न प्रश्नो के उत्तर दो - (कोई तीन) (6)
(i) स्वर्ग में चारों ओर सन्नाटा क्यों छाया हुआ था ?
(ii) बुआ जी ने सबके लिए क्या बनाया था ?
(iii) ट्यूबवैल पर नहाते हुए किसका पैर फिसल गया था ?
(iv) कवयित्री ऋतुराज को कै से बुला रही है ?
प्रश्न 5 (क) निम्न शब्दों के अर्थ लिखकर वाक्या बनाओ - (2)
उपहार , आपत्ति
(ख) रिक्त स्थान भरो - (2)
(i) मैं नहीं कहलाना चाहता लम्बोदर .................... मैं हड़ताल पर हूँ।
(ii) गांव में एक बड़े मेले का ................. होना था।
(ग) सही उत्तर पर (🗸) लगाइये। (2)
(i) प्यारा बाग़ सना पड़ा है।
खून से रंग से हल्दी से
(ii) नारद जी सबसे पहले किसके पास गए थे ?
दुर्गा माँ के गणेश जी के कृ ष्ण जी के
(iii) बिस्तर से कौन उछल पड़ा था ?
बुआ जी सौरभ छोटी मामी जी
(iv) गर्मी की सारी छु ट्टियाँ व्यतीत हो जाएँगी ?
खाली बैठे बैठे सोचते हुए सोते हुए

You might also like