You are on page 1of 12

पाठ 2- रवींद्र की कलम से

पहेलियाँ

1 लाल चोंच है, हरा शरीर


सब मिट्ठू मिट्ठू कहते हैं 2 काला हूँ मैं और चोंच नुकीली
मिर्ची मुझे खिलाते हैं कर्क श आवाज़ मेरी
बताओ तो कौन हूँ मैं मेहमानों की आने की सूचना देता
सोचो जरा कौन हूँ मैं

3. पूंछ मेरी रंग बिरंगी


सिर पर कलगी मुकु ट जैसी
बारिश में नाचना मेरा काम
सबसे निराली मेरी शान
पहचानो तो कौन हूँ मैं
माइंड मैप
पक्षियों से प्रेम करना दयालु बनो

रवींद्र की कलम से

पक्षियों को आज़ाद पक्षियों की रक्षा करो


रखो
कक्षा कार्य
नए शब्द

1. मोहल्ले 6. पिंजरे

2. होड़ 7. अत्याचार
3. फड़फड़Iती 8. प्राणियों
4. विस्तृत 9. स्वतंत्र

5. मँझली 10. झल्लाई


शब्दार्थ कक्षा कार्य

1. भाते - अच्छे लगते


2. डार - समूह
3. होड़ - मुकाबला
4. विस्तृत - फै ला हुआ
5. मँझली - बड़ी से छोटी, बीच की
6. अत्याचार - ज़ुल्म
7. प्राणियों - जीवों
8. रुआँसा - रोने को होने वाला
कक्षा कार्य
9. स्वतंत्र - आज़ाद
10. अवसर - मौका
11. सहमना - डरना
12. क्रोध - गुस्सा
13. अनुचित - जो ठीक न हो
रिक्त स्थान भरो कक्षा कार्य

1. चिड़ियाँ बंद पिंजरे में चीखती _________________ रहती|


2. मेरी ______________ भाभी को भी चिड़ियाँ पालने का शौक हुआ |
3. भाभी उन पक्षियों पर ____________________ कर रही थी |
4. रवींद्र उन पक्षियों को ____________ करना चाहता था |
5. पक्षियों को आज़ाद कर वह बहुत _____________ हुआ |
गृहकार्य

वाक्य प्रयोग
1. पक्षियों -
2. पिंजरा -
3. अत्याचार -
4. कलम -
प्रश्न उत्तर
प्र 1- मोहल्ले के लड़के छत पर क्या करते थे ?
उ 1- मोहल्ले के लड़के छत पर पतंग उड़ाते थे |

प्र 2- रवींद्र का मन किस कारण दुखी हो जाता था ?


उ 2- रवींद्र का मन रंग बिरंगी चिड़ियों को पिंजरों में चीखते - चिल्लाते, पंख फड़फड़ाते देख दुखी
हो जाता था |
प्र 3- भाभी पड़ोस की औरतों को क्या दिखाकर खुश हो रही थी ?
उ 3- भाभी पड़ोस की औरतों को नया पिंजरा और रंग बिरंगी चिड़ियाँ दिखाकर खुश हो रही थी |

प्र 4 - रवींद्र ने पिंजरे के पक्षियों के साथ क्या किया ?


उ 4 - रवींद्र ने पिंजरे के पक्षियों को उड़ा कर स्वतंत्र कर दिया |
मूल्य परक प्रश्न

प्रश्न - पशु - पक्षियों के साथ हमें कै सा व्यवहार करना चाहिए ?

You might also like