You are on page 1of 5

हिन्दी लेखन की सामान्य गलतियाँ

1- मात्राओ की गलतियाँ

क , का, कि,की कु ,कू ,के, कै ,को,कौ , कं,कः

किसी वर्ण के पहले लगने वाली मात्रा को ‘छोटी मात्रा’ और पीछे लगने वाली मात्रा को ‘बड़ी मात्रा’

कहते हैं

एक बड़ा सरल व साधारण - सा नियम याद रखिए कि जब भी मात्रा शब्द के बीच में आएगी तो वह

छोटी ‘इ’ की होगी किंतु यदि वह शब्द के अ


ं त में आ रही है तो बड़ी ‘ई’ ही होगी। अधिकतर ऐसा ही होता

है।बाक़ी बोल कर अभ्यास करेंगे तो अ


ं तर स्पष्ट हो जाएगा।

उ की मात्रा के शब्द – हिन्दी मात्राएँ

झुकना झुमका दक
ु ान

कुछ दक
ु ान डुगडुगी

पल
ु गुड़ चप

सन
ु जल
ु ाब दम

झम
ु का बल
ु बल
ु चन
ु री
ऊ की मात्रा के शब्द – हिन्दी
मात्राएँ

जत
ू ा चह
ू ा झूला

चन
ू ा झूम राजू

ख़रबज़
ू ा पन
ू म सल
ू ी

आलू तरबज़
ू पतलन

शहतत
ू चीकू फूलदा

2- र की मात्राएँ

1-पादोन: प्र,ग्र ,म्र प्रेम ,नम्रता ,ट्रे न,ड्रिल, ( ट,ठ ,ड ,ढ )


2- रे फ़ : कर्तव्य,आकर्षक ,खर्चीला ,धर्म,आर्यन,कार्य

3- ऋ की मात्रा ( री की आवाज)

पथ्
ृ वी,कृष्ण ,ऋषि

4-कि और की की गलतियाँ

कि ( जब हम दो वाक्यों को जोड़ते हैं ) so that


की ( जब हम of के जैसे लगते है )
कि" का प्रयोग दो वाक्यों को जोड़ने के लिए किया जाता है।
जैसे इंग्लिश में हम ( conjunction) का प्रयोग That के रूप में करते हैं उसी तरह हिन्दी में कि का

प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए:

१)- मैं जानता हू


ँ कि आप एक अच्छे इंसान हैं।

२)-राम ने कहा कि आज वह स्कूल नहीं जाएगा।

३)- मैने अपने दोस्त से कहा कि मुझे घर जाना है।

यहाँ पर दो वाक्यों को जोड़ने के लिए कि का प्रयोग किया गया है।

“मैं जानता हू
ँ ‘’ यह एक वाक्य है,

और “आप एक अच्छे इंसान हैं ‘’ यह दूसरा वाक्य है।

दोनों वाक्यों को जोड़ने का काम कि करता है।

अब हम की के प्रयोग के बारे में जानते हैं।

“की ‘’का प्रयोग किसी वस्तु का संज्ञा या सर्वनाम से संबन्ध को जोड़ने के लिए किया

जाता है ।

जिस तरह इंग्लिश में (Of) का प्रयोग किया जाता है उसी तरह हिन्दी मे की का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण -

१)-यह राम की किताब है।

२)- मीरा सोहन की दोस्त है।

३)- यह उसके जीवन की कहानी है।


5- व्यंजन की गलतियाँ

क (ka ), ख ( kha ), ग (ga ), घ (gha ),


च cha ,छ chha ,ज ja ,झ jha
ट ta, ठ tha ,ड da,ढ dha
त ta ,थ tha ,द da ,ध dha
प pa , फ pha ,ब ,ba ,भ bha

6- स ,श,ष की गलतियाँ

स sa ,श sha ,ष shha

7- है और हैं की गलतियाँ

लड़का खेल रहा है


लड़के खेल रहे हैं
पिताजी जा रहे हैं
बहन आ रही है
बहने आ रही हैं

8- में और मैं की गलतियाँ

में ( in )

मैं (i )

9- हु और हूँ की गलती

हु गलत शब्द होता है हूँ सही शब्द है

10-कुछ शब्द जो हम हमेशा गलत लिखते हैं

क्योंकि ,इसलिए ,चाहिए

11- 'क्यों’ और ‘क्यू


ँ ' के प्रयोग में क्या अ
ं तर होता है ?
ये हिन्दी और उर्दू का अन्तर है।क्यों हिन्दी और क्यू
ं उर्दू।

12- ड, ढ, ड़, ढ़ का प्रयोग व उच्चारण

● · किसी भी शब्द के प्रारं भ में ड़ या ढ़ वर्ण का प्रयोग नहीं होता है । डाल, ढाल, ढाई, अढ़ाई आदि।
● ड के उदाहरण - डाल, डलिया, डकार, डमरु आदि।
● ढ के उदाहरण-ढाल, ढक्कन, ढूँढना, ढाई, ढोलक आदि।
● ड़ के उदाहरण -लड़का, खड़ा, लड़ाई, पड़ा, गड़ा आदि।
● ढ़ के उदाहरण - चढ़ाई, पढ़ाई, कढ़ाई, गाढ़ा आदि।

You might also like