You are on page 1of 6

English Speaking Course Day 1

23 Comments / English Speaking Course / By Spoken English Guru


English Speaking Course Day 1…

इं ग्लिश स्पीकिंग कोर्स का आज पहला दिन है । इसी तरह से आप अगले 90 Days तक इं ग्लिश बोलने के लिए जो
भी कुछ ज़रूरी है , चाहे Grammar हो, चाहे vocabulary, चाहे English Speaking की Practice, या फिर
Conversations, या Story Listening; मैं आपको सब कुछ सिखाऊँगा। मैं सिखाने की कसम खायी है , आप
सिखने की खा लीजिए। कोई हमें रोक नहीं सकता। आईए शुरूआत करें –

आज Day 1 पे मैं आपसे कहूँ गा कि आज के बाद आप कुछ English के छोटे -2 sentences बोलने की
शुरूआत करें गे। जैसे –
जब आप सुबह उठें गे तो उठते ही आपको अपने मुँह से सबसे पहला sentence बोलना है –
I’ve got up now. (I’ve – आयव)
अब मैं उठ चुका हूँ ।
(Ab main uth chuka hoon.)

ऐसा सिर्फ एक दिन नही ं बल्कि हर रोज़ करना है , तभी तो इं ग्लिश आपकी ज़ुबान पे फिट होगी।
बैड (बिस्तर) से उतरते वक्त आपको बोलना है -
I’m getting off the bed. (I’m- आयम)
मैं बिस्तर से उतर रहा हूँ ।
(Main bistar se utar raha hoon.)
बैड से उतरने के बाद आप अपनी स्लिपर्स (चप्पलें ) ढू ं ढते वक्त आपको बोलना है -
Where are my slippers? {slippers(स्लिपर्स)-चप्पलें}
मेरी चप्पलें कहाँ हैं ?
(Meri chappalen kahaan hain?)
इसके बाद आप अपनी चप्पलें पहनते हैं तो आपको बोलना है -
I put on the slippers now.
मैंने अब चप्पलें पहनता हूँ ।
(Maine ab chappalen pahan leen.)
अब आप घड़ी में टाइम दे खते हैं तो आपको बोलना है -
What’s the time right now?
इस समय क्या टाइम हो रहा है ?
(Is samay kya time ho raha hai?)
मान लीजिए 6 बजकर 42 मिनट हो रहे हैं तो आपको बोलना है -
It’s 6:42.
इट् स 6:42.
टाइम की शुरुआत हमेशा It’s के साथ करनी है । (It’s = It is)
जब आप इन सेंटेंस को बोलेंगे तो कोई व्यक्ति हो सकता है आपको टोके कि –
क्यों बड़बड़ा रहे हो?
Why are you mumbling right now?
(Mumbling का मतलब होता है  बड़बड़ाना)
तो आपको ये बस ये sentence रट लेना है –
Actually, I’m learning English nowadays, so Sir has told me to mumble like this.
दरअसल, आजकल मैं अंग्रेज़ी सीख रहा हूँ , इसलिए सर ने मुझे इस तरह बड़बड़ाने को कहा है –
(Darasal, aajkal main angrezi seekh raha hoon, isliye sir ne mujhe is tarah badbadaane ko kaha
hai.)
अगर वो न समझ पाये इं ग्लिश, तब आप हिन्दी में समझा दीजिए। पर कभी रूकना नही ं है , जो बिना
किसी की परवाह किये आगे बढ़ते हैं , वही सफल होते हैं । 
मान लीजिए आप उठने के बाद दौड़ने / जॉगिंग करने या टहलने जाते हैं तो आपको कहना है –
I go for running now. / I go for jogging now. / I go for walk a now. /
मैं अब दौड़ने जाता हूँ । / मैं अब जॉगिंग के लिए जाता हूँ । / मैं अब टहलने जाता हूँ । /
(Main ab daudane jaata hoon. / main ab jogging ke liye jaata hoon. / main ab tahalane jata
hoon. )
इस बात को आप advance English में कुछ ऐसे भी बोल सकते हैं –
Let me go for running now. / Let me go for jogging now. / Let me go for a walk now.
या फिर आप ज़िम जाते हैं , किसी destination पर जाते हैं तो to का यूज़ कर लेंगे। जैसे –
I go to gym now. / I go to the park now. / I go to Sumit’s home now.
मैं अब जिम जाता हूँ । / मैं अब पार्क जाता हूँ । / मैं अब सुमित के घर जाता हूँ ।
(Main ab gym jata hoon . / Main ab park jata hoon. / Main ab Sumit ke ghar jata hoon.)
जब भी कभी आप ब्रश करने जायें तो आपको कहना है –
I brush my teeth now.
मैं अब अपने दाँ त ब्रश करता हूँ ।
(Main ab apne daant brush karta hoon.)
जैसे ही आपने अपने ब्रश को उठाया तो आपको कहना है -
Here is the brush.
ये रहा ब्रश।
(Ye raha brush.)
फिर आपने पेस्ट उठाया तो आपको कहना है -
Here is the paste.
ये रहा पेस्ट।
(Ye raha paste.)
जब आप पेस्ट को ब्रश के ऊपर डालेंगे तो आपको कहना है -
I put the paste on the brush and start.
मैं पेस्ट को ब्रश पर डालता हूँ और शुरू करता हूँ ।
(Maine paste ko brush par dalta hoon aur shuru karta hoon.)
जब आप ब्रश कर लेंगे तो उसके बाद आप अपना मुहँ धोते हो तो आपको कहना है -
I rinse my mouth now.
मैं अब अपना मुँह धोता हूँ ।
(Main ab apna munh dhota hoon.)
अब आपको ब्रश करने में कितना समय लगा?
मान लीजिए आपको 3 मिनट लगा तो आपको कहना है -
I took 3 minutes to brush my teeth.
मुझे अपने दाँ त ब्रश करने में 3 मिनट लगे।
(Mujhe apne daant brush karne mein 3 minute lage.)
जब कभी भी आप अपने चहरे पर फेसवॉश करें तो आपको कहना है -
I wash my face now with clean water / facewash.
मैं अब अपना चेहरा साफ पानी / फेसवॉश से धोता हूँ ।
(Main ab apna chehara saaf paani / facewash se dhota hoon .)
मान लीजिए आप अपने चहरे पर स्क्रब लगाते हैं । तो कहिए-
I apply scrub on my face today.
मैं आज अपने चेहरे पर स्क्रब लगाता हूँ ।
(Main aaj apne chehare par scrub lagata hoon.)
अब आप नहाने जाते हैं तो आपको कहना है -
I take a bath now.
मैं अब नहाता हूँ ।
(Main ab nahaata hoon.)
और जब आप बाथरूम के अंदर जा रहे हैं तो आपको कहना है -
I am going to bathroom.
मैं बाथरूम में जा रहा हूँ ।
(Main ab bathroom me jaa raha hoon.)
बाथरूम के अंदर जाने के बाद आप दरवाजे में कुंडी लगाते हो तो आपको कहना है -
I bolt the door.
मैं दरवाजे को कुन्डी लगाता हूँ ।
(Main daravaaje ko kundi lagata hoon.)
नोट – अगर आप दरवाजे को बंद करते हो तो आप Close कह सकते हैं और अगर आप दरवाजे पर कंु डी लगाते
हैं तो आप bolt कह सकते हैं ।
अब आप नहाना शुरु कर चुके हैं तो आपको कहना है -
I have started bathing.  (bathing – बेदिंग)
मैंने नहाना शुरू कर दिया है ।
(Maine nahaana shuru kar diya hai.)
(bathe एक क्रिया है जिसका मतलब है  नहाना।)
जब आप अपने शरीर पर साबुन लगा रहे हैं तो आपको कहना है –
I am applying soap on my body now. {soap(सोप)– साबुन}
मैं अब अपने शरीर पर साबुन लगा रहा हूँ ।
(Main ab apne shareer par sabun laga raha hoon.)
अगर आज आप अपने बालों में शैम्पू लगा रहे हैं तो आपको कहना है -
I am applying shampoo on my hair today.
मैं आज अपने बालों में शैम्पू लगा रहा हूँ ।
(Main aaj apne baalon mein shampoo laga raha hoon.)
अब आप अपने बालों को धोते हो तो आपको कहना है –
I rinse off my body and hair now.
मैं अब अपने शरीर और बालों को धोता हूँ ।
(Main ab apne shareer aur baalon ko dhota hoon.)
हो सकता है आज आपने अपने बाल नहीं धोये शैम्पू से, सिर्फ body पे साबुन लगाया तो आपको कहना है -
I rinse off my body now.
मैं अब अपने शरीर को धोता हूँ ।
(Main ab apne shareer ko dhota hoon.)

जब आप नहा गये और अपने हाथ में तौलिया लेते हैं । तो आपको कहना है -
I have a towel in my right hand and its color is blue.
मेरे दाहिने हाथ में एक तौलिया है और उसका रं ग नीला है ।
(Mere right hand me ek tauliya hai aur uska rang neela hai.)
अब आप अपनी बॉडी को पोछें गे तो आपको कहना है -
I dry my body with this towel now.
मैं अब इस तौलिये से अपने शरीर को सुखाता हूँ ।
(Main ab is tauliye se apne shareer ko sukhata hoon.)
जब भी आप नल को बंद करें तो आपको कहना है -
I turn off the tap.
मैं नल बंद कर दे ता हूँ ।
(Main nal band kar deta hoon.)
जब भी आप नल खोलें तो आपको कहना है -
I turn on the tap.
मैं नल चालू करता हूँ ।
(Main nal chaloo karta hoon.)
जब भी आप सुबह उठें तो आपको सबको गुड मॉर्निंग कहना है । इसी तरह, दोपहर, शाम को या रात में विदा लेते
वक्त –
Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.
गुड मॉर्निंग । / गुड आफ्टनून । / गुड इवनिंग । / गुड नाइट ।
(Good  morning. / Good afternoon. / Good evening. / Good night.)
अगर आप किसी व्यक्ति से दिन के 12 बज़े से शाम के 4 बज़े तक मिलते हैं तो आपको कहना है –
Good afternoon. (गुड आफ्टरनून।)
अगर आप किसी व्यक्ति से 4 बज़े के बाद जब भी मिलते हैं और सोने जाने तक तो आपको कहना है -
Good evening. (गुड इवनिंग।)
जब आप किसी व्यक्ति को आखिरकार शाम या रात को अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है -
Good night. (गुड नाइट।)
अगर सुबह या दोपहर में अलविदा कह रहे हैं तो आपको कहना है -
Good bye. (गुड बाय।)
जब भी आप अपने फोन को उठायें व्हाट् सएप / फेसबुक / इं स्टाग्राम दे खने के लिए तो आपको ये बोलना है -
I check my WhatsApp / Facebook / Instagram.
मैं अपना व्हाट् सएप / फेसबुक / इं स्टाग्राम चैक करता हूँ ।
(Main apna whatsapp / facebbok / instagram check karta hoon.)
जब भी हम किसी से मिलते हैं या फोन पर बात करते हैं तो आपको कहना है -
How are you? or How are you doing? or What’s up?
क्या हाल है ? या आपके क्या हाल-चाल हैं ? या क्या चल रहा है ?
(Kya haal hai? / Aapke kya haal-chal hai? / Kya chal raha hai?)
मान लीजिए वो आप से पूछे कि आप कैसे हैं  तो आप reply करें -
I am fine. What about you?
मैं ठीक हूँ । आप बताइए?
(Main theek hoon. Aap bataiye?)
मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कहना चाहते हैं – “हाँ , ये बात तो सही है ।” तो आपको
कहना है –
True. या You are right.
मान लीजिए आपको कोई कुछ बता रहा है और आप कह रहे हैं  अच्छा तो आपको कहना है -
Ok. / Alright. / I see.
अच्छा। / ठीक है । / समझा।
(Acha. / Theek hai. / Samjha.)
अबसे आपको अच्छा कहने के बजाय हमेशा Ok. / Alright. / I see. की ही आदत डालनी है ।
मान लीजिए हमें कोई कुछ बता रहा है और हम चौंक कर कहते हैं  “सच में ?” तो उसके लिए आप अब से कहें गे-
Really? / Is it?
सच में ?
(Sach mein?)
एक महत्वपूर्ण बात –
किसी भी सेंटेंस की शुरुआत आप “Well” से कर सकते हैं । आपने अक्सर इस बात को दे खा भी होगा।
मान लीजिए आपसे कोई पूछे अरे तूने B.Com में एड् मिशन लिया था उसका क्या हुआ? और आपको कुछ बताना
है तो आप शुरुआत Well से कर सकते हैं - Well, एड् मिशन तो लिया था पर मुझसे पढ़ाई नही ं हो पाई।
सेंटेंस में Well का यूज़ करने से आपको सेंटेंस को सोचकर बोलने के लिए थोड़ा ज़्यादा समय मिल जाता है ।
इसी तरह,
अगर किसी ने आपसे कहा कि उसे कुछ करना या कोई चीज़ पसन्द है । और आप कहना चाहते हैं कि मुझे भी।
तो “भी” के sense के लिए आप even का use ज़रूर करिए।
जैसे मैंने आपसे बोला मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है । और आप कहना चाहते हैं – मुझे “भी” बहुत पसंद
है । तो आप सेंटेंस को Even से शुरु कर सकते हैं । जैसे – Even मुझे भी बहुत पसंद है ।
जहाँ पर भी आप सेंटेंस को भी के सेंस में बोल रहे हो वहाँ पर आपको Even का यूज़ करना है ।
जैसे मान लीजिए पापा जी ने आपको बुलाया और आपको कहना है – हाँ । तो हाँ कहने के बजाय क्यों न हम ऐसे
कहें – Yes. / Yeah. इससे हमारे आम बोलचाल में इं ग्लिश का प्रयोग बढ़े गा।
जैसे किसी ने आपसे कहा, आपने तो उसे कॉल ही नहीं किया पक्का आपके मन में कुछ बात है और आप कहना
चाहते हैं – ऐसा कुछ नहीं। (Aisa kuch nahi.)
तो इस बात को आप इं ग्लिश में कहिए – Nothing as such.
आपको जब किसी को कहना है  क्या हुआ? तो बजाय इसके आप इं ग्लिश में कहिए –
What happened? / What’s wrong? / Any problem?
अगर कोई व्यक्ति आपको परे शान दिखता है , तो आप उसे पूछते हो – तुम ठीक हो? तो आप इं ग्लिश में पूछिए
– Are you ok?
जब भी आपको दरअसल बोलना हो आप हमेशा Actually का यूज़ करिए।
जैसे– “दरअसल मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“
तो आप दरअसल के लिए इं ग्लिश का प्रयोग करिए –
Actually, मैं वहाँ गया था तब जाकर मुझे उस बात का पता लगा।“
बिल्कुल इसी तरह –

जब भी आपको वैसे तो बोलना हो आप हमेशा Although का यूज़ करें गे।


जब भी आपको खैर छोड़ो बोलना हो आप हमेशा Anyway का यूज़ करिए।
मान लीजिए आपको किसी ने फ़ोन किया और आपको समझ नहीं आया की उसने क्या बोला तो “क्या
बोला आपने” कहने के बजाए आप हमेशा Excuse me. या Pardon. या Sorry का यूज़ करिए।
जब भी आपको किसी को बधाई दे नी हो तो आप हमेशा Congratulations! का यूज़ करें गे।
Congratulations!/Congrats.
बधाई हो!
(Badhaee ho!)
अगर किसी ने बहुत अच्छा काम कर दिया तो कह सकते हैं -
Keep it up! / Well done!
बहुत अच्छा!
(Bahut acha!
जब भी आप ब्रेकफास्ट/ रात का खाना / दोपहर का खाना / जूस / फल / पानी पीने या लेने की शुरुआत करने
वाले हो तो आपको कहना चाहिए –
I take breakfast / dinner / lunch / juice / fruits / water.
जब भी आप ब्रेकफास्ट /रात का खाना/दोपहर का खाना/प्याज/सब्जी/चावल/दाल/चपाती खा रहे हैं तो आप
हमेशा ऐसे बोलिए-
I am having breakfast / dinner / lunch / onion / vegetable / rice / pulse / chapatis.
Having की जगह पर आप taking भी कह सकते हैं । या फिर खाने के लिए eating और पीने के लिए drinking.
लेकिन having कहना ज़्यादा बेहतर है ।
जब भी आपको कहना होगा तो मैं क्या करुँ? / तो फिर? आप हमेशा ऐसे बोलिए- Then what?
जैसे- किसी ने आपसे कहा – मेरे पास 5 लाख रुपये हैं और आपने कहना चाहते हैं – तो मैं क्या करुँ? या  तो
फिर?
तब आप कहिए – Then what?
कोई चीज़ है जो आपको समझ में नहीं आ रही और आप कहना चाहते हैं – यह कैसे करना है ? तो आप हमेशा
ऐसे बोलिए – How to do it?
अगर आपको साबुन नहीं मिल रहा है या कोई भी चीज नहीं मिल रही है तो आप ऐसे बोलिए –
Where is the soap?
इसी तरह से , साबुन की जगह कोई भी चीज़ हो सकती है ।
अगर आपको अपनी कोई चीज़ नहीं मिल रही है तो आप my का यूज़ कर सकते हैं -
जैसे – मेरा मोबाइल कहाँ है ? आप ऐसे बोलिए –
Where is my mobile?
जब भी आप शीशे में खुद को दे ख रहे हों तो आपको हमेशा इस तरह से बोलना है –
I am looking at the mirror.
मैं शीशे को दे ख रहा हूँ ।
(Main seese ko dekh raha hoon.)
जब भी आप अपने बालों में कंघी कर रहे हों तो आपको इस तरह से बोलना है –
I am combing my hair.
मैं अपने बालों में कंघी कर रहा हूँ ।
(Main apne baalon mein kanghi kar raha hoon.)
{comb(कोम) – कंघी या कंघी करना}
मान लीजिए कोई झगड़ा हो रहा है और आप कह रहे हैं – छोड़ो इस बात को। तो आपको इस तरह से बोलना है
– Leave it. / let it be
अगर आप किसी को कॉल या मैसेज कर रहे हैं तो आप इस तरह से बोल सकते हैं ।
मैं आपको 10:40 पर call/text करू ँ गा।
I’ll call / text you at 10.40.
मैं आपको सोमवार को कॉल / टे क्स्ट करू ँ गा।
I’ll call / text you on Monday.

नोट – हमेशा टाइम के साथ at का यूज़ होता है । और Day के साथ on का यूज़ होता है ।)


मैं आपको आज/ कल/ परसों/ अगले सप्ताह/ अगले महीने कॉल/मैसेज करू ँ गा।
I’ll call/ text you today/ tomorrow/ day after tomorrow/ next week/ next month.
कई बार हम अपने दोस्तों को बोलते हैं – पागल है क्या? तो आपको इं ग्लिश में इस तरह से बोलना चाहिए – Are
you mad or what?

You might also like