You are on page 1of 1

Newspaper Report :

{Hindi}

17 मार्च, 2023: जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज में साहित्यिक क्लब


(litc club) द्वारा “कौनक्वर द पोडियम: द डिबेट कॉमप्‌ टिशन्‌ ”्‌ का
आयोजन दोपहर 3:00 बजे से किया गया| कार्यक्रम में विभिन्न
जागरूकता फैलाने वाले विषयों पर सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने
विचार प्रस्तुत किए| भाषा की कोई बाधा नहीं थी, ‘इस रिजर्वेशन फॉर
ू ेन जस्टिफाइड’, ‘यप
वम ू ीआई: द सोर्स ऑफ ब्लैक मनी इन इंडिया’ जैसे
इत्यादि अन्य विषय चुने गए थे| कार्यक्रम की तारतम्यता में , जब सभी
ने अपने-अपने विचार प्रस्तत
ु कर लिए, तत्पश्चात खंडन दौर (रीबटल
राउं ड) से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक समाप्ति की ओर लाया गया|
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनुभवा महे श्वरी (विभागाध्यक्ष - रसायन विज्ञान
विभाग), सहायक प्राध्यापक अविता जैन फुसकेले (आईटी विभाग)
उपस्थित रहे | कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापक अविता जैन
फुसकेले का विशेष योगदान रहा; साथ ही अंत में उन्होंने सभी
प्रतिभागियों की प्रशंसा कर अपने विचार प्रस्तुत किए और लिट्सी
क्लब की जिम्मेदारी लेने की आधिकारिक घोषणा की|

You might also like