You are on page 1of 13

UPPCS MAINS PAPER GS- III

2018 - 125 WORDS (08 MARKS)

1 वैश्वीकरण के कारण भारत में औद्योगिक विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the effects of globalization on industrial development in India

2. नीति आयोग द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय ऊर्जा नीति 2017 के परिपेक्ष्य में, नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतो द्वारा
ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्यों का वर्णन कीजिए।
Describe the targets of energy generation through renewable energy sources
in accordance with National Energy Policy 2017 drafted by NITI Aayog.

13. भारत में सतत विकास लक्ष्यों के प्रयास पर प्रकाश डालिए ।


Throw light on the Pursuit of Sustainable Development Goals (SDGs) in India

4. प्रधानमंत्री किसान सम्पदा (SAMPADA) योजना क्या है? इसके उद्देश्यों एवं प्रावधानों का उल्लेख
कीजिए।
What is Pradhanmantri Kisan Sampada (SAMPADA) Yojana ? Mention its
objectives and provisions

5 भारतीय कृ षि मेशिन' कात्पर्य क्या है? इसके उद्देश्यों की करें।


What is meant by Technology Mission in Indian agriculture? Discuss its
objectives

6. साइबर सुरक्षा विज्ञान क्या है? इसका महत्व बताएं।


What is Cyber Security Science ? Mention its importance

7. जे प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग जिन क्षेत्रों में हो रहे हैं उनकी चर्चा कीजिए।
Discuss the fields in which the application of biotechnology are being done

8. वामपंथी उग्रवादी विचारधारा से प्रभावित नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक संवृद्धि की मुख्यधारा में
आने की सुधारक रणनीतियों पर चर्चा करें।
Discuss the corrective strategies needed to win the Left Wing Extremism
(LWE) doctrine affected citizens back into the mainstream of social and
economic growth

9. भारत की राष्ट्रीय रक्षा परिषद् पर प्रकाश डालें।


Elaborate on the National Defence Council of India

10 रक्षा क्षेत्र में पीपीपी माडल क्या है?


What is the Public Private Partnership Model in defence?

[1]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2018 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रमुख प्रावधानों का परीक्षण कीजिए। इसके क्रियान्वयन की प्रस्थिति का उल्लेख करें।
Examine the major provisions of U P Skill Development Mission Mention the status of its
implementation.

12 " आर्थिक विकास और कार्बन उत्सर्जन के बीच सन्तुलन की समस्या" पर टिप्पणी लिखिए।
Write a note on "Problem of Equilibrium between Economic Development and Carbon
Emission.

13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधानों का उल्लेख करें। खाद्य सुरक्षा करने हेतु किन सुधारों की आवश्यकता
है, समझाइए ।
Discuss the provisions of National Food Security Act, 2013 What reforms are required to
strengthen the food security? Explain.

14. सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उपक्रम भारत में आर्थिक संवृद्धि तथा रोजगार संवर्धन के वाहक है" इस कथन का परीक्षण कीजिए ।
Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs) are the drivers of economic growth and
employment proliferation in India Examine this statement

15 उत्तरप्रदेश के आर्थिक विकास में अन्तर क्षेत्रीय असमानताओं को स्पष्ट कीजिए तथा पिछड़े क्षेत्रों के विकास में बाधक कारकों
का उल्लेख करें।
Explain the inter-regional disparities in economic development of Uttar Pradesh and
discuss the factors acting as obstacles in the development of backward regions,

16 प्रौद्योगिकी सूचना पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC) क्या है, इसका जनादेश बताये। आईटी क्षेत्र में 2020 तक
भारत में आनेवाली प्रौद्योगिकियों को सूचीबद्ध करें।
What is TIFAC (Technology Information Forecasting and Assessment Council). give its
mandate. Enlist the upcoming technologies in India by 2020 in IT sector

17. प्रौद्योगिकी विजन दस्तावेज 2035 के चिह्नित क्षेत्र, लक्ष्य एवं भारतीय नागरिकों को उपलब्ध विशेषाधिकारों का उल्लेख
कीजिए।
Mention the earmarked fields, aim and special powers provided to Indian citizens in
Technology Vision Document 2035.

18. वैश्वीकरण के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों की विवेचना कीजिए ।


Discuss the challenges of National Security in the age of Globalization.

19. भारत में के न्द्र, राज्य तथा जनपद स्तरों पर आपदा प्रबन्धन की विवेचना कीजिए ।
Discuss the disaster management in India at the Centre, State and District levels

20. वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था के लिए चुनौतियों तथा उनके समाधान पर टिप्पणी कीजिए।
Write a note on the challenges and their solutions for Law and Order in Uttar
Pradesh at the present time.

[2]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2019 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. राष्ट्रीय शक्ति की वृद्धि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका उदाहरण साहत समझाइए |
Explain with examples the role of science and technology in enhancing national
power.

2. आंतरिक सुरक्षा के प्रति खतरे के रूप में भ्रष्टाचार का विवेचना कीजिए।


Analyse corruption as a threat to internal security.

3. भारतीय संसद के 'सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून की आलोचना राज्यों द्वारा इसकी कठोरता एवं कभी-
कभी असंवैधानिकता के लिए की जाती रही है। विवेचना कीजिए।
'Armed Forces Special Powers Act' of the Parliament of India has come under
criticism by the States as being draconian and sometimes as un-constitutional
Examine analytically.

4. 'समावेशी विकास' से आप क्या समझते हैं ? भारत में असमानताओं एवं गरीबी को कम करने में समावेशी
विकास किस प्रकार सहायक है ? समझाइए ।
What do you mean by 'Inclusive Growth? How inclusive growth is helpful in
reducing poverty and inequalities in india? Explain.

5. लघु एवं सीमान्त किसानों पर हरित क्रांति के प्रभावों की व्याख्या करें।


Explain the impact of green revolution on small and marginal farmers.

6.भारत में निर्धनता की माप कै से की जाती है ? भारत में ग्रामीण निर्धनता दूर करने के लिए उठाये गये कदमों का
वर्णन कीजिए।
Discuss how poverty is measured in India. Examine the steps taken to overcome
the rural poverty in India.

7. भारत में औद्योगिक रुग्णता के क्या कारण हैं ? इस समस्या को दूर करने के लिए उचित सुझाव दीजिए।
What are the causes of industrial sickness in India ? Give suitable suggestions to
overcome the problem.

8. भारत में ऊर्जा संकट के कारणों की विवेचना कीजिए।


Discuss the causes of energy crisis in India.

9. जैव-विविधता को परिभाषित कीजिए। ट्रॉपिकल (उष्ण जलवायु) देश जैव-विविधता समृद्ध होते हैं ? समझाइए
Define Biodiversity. Why are tropical countries rich in biodiversity Explain.

10. 'डिजिटल अधिकार' क्या होते हैं ? इनके उद्देश्यों की विवेचना कीजिए ।
What are 'digital rights' ? Discuss their objectives.

[3]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2019 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. "विगत दो दशकों में अनियंत्रित ढंग से बढ़े अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से विश्वशांति को गंभीर खतरा पैदा हो गया है । इससे
निबटने के लिए प्रत्येक राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर एक साथ मिलकर लड़ना होगा।" इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
"With unbridled escalation in the international terrorism activities during the past two
decades a grave threat looms large before world peace. Every nation has to join hand in
the global fight unto the last against it." Explain this statement.

12. "नाभिकीय भयादोहन (परमाणु निरोध) भीषण नरसंहार वाले आणविक हथियारों के प्रतिकार का एकमात्र कारगर उपाय
है।" इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
"Nuclear deterrance is the only effective alternative to counter the deadly genocidal
nuclear weapons." Analytically explain this statement.

13. "सोशल मीडिया को राष्ट्रीय सुरक्षा संवर्धन के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है ?"
समझाइए ।
"How far social media can be utilized as a significant tool in strengthening national
security ?" Explain.

14. नयी औद्योगिक नीति में 'नया' क्या है ? इस संदर्भ में नयी औद्योगिक नीति की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए और
औद्योगिक विकास पर इसके प्रभाव की व्याख्या कीजिए ।
What is 'new' in New Industrial Policy ? In this context, state the features of new
industrial policy and explain its effects on the industrial growth.

15. विवेचना करें कि भारत में समानता के साथ आर्थिक संवृद्धि एवं न्यायपूर्ण वितरण की नीति समावेशी विकास के लक्ष्यों को
पूरा करने में किस हद तक सहायक रही हैं ?
Discuss as to what extent the policy of economic growth with equality and distributive
justice has been successful in the fulfilment of the objectives of inclusive growth in India.

16. उत्तर प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारी के मुद्दे की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए ।
Critically explain the issue of educated unemployment in U.P.

17. भारत में खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों की व्याख्या कीजिए। उन्हें कै से दूर किया जा सकता है ? समझाइए |
Explain the challenges of food security in india. How can they be removed? Explain.

18. भारत में कृ षि विपणन सुधारों का संक्षिप्त मूल्यांकन कीजिए। क्या वे समुचित हैं ?
Evaluate in brief the agriculture marketing reforms in India. Are they adequate?

19. क्लाउड कम्प्यूटिंग से क्या अभिप्राय है? क्लाउड कम्प्यूटिंग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर प्रकाश डालिए एवं
उसके लाभों को सूचीबद्ध कीजिए ।
What is cloud computing? Show light on the services rendered by cloud computing and
enlist its advantages.

20. 'प्रौद्योगिकी स्थानांतरण' से आप क्या समझते हैं ? यह जटिल प्रौद्योगिकी के प्रसार में कै से सहायक हो सकती है ?
समझाइए।
What do you mean by "Technology Transfer'? How far this can be useful in disseminating
complex technology? Explain.

[4]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2020 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में "किसी को पीछे न छोड़ना से आप क्या समझते हैं ?
What do you understand by "leaving no one behind" with reference to
sustainable development goals?

2. नीति आयोग के क्या लक्ष्य हैं ? इसके तीन वर्षीय कार्य योजना को समझाइये |
What are the objectives of NITI Aayog? Explain its three years action plan.

3. भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विकसित देशों की गति के साथ नहीं बढ़ा है। इसकी व्याख्या
कीजिए। "Indian food processing industry has not grown with the pace of
developed countries." Discuss it.

4. उत्तर प्रदेश के लघु उद्योगों को समझाइये तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इसके योगदान को रेखांकित
कीजिए। Explain the small scale industries of Uttar Pradesh and discuss its
role in the economy of the province.

5. भारत में कृ षि उत्पादकता में कमी के क्या कारण हैं ?


What are the causes of low agricultural productivity in India?

6. एस-सी.एन. जी. क्या है ? इसका विभिन्न उपयोग बताइये।


What is 'S-CNG' ? Describe its different uses.

7. वन्य जीवों के संरक्षण की चुनौतियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।


Critically examine the challenges of conservation of wild life.

8. नार्को आतंकवाद भारत की आन्तरिक सुरक्षा के लिये खतरा है। इसकी विवेचना कीजिये ।
'Narco Terrorism is a threat to India's internal security. Discuss it.

9. मनी लॉन्डिंग एवं मानव तस्करी' की गैर-परम्परागत सुरक्षा चुनौतियों के रूप में समीक्षा कीजिए ।
Analyse 'Money Laundering' and 'Human Trafficking' as a non-traditional
security challenges.

10. भारत के सुरक्षा परिदृश्य में 'रिवोलूशन इन मिलिट्री अफे यर्स क्या है?
What is 'Revolution in Military Affairs (RMA)' in security perspective of
India ?

[5]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2020 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. व्यापार, रोजगार, विशेषकर महिला रोजगार, आय और सम्पत्ति वितरण की समानता आदि पर वैश्वीकरण
के प्रभाव की विवेचना कीजिए।
Discuss the impact of globalisation on trade Employment particularly women
employment, equality of income and wealth distribution etc.

12. उत्तर प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं उसकी भूमिका को समझाइये।
Explain the welfare schemes of Uttar Pradesh Government and its role.

13. भारत में गरीबी और असमानता को कम करने में प्रमुख चुनौतियाँ क्या है?
What are the major challenges in reducing poverty and inequality in India?

14. 'गरीबी की रेखा' से क्या अभिप्राय है ? भारत में 'गरीबी निवारण' के लिए चालू किये गये कार्यक्रम
समझाइये | What is meant by "Line of Poverty'? Explain the 'Poverty Alleviation'
Programme of India.

15. राष्ट्रीय विनिर्माण नीति के उद्देश्य क्या हैं? 'मेक इन इण्डिया' तथा 'स्टार्ट अप इण्डिया' का आलोचनात्मक
मूल्यांकन कीजिए।What are objectives of National Manufacturing Policy? Critically
examine the 'Make in India' and 'Start up India:

16. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार नीति- 2020 की व्याख्या कीजिए ।


Explain Science, Technology and Innovation Policy-2020.

17. भारत में नक्सलवाद का सामना करने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को समझाइये ।
Explain the steps taken by the government to counter Naxalism in India.

18. नाभिकीय प्रसार के मुद्दों एवं विद्यमान नियन्त्रण तन्त्र का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिये ।
Describe in detail the issues of nuclear proliferation and existing control
mechanism.

19. 'भारत के उच्चतर रक्षा संगठन' को समझाइये ।


Explain the 'Higher Defence Organisation of India.

20. वर्तमान उभरती सुरक्षा चुनौतियों में नाभिकीय हथियार भारत की सुरक्षा प्रबंधन में किस प्रकार लाभदायक
हो सकता है ? इसको समझाइये ।
At present in emerging security challenges, how nuclear weapons can be
advantageous in India's security management ? Explain it.

[6]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2021 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. भारत के डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम की व्याख्या कीजिए ।


Discuss the Digital India Programme of India.

2. भारत के औपचारिक क्षेत्र में रोजगार पर वैश्वीकरण के प्रभाव की समीक्षा करें।


Examine the impact of globalization on employment of formal sector of
India.

3. समावेशी विकास की रणनीति किस प्रकार समावेशी एवं धारणीयता के उद्देश्यों को एक साथ पूरा करने
का प्रयोजन रखती है ? समझाइए । How does the strategy of inclusive growth intend
to meet the objectives of inclusiveness and sustainability together ?
Explain.

4. सतत विकास लक्ष्य - 2030 क्या है ? इससे सम्बंधित विभिन्न कार्यसूची की प्रासंगिकता की विवेचना
कीजिए ।
What is Sustainable Development Goal - 2030 ? Discuss the relevances of
different agenda associated with it.

5. कृ षि में प्रौद्योगिकी मिशन क्या है ? इसकी उपयोगिता बताइए ।


What is technology mission in agriculture? State its usefulness.

6. उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के विकास में कौन-सी बाधाएँ हैं ? इन बाधाओं के
निवारण हेतु राज्य सरकार द्वारा उठाये गये प्रयासों का वर्णन कीजिए ।
What are the constraints in the development of infrastructural projects in
Uttar Pradesh? Explain the steps taken by the State Government to remove
the constraints.

7. “उत्तर प्रदेश का देश में खाद्यान्न फसलों के उत्पादन में प्रमुख स्थान है।" इस कथन का मूल्यांकन
कीजिए ।
"Uttar Pradesh has prominent position in the production of food crops in
the country." Evaluate the statements.

8. आपदा प्रबन्धन के विभिन्न प्रकारों एवं कार्यों का उल्लेख कीजिए ।


Explain different types and works of disaster management.

9. विद्रोह (विप्लव) से क्या तात्पर्य है ? व्याख्या कीजिये ।


What is meant by insurgency ? Explain.

10. आन्तरिक सुरक्षा में मीडिया तथा सोशल नेटवर्किंग की भूमिका महत्वपूर्ण है । विश्लेषण कीजिए ।
Role of media and social networking is important in internal security.
[7]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2021 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. कृ त्रिम बुद्धि के सन्दर्भ में भारत में राष्ट्रीय नीति क्या है ? विस्तार पूर्वक समझाइए ।
What is National Policy in India related to Artificial Intelligence? Explain in detail.

12. विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में बताइये आप अपने को साइबर अपराधों से कै से सुरक्षित रख सकते हैं ?
What are various types of cyber crimes? How can you protect yourself against cyber
crimes?

13. क्या आप इस कथन से सहमत है कि "मेक इन इण्डिया" कार्यक्रम की सफलता, "स्किल इण्डिया" कार्यक्रम की
सफलता एवं मौलिक श्रम सुधारों पर निर्भर हैं ? तार्किक तर्कों के साथ विवेचना कीजिए
Do you agree with the statement that success of "Make in India" programme depends
can the success of "Skill India" programme and radical labour reforms? Discuss with
logical arguments.

14. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के 2021-22 बजट में शुरू की गई नई योजनाओं के राज्य की सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था पर
पड़ने वाले प्रभावों की समीक्षा कीजिए ।
Examine the impacts of new schemes introduced in the 2021-22 budget of the Uttar
Pradesh State Government on the socio-economic system of the State.

15. बेरोजगारी के विभिन्न प्रकार क्या है ? भारत में बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किए गये विभिन्न प्रयासों
का उल्लेख कीजिए ।
What are the various types of unemployment ? Examine the various steps taken by the
government to overcome the problems of unemployment in India.

16. उत्तर प्रदेश के प्रमुख उद्योगों के विकास की चर्चा कीजिए तथा इसकी विभिन्न चुनौतियों पर प्रकाश डालिए । Discuss
the growth of major industries in Uttar Pradesh and also highlights its various
challenges.

17. भारतीय अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन के प्रभावों पर चर्चा कीजिए तथा इस अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था में सुस्ती की
प्रवृत्तियों से निपटने हेतु बजटीय रणनीति की समीक्षा कीजिए ।
Discuss the impact of lockdown on the Indian Economy and review the budgetary
strategy for combating the recessionary trends in economy during this period.

18. आतंकवाद और भ्रष्टाचार किसी देश की आन्तरिक सुरक्षा को बाधित करते हैं। समीक्षा कीजिए ।
Terrorism and corruption hinder the internal security of any nation. Critically examine.

19. नागरिक सुरक्षा के प्रकार एवं कार्यों की विवेचना कीजिए। उत्तर प्रदेश में यह कितने प्रभावी है ? उल्लेख कीजिए ।
Discuss the kinds and functions of civil defence. How much is it effective in Uttar
Pradesh? Explain.

20. साइबर डोम परियोजना क्या है ? भारत में इन्टरनेट अपराध रोकने में यह कै से उपयोगी है ? व्याख्या कीजिए ।
Describe about Cyber Dome. Explain how it can be useful in controlling internet crimes
in India.

[8]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2022 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. डिजिटल कृ षि से आप क्या समझते हैं ? इससे प्राप्त होने वाले लाभों पर टिप्पणी कीजिए ।
What do you understand by digital agriculture ? Comment on its benefits.

2. आपूर्ति शृंखला प्रबन्धन क्या है ? भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के सन्दर्भ में इसके महत्व पर प्रकाश डालिए

What is supply chain management ? Highlight its importance in the context of food
processing industry in India.

3. पीएम गति शक्ति योजना के स्तम्भों को बताइये । आपके विचार में क्या इससे प्रतियोगिता तथा श्रेष्ठ संयोजकता
जनित होगी ? विवेचना कीजिए ।
Explain the pillars of PM Gati Shakti Yojana. Do you think that it will create
competitiveness and better connectivity? Discuss.

4. वित्तीय समावेशन, सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए विकास प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। टिप्पणी
कीजिए।
Financial inclusion is a critical part of the development process to achieve social
justice. Comment.

5. भारत सरकार की वर्तमान औद्योगिक नीति का 'मेक इन इन्डिया' तथा 'स्टैण्ड अप इन्डिया' के विशेष संदर्भ में
मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the present industrial policy of the overnment of India with special
reference to 'Make in India' and 'Stand up India'.

6. राष्ट्रीय सुरक्षा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका की विवेचना कीजिए ।


Discuss the role of science and technology in national security.

7. ई- प्रदूषण तथा अन्तरिक्ष प्रदूषण को समझाइये । इसके प्रबन्धन के लिए क्या सुझाव दिए गए हैं ?
Explain E-pollution and space pollution. What measures are suggested for its
management?

8. उत्तर प्रदेश में निर्मित हो रहे 'रक्षा गलियारा परियोजना' के महत्व की समीक्षा कीजिए ।
Examine the importance of 'Defence Corridor Project' being built in Uttar Pradesh.

9. भारत की रक्षा आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार की 'अग्निवीर' योजना का विश्लेषण कीजिए ।
Analyse Government of India's 'Agniveer plan in the light of India's defence needs.

10. आपदायें कितने प्रकार की होती हैं ? भारत में इसके प्रबन्धन पर व्याख्या कीजिए ।
What are the types of disasters ? Elucidate its management in India.

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[9]
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2022 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. "समावेशी संवृद्धि अब विकासात्मक रणनीति का के न्द्रबिन्दु बन गयी है।” भारत के सन्दर्भ में इस कथन की विवेचना कीजिए ।
इस संवृद्धि की प्राप्ति हेतु उपचारात्मक सुझाव भी दीजिए ।
"Inclusive growth has now become the central point of developmental strategy." Discuss
the statement in the context of India. Also suggest remedial actions to achieve this growth.

12. कौशल विकास की देश के आर्थिक विकास में क्या भूमिका होती है ? उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, 2022 के उद्देश्यों
और उसकी मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालिए ।
What is the role of skill development in a country's economic development? Highlight the
objectives and main features of Uttar Pradesh Skill Development Mission, 2022.

13. वैश्वीकरण और उदारीकरण की नीतियों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभावों की विशेषतः विदेशी व्यापार, पूँजी प्रवाहों एवं
प्रविधि हस्तान्तरण के सन्दर्भ में व्याख्या कीजिए ।
Discuss the effects of globalisation and liberalisation policies on Indian economy with
particular reference to foreign trade, capital flows and technology transfer.

14. भारत में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तीय एवं तकनीकि व्यवहारिकता का परीक्षण कीजिए। देश में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन
देने के लिए प्रारम्भ की गई सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा कीजिए ।
Examine the financial and technical viability of solar energy projects in India. Also discuss
the Government Schemes launched to promote solar energy in the country.

15. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अपेक्षाकृ त कम विकसित होने के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ? व्याख्या कीजिए एवं इस क्षेत्र के
विकास हेतु उपाय भी सुझाइये ।
What are the factors responsible for comparative poor development of Eastern Uttar
Pradesh? Discuss and also suggest solutions for development of this region.

16. नैनोसाइंस और नैनोटेक्नोलाजी को परिभाषित कीजिए। विज्ञान और कृ षि के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी क्षमता पर विस्तार से चर्चा
कीजिए । Define nanoscience and nanotechnology. Explain in detail their potential in different
fields of science and agriculture.

17. बौद्धिक सम्पदा अधिकारों (IPR) से संबन्धित मुद्दों की चर्चा कीजिए और इनके उल्लंघन को कै से रोका जा सकता है ?
Discuss the issues related to Intellectual Property Rights (IPR) and how their violation can
be checked?

18. सैन्य तथा असैन्य क्षेत्रों में कृ त्रिम बुद्धि की भूमिका और प्रभावों की तार्किक व्याख्या कीजिए ।
Explain logically the role and effects of artificial intelligence in military and civil sectors.

19. स्वतंत्रता के उपरान्त पूर्वोत्तर भारत में व्याप्त विद्रोह की स्थिति को विस्तार से समझाइये ।
Explain in detail the state of insurgency in North-Eastern India after independence.

20. आपदा प्रबन्धन में सरकार की क्या भूमिका है ? क्या स्थानीय नागरिकों को इसका प्रशिक्षण देना उचित होगा? अपने उत्तर के
पक्ष में तर्क दीजिए ।
What is the role of Government in Disaster Management? Will it be appropriate to train local
citizens for this? Give reasons in support of your answer:

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[10]
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2023 - 125 WORDS (08 MARKS)

1. खाद्य प्रसंस्करण और सम्बंधित उद्योगों को प्रोत्साहन देने के सम्बन्ध में भारत सरकार की नीतियों का
मूल्यांकन कीजिये ।
Evaluate the policies of the Government of India regarding the promotion of
food processing and related industries.

2. किसानों की सहायता के लिए ई तकनीक के प्रयोग के निहितार्थों को समझाइये ।


Explain the implications of using E-technology to help the farmers.

3. भारत में भूमि सुधारों के क्रियान्वयन में प्रमुख चुनौतियाँ कौन-सी हैं ? इन चुनौतियों के निस्तारण हेतु सुझाव
दीजिये ।
What are the important challenges faced in the implementation of land reforms
in India? Give your suggestions to remove these challenges.

4. भारत सरकार के बजट बनाने की प्रक्रिया समझाइये । योजना व्यय एवं गैर योजना व्यय में अन्तर स्पष्ट
कीजिये।
Explain the budget making process of the Government of India. Also explain the
difference between plan expenditure and non-plan expenditure.

5. "एक देश के आर्थिक विकास में आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।" विवेचना कीजिये ।
"Infrastructure plays an important role in the economic development of a
country." Discuss.

6. 'ब्लड मून' (Blood moon) किसे कहते हैं ? यह कब होता है ?


What is Blood moon' ? When does it happen ?

7. भारत के चन्द्रमा मिशन कार्यक्रम 'चन्द्रयान-3' के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं ?


What are the key objectives of India's moon mission program 'Chandrayaan-3' ?

8. साइबर अपराधों से देश की सुरक्षा को बड़ा खतरा है। इन अपराधों से देश को कै से बचाया जा सकता है?
Cyber crimes are a big threat to national security. How can a country be
protected from these crimes?

9. भारतीय सुरक्षा बलों को अधिक सशक्त कै से बनाया जा सकता है ? अपने सुझाव दीजिये ।
How can India's security forces be strengthened? Give your suggestions.

10. आणविक प्रसार के मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण क्या है ? स्पष्ट कीजिये ।


What is India's stand on the issues of nuclear proliferation ? Explain.

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[11]
UPPCS MAINS PAPER GS- III
2023 - 200 WORDS (12 MARKS)

11. नीति आयोग के प्रमुख उद्देश्य बताइये । नीति आयोग के सिद्धान्त और कार्य किस प्रकार योजना आयोग से भिन्न हैं ? टिप्पणी
कीजिये ।
State the important objectives of NITI Aayog. How are the principles and functions of NITI
Aayog different from those of the planning commission ? Comment.

12. समावेशी विकास की अवधारणा समझाइये । भारत में समावेशी विकास के क्या मुद्दे एवं चुनौतियाँ हैं ? स्पष्ट कीजिए ।
Explain the concept of inclusive growth. What are the issues and challenges with inclusive
growth in India? Explain.

13. 'सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत में किये जा रहे विभिन्न प्रयासों का वर्णन कीजिये ।
Describe the various efforts ng made in India to achieve the 'Sustainable Development Goals'

14. “ खाद्य सुरक्षा हेतु विभिन्न के बावजूद वृहत चुनौतियाँ बनी हुई हैं।" भारत के सन्दर्भ में व्याख्या कीजिए । "Despite
various measures to address food security, major challenges remain." Explain with reference
to India.

15. “सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी. डी. एस.) ने सिद्ध किया है कि वह वर्षों से कीमतों के स्थिरीकरण तथा उपभोक्ता की पहुँच
वाली कीमतों पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने में सरकार की नीतियों का सबसे महत्वपूर्ण अस्त्र रहा है ।" कथन की व्याख्या कीजिये ।
"The Public Distribution System (PDS) has proved to be the most effective instrument of
Government policy over the years in stabilizing prices and making food available to
consumers at affordable prices." Explain the statement.

16. भारत में ऊर्जा संसाधनों की लगातार बढ़ ती माँग को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं ? विशेष रूप से अक्षय एवं
टिकाऊ ऊर्जा संसाधनों के सन्दर्भ में चर्चा कीजिए ।
What steps are being taken to meet the continuously increasing demand of energy resources
in India Discuss with special reference to renewable and sustainable energy resources.

17. जैव प्रौद्योगिकी में भारत की मुख्य उपलब्धियाँ कौन-सी हैं ? इनसे समाज के गरीब वर्ग के उत्थान में कै से मदद मिलेगी ?
What are India's main achievements in biotechnology? How will these help in the upliftment
of poor sections of society?

18. प्राकृ तिक और मानव निर्मित आपदाओं में अन्तर स्पष्ट करें। साथ ही, भारत में आपदा प्रबन्धन प्रणाली की प्रभावशीलता स्पष्ट
करें।
Distinguish between natural and manmade disasters. Also, elucidate the effectiveness of the
disaster management system in India.

19. “अवैध धन स्थानान्तरण देश की आर्थिक प्रभुसत्ता के लिए गम्भीर खतरा है । सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ने इसे ज्यादा
चुनौतिपूर्ण बना दिया है ।" व्याख्या कीजिए ।
"Money laundering poses a serious threat to a country's economic sovereignty. Information
and communication technology has made it more challenging." Explain.

20. भारत तथा विश्व में मीडिया से क्या सकारात्मक व नकारात्मक परिवर्तन हुए है ? राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा में मीडिया का क्या
योगदान है ?
What positive and negative changes occured due to the media revolution in India and around
the world? Explain the role of media in national and international security.

Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs
[12]
PRANA : UPPCS RO ARO
Perday करंट अफे यर्स, Test Series, Notes pdf, Quiz या
Paid Batches के लिए Whatsapp /Telegram करें।
Whatsapp/Telegram :- 9984351085

PRANA IS AVAILABLE ON

प्रण को टेलीग्राम पर फॉलो करने के लिए टेलीग्राम पर ही बिना


स्पेस दिए सर्च करें - UppcsRoAro
[2]
Telegram/UppcsRoAro Instagram/Prana_Pcs

You might also like